Rajasthan Board RBSE Class 12 English Panorama Chapter 3 (ii) Svayamvara
RBSE Class 12 English Panorama Chapter 3 (ii) Textual Questions
Comprehension Questions
A. Choose the correct alternative:
Question 1.
How many passers-by responded to the girl’s question the next day?
(a) 2
(b) 3
(c) 5
(d) 10
Question 2.
At the end of the story which tune did the girl choose to suit the occasion?
(a) happy
(b) melodious
(c) sad
(d) sharp
Question 3.
The little princess was good at
(a) eating
(b) whistling
(c) rebuking
(d) dancing
Question 4.
What was King’s offer?
(a) Half of the kingdom
(b) The princess
(c) Half of the kingdom and the princess
(d) A whistle
Answers:
1. (a)
2. (c)
3. (b)
4. (C)
B. Answer each of the following questions in 30-40 words:
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 30-40 शब्दों में दीजिये।
Question 1.
What is the meaning of the word ‘Svayamvara’?
‘स्वयंवर’ शब्द का क्या अर्थ है?
Answer:
The meaning of the word ‘Svayamvara’ is choosing her husband by a girl herself. It is a practice in which a girl chooses the husband of her own choice from among a group of suitors.
‘स्वयंवर’ शब्द का अर्थ है किसी कन्या द्वारा अपना पति स्वयं चुनना। यह एक प्रथा है जिसमें कन्या बहुत सारे प्रणयार्थियों में से अपनी पसंद का पति चुनती है।
Question 2.
Why did her parents grieve?
उसके माता-पिता दुःखी क्यों हुए?
Answer:
The parents had a daughter who whistled. They grieved because they thought that there was no possibility of getting a man who would marry a girl who whistled.
उन माता-पिताओं के एक बेटी थी जो सीटी बजाती थी। वे दुःखी हुए, क्योंकि किसी ऐसे व्यक्ति के पाने की कोई सम्भावना नहीं थी जो उस लड़की से शादी करे जो सीटी बजाती थी।
Question 3.
On what basis was the princess finally able to choose her husband? (S. S. Exam 2018)
वह राजकुमारी अंततः किस आधार पर अपना पति चुन पाई?
Answer:
She asked all the suitors if they agreed that they were defeated fairly in the whistling contest. She wanted to test who among them was humble and had the courage to accept his defeat.
उसने सभी प्रणयार्थियों से पूछा कि क्या वे इस बात से सहमत थे कि वे सीटी बजाने की स्पर्धा में भली-भाँति हरा दिए गए थे। वह परखना चाहती थी कि उनमें से कौन विनम्र था और अपनी हार स्वीकार करने का साहस रखता था।
Question 4.
Why did the parents tell the princess not to whistle?
माता-पिता ने लड़की से सीटी न बजाने के लिए क्यों कहा?
Answer:
The parents told the princess not to whistle because they thought it was unnatural for a girl to do such a thing and as such, no one would like to marry her.
माता-पिता ने लड़की से सीटी न बजाने के लिए कहा क्योंकि उन्हें लगता था कि एक लड़की के लिए ऐसा करना अस्वाभाविक था और उसके परिणामस्वरूप कोई भी उससे शादी करना पसन्द नहीं करेगा।
Question 5.
Why was the king displeased when the princess beat the suitors at the whistling?
जब राजकुमारी ने प्रणयार्थियों को सीटी बजाने में परास्त कर दिया तो राजा दु:खी क्यों हुआ?
Answer:
When the princess defeated all the suitors at the whistling, the king became sad thinking his daughter was not going to be married off. She would never get a companion.
जब राजकुमारी ने सभी प्रणयार्थियों को सीटी बजाने में हरा दिया तो राजा यह सोचकर दु:खी हुआ कि उसकी पुत्री की शादी होने वाली नहीं थी। उसे कभी कोई साथी नहीं मिलेगा।
Question 6.
Whom did the princess choose as her husband and why?
राजकुमारी ने अपना पति किसे चुना और क्यों?
Answer:
The princess chose that man as her husband who readily admitted that he was defeated fairly. She chose him because he was humble and ready to acknowledge a woman’s superiority.
राजकुमारी ने उस व्यक्ति को अपना पति चुना जिससे सहज ही यह स्वीकार कर लिया कि उसे उचित प्रकार से हराया गया था। उसने उसे इसलिए चुना क्योंकि वह विनम्र था और किसी स्त्री की श्रेष्ठता को स्वीकार करने के लिए तैयार था।
C. Answer each of the following questions in 125 words each:
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 125 शब्दों में दीजिये:
Question 1.
‘Most of the suitors did not accept the fact that they were fairly beaten’. Why? Explain. How does it reflect the Indian society?
‘अधिकांश प्रणयार्थियों ने इस तथ्य को स्वीकार नहीं किया कि वे भली-भाँति हरा दिये गये थे।’ क्यों ? स्पष्ट कीजिए। यह भारतीय समाज को कैसे प्रतिबिम्बित करता है?
Answer:
The princess was good at whistling. She defeated a crowd of suitors in the whistling contest. When she asked them if they were defeated fairly, most of them said that they were not. They attributed their defeat to magic or some trick. It has been an age long belief in India that men are by nature superior to women and this belief has its roots so deep in our society that even if a woman proves her superiority, men are reluctant to accept it. This very tendency is being reflected in the non-acceptance of an obvious defeat. Men think themselves to be superior to women and do not like to accept their defeat. In this way, the writer discloses the feeling of superiority present among men in Indian society and tells that they consider women second-grade creatures.
