Rajasthan Board RBSE Class 12 English Prudence Drama Chapter 2 How He Lied to Her Husband
RBSE Class 12 English Prudence Drama Chapter 2 Textual Questions
A. Choose the correct option from the following :
Question 1.
Whom are the poems of Henry addressed to ?
(a) Aurora
(b) Porlia
(c) Bealrice
(d) Georgina
Answer:
(a) Aurora
Question 2.
What do you mean by flapdoodle ?
(a) nonsense
(b) write up
(c) sketch
(d) scrap book
Answer:
(a) nonsense
Question 3.
Where were Aurora and Henry going to ?
(a) theatre
(b) opera
(c) film
(d) Henry’s house
Answer:
(a) theatre
Question 4.
Who does Aurora suspect of stealing poems ?
(a) Georgina
(b) Teddy
(c) mother-in-law
(d) none of these
Answer:
(a) Georgina
B. Answer the following questions in 15-20 words each :
निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर 15-20 शब्दों में दीजिए :
Question 1.
Why is Aurora worried for the lost poems?
खोई हुई कविताओं के लिये औरोरा चिन्तित क्यों है?
Answer:
Aurora fears that if the poems fall into her husband’s hands, he will create trouble.
औरोरा कहती है कि यदि कवितायें उसके पति के हाथों में पड़ जाती हैं तो वह परेशानी पैदा कर देगा।
Question 2.
Why did Aurora deny going to play after learning about the tickets?
टिकाटों के बारे में जानकर औरोरा ने नाटक देखने जाने से क्यों मना कर दिया?
Answer:
The tickets were for the play ‘Candida’ which she had seen many times, so she denied to go to the play.
टिकिट ‘कैन्डिडा’ नाटक के थे जो उसने कई बार देख रखी थी। अतः उसने नाटक देखने के लिए जाने से मना कर दिया।
Question 3.
Why did Aurora ask Henry to lie to her husband ?
औरोरा ने हैनरी से उसके पति से झूठ बोलने के लिये क्यों कहा?
Answer:
Aurora asked Henry to lie to her husband that Aurora was a different lady from his wife to save herself from trouble.
अपने आपको परेशानी से बचाने के लिये उसने Henry से कहा कि वह उसके पति से झूठ बोल दे कि औरोरा उसकी पत्नी से कोई भिन्न स्त्री है।
Question 4.
Why was her husband late for the dinner ?
उसका पति को रात्री के भोजन के लिए विलम्ब कैसे हो गया?
Answer:
Her husband was late for the dinner because his sister Geogina had urgently called him . to her house.
उसके पति को रात्री के भोजन के लिये देर हो गई थी क्योंकि उसकी बहन जार्जिना ने जरूरी काम के लिये उसको अपने घर बुला लिया था।
C. Answer the following questions in 50 words each :
निम्न प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 50 शब्दों में दीजिए।
Question 1.
What are growing pains according to Henry?
हैनरी के अनसार growing pains क्या है?
Answer:
Henery talks Aurora that the change from romantic boyhood to cynical maturity takes fifteen years. But when the change rapidly happens within fifteen minutes, the pace is very fast. The emotions are highly strerred and the person suffers unbearable pains. Such pains are called growing pains.
हैनरी औरोरा को बताता है कि लड़कपन की रोमांचकारी अवस्था से परिपक्व सनकपनं में परिवर्तन 15 वर्ष लेता है। परन्तु जब यह परिवर्तन तेजी से 15 मिनट में ही होता है तो रफ्तार बहुत तेज हो जाती है। भावनाओं में बड़ी हलचल मच जाती है और उस व्यक्ति को बहुत दर्द होते हैं। इन्हीं दर्दो को बढ़ता हुआ दर्द कहा जाता है।
Question 2.
How does Henry react when his manuscript is produced to him by Aurora’s husband ?
जब अरोरा का पति हैनरी को उसके द्वारा लिखित कविताओं को देता है तो हैनरी की क्या। प्रतिक्रिया होती है?
Answer:
When Aurora’s husband produces Henry’s manuscript of poem to him, he admits that he has written them. He adds that he has written those poems in praise of the rosy fingerred Aurora, the goddess of the Dawn and not in praise of his wife. Her name being Aurora too, he had given them to her to read. But it is shameful for her that she has shown them to her husband.
