RBSE Solutions for Class 7 English Chapter 2 My Dream School are part of RBSE Solutions for Class 7 English. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 7 English Chapter 2 My Dream School.
Board | RBSE |
Textbook | SIERT, Rajasthan |
Class | Class 7 |
Subject | English |
Chapter | Chapter 2 |
Chapter Name | My Dream School |
Number of Questions Solved | 20 |
Category | RBSE Solutions |
Rajasthan Board RBSE Class 7 English Chapter 2 My Dream School
Activity I
Question 1.
Answer these questions briefly :
इन प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए :
(i) Who is Janki Lal?
जानकी लाल कौन है?
Answer.
Janki Lal is a Mason.
जानकी लाल एक राजमिस्त्री है।
(ii) How many members are there in his family?
उसके परिवार में कितने सदस्य हैं?
Answer.
There are four members in his family.
उसके परिवार में चार सदस्य हैं।
(iii) What is the name of Janki Lal’s wife?
जानकी लाल की पत्नी का क्या नाम है?
Answer.
Her name is Gauri.
उसका नाम गौरी है।
(iv) Where do Janki Lal and Sugan go?
जानकी लाल और सुगन कहाँ जाते हैं?
Answer.
They go to meet the village school teacher.
वे गाँव के स्कूल के अध्यापक के पास जाते हैं।
(v) What does Vidya want?
विद्या क्या चाहती है?
Answer.
Vidya wants to go to school and study.
विद्या स्कूल जाकर पढ़ाई करना चाहती है।
Question 2.
Answer these questions in 10-15 words:
इन प्रश्नों के उत्तर 10-15 शब्दों में दीजिए।
(i) What does Gauri say to Janki Lal?
गौरी जानकी लाल से क्या कहती है?
Answer.
Gauri tells Janki Lal that their daughter Vidya wants to go to school.
गौरी जानकी लाल को बताती है कि उनकी पुत्री विद्या स्कूल जाना चाहती है।
(ii) What was Janki Lal’s reply?
जानकी लाल का क्या उत्तर था?
Answer.
Janki Lal told that their earning was low. Sending Vidya to school needed high expenses.
जानकी लाल ने कहा कि उनकी कमाई बहुत कम है। विद्या को स्कूल भेजने में बहुत खर्चे की जरूरत है।
(iii) What did Manghu say to it?
इस पर मंघू ने क्या कहा?
Answer.
Manghu said that he too had not gone to school. Only rich men could send their children to school.
मंघू ने कहा कि वह भी स्कूल नहीं गया था। केवल धनी लोग ही अपने बच्चों को स्कूल भेज सकते हैं।
(iv) Why was Janki Lal worried?
जानकी लाल चिन्तित क्यों था?
Answer.
Janki Lal was worried because he had not enough money to send his daughter Vidya to school.
जानकी लाल चिन्तित था क्योंकि उसके पास इतना पैसा नहीं था कि वह अपनी पुत्री विद्या को स्कूल भेज सके।
(v) Why did Sugan take Janki Lal to Jagdishji?
सुगन जानकी लाल को जगदीश जी के पास क्यों ले गया?
Answer.
Sugan took Janki Lal to Jagdish ji to consult about sending Vidya to school.
सुगन जानकी लाल को जगदीश जी के पास विद्या को स्कूल भेजने के बारे में सलाह-मशविरा करने के लिये ले गया।
Question 3.
Answer these questions in 20-30 words each :
इनमें से प्रत्येक प्रश्न का उत्तर 20-30 शब्दों में दीजिए।
(i) What information was given by Mr Jagdish Sharma about RTE? RTE के बारे में मि. जगदीश शर्मा द्वारा क्या जानकारी दी गई?
Answer.
Mr Jagdish Sharma told about RTE that it insists on free education for all children of 6-14 years of age all over the country. They get free education, free books, and mid-day meal also.
