RBSE Class 7 English Writing Paragraph Writing are part of RBSE Solutions for Class 7 English. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 7 English Writing Paragraph Writing.
Board | RBSE |
Textbook | SIERT, Rajasthan |
Class | Class 7 |
Subject | English |
Chapter | English Writing |
Chapter Name | Paragraph Writing |
Category | RBSE Solutions |
Rajasthan Board RBSE Class 7 English Paragraph Writing
- परीक्षा में एक प्रश्न Paragraph Writing का पूछा जाता है।
- पेपर में दो या दो से अधिक विषय दिए होते हैं। इनमें से आपको एक विषय पर ही संक्षिप्त Paragraph लिखना है।
- प्रत्येक विषय के नीचे आपकी सहायता के लिए कुछ शब्द दिए जाते हैं। इन शब्दों का प्रयोग करते हुए Paragraph लिखना चाहिए।
Question 1.
Write a paragraph on ‘My Father’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरे पिताजी’ पर एक पैराग्राफ लिखिये)
(name, years, simple dress, nature, angry, happy, for a walk, Ramayan, games, kind, honest, regular)
Answer:
My Father (मेरे पिताजी)
The name of my father is Mr Shyam Lal Sharma. He is fifty years old. He is a teacher. He puts on simple dress. He is simple by nature. He never gets angry. He always looks happy. He reaches school in time. He gets up early in the morning. He goes for a walk daily in the morning. He reads the Ramayan daily. In the evening he goes for a walk. He is very kind and gentle. He is hard-working and honest. He is always regular in his work. I am proud of my father.
हिन्दी अनुवाद – मेरे पिता का नाम श्री श्यामलाल शर्मा है। उनकी आयु 50 वर्ष है। वह एक अध्यापक हैं। वह साधारण वस्त्र पहनते हैं। वह स्वभाव से सरल हैं । वह कभी क्रोधित नहीं होते हैं। वह हमेशा प्रसन्न दिखाई देते हैं । वह स्कूल समय पर पहुँचते हैं । वह सुबह जल्दी उठते हैं। वह सुबह प्रतिदिन घूमने जाते हैं। वह प्रतिदिन रामायण पढ़ते हैं। शाम को वह घूमने जाते हैं। वह बहुत दयालु तथा सज्जन हैं। वह परिश्रमी और ईमानदार हैं। वह हमेशा अपने कार्य में नियमित रहते हैं। मुझे मेरे पिताजी पर गर्व है।
Question 2.
Write a paragraph on ‘My Mother’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘मेरी माताजी’ पर एक पैराग्राफ लिखिये)
(name, years, noble, simple dress, house work, Ramayan, temple, breakfast, food, neat and clean, bed, honest, cheerful, love, proud)
Answer:
My Mother (मेरी माताजी)
The name of my mother is Mrs Sharda Devi. She is forty-five years old. She is a noble lady. Her dress is very simple. She gets up early in the morning. She does all the work of the house. She reads the Ramayan daily. She goes to temple daily. She prepares tea and breakfast. She cooks food. She keeps the house neat and clean. She goes to bed late at night. She is honest, kind and gentle. She is always cheerful. She helps us in our work. She never gets angry. She loves all of us. I am proud of my mother.
हिन्दी अनुवाद- मेरी माताजी का नाम श्रीमती शारदा देवी है । उनकी आयु 45 वर्ष है । वह एक सुशील महिला हैं। उनका पहनावा बहुत सादा है । वह सुबह जल्दी उठती हैं। वह घर का सारा कार्य करती हैं। वह प्रतिदिन रामायण पढ़ती | हैं। वह प्रतिदिन मन्दिर जाती हैं। वह चाय और नाश्ता तैयार. करती हैं। वह खाना पकाती हैं। वह घर को साफ-सुथरा रखती हैं। वह रात को देर से सोने जाती हैं। वह ईमानदार, | दयालु और सुशील हैं । वह हमेशा प्रसन्नचित्त रहती हैं। वह हमारे काम में हमारी सहायता करती हैं। वह कभी क्रोधित – नहीं होती हैं । वह हम सबको प्यार करती हैं। मुझे अपनी माताजी पर गर्व है।
Question 3.
Write a paragraph on ‘My House’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘मेरा | घर’ पर एक पैराग्राफ लिखियेः)
(house, airy, doors and windows, drawing-room, bedroom, kitchen, bathroom, courtyard, garden, neat and clean)
Answer:
My House (मेरा घर)
We live in our own house. My house is very big. Every room is very airy. Every room has two doors and two windows. There are several almirahs in every room. There are two bedrooms in our house. There is one drawing-room.There is a kitchen in my house. My mother cooks food in it. There is one bathroom. We take bath in it. There is a courtyard. We sit here in the evening. There is a small garden in our house. Our house is very neat and clean.