जब अरौरा का पति हैनरी की कविताओं की पाण्डुलिपी उसके सामने रखता है तो वह स्वीकरता है कि वे कवितायें उसी ने लिखी हैं। वह आगे कहता है कि उसने वे कवितायें गुलाबी उँगलियों वाली प्रभात की देवी की प्रशंसा में लिखी हैं और उसकी पत्नी की प्रशंसा में नहीं लिखी हैं। उसका नाम भी औरोरा होने के कारण उसने वे कवितायें उसे पढ़ने के लिये दी। थी परन्तु उसके लिये यह लज्जा की बात है कि उसने ये कवितायें अपने पति को दिखा दी हैं।
Question 3.
How did her husband Taddy prove that Henry was lying ?
उसके पति टैडी ने कैसे सिद्ध किया कि हैनरी झूठ बोल रहा है?
Answer:
Henery told Teddy that he had written those poems in praise of Aurora, the goddess of Dawn and not in praise of his wife. There upon Teddy told him that the poems were written to a living woman. Moreover he (Henry ) had never left his bed all his life at dawn, the shivering cold time of the day. It was the solid proof of his telling a lie.
हैनरी ने श्रीमान टैडी को बताया कि उसने वे कवितायें प्रभात की देवी औरोरा की प्रशंसा में लिखी थीं और उसकी पत्नी की प्रशंसा में नहीं लिखी थीं। इस पर टैडी ने उसे बताया कि कवितायें एक जीती जागती औरत के बारे में लिखी गई हैं। इससे भी बड़ी बात यह है कि उसने प्रभात के समय कभी-भी अपना विस्तर नहीं छोड़ा जो दिन की ठण्ड से कंपकपा देने वाला समय होता है। यह उसके झूठ बोलने का ठोस सबूत है।
Question 4.
Why did her husband get angry with Henry?
उसका पति हैनरी से क्यों नाराज हुआ?
Answer:
Aurora’s husband Teddy got angry with Henry due to the following reasons :
- Teddy began to love Aurora.
- He wrote poems in Aurora’s praise.
- He told a lie when he said that he did not write the poems in her praise.
- In the end when Henry told Teddy that he did not find anything extraordinary in his wife, Teddy took it as an insult to his wife. He approached Henry to attack him. In his angry mood he insulted him by calling soapy headed little puppy.
औरोरा का पति टेडी हेनरी से निम्न कारणों से नाराज हुआ है।
- हेनरी उसकी पत्नी को प्यार करने लगा।
- हेनरी ने उसकी पत्नी औरोरा की प्रशंसा में कविताएँ लिखी।
- उसने यह झूठ बोली कि उसने उन कविताओं को उसकी पत्नी की प्रशंसा में नहीं लिखी।
- अंत में जब हेनरी ने टेडी से कहा कि वह उसकी पत्नी में कोई असाधारण बात नहीं पाता तो टेडी ने इसे अपनी पत्नी का अपमान समझा। वह हैनरी के ऊपर आक्रमण करने को आगे बढ़ा। अपने क्रोधित स्वरूप में उसे साबुन की तरह चिकने सिर वाली कुत्ते का बच्चा कहकर उसका अपमान किया।
D. Answer the following questions in about 100 words each :
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 100 शब्दों में दीजिए :
Question 1.
Describe the character of Mr Bompass and state how he describes his wife to Henry.
श्रीमान बोम्पास का चरित्र-चित्रण कीजिए और बताइये कि उसने अपनी पत्नी का वर्णन हैनरी से किस प्रकार करता है?
Answer:
Mr Bompas is a robust, tall and a man of an impressive personality. He is so hale and hearty that he looks like a trained boxer. He earnestly loves his wife from the core of his heart. He is proud of being the husband of well mannered, good natured and beautiful wife. He tells Henry that she is the smartest woman in South Kensinghton and the cleverst woman and the most attractive to those who have a seeing eyes. Three of first actor managers have offered her a hundred dollar a week. One of the first professional poets in Bedford has written a sonnet for her, still she is not good enough for him. Introducing a fine woman to Henry is like casting pearls before a swine. But being a businessman, he has no time for her.
