Rajasthan Board RBSE Class 11 English The Magic of The Muse Essays Chapter 3 The Meaning of Literature
RBSE Class 11 English The Magic of The Muse Essays Chapter 3 Textual Activities
Choose the correct option :
Question 1.
“Suddenly he heard sounds….” Where were the sounds coming from?
(a) The seashore
(b) The waters of the sea
(c) The shell
(d) None of the above
Answer:
(c) The shell
Question 2.
By whom was a comparison between Poetry and History made?
(a) Shakespeare
(b) Goethe
(c) W.J. Long
(d) Aristotle
Answer:
(d) Aristotle
Answer the following questions in 15-20 words each :
Question 1.
Why was the child’s face filled with wonder?
बच्चे का चेहरा आश्चर्य से क्यों भरा था?
Answer:
The child’s face was filled with wonder when he heard the strange, low, melodious sounds from the shell.
बच्चे का चेहरा आश्चर्य से भर गया था जब उसने अजीब, मद्धिम और मधुर ध्वनियों को शंख से सुना।
Question 2.
What are the two aspects of the study of literature?
साहित्य के अध्ययन के दो पक्ष क्या हैं?
Answer:
The two aspects of the study of literature are one simple enjoyment and appreciation and the other analysis and exact description.
साहित्य के अध्ययन के दो पक्ष हैं एक साधारण आनन्द और प्रशंसा एवं दूसरा विश्लेषण और सही वर्णन हैं।
Question 3.
Which aspect does the author regard as more joyous?
किस पक्ष को लेखक और अधिक आनन्ददायी मानता है?
Answer:
The author regards as more joyous to love good books for their own sake.
लेखक अच्छी पुस्तकों को केवल उनके लिए प्रेम करने को और अधिक आनन्ददायी मानता है।
Question 4.
Name any two essential qualities of literature.
साहित्य के कोई दो अनिवार्य गुणों के नाम बताइए।
Answer:
Two essential qualities of literature are one the artistic quality and second the suggestiveness
साहित्य के दो अनिवार्य गुणों में पहला कलात्मक गुणवत्ता और दूसरा विचारोत्तेजकवादिता है।
Question 5.
How does the author define literature?
लेखक साहित्य को परिभाषित कैसे करता है?
Answer:
According to the author literature is the expression of life in the words of truth and beauty.
लेखक के अनुसार साहित्य सत्य और सुन्दरता के शब्दों में जीवन की अभिव्यक्ति है।
Answer the following questions in 30-40 words each :
Question 1.
How does literature become suggestive?
साहित्य किस प्रकार विचारोत्तेजक बनता है?
Answer:
Literature becomes suggestive because it appeals to the emotions and imagination. It appeals to our intellect also but it is less in comparison to the previous. The author says that literature delights and makes a home in his mind.
साहित्य विचारोत्तेजक बनता है क्योंकि यह हमारी कल्पना और भावनाओं को रुचिकर लगता है। यह हमारी बुद्धि को भी रुचिकर लगता है परन्तु यह पूर्व की तुलना में कम है। लेखक कहता है कि साहित्य प्रसन्नता प्रदान करता है और उसके दिमाग में घर बना लेता है।
Question 2.
How can we understand any age or people?
हमें किस प्रकार से किसी युग या लोगों को समझ सकते हैं?
Answer:
According to the author the oldest of the arts is architecture. In the architecture the truth and hidden beauty lies. Similarly in literature one can understand · life that expresses the aesthetic sense. Thus art and literature both can help to understand any age or people.
लेखक के अनुसार सबसे पुरानी कला स्थापत्य कला है। स्थापत्य कला में सत्य और छुपी हुई सुन्दरता होती है। इसी प्रकार से साहित्य में जो कि जीवन को उसके सौन्दर्य बोध के अर्थ में व्यक्त करता है, समझा जा सकता है। इस प्रकार से कला और साहित्य किसी भी युग और लोगों को समझने में सहायता करते हैं।
Question 3.
Why are ideals important?
आदर्श महत्त्वपूर्ण क्यों हैं?
Answer:
Ideals are important because they are alive on the earth for a long time. Ideals run from generation to generation. All the things of the earth have their foundation only in the ideals whether it is civilization, freedom of man, progress of mankind, the life style at home or the religion. All these are completely depend on the ideals.
विचार महत्त्वपूर्ण इसलिए हैं क्योंकि यह पृथ्वी पर लम्बे समय तक जीवित रहते हैं। विचारे एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में चलते रहते हैं। पृथ्वी पर समस्त वस्तुओं की नींव केवल विचारों में है चाहे यह सभ्यता हो, मानव की स्वतन्त्रता हो, मानव जाति की प्रगति हो, घर पर जीवन शैली हो या धर्म। ये सभी पूर्णतः विचारों पर निर्भर हैं।
Question 4.
