RBSE Class 7 English Writing Diary Writing are part of RBSE Solutions for Class 7 English. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 7 English Writing Diary Writing.
Board | RBSE |
Textbook | SIERT, Rajasthan |
Class | Class 7 |
Subject | English |
Chapter | English Writing |
Chapter Name | Diary Writing |
Category | RBSE Solutions |
Rajasthan Board RBSE Class 7 English Diary Writing
डायरी लिखना एक बहुत ही अच्छी आदत होती है। इसे लिखना शुरू करने के लिए किसी विशेष प्रकार के अभ्यास या दक्षता की आवश्यकता नहीं होती है और ना ही डायरी लिखना कोई कला होती है, लेकिन हम डायरी में सुन्दर अभिव्यक्ति करके अपनी डायरी को यादगार बना सकते हैं। कई व्यक्तियों की डायरियाँ अत्यधिक प्रसिद्ध भी हुई हैं जिन्हें आज भी कई सारे लोगों के द्वारा विभिन्न उद्देश्यों से पढ़ा जाता है। ऐसी कुछ डायरियों के उदाहरण हैं:
महात्मा गाँधी
My Experiments with Truth -Gandhiji The Diary of a Young Girl -Anne Frank
डायरी कई प्रकार की हो सकती हैं। जैसे
- दिन-प्रतिदिन लिखे जाने वाले व्यक्तिगत अनुभव जो कि सामान्यतया सोने से पहले लिखे जाते हैं।
- Planner के रूप में-जिन व्यक्तियों के कार्यक्रम अति व्यस्त होते हैं उन्हें अपने भविष्य के कार्यक्रमों को डायरी में ही लिखना पड़ता है।
- याददाश्त के रूप में भी हमें कई बातें उसी समय लिखनी पड़ जाती हैं जिस समय पर ये घटित होती हैं यह भी डायरी का एक रूप है। डायरी लिखने के अनेकों लाभ हैं; जैसे|
(i) यह हमारी स्मरण-शक्ति को बढ़ाती है। हमें डायरी में दिन-प्रतिदिन की घटना लिखने से पहले उन्हें याद करना पड़ता है। यह हमारी Recalling की शक्ति को बढ़ाता है।
(ii) यह हमें गलत रास्तों पर चलने से बचाता है क्योंकि यदि हम डायरी में सभी कुछ सत्य-सत्य लिख देते। हैं तो हम अपने द्वारा किए गए गलत कार्य का वर्णन करने से कतराऐंगे और भविष्य में ऐसे गलत कार्यों को करने से भी कतराने लगेंगे।
(iii) जिस प्रकार से इतिहास हमें पूर्वजों द्वारा की गई गलतियों को नहीं दोहराने की शिक्षा देता है उसी प्रकार से आपकी डायरी भी आपको शिक्षा प्रदान करेगी ।
Steps to Write a Diary
सामान्यतया एक डायरी लिखने के निम्नलिखित पद हो सकते हैं
- Day and Date- आप अपनी डायरी ओर सबसे ऊपर Day तथा Date लिख सकते हैं। बाजार में ऐसी डायरियाँ भी उपलब्ध होती हैं जिनमें पहले से ही Day तथा Date छपा हुआ होता है।
- Name- यदि आप चाहें तो अपनी डायरी को कोई नाम भी दे सकते हैं; जैसे- Anne Frank ने अपनी डायरी को ‘Kitty’ नाम दिया था।
- Content of the diary- यदि हम डायरी को रात को लिखते हैं तो दिन-भर घटित हुई घटनाओं को लिखेंगे। यदि हम भविष्य की कोई योजना बना रहे हैं तो उसके बारे में लिखेंगे।
Some Solved Examples
Question 1.
One day you went to Jaisalmer and had a camel ride. Write your experience of the ride as a diary entry.
एक दिन आप जैसलमेर गये और ऊँट की सवारी की। एक डायरी की प्रविष्टि के रूप में अपने अनुभव लिखिये।
Answer:
Sunday 11 March 20
Dear Diary
Today at Jaisalmer I got a chance to ride a camel. It is quite different to a horse ride. I enjoyed much riding on its back. At sunset we were dropped off at the dunes to watch the sun disappearing. Then we were picked up and taken to a camp for dinner. I am very happy today after having such a new experience.
आज जैसलमेर में मुझे ऊँट पर सवारी करने का अवसर प्राप्त हुआ। यह एक घोड़े की सवारी से बिल्कुल भिन्न है। मैंने इसकी पीठ पर सवार होकर काफी आनन्द लिया । सूर्यास्त के समय हमें बालू-टीला पर सूर्यास्त का आनंद लेने के लिए उतार दिया । फिर हमे तम्बू में खाने के लिए ले जाया गया। ऐसा नया अनुभव पांकर मैं आज बहुत खुश हूँ।
Question 2.
Last Sunday you visited Shree Mahavir Ji with your family. Write a diary entry for the visit.