श्रीमान बोम्पास एक हट्टे-कट्टे लम्बेकद का प्रभावशाली व्यक्तित्व वाला पुरुष है। वह इतना हष्ट-पुष्ट है कि वह एक प्रशिक्षित मुक्केबाज प्रतीत होता है। वह दिल से अपनी पत्नी को प्यार करता है। उसे एक व्यवहार कुशल, अच्छे स्वभाव और सुन्दर पत्नी के पति होने का गर्व है। वह हैनरी को बताता है कि दक्षिणी कैगसिंग्टन में उसकी पत्नी सबसे स्मार्ट स्त्री है। वह सबसे अधिक होशियार स्त्री है। वह उनके लिये सबसे अधिक आकर्षक है जो पारखी आँख रखते हैं। अभिनेता-प्रबन्धकों में से प्रथम तीन ने उसे प्रति सप्ताह सौ डालर की पेशकश की है। बैडफोर्ड निवासी एक कवि ने उसकी प्रशंसा में एक सौनेट लिखी है फिर भी वह उसके लिये एक अच्छी स्त्री नहीं है। एक बढिया स्त्री का हेनरी जैसे व्यक्ति से परिचय कराना सूअर के सामने मोती फेंकने के समान है। परन्तु एक व्यवसाई होने के कारण उसके पास ऐसी स्त्री के लिये भी समय नहीं है।
Question 2.
Justify the title of the play “HOW HE LIED TO HER HUSBAND”.
नाटक का शीर्षक HOW HE LIED TO HER HUSBAND उचित है, इसकी विवेचना करें।
Answer:
The title of the play is most appropriate. Mr. Bompas is a city man. He seems to have a good mind and expert in his business. Though unromantic, yet dearly loves his wife Aurora. His wife being young and beautiful falls in love with a poet Mr Henry. His poems written in praise of Aurora fall into her husband’s hands. She becomes nervous. However her lover tells a lie to her husband. He tells him that he wrote these poems in praise of Aurora, the goodess of Dawn and not to his wife. But to his surprise the husband is furious at Henry for not praising his wife. Her husband declares that he will get those poems printed on the finest paper and get them a glorious binding with a title, ‘How He Lied to Her Husband’.
नाटक का शीर्षक बहुत ही उचित है। श्रीमान बोम्पास एक शहरी व्यक्ति है। उनके पास एक अच्छा दिमाग है और अपने कारोबार में माहिर है। यद्यपि रोमांचकारी नहीं है फिर भी अपनी पत्नी को दिल से प्यार करता है। उसकी पत्नी औरोरा नौजवान और सुन्दर होने के कारण एक युवा कवि श्रीमान हैनरी से प्यार करने लगती है। औरोरा की प्रशंसा में लिखी उसकी कवितायें उसके पति के हाथों लग जाती हैं। वह हताश हो जाती है। किसी-न-किसी तरह उसका प्रेमी उसके पति से झूठ बोलता है। वह उसे बताता है कि उसने वे कवितायें प्रभात की देवी औरोरा की प्रशंसा में लिखी थी और उसकी पत्नी को नहीं लिखी थी। परन्तु उसे आश्चर्य होता है कि उसका पति उससे इसलिये नाराज है कि उसने उसकी पत्नी की प्रशंसा नहीं की है। उसका पति घोषणा करता है कि वह उन कविताओं को सबसे बढ़िया कागज पर छपवायेगा और बड़ी शानदार जिल्द बनवायेगा जिसका शीर्षक होगा HOW HE LIED TO HER HUSBAND.
Question 3.
Write Henry Apjohn’s character.
हैनरी एपजॉन का चरित्र-चित्रण कीजिए।
Answer:
Heny Apjohn is as talented poet and an earnest lover. He is in love with Mrs Bompas. As a boy of eighteen he knows no reality. He lives a dreamy life wherein everything is possible. Whenever Aurora talks of fear and trembles thinking about her husband’s anger, he tells her “perfect love expels all fear. It means your fear shows your love for me is not ture.” In the grip of emotions he says “We shall straight go to Mr Teddy and tell him we are going to live as wife and husband.” But when he comes out of the dreamy life, he feels the sting of reality. He behaves as a reasonable gentle man.