What are the objects of literature?
साहित्य के उद्देश्य क्या हैं?
Answer:
The objects of literature are many fold. Literature aims at knowing man. It wants to know the soul of man. Literature preserves the ideals of the race upon which the civilization is founded.
साहित्य के बहुत से उद्देश्य हैं। साहित्य आदमी को जानने का उद्देश्य रखता है। यह आदमी की आत्मा को जानना चाहता है। साहित्य जाति के उन विचारों को संरक्षित करता है जिस पर सभ्यता की नींव टिकी है।
Answer the following questions in about 150 words each :
Question 1.
Summarise the essay in your own words.
अपने स्वयं के शब्दों में निबन्ध का सारांश लिखिए।
Answer:
In this essay the essayist talks about the study of literature. We study literature with some experiences of our life. Literature aims to enjoy the man and secondly tells about the analysis and exact description of things. Literature describes the race of man. It also tells about the natural and social environments. The reader should read and understand the literature well.
The author tells about the qualities of literature in the next session. Artistic quality is the first quality of literature. Art is the expression of truth and beauty of life. It is the sensitive human soul that brings it to the attention of man. Artistic work is a kind of revelation. Literature expresses life in words that appeals to the senses of the reader and the writer. Literature has the quality of suggestiveness. This is the second quality. Literature appeals to the emotions and imaginations rather than the intellect. Literature delights the readers also where s/he builds a home in his soul.
The third quality of literature is permanence. It cannot be found in books but it is in the ideals. History records the ideals. To understand the ancestors one should study their history as well as their literature. Literature has importance in the life of man because it preserves the ideals of mankind like love, faith, duty, friendship, freedom, reverence. The ideals are present and will present in the world which is a form of literature.
इस निबन्ध में निबन्धकार साहित्य के अध्ययन की बात करता है। हम साहित्य का अध्ययन अपने जीवन के कुछ अनुभवों के आधार पर करते हैं। साहित्य का उद्देश्य मनुष्य को आनन्दित करना है। दूसरा, यह वस्तुओं के विश्लेषण और विवरण के बारे में बताता है। साहित्य मानव जाति का वर्णन करता है। यह हमें प्राकृतिक और सामाजिक वातावरण के बारे में बताता है। पाठक को साहित्य का सरलता से पठन करना और समझना चाहिए। अगले चरण में लेखक हमें साहित्य के गुणों के बारे में बताता है। कलात्मक गुण साहित्य का प्रथम गुण है। कला जीवन की सुन्दरता और सत्य की अभिव्यक्ति है।
एक संवेदनशील मानवात्मा द्वारा इसे लोगों के ध्यान में लाया जाता है। कलात्मक कार्य एक प्रकार का प्रकटीकरण है साहित्य जीवन को शब्दों में व्यक्त करता है जो कि लेखक और पाठक की संवेदना को जागृत करता है। साहित्य में विचारोत्तेजकपन का गुण है। यह दूसरा गुण है। साहित्य भावनाओं और कल्पनाओं को बुद्धि से कहीं अधिक जागृत करता है। साहित्य पाठकों को प्रसन्न करता है जहां वह उनकी आत्मा में अपना निवास बनाता है। साहित्य का तीसरा गुण स्थायित्व है। इसे पुस्तकों में नहीं पाया जा सकता है। यह लोगों के विचारों में है।
इतिहास लोगों के विचारों को लिखता है। अपने पुरखों को समझने के लिए हमें उनका इतिहास और साहित्य का अध्ययन करना चाहिए। साहित्य मानव जीवन में महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि यह मानव जाति के विचारों को संरक्षित रखता है। जैसे प्रेम, विश्वास, कर्तव्यपरायणता, मित्रता, स्वतंत्रता, सम्मान | विचार अभी विद्यमान है और आगे भी रहेंगे जो कि साहित्य का एक रूप है।
Question 2.
On the basis of your reading of the essay, explain the importance of literature for your life.
निबन्ध के अपने पठन के आधार पर, आप अपने जीवन के लिए साहित्य की महत्ता की व्याख्या कीजिए।
Answer:
Literature is very important for the life of man. It not only entertains but also provides intellectual food to man. It expresses life in the words of truth and beauty. Literature mainly concerns with the ideals of a man. It is the written record of the thoughts, emotions and aspirations of man’s life. Literature is the mirror of the foundation of the civilization. The essayist remarks rightly, in order to know about our ancestors one should not only read the history but also read the literature composed at that time.
