Rajasthan Board RBSE Class 11 English Essay Writing Discursive Essays
Indiscipline among Students
The problem of indiscipline among students has become a cause of great concern to our academicians, leaders and the people at large. Students indulge in throwing stones, torching buses, destroying public property, teasing girls and beating teachers.
There are many cause of indiscipline. The most important one is the political cause. Political parties use students to further their interests. Our education does not suit many of the students. They see no future after completing their studies. Our curricula lack variety.
Moreover, films, T.V. serials and other media paint a picture of a society that is full of violence and indiscipline. The immature students try to copy the values shown on the screen.
Here are some suggestions. First, politics in every form must be kept out of schools and colleges. Students’ unions should not be allowed to take the form of political parties. They must work only as literary organisations. Only first class persons must be appointed as teachers. It is in the interest of everyone to help in solving this problem.
छात्रों में अनुशासनहीनता
छात्रों के बीच अनुशासनहीनता की समस्या ने हमारे शिक्षा-शास्त्रियों, नेताओं तथा जनसामान्य को चिन्तित कर दिया है। छात्र पत्थर फेंकने, बसें जलाने, सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने, लड़कियों को छेड़ने तथा अध्यापकों के साथ मारपीट करने जैसे दुष्कार्यों में सम्मिलित होते हैं।
अनुशासनहीनता के कई कारण हैं। सबसे महत्त्वपूर्ण कारण है राजनीति । राजनैतिक दल अपने हितों को आगे बढ़ाने हेतु छात्रों का उपयोग करते हैं। | हमारी शिक्षा कई छात्रों के लिए उपयुक्त नहीं है। वे अपना अध्ययन पूरा करने के बाद कोई भविष्य नहीं देखते। हमारी शैक्षणिक सामग्री में विविधता का अभाव है।
फिल्में, टी.वी. सीरियल एवं अन्य माध्यम एक ऐसे समाज का चित्रण करते हैं जिसमें हिंसा एवं अनुशासनहीनता का बोलबाला होता है। अपरिपक्व छात्र पर्दे पर दिखाये गये जीवन-मूल्यों की नकल करने का प्रयास करते हैं।
यहाँ कुछ सुझाव हैं। प्रथमतः राजनीति को किसी रूप में स्कूलों एवं कॉलेजों से दूर रखा जाना चाहिए। छात्र-संघों को राजनैतिक दलों का रूप नहीं लेने दिया जाना चाहिए। वे केवल साहित्यिक संगठन बने रह सकते हैं। केवल प्रथम श्रेणी के लोग ही अध्यापक के रूप में नियुक्त किये जाने चाहिए। | यह सभी के हित में है कि इस समस्या के समाधान में परस्पर सहयोग हो।।
Advantages of Early Rising
An early riser gets a good start in his day’s work. The early riser has done a larger amount of hard work before other men have hardly got out of their beds. In the early morning, the mind is fresh and there is little noise or other disturbance. So the work done at that time is generally well done. The early riser also finds time to take some exercise in the fresh morning air. This exercise supplies him energy that lasts till evening. He knows that he has enough time to work. So he is not in a hurry to finish his work. All his work is finished in good time. He has long interval to rest before he goes to bed. He follows the sying “Early to bed and early to rise, makes a man healthy, wealthy and wise.” It is clear that a man who goes to bed early is more healthy than the man who sleeps late because his sleep is shortened. The late riser may not be able to produce as good results as the early riser because he misses the best working hours in the morning of the day.
प्रातः जल्दी उठने के लाभ
प्रातः भोर में उठने वाला व्यक्ति अपने दिन के कार्य का अच्छा आरम्भ करता है। देर से उठने वाले अन्य व्यक्तियों के उठने से पूर्व, शीघ्र उठने वाला पर्याप्त मात्रा में कठिन कार्य कर चुकता है। प्रात:काल भोर के समय हमारा मस्तिष्क ताजा रहता है और बहुत ही कम शोर तथा व्यवधान होते हैं। उस समय किया गया कार्य, प्राय: अच्छी तरह किया होता है। शीघ्र उठने वाले व्यक्ति को सुबह की ताजा हवा में कसरत करने के लिए समय उपलब्ध हो जाता है। इस कसरत से उसे ऊर्जा प्राप्त होती है, जो शाम तक चलती है। वह जानता है कि उसके पास कार्य करने के लिए पर्याप्त समय है। अतः उसे अपने कार्य को समाप्त करने के लिए शीघ्रता नहीं करनी पड़ती है। उसका सम्पूर्ण कार्य, समय से पहले ही समाप्त हो जाता है। इस प्रकार सोने से पहले उसे विश्राम के लिए काफी समय मिल जाता है। वह इस कहावत का अनुसरण करता है-* (रात्रि को) जल्दी सोने और (प्रात:) जल्दी उठने से, मनुष्य स्वस्थ, धनी एवं बुद्धिमान हो जाता है।” यह स्पष्ट है कि ऐसा व्यक्ति जो रात्रि को शीघ्र सो जाता है वह उस व्यक्ति से अधिक स्वस्थ होता है जो रात्रि को देर से सोता है, क्योंकि वह कम समय के लिए नींद ले पाता है। (सुबह) देर से उठने वाला व्यक्ति उतने अच्छे परिणाम प्रदर्शित नहीं कर सकता, जितने अच्छे परिणाम (सुबह) शीघ्र उठने वाला व्यक्ति प्रदर्शित कर सकता है, क्योंकि वह (देर से उठने वाला व्यक्ति) दिन में कार्य करने का श्रेष्ठतम समय खो देता है।
Science Blessing or Curse
Science has great powers. It is both—a blessing and a curse.