हैनरी एपजॉन एक प्रतिभाशाली कवि ओर सच्चा प्रेमी है। वह श्रीमती बोम्पास से प्रेम करता है। अट्ठारह वर्ष का लड़का होने के कारण वह जीवन की वास्तविकता को नहीं समझता है। वह एक स्वप्न जैसी जिन्दगी जीता है जहाँ सब कुछ सम्भव है। जब कभी औरोरा उससे भय की बात करती है और अपने पति के गुस्से के बारे में सोचकर काँपने लगती है तो वह उसे बताता है “पूरी तरह सच्चा प्रेम समस्त भय को बाहर निकाल देता है। इसका यह अर्थ है कि तुम्हारा प्रेम मेरे प्रति सच्चा नहीं है।” अपनी भावनाओं की जकड़ में वह कहती है “हम सीधे श्रीमान टैडी के पास जायेंगे और उन्हें कह देंगे कि हम दोनों साथ-साथ पति-पत्नी का जीवन व्यतीत करने जा रहे हैं।” परन्तु जब वह उस स्वप्नीय जीवन से बाहर आता है तो उसे वास्तविकता के दर्द का अहसास होता है। वह एक तर्कपूर्ण शरीफ आदमी की तरह व्यवहार करता है।
Question 4.
Write Mrs Bompas’s character.
श्रीमती बोम्पासे को चरित्र-चित्रण कीजिए।
Answer:
Mrs Bompas is a young romantic wife while her husband is a serious businessman. She is highly emotinal and falls in love with a young poet, a friend of her husband. Mr Henry, the young poet writes some love poems for her. Unfortunately the poems fall into her husband’s hands. Aurora is the first to feel the sting of reality. Now her husband’s anger, her disgrace in the family puzzels her day and night. She turns out to be a coward.She pleads to her lover to lie to her husband and save her from humiliation and disgrace. The young poet speaks the truth to her husband. Now she comes out as a loyal wife to her husband.
श्रीमती बोम्पास एक युवा रोमांचकारी पत्नी है। वह बहुत ही भावुक है और एक युवा कवि से प्रेम करने लगती है जो उसके पति का मित्र है। युवा कवि श्रीमान हैनरी उसके लिये कुछ प्रेम कवितायें लिखता है दुर्भाग्यवश कवितायें उसके पति के हाथ लग जाती हैं। सर्व प्रथम औरोरा वास्तविकता का एक महसूस करती है। अब रात दिन उसके पति का क्रोध और परिवार में उसकी बदनामी उसको परेशान कर रही है। वह अब डरपोक बन जाती है। वह अपने प्रेमी से मिन्नत करती है कि वह उसके पति से झूठ बोले तथा उसे अपमान और बदनामी से बचा ले। वह उसके पति से सच बोलता है। अब वह अपने पति की वफादार पत्नी के रूप में उभर कर आती है।
RBSE Class 12 English Prudence Drama Chapter 2 Additional Questions
A. Answer the following questions 50 words each :
Question 1.
Why does Aurora wish that she had been chritened by any other name but Aurora ?
औरोरा क्यों कामना करती है कि उसका नाम औरोरा के अतिरिक्त अन्य कोई भी नाम रख दिया जाता?
Answer:
Henry is in love with Aurora, wife of Mr Bompas. He has composed many love poems for her. Unfortunately the poems are lost and fall into her husband’s hands. She fears that she may be an object of disgrace and hatred. So she thinks that if she had been christened any other name, she would have been saved from disgrace.
हैनरी, श्रीमान बोम्पास की पत्नी औरोरा से प्यार करता है। उसने उसके लिये बहुत-सी प्रेम भरी कवितायें लिखी हैं। दुर्भाग्य से कवितायें खो जाती है और उसके पति के हाथ लग जाती हैं। उसे डर है कि वह बदनामी तथा घृणा का पात्र बन सकती है। अतः वह सोचती है कि यदि उसका नाम अन्य कोई नाम रख दिया जाता तो वह बदनामी से बच जाती।
Question 2.
What does Aurora tell Henry about her sisters-in-law and their habits ?
औरोरा हैनरी को अपनी ननदों (पति की बहनों) के बारे में और उनके स्वभाव के बारे में क्या बताती है?
Answer:
Aurora tells Henry that her husband has many sisters and brothers. The sisters quarrel among themselves but they are unanimous in one point. If one brother gets married, all the sisters collectively try to persuade the married brother that his wife is unfit for him.
औरोरा हेनरी को बताती है कि उसके पति के कई बहनें तथा भाई हैं। बहनें हर समय आपस में लड़ती रहती हैं परन्तु एक बात में वे सब एक मत हैं। यदि उनके एक भाई की शादी हो जाती है तो सारी बहने मिलकर उसे बहकाने की चेष्टा करती हैं कि उसकी पत्नी उसके अयोग्य है।
Question 3.