The literature tells us about the ideology of the people of that time. Literature aims at writing to know the man, it tries to know the soul of the man. It preserves those ideals of race on which the foundation of a civilization is laid. Ideals transform and run from one generation to the other. Whatever we find on earth that is all rooted in the ideals. It impresses a man in various ways. Thus it can be said that literature is an essential part of the life of a man.
साहित्य मानव जीवन के लिए अति महत्त्वपूर्ण है। यह न केवल आनन्दित करता है बल्कि यह मानव को बौद्धिक भोजन भी प्रदान करता है। यह जीवन को वर्णन सत्यता और सुन्दरता के शब्दों में करता है। साहित्य मुख्यतः आदमी के विचारों से सम्बन्धित है। यह उसके विचारों, भावनाओं और आकांक्षाओं का एक लिखित दस्तावेज है। साहित्य सभ्यता की नींव का आईना है। निबन्धकार ने यहाँ उचित टिप्पणी की है कि अपने पुरखों को जानने के लिए हम न केवल इतिहास का बल्कि साहित्य का भी अध्ययन करें। साहित्य उस समय के लोगों की विचारधारा को भी बताता है।
साहित्य का मकसद मानव को जानने के लिए लिखना है, यह मानव की आत्मा को जानने का प्रयास करता है। यह जाति के उन आदर्श विचारों को संरक्षित रखता है जिन पर सभ्यता की नींव रखी गई है। आदर्श रूपान्तरित होते हैं और एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में चलते रहते हैं। जो कुछ हम पृथ्वी पर पाते हैं उन सबकी नींव आदर्शों में है। यह आदमी को कई प्रकार से प्रभावित करती है। इस प्रकार से यह कहा जा सकता है कि साहित्य मानव जीवन के लिए एक अनिवार्य अंग है।
RBSE Class 11 English The Magic of The Muse Essays Chapter 3 Additional Questions
Answer the following questions in 60 words each :
Question 1.
What is the utility of history in the life of a man ?
एक मानव के जीवन में इतिहास की क्या उपयोगिता है?
Answer:
The history has a very important place in the life of a man. History keeps all the record of the works of a man. History has many ideals hidden in its depths. It keeps the record of those acts which appear outwardly. History helps us understand our ancestors, specially their ideals. These ideals are recorded in literature. In this way a lot can be learnt from the study of history. It is very useful for a man.
इतिहास मानव के जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। मानव के सभी कार्यों का लेखाजोखा इतिहास में होता है। इतिहास अपनी गहराइयों में बहुत से आदर्शों को रखता है। यह वह विवरण रखता है जो बाहरी रूप से दृष्टिगोचर होते हैं। इतिहास हमारे पुरखों को समझने में हमारी सहायता करता है विशेषतः उनके आदर्शों को समझने में। ये आदर्श साहित्य में संजोए होते हैं। इस प्रकार से इतिहास के अध्ययन से बहुत कुछ सीखा जा सकता है। यह मानव के लिए बड़ी उपयोगी है।
Question 2.
How can you say that history and literature are intertwined ?
आप कैसे कह सकते हो कि इतिहास और साहित्य परस्पर गुंथे हुए हैं?
Answer:
History tells us about our ancestors. Literature tells us about the ideas prevalent those days. What our ancestors thought and acted was recorded in literature. It preserves the ideals of love, faith, duty, friendship, freedom which are all the parts of human life. History tells us about the way they lived whereas literature tells us about way the people think. Whatever is written in literature, is eternal and immortal.
इतिहास हमें हमारे पुरखों के बारे में बताता है। साहित्य हमें उन विचारों के बारे में बताता है जो उस समय विद्यमानं थे। हमारे पूर्वज जैसा सोचते और कार्य करते थे वह साहित्य में लिखा गया था। यह प्रेम, विश्वास, कर्तव्य, मित्रता, स्वतंत्रता के विचारों को संरक्षित रखता है जो कि मानव जीवन के भाग हैं। इतिहास हमें बताता है कि वे लोग कैसे जिए थे जबकि साहित्य यह कहता है कि लोग कैसे सोचते हैं। जो कुछ साहित्य में लिखा है, वह शाश्वत और अमर है।
Question 3.
What is all art about ?
सारी कला किसके बारे में है?
Answer:
Artists are very sensitive people. They look at life with a very special angle. Art is the combination of truth and beauty. In this way all the art is the expression of truth and beauty. When an artist reflects, at that time something beautiful and unique thing comes out of his mind. That sensitive soul shows all this to the human being. The deepest curves are noticed with delicacy in the art. This empowers the soul with joy and harmony.