गत रविवार आप अपने परिवार के साथ श्री महावीर जी घूमने गये। इसके । लिए डायरी एन्ट्री लिखिये।
Answer:
Sunday 16 December 20
Dear Diary
Today we reached Shree Mahavir Ji by the Janata Express. We reached here at 6.30 a.m. We saw here a temple of Lord Mahavir. The sand stone idol of Lord Mahavir was extracted from the soil of the village, Chandangaon. It is 78 cm high idol. It is of copper coloured and is in the Padmasana posture. Shree Mahavir Ji is one of the holy |places for everyone.
आज हम जनता एक्सप्रेस से श्री महावीर जी पहुँचे। हम यहाँ पर प्रातः 6.30 बजे पहुंचे। यहाँ हमने भगवान महावीर का मंदिर देखा। भगवान महावीर की बलुआ पत्थर की प्रतिमा को चंदनगाँव से खोदकर निकाला गया था। यह 78 सेन्टीमीटर ऊँची प्रतिमा है। यह ताँबे के रंग की है तथा पद्मासन मुद्रा में है। श्री महावीर जी प्रत्येक के लिए एक पवित्र स्थान है।
Question 3.
Today you played a friendly.cricket match with Secondary School, Ramgarh. Write an entry for your diary.
आज आप माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ के साथ एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेले। अपनी डायरी के लिए एक एन्ट्री लिखिये।
Answer:
Monday 6 November 20__
Dear Diary
Today we played a friendly cricket match with Secondary School, Ramgarh. Our team won the toss and decided to do fielding. The match started at about 9.00 a. m. Our fielding was superb. The rival team could not face the bowling of our captain. They were all out at ninety. When it was our turn to bat, we lost three wickets in quick succession. Later, we recovered and won the match.
आज हम माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ के साथ क्रिकेट मैच खेले। हमारी टीम ने टास जीता व फील्डिग करने का निश्चय किया। खेल लगभग 9.00 बजे शुरू हुआ। हमारी फील्डिग उत्कृष्ट थी। विरोधी टीम हमारे कप्तान की गेंदबाजी का सामना नहीं कर पाई। वे 90 पर ऑल आउट हो गये। जब हमारी बल्लेबाजी करने की बारी आई तो हमने जल्दी-जल्दी तीन विकेट गंवा दिये। बाद में हम संभल गए व मैच जीत गए।
Question 4.
While returning from school, you faced a mad dog. It followed you but you narrowly escaped from its bite. Write your experience as a diary entry.
विद्यालय से लौटते समय आपका सामना एक पागल कुत्ते से हुआ। इसने आपका पीछा किया लेकिन आप बाल-बाल बच गये। अपने अनुभव को एक डायरी एन्ट्री (प्रविष्टि) के रूप में लिखिये।
Answer:
Wednesday 6. February 20__
Dear Diary
Today I was returning from school. I was alone. Suddenly I heard a dog barking at me. I startled. I guessed that it was a mad dog. I was frightened. The dog started following me. I tried to run, but suddenly I thought of a plan. I took off my shirt and threw at the dog. The dog became busy with my shirt and I saved myself from the 1 danger.
प्रिय डायरी आज मैं विद्यालय से लौट रहा था। मैं अकेला था। अचानक मैंने एक कुत्ते को अपने ऊपर भौंकते हुए सुना। मैं चौंका। मैंने अनुमान लगाया कि यह एक पागल कुत्ता था। मैं भयभीत हो गया। कुत्ते ने मेरा पीछा करना शुरू कर दिया। मैंने भागने की कोशिश की लेकिन अचानक मैंने एक योजना बनाई। मैंने अपनी कमीज उतारी व कुत्ते की ओर फेंक दी। कुत्ता मेरी कमीज में लग गया और मैंने अपने आपको खतरे से बचाया।
Question 5.
Write in you diary the incident of burglary took place in your colony.
अपनी डायरी में आपकी कॉलोनी में घटित हुई सेंधमारी की घटना लिखिये।
Answer:
Friday 10 August 20_
Dear Diary
Last night, some burglars broke into the house of a rich couple in our colony. They broke the locker and tried to run away with the box of ornaments. Due to the barking of the dogs the neighbours came out of their houses. They saw the burglars and caught them. They informed the police on phone also. After some time the police reached there and arrested the burglars.
गत रात्रि को हमारी कॉलोनी के एक धनी युगल के घर में कुछ सेंधमार घुस गए। उन्होंने लॉकर तोड़ा और आभूषणों को बॉक्स लेकर भागने की कोशिश की। कुत्तों के भौंकने के परिणामस्वरूप पड़ौसी घरों से बाहर आए । उन्होंने सेंधमारों को देखा और उन्हें पकड़ा । उन्होंने पुलिस को फोन पर सूचित भी कर दिया । कुछ देर बाद पुलिस वहाँ पर पहुँची और सेंधमारों को गिरफ्तार किया ।
We hope the given RBSE Class 7 English Writing Diary Writing will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 7 English Writing Diary Writing, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Leave a Reply