What solution does Henry suggest to Aurora to get out of the mess created by the loss of poems?
कविताओं के खो जाने पर उत्पन्न उलझन से निकलने का क्या हल हैनरी, औरोरा को सुझाता है?
Answer:
Henry tells her that their course is quite simple, straight, stainless and true. They love each other and he is not ashamed of it. He will go out and declare to all London as frankly as he will declare to her husband when he meets him. He feels that it is the safest and the simplest way to get out of the mess.
हैनरी उसे बताती है कि उनका मार्ग बिल्कुल सीधा, सादा, बेदाग ओर सच्ची है। वे एक दूसरे को प्यार करते हैं और उसे इसमें कोई लज्जा नहीं है। वह बाहर जायेगा और सारे लन्दन को घोषित कर देगा उतनी ही स्पष्टता से जितनी स्पष्टता से वह उसके पति को बता देगा जब वह उनसे मिलता है। वह महसूस करता है कि उलझन से निकलने का यह सबसे अधिक सम्मानित मार्ग है।
Question 4.
Why does Henry suggest Aurora to leave the diamonds at Mr Bompas’s residence ? How does Aurora react to it?
हैनरी श्रीमान बोम्पास के मकान पर हीरों को छोड़ देने का सुझाव Aurora को क्यों देता है? औरोरा क्या प्रतिक्रिया करती है?
Answer:
When Henry and Mrs Bompas are ready to leave for the theatre, he suggests her to take off the diamonds and keep them in the safe of her husband. He tells her that he is too poor to afford diamonds. Thereupon Mrs Bompas tells him that she hates diamonds. She believes in simplicity.
जब हैनरी और श्रीमती बोम्पास थेटर जाने के लिये तैयार है तो वह उसे सुझाव देता है कि वह हीरे उतार दे और अपने पति की सेफ में रख दे। वह उसे बताता है कि वह तो इतना निर्धन है कि हीरों की कीमत नहीं जुटा सकता। इस पर श्रीमती बोम्पास उसे कहती है कि वह तो हीरों से घृणा करती है। उसका विश्वास तो सादगी में है।
Question 5.
Where does Henry urge Mrs. Bompas to go after the theatre ?
हैनरी थेटर के बाद श्रीमती बोम्पास को कहाँ जाने की प्रेरणा देता है?
Answer:
Henry tells her that instead of coming back here from the theatre, she will go with him to his home. In course of time when she is divorced, they would go through the legal process as she desires. He offers her the flowers. He intends to borrow the carriage from her husband to show that there is no malice, no grudge in his heart for him.
हैनरी उसे बताता है कि थैटर से यहाँ वापस आने की बजाये वह उसके साथ उसके घर जायेगी। समय के साथ-साथ जब उसके श्रीमान बोम्पास से सम्बन्ध विच्छेद हो जायेंगे तो जैसे उसकी इच्छा है उसी के अनुसार समस्त कानूनी प्रक्रिया हो जायेगी। वह उसे फूल पेश करता है। वह उसके पति से गाड़ी मांगना चाहता है। यह दिखाने के लिए कि उसके दिल में श्रीमान् बोम्पास के प्रति न तो द्वेषभाव है और न कोई शिकायत है।
Question 6.
How does Henry react to Aurora’s remark that her husband will not stand like the stupid cleargyman of the play ‘Candida’. He will kill him.
हैनरी औरोरा की इस बात पर क्या प्रतिक्रिया करता है कि उसका पति ‘कैन्डिडा’ नाटक में चर्च के मूर्ख पुजारी की तरह नहीं खड़ा रहेगा, वह तो उसे जान से मार देगा।”
Answer:
Hearing Aurora’s provocating remark, Henry does not loose his temper. He tells her that he is different from the poet in the play ‘Candida’. He has followed the Greek ideal in love making. He tells her that her husband can work as an untrained boxer at the most for fifteen seconds. But he can keep himself out of his reach for fifteen seconds.
औरोरा की उत्तेजक टिप्पणी सुनकर हैनरी अपने संयम को बनाये रखता है। वह उसे बताता है कि नाटक ‘कैन्डिडा’ के कवि से वह पूर्णतः भिन्न है। प्रेम करने में तो उसने यूनानी आदर्श का अनुपालन किया है। वह उसे बताता है कि उसका पति अधिक-से-अधिक पन्द्रह सेकण्ड तक अप्रशिक्षित मुक्केबाज की तरह काम कर सकता है। वह पन्द्रह सेकण्ड तक स्वयं को उसकी पकड़ के बाहर रख सकता है।
Question 7.
