Rajasthan Board RBSE Class 11 English Essay Writing Descriptive Essays
My Favourite Teacher
Shri Ramesh Kumar is my favourite teacher. He teaches us English. His method of teaching is very good and simple. His examination results are very good every year. He regularly comes to out class. He is a very hardworking teacher. All the students respect him. He loves all the students. He helps the poor and the weak students. He is true to his : word.
He is a good-natured man. He believes in simple living and high thinking. He is a man of very simple habits. He loves discipline. He is a good speaker. He is also a good writer. He is not proud. He gives right advice to the students.
He loves the students like a father, and forgives them like a mother. He is not a teacher by chance, but a teacher by choice. The college is proud of him and he is proud of the college.
He helps me very much in my studies. Last month I was ill. He daily came to see me. He wishes that I should also progress in my life. He is my friend, philosopher and guide. I am lucky to have such a good teacher. I am proud of him. He is really an ideal teacher.
मेरा मनपसन्द अध्यापक
श्री रमेश कुमार मेरे प्रिय अध्यापक हैं। वे हमें अंग्रेजी पढ़ाते हैं। उनके पढ़ाने का तरीका बहुत अच्छा एवं सरल है। प्रत्येक वर्ष उनके परीक्षा परिणाम बहुत अच्छे रहते हैं। वह हमारी कक्षा में नियमित आते हैं। वह अत्यन्त परिश्रमी अध्यापक हैं। सभी विद्यार्थी उनका सम्मान करते हैं। वह सभी विद्यार्थियों को प्यार करते हैं। वह निर्धन एवं कमजोर विद्यार्थियों की सहायता करते हैं। वह अपनी बात के धनी (पक्के) हैं।
उनका स्वभाव बहुत अच्छा है। वह सादा जीवन व उच्च विचार में विश्वास करते हैं। वह बहुत ही सरल आदतों के व्यक्ति हैं। उन्हें अनुशासन प्रिय है। वह एक अच्छे वक्ता हैं। वह एक अच्छे लेखक भी हैं । उन्हें घमण्ड नहीं है। वह विद्यार्थियों को सही सलाह देते हैं।
वह पिता के समान विद्यार्थियों को प्यार करते हैं, और वह माता के समान उन्हें क्षमा कर देते हैं। वह यों ही अचानक अध्यापक नहीं बन गये, बल्कि वह अध्यापक स्वयं बनना चाहते थे। कॉलेज को उन पर गर्व है और उन्हें कॉलेज पर गर्व है। | वह अध्ययन में मेरी बहुत सहायता करते हैं। गत माह मैं बीमार हो गया। वह मुझे देखने प्रतिदिन आते थे। वह चाहते हैं कि मैं भी अपने जीवन में उन्नति करूं। वह मेरे मित्र, मेरे लिए दार्शनिक तथा मेरे पथनिर्देशक हैं। मैं ऐसे अच्छे अध्यापक को पाकर बहुत भाग्यवान हूँ। मुझे उन पर गर्व है। वह वास्तव में एक आदर्श अध्यापक हैं।
A Visit to a Historical Place
Last year we got a chance to visit Chittor. It is the famous historical place in Rajasthan. There is the ‘Vijay Stambh’. It indicates the bravery of the ancient Rajput kings. The fort of Chittor is situated on a high hill. We had a chance to see the famous palace of Padmini. It was to building where the queen burnt herself alive with other queens and her maids. She did so to protect her honour and the honour of other women.
We also visited the places where Maharana Pratap has spent his days of hardship. In the Fort, there were several kinds of weapons that were used in fighting battles. There were also saffron-coloured garments worn by the brave fighters of those days. The Fort itself is well-protected on all sides. The complete history of Mewar is engraved on its walls. There are parks and gardens in the fort. These spots used to be the places of recreation for the ancient kings.
We stayed there for five hours. We enjoyed it very much. We also learnt a lot about the ancient history of Rajasthan.
