Rajasthan Board RBSE Class 12 Maths Chapter 12 अवकल समीकरण Ex 12.9
निम्नलिखित अवकल समीकरणों को हल कीजिए :
प्रश्न 1.
हल :
यह चर राशि में एक रैखिक समी. है।
यहाँ P = -2x और Q = – 2x³
v = रखने पर
y-2 = 1 + x² + cex²
प्रश्न 2.
हल :
यह चर राशि v में एक रैखिक समी. है।
यहाँ P = ex और Q = e2x
यही अभीष्ट हल है।
प्रश्न 3.
हल :
यह चर राशि v में एक रैखिक समी. है।
यहाँ P = tan x और Q = – Sec x
प्रश्न 4.
हल :
समीकरण को tan x से भाग देने पर
sin y . sin x = – et + c
sin x sin y = – esin x + c
या sin x sin y + esin x = c
प्रश्न 5.
हल :
यह चर राशि v में एक रैखिक समी है।
यहाँ P = 2x और Q = x3
x² = t और 2x dx = dt रखने पर
प्रश्न 6.
हल :
माना। 1/log y = v
– {1(logy)²} . (1/y) . (dy/dx) = dv/dx
यह चर राशि v में एक रैखिक समीकरण है।
यहाँ P = – 1/x और Q = – 1/x²
यही अभीष्ट हल है।
प्रश्न 7.
अवकल समीकरण
यदि x = 1, y = 0 का हल दीजिए।
हल :
अवकल समीकरण का हल
y.(I.F) = ∫Q(I.F.)dx + c
अब x = 1 तथा y = 0 रखने पर।
अतः अवकल समीकरण का हल
Leave a Reply