How did Georgina poison Mr. Teddy’s ears against Aurora ?
औरोरा के विरुद्ध जॉर्जिना ने श्रीमान टैडी के कान कैसे भरे?
Answer:
Once Aurora took her husband to the theater to see the play ‘Candida’. Unfortunately her – sister-in-law Georgina was also with them. She told her brother that the play was totally immoral.She told him that in real life too she knew the sort of woman who encouraged boys to sit with her. Her clear indication was against Aurora.
एक बार औरोरा अपने पति को ‘कैन्डिडा’ नाटक दिखाने थेटर ले गई। दुर्भाग्य से उसकी ननन्द जॉर्जिना भी उनके साथ थी। उसने ३१ अपने भाई को बताया कि नाटक पूर्णतः अनैतिक है। उसने उन्हें बताया कि वास्तविक जीवन में भी वह इस प्रकार की स्त्री को जानती है जो नवयुवकों को अपने पास बैठने के लिये उत्साहित करती है ऊसका स्पष्ट संकेत औरोरा के विरुद्ध था।
Question 8.
What is the change of moods in Henry when he breaks Aurora’s pet ivory fan ?
हैनरी के मूड में क्या परिवर्तन होता है जब वह औरोरा के चहेते हाथी दांत के हाथ के पंखे को तोड़ देता है?
Answer:
Henry falls in love with a married woman. During his love with her, he suffers a lot of mental torture. He finds Mrs Bompas, her beloved coward and frightened. He finds her wavering in her love for him. After breaking Aurora’s pet ivory fan, he finds himself on a higher level of reason.
हैनरी, एक विवाहित स्त्री के प्रेम में फंस जाता है। उससे प्रेम करने की अवधि में उसे बड़ी भारी मानसिक पीडा सहन करनी पड़ती है। वह श्रीमती बोम्पास को भयभीत और डरपोक पाता है। वह उसे अपने प्रति प्रेम में डगमगाया हुआ पाया है। आरौरा के हांसी दांत के पंखे का तोड़ने के बाद वह स्वयं को वासना के नीचे स्तर से तर्क के ऊँचे स्तर पर पाता है।
Question 9.
“I have steeped myself in lies for your sake”. What does Henry get in return-a bump on the back of his head or wakening?
मैंने अपने आपको झूठ के ढेर में केवल तुम्हारे लिये धकेल दिया है।” उसे इसके बदले में क्या मिलता है-सिर के पीछे एक उभार (गोला) या जाग्रति ?
Answer:
Henry is in love with Mrs Bompas. He writes some love poems in Aurora’s (Mrs Bompas’) praise. The poems are lost and fall into her husband’s hand. He asks Henry if he has written the poems to her wife. But Henry refuses outright. A combat between the two begins. Henry gets a big bumb on the back of his head. But this incident brings in him an awakened conscience. Now he chooses the straight path of truth.
हेनरी श्रीमती बोम्पास से प्यार करता है। वह औरोरा (श्रीमती बोम्पास) की प्रशंसा में कुछ प्रेम कवितायें लिखता है। कवितायें खो जाती हैं और उस के पति के हाथ पड़ जाती हैं। वह हैनरी से पूछता है। कि क्या उसने वे कवितायें उसकी पत्नी को लिखी हैं। परन्तु हैनरी साफ मना कर देता है। दोनों के बीच मुक्के बाजी शुरू हो जाती है। हैनरी को सिर के पीछे चोट लगने के परिणामस्वरूप बड़ा गोला पड़ जाता है। परन्तु यह घटना उसमें एक सजग अंत:आत्मा वापस ले आती है। अब वह सच्चाई का सीधा सच्चा रास्ता अपनाता है।
Question 10.
“Now I will go back to the straight path” who say this ? What does he do after saying so?
“अब मैं सीधे-सच्चे रास्ते पर चलूगाँ” यह बात कौन कहता है ? ऐसा कहने के बाद वह क्या करता है?