Science has given legs to the lame and eyes to the blind. X-ray has done a lot for us. Vaccination has almost rooted out small-pox, cholera etc. Plastic surgery is the latest development in surgery. Now germs die, men live. Today man can live a longer and healthier life. Science has conquered time and space. Now man can fly in the sky like a bird and swim in oceans like a fish. Ships, aeroplanes, trains, motors have been invented. They run very fast on earth, on waters and in air. Electricity is another wonder. In the field of industry, machines have helped us in wide and varied productions. Cinemas, radios, transistors and televisions give us recreation. Computers and robots are wonders. Man has reached the moon and many other planets of this universe. Now earth has established a number of its own satellites.
Science has given birth to many evils. It has invented various war weapons. Atom and hydrogen bombs, and machineguns are the examples. Modern wars are the wars of Science. Science has shaken our faith in God and religion. It has made our life–a life of anxieties.
In short, science is a good servant but a bad master.
विज्ञान वरदान अथवा अभिशाप
विज्ञान में बहुत शक्ति होती है। इसमें अच्छे व बुरे गुण पाये जाते हैं।
विज्ञान ने लंगड़ों को टाँगें और अंधों को आँखें दी हैं। एक्स-रे ने हमको चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत कुछ दिया है। टीकों ने चेचक एवं हैजे को लगभग उन्मूलन कर दिया है। शल्य-चिकित्सा के क्षेत्र में प्लास्टिकसर्जरी एक बड़ी उपलब्धि है। अब कीटाणु मरते हैं मानव जीवित रहता है। आज मानव अधिक लम्बा एवं अधिक स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकता है। विज्ञान ने समय एवं दूरी पर विजय प्राप्त कर ली है। अब मनुष्य पक्षी की भाँति आकाश में उड़ सकता है और समुद्र में मछली की तरह तैर सकता है। जलयान, वायुयान, रेल, मोटर आदि का आविष्कार कर लिया गया है। वे पृथ्वी पर, पानी पर तथा हवा में बहुत ही तेज गति से चलते हैं। विद्युत एक अन्य आश्चर्य है। उद्योग के क्षेत्र में मशीनों ने विशाल मात्रा में विभिन्न वस्तुओं का उत्पादन संभव बनाया है। सिनेमा, रेडियो, ट्रांजिस्टर और टेलीविजन हमारा मनोरंजन करते हैं। कम्प्यूटर व रोबोट आश्चर्यजनक हैं। मनुष्य चन्द्रमा तथा इस सौरमण्डल के अन्य बहुत से ग्रहों पर पहुँच गया है।
विज्ञान ने अनेक बुराइयों को जन्म दिया है। इसने विभिन्न प्रकार के युद्ध अस्त्र-शस्त्रों का आविष्कार किया है। एटम बम व हाइड्रोजन बम एवं मशीन-गनें इसके उदाहरण हैं। आधुनिक युद्ध, विज्ञान के युद्ध हैं। विज्ञान ने ईश्वर एवं धर्म में हमारे विश्वास को हिला दिया है। इसने हमारे जीवन को चिन्ताओं का जीवन बना दिया है।
संक्षेप में, विज्ञान एक अच्छा सेवक है, किन्तु बुरा स्वामी है।
Advertisement
Advertisements have come to occupy an important place in modern times. The newspapers are packed with advertisements of all sorts. No newspaper can do away with the income that these advertisements earn for it. Advertisements keep the wheels of trade and commerce and of many varieties of social contact and communication welloiled. Advertisements are required by all sorts of goods and services. They serve two purposes; first, they inform and guide the consumer about a product and secondly, they help the producer in reaching out to the consumer and in finding out his needs. Advertisements take various forms from newspaper insertions to audiovisual ads, such as, cinema-slides, posters, pamphlets, brochures, hoardings, T.V. and radio reportage and clips etc. Advertisements cover such a vast variety of goods and services as marriges, articles lost and found, official and non-official notifications, cinema shows, circuses, scholarship, educational tours, hotels and beauty spots, races and modes of travel etc. Almost every field of life is covered by advertisements. Indeed, it is difficult to think of life without advertisements.