मिस्टर जगदीश शर्मा ने RTE के बारे में बताया कि यह (RTE) देश भर के 6-14 आयु वर्ग के बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा पर जोर देती है। बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क पुस्तकें, तथा दोपहर का भोजन मिलता है।”
(ii) How was Vidya’s dream fulfilled? विद्या का स्वप्न किस प्रकार पूरा हुआ?
Answer.
The village school teacher told Vidya’s father about free education to all children of 6 to 14 years. He got her admission in a government school. Thus, her dream was fulfilled. Tigar Tohol at foreta faen fal 16-14 आयु वर्ग के सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क शिक्षा के विषय में बताया। उन्होंने (विद्या के पिता ने) विद्या को एक सरकारी स्कूल में प्रवेश दिला दिया। इस प्रकार विद्या का स्वप्न पूरा हुआ।
Activity II
Question 1.
Fill in the blanks of the given sentences choosing words from the brackets : कोष्ठक में से शब्द चुनकर दिए हुए वाक्यों के रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए।
(afford, desire, sufficient, relaxed, wages)
- The carpenter did not continue his work because he was not paid his …………. regularly.
- The poor couple could not new set of books for their daughter.
- Swami Vivekananda had a strong ……… to regain the past glory of Bharat.
- Janki Lal and Gauri felt … send Vidya to school.
- There was …………….. petrol in my car to cover a distance of 22 kms.
Answer.
- wages
- afford
- desire
- relaxed
- sufficient.
Question 2.
Complete the following crossword puzzle :
(निम्नांकित शब्द पहेली को पूर्ण कीजिए)
Across : बाये से दांये :
1. A payment earned for work or service.
4. Ram ………. Laxman were brothers.
5. Weapons.
6. Hari worked hard …… he became rich.
Down : ऊपर से नीचे :
1. Put on clothes.
2. ………. and sports keep us fit.
3. Make sure.
Answer.
Across : 4. and, 5. Arms, 6. so
Down : 1. Wear, 2. Games, 3. Ensure
Activity III
Question 1.
Study the following sentences :
निम्नांकित वाक्यों को ध्यान से पढ़िए –
They see her off to school. (विदा करना)
The two friends set out on a long journey. (रवाना होना)
The flight took off at the right time.
This table is made of wood. (से निर्मित होना)
The teacher pointed out many mistakes in my poem. (इंगित करना)
The underlined words are called Phrasal Verbs. With the addition of an extra word, (preposition) the first word (verb) gets its meaning changed.) टेढे शब्द Phrasal Verbs कहलाते हैं एक अतिरिक्त शब्द (preposition) के जुड़ने से पहले शब्द (verb) का अर्थ बदल जाता है
With the help of a dictionary find out the ‘phrasal verbs’ that begin with the words given below :
किसी शब्दकोष को सहायता से नीचे दिए शब्दों से प्रारम्भ होने वाले phrasal verbs ढूंढिए –
- call
- put
- look
- get
- take
- break.
(Also write the meaning of the phrasal verbs that you have found.)
तुमने जो Phrasal verbs डूढे हैं उनके अर्थ भी लिखो (i) call off = वापस ले लेना (हड़ताल) (ii) put on = पहनना (कपड़े) (iii) take off = उड़ान भरना, उतरना (iv) break into = सेंध लगाना
Question 2.
Study these sentences : इन वाक्यों का अध्ययन कीजिए
(A) The clerk said to Kapil, “The school has not received your scholarship.”
The clerk told Kapil that the school had not received his scholarship.
(B) Vimla said to Kamla, “Are you taking part in the poster making contest?”
Vimla asked Kamla if she was taking part in the poster making contest.
Change into indirect speech :
Indirect speech में परिवर्तित कीजिए –
(i) Bhanu said to his brother, “Your friend is calling you”.
Answer.
Bhanu told his brother that his friend was calling him.
(ii) Prakash said to Priya, “Are you willing to go on the picnic trip?”
Answer.