कलाकार बहुत संवेदनशील लोग होते हैं। वे जीवन की ओर एक विशेष दृष्टिकोण से देखते हैं। कला सत्यता और सुन्दरता का समन्वय है। इस प्रकार से कला, सत्यता और सुन्दरता का वर्णन करती है। जब कलाकार सोचता है उस समय कुछ सुन्दर और विशिष्ट बात उसके दिमाग से निकल कर आती है। वह संवेदनशील आत्मा मानव को यह सब दिखाती है। यह आनन्द और प्रसन्नती से उसे आत्मा को शक्तिशाली बनाती है।
Question 4.
What is the purpose of art and how literature is associated with this ?
कला का उद्देश्य क्या है और साहित्य इससे किस प्रकार जुड़ा है?
Answer:
When one looks at an object which combines all the imaginations of an artist that looks very attractive and charming to the eyes. There are no rules in the art. Art fills the mind of the man with joy and ecstasy. In the similar manner literature is also a combination of imagination and emotions that comes out from the mind of the man. When a reader reads a book that also delights him. According to the essayist they build a ‘pleasure house’ in the human soul.
जब कोई किसी वस्तु की ओर देखता है जो कलाकार की समस्त कल्पनाओं को शामिल करती है वह आँखों को देखने में बहुत आकर्षक और प्रिय लगती है। कला में कोई नियम नहीं है। कला मानव के मन को प्रसन्नता और उमंग से भर देती है। इसी प्रकार से साहित्य कल्पनाओं और भावनाओं का मिश्रण है जो कि मानव मन से बाहर आती है। जब कोई पाठक किसी पुस्तक को पढ़ता है तो वह उसे प्रसन्न कर देती है। निबन्ध लेखक के अनुसार वे मानव की आत्मा में प्रसन्नता का घर’ बनाती हैं।
Answer the following questions in 80 words each :
Question 1.
What are the various qualities of literature as given in the essay ?
निबन्ध में साहित्य के क्या-क्या विभिन्न गुणों को बताया गया है?
Answer:
The essayist talks about the three major qualities of literature in the essay. The first one is the artistic quality. In this quality there is the reflection of truth and beauty. Literature expresses truth but that is written in the beautiful manner. The second quality is suggestiveness. It appeals to the emotions and imaginations of the reader. Literature takes the reader in a world where the reader feels satisfied. The third quality of literature is permanence. Literature keeps the record of the ideals permanently. Whatever is written that is permanent and remains for a long time.
निबन्ध लेखक अपने निबन्ध में साहित्य के तीन मुख्य गुणों के बारे में चर्चा करता है। प्रथम तो कलात्मक गुण है। इस गुण में सत्यता और सुन्दरता को प्रतिबिम्बित किया जाता है। साहित्य सत्य को बताता है परन्तु यह सुन्दर तरीके से लिखा जाता है। दूसरा गुण विचारोत्तेजकवादिता का है। यह भावनाओं और कल्पनाओं को जागृत करती है। साहित्य पाठक को ऐसे संसार में ले जाता है जहाँ वह संतुष्ट महसूस करता है। साहित्य का तीसरा गुण स्थायित्व है। साहित्य विचारों का लेखा-जोखा स्थायी रूप से रखता है। जो कुछ लिखा गया है वह स्थायी होता है और लम्बे समय तक विद्यमान रहता है।
Question 2.
Why poetry is more philosophical and serious than history ?
कविता इतिहास से अधिक गंभीर और दार्शनिक क्यों होती है?
Answer:
Poetry is more philosophical because it deals with the ideals. Poetry talks about the common ideals as well as the lofty ideals. There are simple human feelings and similarly the deep philosophical ideas are expressed in the poetry. It is linked directly to the mind of the man. It conveys methods which are very important and seriously related to the life of man. History tells us about the way the people of a particular time lived. It keeps the record of the events occurred in those days. In this way poetry is more philosophical because history does not have any concern with the ideas.
कविता अधिक दार्शनिक होती है क्योंकि इसका सम्बन्ध विचारों से होता है। कविता साधारण विचार और उच्च विचारों के बारे में चर्चा करती है। इसमें सामान्य मानवीय भावनाएँ और उच्च गहन दार्शनिक विचारों को कविता में व्यक्त किया जाता है। यह सीधे तौर पर मानव के मन से जुड़ी होती है। यह उन सिद्धान्तों को व्यक्त करती है जो महत्त्वपूर्ण होते हैं और मानव जीवन में गंभीरता से जुड़े रहते हैं। इतिहास हमें यह बताता है कि समय विशेष के लोगों के रहने का क्या तरीका था। यह उन दिनों में घटित घटनाओं का लेखा-जोखा रखती है। इस प्रकार से कविता अधिक दार्शनिक है क्योंकि इतिहास का । विचारों के साथ इस प्रकार का कोई सम्बन्ध नहीं रहता है।
Leave a Reply