Answer:
Hanry says these words to Aurora. He tells her that now he has an awakened conscience. He has come out of the of falsehood. He tells Mr Bompas that he has written those poems to his wife. He thought her the most beautiful woman of the world and he adored her as a goddess of beauty.
हैनरी ये शब्द औरोरा को कहता है। वह उसे बताता है कि अब उसकी अन्तः आत्मा जाग चुकी है। वह झूठ की से बाहर आ चुका है। वह श्रीमान बोम्पास को बताता है कि उसने वे कवितायें उसकी पत्नी को लिखी है। वह उसे संसार की सबसे खूबसूरत स्त्री समझता है और वह उसे सौन्दर्य की देवी के रूप में पूजता है।
B. Answer the following questions 100 words each :
Question 1.
Describe the fight between Henry and Mr Bompas.
श्रीमान हैनरी और श्रीमान बोम्पास के बीच में संघर्ष का वर्णन करो।
Answer:
Mr Henry loves Mrs Bompas. Henry writes some love poems to Aurora who is Mrs Bompas. On being asked by Mr Bompas that he has written those poems to his wife Aurora, Henry refuses pointblank. He tells him that his wife Aurora does not deserve any praise mentioned in his poems. He has no fancy for her. This infuriates Mr Bompas. He rises and attacks Henry as a furious bull. Henry like a skilful boxer skips aside but unfortunately falls over the stool behind him. Mrs Bompas with a scream rushes into the room. She sits between the two champions. She brings both Mr Teddy and Mr Henery to peace.
श्रीमान हैनरी श्रीमती बोम्पास से प्रेम करते हैं। हैनरी श्रीमती बोम्पास (औरोरा) को कुछ प्रेम कवितायें लिखता है। श्रीमान बोम्पास द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या उसने ये कविताएँ उसकी पत्नी को लिखी है, हैनरी स्पष्ट रूप से इंकार कर देता है। वह उसे बताता है कि उसकी पत्नी उनमें से किसी प्रशंसा की हकदार नहीं है जो कविताओं में वर्णित है। यह बाते श्रीमान बोम्पास को अत्यधिक क्रुद्ध कर देती है। वह उठता है और एक क्रुद्ध साण्ड की तरह हैनरी पर आक्रमण कर देता है। हैनरी एक होशियार मुक्केबाज की तरह एक तरफ हो जाता है परन्तु उसके पीछे रखे स्टूल के ऊपर से होता हुआ फर्श पर गिर जाता है। श्रीमती बोम्पास चीखती हुई कमरे में प्रवेश करती है। वह श्रीमान टैडी और श्रीमान हैनरी के बीच शान्ति करा देती है।
Question 2.
“There can be no better example of positive thinking than in the person of Mr Bompas.” Comment in about 100 words.
“श्रीमान बोम्पास की रचनात्मक सोच से बेहतर कोई अन्य सोच नहीं हो सकती।” इस पर अपनी टिप्पणी कीजिए।
Answer:
The love-poems written to Aurora fall into her husband’s hands. Mrs Bompas (Aurora) is totally upset. She feels herself on the edge of ruin. She requests her lover Mr Henry to save her from disgrace. She urges upon him to tell a lie to her husband. He lies and assures Mr Bompas that he has not written the poems as his wife has nothing praiseworthy in her. Mr Bompas is furious at Henry. He feels it a big insult and disgrace for his wife. He even attacks him to take revenge for criticizing such a fine woman. He describes countless virtiues in her by which she deserves all the praises mentioned in the love poems.
औरोरा को लिखी हुई प्रेम कवितायें, उसके पति के हाथों में पड़ जाती हैं। श्रीमती बोम्पास (औरोरा) पूर्णतः परेशान है। वह अपने आप को विनाश के कगार पर पाती है। वह अपने प्रेमी श्रीमान हैनरी से प्रार्थना करती है कि वह उसे बदनामी से बचाये। वह उस पर जोर डालती है कि वह उसके पति से झूठ बोले। वह झूठ बोलता है और बोम्पास को यकीन दिलाता है कि उसने कवितायें नहीं लिखी हैं क्योंकि उसकी पत्नी में प्रशंसा के लिये कुछ भी नहीं है। आश्चर्य की बात है कि श्रीमान बोम्पास हैनरी पर अत्यधिक क्रुद्ध है। वह इसको अपनी पत्नी के लिये बड़े अपमान और बदनामी की बात समझता है। अपनी पत्नी की आलोचना करने के कारण वह उस पर आक्रमण भी कर देता है। वह : उसके असंख्य गुण वर्णन करता है जिनके कारण वह कविताओं में वर्णित सभी प्रशंसाओं की हकदार
Question 3.
