Rajasthan Board RBSE Class 7 English Oral Examination (मौखिक परीक्षा)
कक्षा VII में अंग्रेजी में मौखिक परीक्षा (Oral Test) होती है। अंकों की दृष्टि से इस मौखिक परीक्षा का अत्यन्त महत्व है। निम्नलिखित बिन्दुओं के आधार पर यह परीक्षा ली जाती है –
- वार्तालाप द्वारा अध्यापक महोदय आपसे छोटे-छोटे वाक्यों | में प्रश्न पूछेगे। इन प्रश्नों के उत्तर आपको शुद्ध अंग्रेजी में देने हैं। प्रश्न आपसे सम्बन्धित, आपके परिवार से सम्बन्धित, आपके विद्यालय से तथा आपके आसपास की उन सभी बातों से सम्बन्धित होंगे जिनके उत्तर आप आसानी से दे सकते हैं।
- विभिन्न शीर्षकों पर आपसे 3-4 वाक्य पूछे जायेंगे जैसे गाय, कुत्ता, ऊँट, स्कूल, गाँव आदि पर।
- आपकी पाठ्य-पुस्तक में अनेक Rhymes (कविताएँ) दी हुई हैं। मौखिक परीक्षा की दृष्टि से आपको कम से कम दो कविताएँ कंठस्थ कर लेनी चाहिए। परीक्षा में आपसे आपके द्वारा याद किसी भी कविता को सुनाने के लिए कहा जा सकता है।
- मौखिक परीक्षा में आपसे आपकी पाठ्य-पुस्तक की कुछ पंक्तियाँ पढ़कर सुनाने को कहा जायेगा। अतः पुस्तक को पढ़कर शुद्ध बोलने का अभ्यास करें। आपकी मौखिक परीक्षा में आपको अच्छी सफलता मिले, इसलिए उपर्युक्त बिन्दुओं की विवेचना हम कर रहे हैं। यदि छात्र थोड़ी-सी रुचि लेकर इनको समझकर पढे तो अंग्रेजी की परीक्षा में प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त कर सकते हैं।
1. English Conversation
(अंग्रेजी में बातचीत)
अंग्रेजी सीखने के लिए अंग्रेजी में बातचीत करना आवश्यक है। बातचीत के लिए अभ्यास की जरूरत होती है। बिना अभ्यास के बहुत पढ़े-लिखे लोग भी अंग्रेजी नहीं बोल पाते। हिन्दी-माध्यम विद्यालयों के छात्र इसमें पिछड़ जाते हैं। अत: यहाँ बातचीत के कुछ ऐसे नमूने दिये जा रहे हैं जिन्हें सीखकर आप काफी लाभान्वित हो सकते हैं।
What
Question 1.
What is your name? आपका नाम क्या है?
Answer:
My name is Shivam/Shivani, मेरा नाम शिवम/शिवानी है।
Question 2.
What (which) class do you read in?
आप किस कक्षा में पढ़ते हैं?
Answer:
I read in class VII. मैं कक्षा VII में पढ़ता हूँ।
Question 3.
What is the name of your father?
आपके पिताजी का क्या नाम है?
Answer:
My father’s name is Sri Mukesh Sharma.
मेरे पिताजी का नाम श्री मुकेश शर्मा है।
Question 4.
What is the name of your school?
आपके स्कूल का नाम क्या है?
Answer:
It is Govt Secondary School, Deeg.
यह है राजकीय माध्यमिक विद्यालय, डीग।
Question 5.
What colour is your shirt?
आपकी कमीज किस रंग की है? Answer: It is white. यह सफेद है।
When
Question 6.
When do you go to school?
आप स्कूल कब जाते हैं?
Answer:
I go to school at 9.30 a.m.
मैं प्रातः साढे नौ बजे स्कूल जाता हूँ।
Question 7.
When do you come back from school?
आप स्कूल से कब लौटते हैं?
Answer:
I come back at 4 p.m. मैंसांय चार बजे लौटता हूँ।
Question 8.
When do you play?
आप कब खेलते हैं?
Answer:
I play in the evening.
मैं शाम को खेलता हूँ।
Question 9.
When do you get up?
आप कितने बजे उठते हैं?
Answer:
I get up at 6 a.m.
मैं प्रातः छः बजे उठता हूँ।
Question 10.
When do you go to bed?
आप कितने बजे सोते हैं?
Answer:
I go to bed at 10 pm. मैं रात्रि दस बजे सोता हूँ।
Where
Question 11.
Where are you going? आप कहाँ जा रहे हैं?
Answer:
I am going to market.
मैं बाजार जा रहा हूँ।
Question 12.
Where is your father now?
आपके पिता अभी कहाँ हैं?
Answer:
He is at home. वह घर पर हैं।
Question 13.
Where did the accident take place?
दुर्घटना कहाँ हुई?