Prakash asked Priya if she was willing to go on the picnic trip.
(iii) The conductor said to me, “I can’t give you a new ticket.”
Answer.
The conductor told me that he could not give me a new ticket.
(iv) They said to the watchman, “You were absent yesterday.”
Answer.
They told the watchman that he had been absent the previous day.
(v) She said to her son, “Do you go to market with Harsh?”
Answer.
She asked her son if he went to market with Harsh.
Activity IV
Vidya could fulfil her desire to go to a school.
Work in pairs. Discuss it with your partner how Vidya would have felt there. Write her experiences in a paragraph form.
विद्या अपनी स्कूल जाने की इच्छा को पूरा कर सकी। जोड़ों में कार्य करो। अपने साथी से चर्चा करो कि वहाँ विद्या ने कैसा महसूस किया होगा। उसके अनुभवों को एक पैराग्राफ में लिखो।
Answer.
Vidya had a strong desire to go to school. With the help of her father’s friend she got admission in a government school. She got free books and free uniform. She was overjoyed to see the school building and the playground. She found many good friends. They were all happy and helpful. The teachers taught the children with love.
विद्या की स्कूल जाने की बड़ी तीव्र इच्छा थी। अपने पिता के मित्र की सहायता से उसे एक राजकीय स्कूल में प्रवेश मिल गया। उसे मुफ्त पुस्तके मिर्ली और मुफ्त वर्दी मिली। स्कूल का भवन और खेल का मैदान देखकर उसे बहुत खुशी हुई। उसे बहुत से अच्छे मित्र मिले। वे सब प्रसन्नचित्त और सहायता करने वाले थे। अध्यापक बच्चों को प्रेमपूर्वक पढ़ाते थे।
Activity V
Divide the class into four groups. Ask each group to prepare a list of the children from their locality who do not go to school. Also, they should mention the reasons of their not going to school.
कक्षा को चार समूह में बाँटो। प्रत्येक समूह से कहिये कि वह अपनी बस्ती में उन बच्चों की सूची बनाये जो स्कूल नहीं जाते हैं। उनके स्कूल न जाने के कारण भी बताओ
Answer.
In my locality four children Mohan, Sohan, Kush and Rajesh do not go to school. Mohan and Kush are too lazy to go to school. Sohan cannot go to school as he helps his father at his teastall. Rajesh works as a ragpicker and his family has no interest in sending him to school.
Share the rules of RTE and KGBV with the parents of such children with the help of your teachers.
अपने शिक्षकों की सहायता से RTE और KGBV के नियमों को ऐसे बच्चों के माता-पिता के साथ साझा करें जो स्कूल नहीं जाते हैं।
Answer.
RTE means ‘Right to Education’. It insists. free education for children from 614 years of age all over the country. RTE का अर्थ है शिक्षा का अधिकार। यह कानून देश भर के 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों की नि:शुल्क विद्यालयी शिक्षा पर जोर देता है।
KGBV means ‘Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya.’ These are free residential schools for the girls to enhance rural female literacy. KGBV का अर्थ है ‘कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय।’ यह ग्रामीण महिला साक्षरता को बढ़ाने के लिए नि:शुल्क आवासीय विद्यालय है।
Passages for Comprehension
Read the following passages and answer the questions that follow :
निम्न गद्यांशों को पढ़े और नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दें।
Passage 1
Is that all? it’s not a big issue these days. You can get Vidya admitted to any government school. You have to pay no fee at all. It’s the duty of the government to provide free education to every child up to class VIII. The only criterion is the age of the child which should be from 6 to 14 years. Have you ever heard of RTE?
Question 1.
What is not a big issue these days?
आजकल क्या चीज बड़ी बात नहीं है?
Answer.
Getting admission in a school is not a big issue these days.
आजकल स्कूलों में प्रवेश पाना बड़ी बात नहीं है।
Question 2.
What is the age limit for free admission to a government school?