राजकुमारी सीटी बजाने में माहिर थी। सीटी बजाने की स्पर्धा में उसने प्रणयार्थियों की भीड़ को परास्त कर दिया। जब उसने उनसे पूछा कि क्या उन्हें उचित प्रकार से हरा दिया गया है तो अधिकांश ने कहा कि ‘नहीं’। उन्होंने अपनी हार को किसी जादू या चतुराई के माथे मढ़ा। भारत में यह युगों पुराना विश्वास रहा है। कि पुरुष स्वाभाविक रूप से ही महिलाओं से श्रेष्ठ होते हैं और इस विश्वास की जड़े समाज में इतनी गहरी हैं। कि भले ही कोई महिला अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दे तो भी हम स्वीकार नहीं करते हैं। इस स्पष्ट हार की अस्वीकृति में यही प्रवृत्ति प्रतिबिम्बित हो रही है। पुरुष अपने आप को महिलाओं से श्रेष्ठ मानते हैं और हार को स्वीकार नहीं करते हैं। इस प्रकार लेखिका भारतीय समाज में पुरुषों के मध्य व्याप्त श्रेष्ठता की भावना को प्रकट करती है और बताती है कि वे महिलाओं को दूसरे दर्जे का प्राणी समझते हैं।
Question 2.
Discuss the deeper meaning and significance of the story.
कहानी के गहन अर्थ और महत्व की विवेचना कीजिए।
Answer:
The story ‘Svayamvara’ focuses on the fact that certain set roles are assigned to women in Indian society and if they want a little more freedom, society opposes them. Her parents and members of the family become unhappy. For the smooth running of a family and society, it is also necessary to know what a woman expects of her husband. The story tells us that a woman likes a man who believes in gender equality, values her talents, gives importance to her qualities and gracefully accepts his own shortcomings. The significance of this story lies in the fact that it aims at evolving a better family life in which a husband does not adhere to old and trusted values. The writer of this story is a woman and only a woman knows the feelings and expectations of women well. Hence the importance of this story is considerable.
‘स्वयंवर’ कहानी इस तथ्य पर ध्यान केन्द्रित करती है। कि भारतीय समाज में महिलाओं के लिए कुछ निश्चित भूमिकाएं तय कर दी जाती हैं और यदि वे थोड़ी अधिक स्वतन्त्रता चाहती हैं तो समाज उनका विरोध करता है। उसके माता-पिता तथा परिवार के सदस्य दु:खी हो जाते हैं। किसी परिवार या समाज के सुचारू रूप से संचालन के लिए, यह जानना भी जरूरी है कि कोई महिला अपने पति से क्या अपेक्षा करती है। प्रस्तुत कहानी बताती है कि महिला ऐसे पुरुष को पसन्द करती है जो उसके गुणों को महत्व देता है और अपनी कमियों को शालीनतापूर्वक स्वीकार करता है । इस कहानी का महत्व इसी बात में है कि यह ऐसा बेहतर पारिवारिक जीवन बनाने का प्रयास करती है जिसमें पति पुराने, घिसे-पिटे मूल्यों को नहीं मानता है। इस कहानी की लेखिका एक स्त्री है और एक स्त्री, स्त्रियों की भावनाओं और उपेक्षाओं को अच्छी प्रकार से जानती है। अतः इस कहानी का महत्व बहुत अधिक है।
D.Answer the following questions in 125 words each:
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 125 शब्दों में दीजिये:
Question 1.
Do you like the story ‘Svayamvara’? If yes, why?
क्या आपको ‘स्वयंवर’ कहानी पसन्द है? यदि हाँ, तो क्यों?
Answer:
Yes, I like the story ‘Svayamvara’, because it inspires us to raise our voice against gender inequality and stresses the fact that women should have a proper place in society. It also underlines the fact that certain set roles are assigned to women in Indian society and if they want a little more freedom, the parents and members of society become unhappy. Men think that they are naturally superior to women. The story emphasises the fact that women are equally competent. They must be allowed to do everything they wish. If they are capable, they will certainly excel. It is good that in the present scenario, we can see many parents, family members and husbands who support women in bringing out their talent. For example, Mahavir Singh from Jhajjar (Haryana) motivated his three daughters to become world-class wrestlers. At present they are famous as the Foghat sisters.
हाँ, मुझे ‘स्वयंवर’ कहानी पसन्द है क्योंकि यह हमें लिंग-असमानता के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करती है और इस तथ्य पर बल देती है कि समाज में महिलाओं को उचित स्थान मिलना चाहिए। यह इस तथ्य को भी रेखांकित करती है कि भारतीय समाज में महिलाओं को कुछ निश्चित भूमिकाएँ प्रदान कर दी जाती हैं और यदि वे थोड़ी और स्वतन्त्रता चाहती हैं तो घर और समाज के लोग दु:खी हो जाते हैं। पुरुष सोचते हैं कि वे प्राकृतिक रूप से महिलाओं से श्रेष्ठ होते हैं। प्रस्तुत कहानी इस तथ्य पर बल देती है कि महिलाएं भी समान रूप से सक्षम होती हैं। उन्हें उनकी इच्छानुसार कार्य करने की अनुमति प्रदान की जानी चाहिए। यदि वे योग्य हैं तो वे कर पाएंगी। यह अच्छा है कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हम कई माता-पिताओं, परिवारजनों तथा पतियों को देखते हैं जो महिलाओं को उनकी प्रतिभा को आगे लाने में मदद करते हैं। उदाहरण के लिए झज्जर (हरियाणा) के महावीर सिंह ने अपनी तीन पुत्रियों को विश्वस्तर की पहलवान बनने के लिए प्रेरित किया। वर्तमान में वे फोगट बहिनों के नाम से प्रसिद्ध हैं।
Leave a Reply