RBSE Class 7 English Grammar Future Tense are part of RBSE Solutions for Class 7 English. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 7 English Grammar Future Tense.
Rajasthan Board RBSE Class 7 English Grammar Future Tense
The Future Indefinite Tense
(Simple Future)
इस Tense से ज्ञात होता है कि कार्य भविष्य में होगा। प्रत्येक वाक्य के अन्त में ‘गा’ ‘गी’ ‘गे’ आदि शब्द आते हैं
अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. I तथा we के साथ shall + V1 का प्रयोग करते हैं।
तथा शेष सभी Subjects के साथ will + V1 रखकर
Affirmative Sentence बनाए जाते हैं। जैसे
(i) I shall go to Mumbai with you tomorrow.
(ii) You will go to market.
Pattern:
(a) Subject (I/we) + shall + V1 + ……….
(b) Subject (शेष सभी) + will + V1 + ……………..
2. Negative वाक्यों में will या shall के बाद not लगाकर Main Verb की First Form लिखते हैं।
जैसे- He will not help you.
Pattern: Subject + will/shall + not + V1 + ………….
3. प्रश्नवाचक वाक्यों में will या shall कर्ता के अनुसार कर्ता के पहले प्रयोग करते हैं। जैसे
Will you write a letter to your mother today?
Pattern: Will/Shall + Subject + V1 + ……?
प्रयोग (Uses):
1. भविष्य में किसी क्रिया के होने के लिए इस Tense, का प्रयोग होता है। जैसे
My son will become a doctor next year.
2. जब दो Clauses भविष्यत् काल का बोध कराते हैं तो एक में Future Tense तथा दूसरे में Present Tense का प्रयोग होता है। जिन Clauses में समय का बोध होता है उनमें Present Tense आयेगा। साधारणतया when, whenever, while, before, after, as soon as, until, unless, in case के पश्चात् Future Tense का प्रयोग नहीं होता। जैसे
(i) When he comes, I shall go with him to the market.
जब वह आयेगा तो मैं उसके साथ बाजार जाऊँगा।
Note: हिन्दी के दोनों clauses मैं Future Tense का प्रयोग होता है, परन्तु अंग्रेजी में ऐसा नहीं होता।
पहचान- इस Tense के वाक्य में समयसूचक शब्दों tomorrow/next day/next week/next month/ next year/in a few day/never/always आदि का प्रायः प्रयोग होता है।
The Future Continuous Tense
इस काल के वाक्यों से ज्ञात होता है कि भविष्य में कोई कार्य जारी रहेगा। इस काल के वाक्यों के अन्त में रहा होगा’, ‘रही होगी’, ‘रहे होंगे’ आदि शब्द आते हैं। इन वाक्यों में कार्य के लगातार जारी रहने का समय नहीं दिया होता है। यह Tense, shall be यो will be+ing form of the Verb से बनता है। जैसे- He utill be reading his book at night.
अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. I, we के साथ shall be तथा शेष सभी कर्ताओं के सार्थ will be लगाकर मुख्य क्रिया की First Form में ing जोड़ देते हैं। जैसे—
(i) You will be learning your lesson at this time tomorrow.
(ii) I shall be waiting for you.
(iii) They will be playing cricket.
Pattern:
(a) Subject (I/we) + shall be + V1 (ing) + ……………
(b) Subject (शेष सभी) + will be + V1 (ing) + …………….
2. Negative RŤ shall not be/will not be
का प्रयोग करते हैं। इसके पश्चात् मुख्य क्रिया के ‘ing’ रूप को लिखते हैं।
जैसे– They will not be waiting for you.
Pattern: Subject + will/shall + not + be+ V, (ing) + object.
3. प्रश्नवाचक वाक्यों में will/shall को कर्ता के पहले प्रयोग करते हैं। जैसे
Shall I be singing a song at night?
Pattern: Will/Shall + Subject +be+V1 (ing) + object + ……. ?
प्रयोग (Uses):
1. इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए होता है जो भविष्य में आरम्भ होकर कुछ समय तक जारी रहेंगे।
जैसे- Kailash will be waiting for me at the station,
2. इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए होता है जो भविष्य के लिए पहले से निश्चित किया गया हो।
जैसे- We shall be holding a meeting in the hall tomorrow evening. कल सायंकाल हॉल में एक सभा कर रहे होंगे।
पहचान- at this time tomorrow / at this moment tomorrow.
The Future Perfect Tense
इस काल के वाक्यों से प्रकट होता है कि कार्य भविष्य में समाप्त हो चुकेगा। अतः इन वाक्यों के अन्त में ‘चुकेगा’, ‘चुकेगी’, ‘चुकोगे’, आदि शब्द आते हैं।
अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. I, We के साथ shall have तथा He, She, It,
They एवं Third Person के सभी Subjects के साथ will have लगाकर Verb की Third Form का प्रयोग करते हैं। जैसे
(i) She will have cooked food by 2 p.m.
(ii) I shall have done this work by noon.
Pattern:
(a) Subject (I, We) + shall have + V3 + object + by (time)/by the end of (time).
(b) Subject (शेष सभी) + will have + v3 + object + by (time)/by the end of(time).
2. Negative वाक्यों में shall/will के बाद not लगाते हैं।
जैसे He will not have reached Mumbai by two o’clock.
Pattern: Subject + will/shall + not + have + V3 + ………….
3. प्रश्नवाचक वाक्यों में will या shall को Subject के पहले रखते हैं।
जैसे- Will he have reached his village before Sunday?
Pattern: Will/Shall + Subject +have+ V3 + ………….?
प्रयोग (Uses):
1. इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए होता है जो भविष्य में किसी निर्धारित समय तक समाप्त हो चुकेगा।
जैसे-He will have returned home by next month.
2. इस Tense का प्रयोग समयसूचक Clauses के साथ भी होता है। जो Clause समय बताता है, उसमें Simple Present Tense का प्रयोग होता है। जैसे I shall have bought the book when you come back
OR
When you come back, I shall have bought the book.
जब तुम वापिस आओगी तो मैं पुस्तक खरीद चुका होऊँगा।
The Future Perfect
Continuous Tense
इस Tense के वाक्यों में कार्य का भविष्यत् काल में जारी रहना पाया जाता है तथा साथ ही साथ समय दिया जाता है। वाक्य के अन्त में रहेंगे’, ‘रहेगी’, ‘रहूँगा’, ‘रहोगे’, ‘रहेंगी’ या ‘रहा होगा’, ‘रही होगी’, ‘रहे होंगे’, ‘रही होंगी’, ‘रहा हूँगा’ आते हैं तथा अन्त में कार्य प्रारम्भ होने का समय दिया होता है।
अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. Affirmative वाक्यों में I, We के साथ shall have been तथा अन्य सभी कर्ताओं के साथ will have been लगाकर क्रिया की First Form में -ing लगा देते हैं।
जैसे- By December 2020, we shall have been living in Jaipur for four years.
2. Negative में will/shall के बाद not. लगाते हैं।
3. प्रश्नवाचक वाक्यों में कर्ता के पहले सहायक क्रिया will/shall को लिखते हैं।
Pattern:
(a) Subject. (I, We) + shall have been + V1 (ing) + object + for/since + time.
(b) Subject (शेष सभी) + will have been + V1 (ing) + object + for/since + time.
प्रयोग (Uses):
इस Tense का प्रयोग भविष्य में किसी समय विशेष तक जारी रहने वाले कार्य के लिए होता है। जैसे-
We hope the given RBSE Class 7 English Grammar Future Tense will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 7 English Grammar Future Tense, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Leave a Reply