“Emotions beguile youths : Maturity puts a check on erring feet.” Comment with reference to the play ‘He lied to her husband’.
“भावनायें युवकों को पथ-भ्रष्ट करती हैं। परिपक्वता गलती करते कदमों पर रोक लगाती है।” नाटक के सम्बन्ध में इस पर अपने विचार लिखिए।
Answer:
Henry falls in love with Mrs Bompas. Growing emotions of love make him blind. Mrs Bompas too is the victim of such emotions because her husband is a big businessman and has no time for her. He can buy her diamonds but cannot gratify her physical and intellectual needs. Both Henry and Mrs Bompas find themselves in a difficult situation when the love poems fall into Mr Bompas’s hands. Now the emotions of love sublimate. This makes Mr Henry a reasonable person. He chooses the straight path of truth and speaks the truth. Mrs Bompas realizes her loyalty to her husband.
श्रीमती बोम्पास से प्रेम करने लगता है। बढ़ती हुई प्रेम की भावनायें उसे अन्धा बना देती है। श्रीमती बोम्पास भी इसी प्रकार की भावनाओं की शिकार है क्योंकि उसका पति एक बड़ा व्यवसाई है और उस के लिये उसके पास कोई समय नहीं है। वह उसको हीरे खरीद कर दे सकती है परन्तु उसकी शारिरिक और मानसिक आवश्यकताओं को सन्तुष्ट नहीं कर सकती। दोनों श्रीमान हैनरी और श्रीमती बोम्पास कठिन परिस्थिति में आ जाते हैं जब प्रेम भरी कवितायें श्रीमान बोम्पास के हाथों में पड़ जाती हैं। अब प्रेम कवितायें काफूर हो जाती हैं। यह श्रीमान हैनरी को एक तर्कपूर्ण व्यक्ति बना देता है। वह सच्चाई का सीधा रास्ता अपनाता है और सच बोलता है। श्रीमती बोम्पास श्रीमान टैडी जैसे पति के प्रति अपनी वफादारी को महसूस करती है।
Question 4.
“The sting of reality pushes man from lower plain of emotional love to a higher plain of life” Justify the statement from the play, ‘He lied to her husband’.
“वास्तविकता का डंक मानव को भावुक प्रेमं के नीचे स्तर से जीवन के ऊँचे स्तर पर ले जाता है।” इस कथन का औचित्य नाटक ‘He lied to her husband’ के आधार पर समझाइये।
Answer:
Henry is in love with Mrs Bompas. Her love poems written to Aurora fall into the hands of her husband. She is totally upset: Her love for the poet lover sublimates. She pleads Henry to lie to her husband to save her from disgrace. Henry too realizes that Mrs Bompas now falters in her love with him. Henry wonders what she sees in her husband as to stick to him as a loyal wife. He now comes out of the dreamy world. He realizes that real life is quite different from emotional life. He too comes back to the straight path of truth. He tells Mr Bompas the truth of every thing. Truth overcomes falsehood.
हैनरी श्रीमती बोम्पास से प्रेम करता है। उसकी औरोरा को लिखी प्रेम कविताएँ उसके पति के हाथों में पड़ जाती हैं। वह पूर्णतः परेशान हो जाती है। अब कवि-प्रेमी के प्रति उसका प्रेम काफूर हो जाता है। वह हैनरी से मिन्नत करती है कि वह उसके पति से झूठ बोले तथा उसे बदनामी से बचाये। श्रीमान हैनरी भी महसूस करते हैं कि उसका प्रेम अब उसके प्रति डगमगा रहा है। हैनरी को आश्चर्य होता है कि अब वह अपने पति में क्या देखती है कि एक वफादार पत्नी की तरह उससे चिपटी हुई है। अब वह स्वप्न जैसे संसार से बाहर आता है। वह अब समझता है कि वास्तविक जीवन भावनाओं के संसार से बिलकुल भिन्न होता है। वह भी अब सच्चाई के सीधे सादे रास्ते पर आ जाता है। वह श्रीमान बोम्पास को हर बात की सच्चाई बताता है। सच्चाई झूठ पर विजय प्राप्त करती है।
Leave a Reply