एक ऐतिहासिक स्थान की यात्रा
गत वर्ष हमें चित्तौड़ जाने का अवसर मिला। यह राजस्थान का प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल है। यहाँ ‘विजय स्तम्भ’ है। यह प्राचीन राजाओं की बहादुरी का संकेत देता है। चित्तौड़ का किला एक ऊँची पहाड़ी पर स्थित है। हमें प्रसिद्ध पद्मिनी का महल भी देखने का अवसर मिला। यही वह स्थान है जहाँ रानी ने अन्य रानियों तथा अपनी सखियों के साथ आत्मदाह कर लिया था। उसने ऐसा अपने सम्मान तथा अन्य स्त्रियों के सम्मान की रक्षा करने के लिए किया था।
हमने उन स्थानों को भी देखा जहाँ महाराणा प्रताप अपनी कठिनाई के दिनों में रहे थे। यहाँ कई प्रकार के हथियार थे जो युद्ध में काम आते थे। इसके अलावा यहाँ केसरिया रंग के वस्त्र भी हैं जो प्राचीन समय के योद्धा पहना करते थे। यह किला चारों ओर से अच्छी तरह सुरक्षित है। मेवाड़ का सम्पूर्ण इतिहास इसकी दीवारों पर अंकित है। किले में बाग-बगीचे भी हैं जो प्राचीन राजाओं के मनोरंजन के स्थल हुआ करते थे।
हम वहाँ पाँच घंटे रुके। हमने इस यात्रा का काफी आनन्द लिया। हमने वहाँ से राजस्थान के इतिहास के बारे में काफी जानकारी भी प्राप्त की।
A Picnic
Last Sunday it was a rainy day. My friends came to me and decided to go to a canal which was about five kilometers from my town.
It was a fine weather that day. The sky was covered with dark clouds and the air was cool. We went to market and purchased some sweets and fruits. At about 11 p.m. we started for the canal on our bicycles. On the way some friends were talking, singing and laughing loudly. There were green trees and fields on both the sides of the road. We were going slowly. We were so happy that we did not feel how we covered the distance. We reached the canal. There was a verandah near the canal. We cleaned it and prepared tea. We enjoyed it very much.
After some time we bathed in the canal. At this time it was raining heavily. Anil, Sunder and Harish swam in the canal. After it, we again came back to the verandah. We were very hungry. We ate together. After it we rested for about half an hour. We came back to our town happily. I cannot forget this picnic in my life.
एक पिकनिक
पिछले रविवार को वर्षा का दिन था। मेरे मित्र मेरे पास आये और नहर पर जाने का निश्चय किया जो हमारे कस्बे से लगभग पाँच किलोमीटर दूर थी।
उस समय सुन्दर मौसम था। आकाश गहरे बादलों से ढका हुआ था और हवा शीतल थी। हम बाजार गये और कुछ मिठाइयाँ व फल खरीदे। लगभग 11 बजे हम अपनी साइकिलों पर नहर की ओर रवाना हुए। रास्ते में कुछ मित्र जोर-जोर से बातें कर रहे थे, गा रहे थे और हँस रहे थे। सड़क के दोनों ओर हरे वृक्ष एवं खेत थे। हम धीरे-धीरे जा रहे थे। हम इतने प्रसन्न थे कि हमें यह ज्ञात ही नहीं हुआ कि मार्ग कैसे कटा। हम नहर पर पहुँचे। नहर के पास एक बरामदा था। हमने इसे साफ किया और चाय तैयार की। हमें बहुत आनन्द आया।
थोड़ी देर बाद हमने नहर में स्नान किया। इस समय जोर से वर्षा हो रही थी। अनिल, सुन्दर और हरीश नहर में तैरे। इसके पश्चात् हम फिर बरामदे में आ गये। हमें बहुत भूख लगी थी। हमने साथ-साथ भोजन किया। इसके पश्चात् हमने लगभग आधा घण्टा विश्राम किया। हम अपने घर प्रसन्नतापूर्वक वापिस आ गये। मैं इस पिकनिक को अपने जीवन में नहीं भूल सकता।
Leave a Reply