किसी राजकीय स्कूल में प्रवेश पाने की आयु सीमा क्या है?
Answer.
The age limit for admission to a government school is from 6 to 14 years.
राजकीय स्कूलों में प्रवेश की आयु सीमा 6 से 14 वर्ष है।
Question 3.
What do you mean by RTE ? Whose duty is it to provide free education to the children? RTE से आप क्या समझते हैं? मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराना किसकी जिम्मेदारी है?
Answer.
By RTE, we mean “Right to Education’. It is the duty of the government to provide free education every child upto VIII class. RTE का अर्थ है ‘शिक्षा का अधिकार’। कक्षा 8 तक की मुफ्त शिक्षा प्रत्येक बच्चे को उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है।
Question 4.
Who was Vidya? What was her strong desire?
विद्या कौन थी? उसकी तीव्र इच्छा क्या थी?
Answer.
Vidya was the daughter of a mason. Her strong desire was to get admission in a school.
विद्या एक राजमिस्त्री की लड़की थी। उसकी तीव्र इच्छा एक स्कूल में प्रवेश पाना था।
Question 5.
Write the word from the passage which means ‘large’.
Answer.
big.
Question 6.
Write the word from the passage which is opposite to those.
Answer.
these.
Passage 2
Yes, you’re absolutely right, Sugan. It insists on free education for children from 6-14 years of age all over the country. They get free education, free books and mid-day meal also. Vidya may get a free uniform owing to your low financial status. It is the private schools that charge huge amount of fee from students. Even the RTE has included a clause under which 25% of poor and backward students may get admission to private schools. The government pays their fee and other expenses. Even there are KGBV residential schools set up by the government for the education of the girls.
Question 1.
What do the children get in government schools ?
राजकीय स्कूलों में बच्चों को क्या मिलता है?
Answer.
In government schools children get free education, free books and mid-day meal.
सरकारी स्कूलों में बच्चों को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त पुस्तकें और मिड-डे मील मिलता है।
Question 2.
Who charge huge fee from the students?
छात्रों से बड़ा भारी शुल्क कौन वसूल करते हैं?
Answer.
Private schools charge huge fee from the students.
निजी स्कूल छात्रों से बड़ा भारी शुल्क वसूल करते हैं।
Question 3.
What facility does the RTE provide to the poor and backward students ? RTE गरीब और पिछड़े छात्रों को क्या सुविधा देता है?
Answer.
The government pays the fee for the poor and backward students admitted in = private schools.
निजी स्कूलों में दाखिल गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों की फीस सरकार देती है।
Question 4.
What is KGBV? Who are given education in such schools ? KGBV क्या है? इन स्कूलों में किनको शिक्षा दी जाती है?
Answer.
KGBV means Kasturba Gandhi Balika Vidhyalaya. These are residential schools for girls. Girls get free education here. KGBV का अर्थ है कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय। ये आवासीय स्कूल हैं। इनमें लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मिलती है।
Question 5.
Write the word from the passage which means ‘pay’.
Answer.
fee.
Question 6.
Write the word from the passage which is opposite to ‘high’.
Answer.
low.
Meanings and Translation
Janki Lal …………………… afford. (Pages 8-9) Word-meanings : mason (मैसन) = राजमिस्त्री। wages (वेजिज़) = मजदूरी। to manage (ट मैनेज)= व्यवस्था करना। household (हाउसहोल्ड) = घर का खर्च। assist (असिस्ट) = सहायता करना। is left (इज़ लैफ्ट) = बची है। limited (लिमिटिड) = सीमित। earnings अ:निंग्ज़) = कमाई needs (नीड्ज़) = आवश्यकता होती है। expenses (एक्स्पैसिज़) = खर्च। can afford schooling = स्कूल का खर्च वहन कर सकते हैं। to go to a school = शिक्षा के लिये स्कूल जाने की। bear (बेअर) = सहन करना। consider (कन्सिडर) = विचार करना। afford (अफ़ॉड) = वहन करना।। हिन्दी अनुवाद-(जानकी लाल एक राजमिस्त्री है। निर्धन होने के कारण उसके लिए अपने घर के खर्च अपनी मजदूरी से चलाना मुश्किल है। उसका एक पुत्र है और एक पुत्री है। वह अपने पुत्र को काम में अपनी सहायता के लिये अपने साथ रखता है।)
दृश्य – I
(जानकी लाल और उसका पुत्र मंघू काम पर जाने के लिए तैयार हो रहे हैं।) जानकी लाल-क्या तुम तैयार हो ?