विज्ञापन
आधुनिक समय में विज्ञापनों ने महत्त्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर लिया है। अखबार सभी प्रकार के विज्ञापनों से भरे होते हैं। कोई भी अखबार इनसे होने वाली आय की अनदेखी नहीं कर सकता। विज्ञापन व्यापार एवं वाणिज्य तथा सामाजिक सम्पर्क एवं सम्प्रेषण के पहियों में चिकनाई का काम करते हैं। सभी प्रकार के सामान एवं सेवाओं के लिए विज्ञापन आवश्यक हो गया है। ये दोहरी भूमिका अदा करते हैं। प्रथमत:, वे उपभोक्ता को सूचित कर मार्ग-प्रदर्शन करते हैं तथा दूसरा, वे उपभोक्ता तथा उसकी आवश्यकताओं की जानकारी निर्माता तक पहुँचाते हैं। विज्ञापन के कई रूप हैं, जैसे, अखबार में स्थान, दृश्य-श्रव्य साधन जैसे सिनेमा पट्टिकाएँ, पोस्टर, पर्चे, विवरण-पत्र, विज्ञापन-पट्ट, टी.वी., रेडियो, स्पोर्ट्स आदि। विज्ञापनों का विषय-क्षेत्र भी उतना ही विशाल है। ये सामान एवं सेवायें जैसे, विवाह, खोया-पाया, जन-सूचनाएँ, सिनेमा फिल्में, सर्कस, छात्रवृत्तियों, शैक्षणिक भ्रमण, होटलें, सुन्दर स्थान, दौड़े तथा यात्रा के साधन आदि के बारे में हो सकते हैं। जीवन का हर क्षेत्र विज्ञापनों के दायरे में आ जाता है। वस्तुतः बिना विज्ञापनों के जीवन की कल्पना करना भी कठिन है।
The Effects of Globalization
Globalization is a recent phenomenon. With the advancement in fields of communication, transport and trade, the world has come to acquire the character of being the nation. Language. literature, philosophy, scientific and technical knowledge, trade and commerce, are no longer confined within the boundaries of one nation or continent, thanks to the progress we have made in the field of communication and transport.
Printed books carry the language and literature of one country to another country. Thoughts are exchanged on matters of science and technology. Goods and services are sold and bought to and from other countries. This process of things acquiring global character has been called globalization.
Trade and commerce have received a healthy competition and monopolies have disappeared in most cases. The standard of living of people has gone up the world over. Rich nations are investing their resources in poor countries, with the result that economic disparities are fast disappearing. Thus, globalization has helped the world.
वैश्वीकरण के प्रभाव
वैश्वीकरण एक नई प्रक्रिया है। संचार, यातायात तथा व्यापार के क्षेत्र में उन्नति के कारण दुनिया ने एक ही देश का रूप धारण कर लिया है। भाषा, साहित्य, दर्शन, वैज्ञानिक एवं तकनीकी ज्ञान, व्यापार एवं वाणिज्य, अब किसी एक देश अथवा महाद्वीप की सीमाओं में कैद नहीं रह गये हैं। इसके लिए संचार तथा यातायात के क्षेत्र में हुए विकास का आभारी होना होगा।
मुद्रित किताबें एक देश के भाषा एवं साहित्य को दूसरे देश तक पहुँचाती हैं। विज्ञान एवं तकनीकी विषयों पर विचार-विमर्श किया जाता है। सामान एवं सेवायें एक देश द्वारा दूसरे देश को बेची एवं खरीदी जाती हैं। चीजों का वैश्विक चरित्र धारण किया जाना ही वैश्वीकरण कहलाता है।
व्यापार एवं वाणिज्य को स्वस्थ प्रतिस्पर्धा मिली है तथा अधिकतर मामलों में एकाधिकार समाप्त हो गये हैं। विश्वस्तर पर लोगों के जीवन-स्तर में बढ़ोतरी हुई है। धनी देश अपने संसाधनों का निवेश गरीब देशों में कर रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि आर्थिक असमानता तेजी से गायब होती जा रही है। इस प्रकार वैश्वीकरण ने विश्व की सहायता की है।
Leave a Reply