Answer:
It took place near the post office.
यह डाकघर के पास हुई।
Question 14.
Where is the Taj Mahal?
ताज महल कहाँ है?
Answer:
It is in Agra,
यह आगरा में है।
How
Question 15.
How are you?
आप कैसे हैं?
Answer:
I am fine या I am all right.
मैं ठीक हूँ।
Question 16.
How do you go to school?
आप स्कूल कैसे जाते हैं?
Answer:
I go to school on bicycle.
मैं साइकिल से स्कूल जाता हूँ।
Who
Question 17.
Who is the Headmaster of your school?
आपके विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौन हैं?
Answer:
Mr R. B. Gupta is the Headmaster of our school.
श्री आर. बी. गुप्ता हमारे विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं।
Question 18.
Who teaches you English?
आपको अंग्रेजी कौन पढ़ाते हैं?
Answer:
Mr Suresh Sharma teaches us English.
श्री सुरेश शर्मा हमें अंग्रेजी पढ़ाते हैं।
Which
Question 19.
Which is your pen?
इन कलमों में तुम्हारी कौन-सी है?
Answer:
That red pen is mine.
वह लाल कलम मेरी है।
Question 20.
Which is the first day of the week?
सप्ताह का पहला दिन कौन-सा होता है?
Answer:
Sunday is the first day of the week.
रविवार सप्ताह का पहला दिन होता है।
Question 21.
Which is the first month of the year?
साल का पहला महीना कौन-सा होता है?
Answer:
January is the first month of the year.
जनवरी साल का पहला महीना होता है।।
Question 22.
Which is the last month of the
साल का आखिरी महीना कौन-सा होता है?
Answer:
December is the last month of the year.
दिसम्बर साल का आखिरी महीना होता है।
2. Speaking of Some Sentences on Different Topics
(विभिन्न शीर्षकों पर कुछ वाक्य बोलना)
1. The Camel (ऊँट)
The camel is a very useful animal in deserts. It has four legs. It has a very long neck. It can live without water for many days.
2. My School (मेरा विद्यालय)
My school has a very large building. It has thirty rooms in it. It has a Principal’s room and a staffroom. It has a big playground. I like my school very much.
3. My Village (मेरा गाँव)
My village is Rampur. It is a good village. There is a secondary school. A post office and hospital are also there. I like my village very much.
3. Rhymes (कविताएँ)
आपकी मौखिक परीक्षा में आपसे पाठ्य-पुस्तक में दी हुई किसी कविता को सुनाने को कहा जाता है। आपकी पाठ्य-पुस्तक की कुछ प्रमुख कविताएँ यहाँ दी जा रही हैं। इनके कठिन शब्दों के अर्थ तथा पूरी कविताओं के सरल हिन्दी अर्थ हमने यथास्थान इस पुस्तक में दिये हैं ताकि छात्र कविताओं का अर्थ अच्छी तरह समझ सकें। समझकर याद करने में सुविधा रहती है। आपको जो कविता पसंद आए उसे अच्छी तरह से याद कर लें। समय मिलने पर इन्हें मधुर ध्वनि से गाकर बोलने का अभ्यास करें। परीक्षक के सम्मुख स्वर से गाने पर पूरे अंक प्राप्त कर सकते हैं।
पाठ्य-पुस्तक की प्रमुख Rhymes (तुकान्त कविताएँ) इस प्रकार हैं –
My Best Friend
1. Although you live far away from me,
I always feel you are always with me.
I love to share my happiness with you,
I love to share my sadness with you.
Sympathy
2. I lay in want and grief, and pain;
A poor man passed my way,
He bound my head, he gave bread,
He watched me night and day.
Smile
3. A smile is quite a funny thing,
I wrinkle up your face,
And when it’s gone, you never find
Its secret hiding place.
4. I went begging from door to door on a village path,
When your golden chariot appeared
in the distance like a grand dream,
And I wondered who was this king of all kings
4. Reading of some sentences from the Text Book.
(पाठ्य-पुस्तक के कुछ वाक्यों का पढ़ना)
1. It was a warm and sunny morning day
of September 1737. Amrita Devi, a Bishnoi woman was busy doing her household duties. Her three daughters namely-Ashu, Ratni and Bhagu were at home, helping her. The men were away working in the fields.
2. All of us must be careful about disposing waste. We should never throw it carelessly. We should always dump it into garbage bins. Some of the waste from the kitchen can be dumped into a pit in the garden and covered with soil. After a couple of months, this waste turns into rich manure. This manure can make the garden soil fertile.
3. Rathore joined the India Forest Service in 1960. as a park ranger. In 1969 he was sent to the Wildlife Institute of India, as part of the first batch of forest officers to be trained. During the training, Rathore showed a great liking for field work and his guru S.R. Choudhary was quick to spot his talent. As a result, he
did well in his training.
Leave a Reply