मंघू – हाँ, बापू। मैं आ रहा हूँ, केवल यह आखिरी रोटी बची है।
जानकी लाल – अपना दोपहर के खाने का डिब्बा लाना मत भूल जाना। (मंघू घर से बाहर आता है। उसकी माँ गौरी उसके साथ आती है।)
गौरी – (जानकी लाल से) मंघू के बापू सुनो। हमारी विद्या मुझसे खुद को स्कूल भेजने के बारे में पूछे रही है।
जानकी लाल – नहीं, गौरी नहीं। हम यह नहीं कर सकते। हमारी कमाई सीमित है। विद्या को स्कूल भेजने में बड़े भारी खर्च की जरूरत है।
मंधू – हाँ, माँ, मैं भी तो किसी स्कूल में नहीं गया। केवल धनवान लोग ही स्कूल का खर्च वहन कर सकते हैं।
गौरी – परन्तु विद्या की अन्य सहेलियाँ तो स्कूल जा रही हैं। अतः उसकी भी स्कूल जाने की इच्छा है।
जानकी लाल – मैं नहीं जानता इस सब की व्यवस्था कैसे करूं। तुम जानती हो, हमारे परिवार में से कोई भी स्कूल नहीं गया है। मैं इस नये खर्च को वहन नहीं कर सकता।
गौरी – ………….परन्तु, यदि आप कर सकते हों तो ………… ।
जानकी लाल – ठीक है। मैं विचार कराँगा अगर हम इस खर्च को वहन कर सकें।
Janki Lal …………….. cooperative. (Page 9) Word-meanings: is relaxing (FG FMRT) = आराम कर रहा है। co-labourer (को-लेबरर) = साथ में कार्य करने वाला मजदूर। lunch hour (लंच आवें) = दोपहर का भोजन करने का समय। seem worried (सीम वरीड) = चिन्तित दिखाई देते हो। expressed (एक्सप्रेस्ट) = अभिव्यक्त की। to worry (टु वरि) = चिंतित होने की बाते । are aware (आर अवेयर) = जानते हो। resources (रिसो:सिज़) = साधन। charges (चा:जिज़) = (स्कूल) माँगता है। cooperative (कोऑपरेटिव) = सहयोगी।
दृश्य – II
हिन्दी अनुवाद – (दोपहर के भोजन के समय जानकी लाल साथी मजदूर सगुन के साथ आराम कर रहा है।) सुगन-जानकी, तुम आज चिंतित लग रहे हो। क्या सब कुछ ठीक है?
जानकी लाल – आज सुबह मेरी पुत्री ने स्कूल जाने की इच्छा अभिव्यक्त की (इच्छा बताई)।
सुगन – फिर ….. इसमें चिन्तित होने की क्या बात है? उसे गाँव के स्कूल में भेज दो।
जानकी लाल – तुम्हें मेरे सीमित साधन मालूम हैं और तुम्हें यह भी मालूम है कि स्कूल कितनी भारी फीस वसूलते हैं।
सुगन – अपने गाँव के स्कूल के मास्टर साहब जगदीश जी के पास चलते हैं। वह हमारी समस्याओं को हल करने में हमारी सहायता कर सकते हैं। वह बहुत ही सहयोगी हैं।
After the …………… her fee. (Pages 9-10) Word-meanings : knocking (नॉकिंग) = खटखटाते हुए। pointing to (पॉइंटिंग टु) = की ओर इशारा करते हुए। mason (मैसन) = राजमिस्त्री। to get admitted (टुगेट एमिटिड) = प्रवेश दिलाना । frankly (प्रेकलि) = स्पष्ट रूप से। fulfil (फ़फ़िल) = पूरा करना। wish (विश) = इच्छा। I don’t have (आई डोन्ट हैव) = मेरे पास नहीं है। sufficient (सफिशण्ट) = पर्याप्त means (मन्ज़ि) = (कमाई का) साधन। to pay (टु पे) = देने के लिए। हिन्दी अनुवाद-(दिन के काम के बाद सुगन और जानकी लाल गाँव के स्कूल मास्टर श्री जगदीश शर्मा से मिलने गये।)
सुगन – मास्टर जी, क्या आप यहाँ हैं?
श्रीमान् शर्मा – हाँ, कौन है?
सुगन – श्रीमान् जी, मैं सुगन हूँ। मेरा बेटा मोनू आपका छात्र है। (जानकी लाल की ओर इशारा करते हुए) यह मेरा मित्र जानकी लाल है। यह आप से कुछ पूछना चाहता है। श्रीमान्श र्मा-हाँ, जानकी लाले, मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूँ?
जानकी लाल – मास्टर साहब, मैं एक गरीब राजमिस्त्री हूँ। मैं अपनी लड़की को स्कूल में प्रवेश दिलाना चाहता हूँ। परन्तु……… श्रीमान् शर्मा-हाँ बोलिये, स्पष्ट कहिये क्या बात है? जानकी लाल-मेरी पुत्री विद्या स्कूले जाना चाहती है परन्तु मैं नहीं जानता कि उसकी इच्छा को मैं कैसे पूरी कर सकता हूँ? उसकी फीस देने के लिये मेरे पास कमाई का पर्याप्त साधन नहीं है।
Mr Sharma : Is …………status.(Page 10)
Word-meanings : is that all? (इज़ दैट ऑल) = क्या यही बात है?. बस इतनी सी बात। issue (इश्यू) = मुद्दा । can get admitted (कैन गेट एमिटिड) = दाखिला करा सकते हो। at all (एट ऑल) = बिल्कुल। government (गर्वोन्मण्ट) = सरकार । to provide (टु प्रवाइड) = दिलवाना, प्रदान करना । free education (फ्री एड्यकेशन) = निःशुल्क शिक्षा । criterion (क्राइटिरियन) = कसौटी (यहाँ) शर्त । RTE (Right To Education) = शिक्षा का अधिकार। law (लॉ) = कानून। absolutely (ऐब्सल्यूलि) = बिल्कुल । insists (इन्सिस्ट्स) = जोर देती है। all over the country = पूरे देश में । owing to (ओइंग टु) = के कारण। low (लो) = निम्न, खराब। financial (फिनेन्श्य ल) = आर्थिक। status (स्टेट्स) = स्थिति।
हिन्दी अनुवाद –
श्रीमान् शर्मा – बस, इतनी सी बात। आजकल यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। तुम विद्या का किसी भी राजकीय स्कूल में दाखिल करा सकते हो। तुम्हें बिल्कुल कोई फीस नहीं देनी पड़ेगी। यह सरकार का कर्तव्य है-प्रत्येक बच्चे को आठवीं कक्षा तक नि:शुल्क शिक्षा दिलवाना। एकमात्र शर्त यह है कि बच्चे की आयु 6 से 14 वर्ष तक की हो। क्या आपने कभी RTE के बारे में सुना है?
सुगन – हाँ, यह शिक्षा पर कोई कानूनी किताब है।
मि. शर्मा – हाँ सुगन, आप बिल्कुल सही हैं। यह पूरे देश में 6 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों के लिये मुफ्त शिक्षा पर जोर देती है। उन्हें मुफ्त शिक्षा, मुफ्त पुस्तकें और मिड-डे मील मिलता है। तुम्हारी आर्थिक दशा खराब होने के कारण विद्या को स्कूल यूनिफार्म भी मिल सकती है।
It is ……….. Vidya’s dream. (Pages 10-11)
Word-meanings : that charge (दैट चा:जे) = जो वसूल करते हैं। huge (यूज) = बड़ी । amount (अमाउण्ट) = धनराशि। has included ( हैज़ इन्क्लूडिड) = जोड़ दिया है। clause (क्लॉज़) = कानूनी धारा। under which = जिसके अधीन। expenses (एक्स्पैन्सिज़) = खर्चे । pays (पेज़) = देती है। KGBV = कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय। residential (रेज़िडेन्श्यल) = आवासीय। set up by (सैट अप बाई) = द्वारा स्थापित किए गए। to enhance (टु इनहैन्स) = बढ़ावा देने के लिए। rural (रूरल) = ग्रामीण। female literacy (फीमेल लिट्रसि) = स्त्री साक्षरता । birth certificate (ब:थ स:टिफ़िकेट) = जन्म प्रमाण-पत्र। you mean (यू मीन) = आपका मतलब है। the one = वह जो। touches (टचिज़) = स्पर्श करता है। have fulfilled (हैव फुलफ़िल्ड) = पूरा कर दिया है।
हिन्दी अनुवाद – निजी स्कूल ही फीस के तौर पर बड़ी भारी धनराशि वसूल करते हैं। यहाँ तक कि RTE ने कानून में एक कानूनी धारा ऐसी भी जोड़ दी है जिसके अधीन 25% गरीब व पिछड़े छात्र निजी स्कूल में प्रवेश ले सकते हैं। सरकार उनकी फीस और दूसरे अन्य खर्चे देती है। यहाँ तक कि ग्रामीण महिला साक्षरता को बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा बालिकाओं की शिक्षा हेतु कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय स्थापित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त क्या और कोई बात है जो आप जानना चाहते हैं?
जानकी लाल – मास्टर जी ! आप का बहुत धन्यवाद। अब मुझे क्या करना है? मिस्टर शर्मा-आप केवल विद्या को उसके जन्म-प्रमाण पत्र के साथ मेरे पास ले आएँ।
जानकी लाल – मास्टर जी, आपका मतलब है मेरा राशन कार्ड?
मिस्टर शर्मा – नहीं। वह प्रमाण-पत्र जो विद्या के जन्म के समय आपने पंचायत से प्राप्त किया था।
जानकी लाल – (आँखों में आँसू लाकर जानकी लाल श्रीमान् शर्मा के चरण स्पर्श करता है) मास्टर साहब। आपने मेरी विद्या के सपने को पूरा कर दिया है।
Vidya ……………… Dream school. (Page 11)
Word-meanings : gets ready (गेट्स रेडि) = तैयार हो जाती है। excitement (एक्साइट्मन्ट) = उत्तेजना, उत्साह। see her off to school = वे उसे स्कूल जाते हुए विदाई देते हैं। wave (वेव) = हिलाते हैं। response (रिस्पॉन्स) = जवाब में । nice (नाइस) = अच्छा। dream school = सपनों का स्कूल।
दृश्य – III
हिन्दी अनुवाद-(विद्या अत्यधिक उत्साह से स्कूल के लिए तैयार हो जाती है। उसके माता-पिता भी उतने ही खुश हैं। वे उसे स्कूल जाते देख विदाई देते हैं।)
विद्या – अलविदा माँ, अलविदा बापू ! (माता-पिता उसके जवाब में अपने हाथ हिलाते हैं।)
विद्या – आह! कितना अच्छा है! इतने सारे मित्र! यह मेरे सपनों का स्कूल है!
We hope the given RBSE Solutions for Class 7 English Chapter 2 My Dream School will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 7 English Chapter 2 My Dream School, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Leave a Reply