हिन्दी अनुवाद – हम अपने स्वयं के घर में रहते हैं। | मेरा घर बहुत बड़ा है । प्रत्येक कमरा बहुत ही हवादार है। प्रत्येक कमरे में दो दरवाजे और दो खिड़कियाँ हैं । प्रत्येक कमरे में कई अलमारियाँ हैं। हमारे घर में दो शयनकक्ष हैं। एक बैठक है । मेरे घर में एक रसोईघर है। मेरी माताजी इसमें । खाना पकाती हैं। एक स्नान-गृह है। इसमें हम नहाते हैं। एक | आँगन है । शाम को हम यहाँ बैठते हैं। हमारे घर में एक छोटा| सा बाग है । हमारा घर बहुत साफ-सुथरा है।
Question 4.
Write a paragraph on ‘My School’ using the words given in the brackets:
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरा स्कूल’ पर एक पैराग्राफ लिखिये:)
(Govt, big, building, gate, rooms, airy, doors, hall, library, reading room, headmaster, students, teachers)
Answer:
My School (मेरा स्कूल)
I read in Government Upper Primary School. It is a very big school. The building of the school is very grand. The gate of the school is very high. There are thirty rooms in my school. All the rooms are very big and airy. Every room has two doors and four windows. My school has a big hall. There is a good library in my school. There are ten thousand books in it. There is a reading room. All students read newspapers and magazines in it. My school has a big playground. All students play games there. There are five hundred students in my school. All the teachers are very kind and learned. My headmaster is a learned man. I like my school.
हिन्दी अनुवाद – मैं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ता हूँ। यह एक बहुत बड़ा स्कूल है। स्कूल की इमारत बहुत शानदार है। स्कूल का फाटक बहुत ऊँचा है। मेरे स्कूल में तीस कमरे हैं। सारे कमरे बहुत बड़े-बड़े और हवादार हैं। प्रत्येक कमरे में दो दरवाजे और चार खिड़कियाँ हैं। मेरे स्कूल में एक बड़ा हॉल है। मेरे स्कूल में एक अच्छा पुस्तकालय है। इसमें दस हजार पुस्तकें हैं। एक वाचनालय है। सभी छात्र इसमें समाचार-पत्र तथा पत्रिकाएँ पढ़ते हैं। मेरे स्कूल में एक बड़ा खेल का मैदान है । सभी छात्र वहाँ खेल खेलते हैं । मेरे स्कूल में पाँच सौ विद्यार्थी हैं । सब अध्यापक बहुत दयालु तथा विद्वान हैं । मेरे प्रधानाध्यापक एक विद्वान व्यक्ति हैं। मैं अपने विद्यालय को पसन्द करता हूँ ।
Question 5.
Write a paragraph on ‘Our Headmaster’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘हमारे प्रधानाध्यापक’ पर एक पैराग्राफ लिखियेः) ।
(name, years, simple dress, latę, punctual, angry, hard-working, learned, gentle, behaviour, gentle nature)
Answer:
0ur Headmaster (हमारे प्रधानाध्यापक)
I read in Government Upper Primary School Rampur. Shri R. C. Gupta is our headmaster. He is about forty-five years old. He always wears very simple dress. He never comes late. He is very punctual in his work. He never gets angry. He is very hardworking. He is a very learned man. He is very kind and gentle. He always helps the poor students. His behaviour towards all the teachers and students is very good. He punishes the naughty students. Our parents are very pleased with him. We are proud of our headmaster.
हिन्दी अनुवाद – मैं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर में पढ़ता हूँ। श्री आर. सी. गुप्ता हमारे प्रधानाध्यापक हैं। वह लगभग 45 वर्ष के हैं। वह हमेशा बहुत साधारण वस्त्र पहनते हैं। वह कभी देर से नहीं आते हैं। वह अपने कार्य में समय के बहुत पाबन्द हैं। वह कभी क्रोधित नहीं होते हैं । वह बहुत परिश्रमी हैं । वह बहुत विद्वान व्यक्ति हैं। वह बहुत दयालु तथा सज्जन हैं। वह हमेशा निर्धन विद्यार्थियों की सहायता करते हैं । सारे अध्यापकों तथा विद्यार्थियों के प्रति उनका व्यवहार बहुत अच्छा है । वह नटखट छात्र-छात्राओं को सजा देते हैं। हमारे माता-पिता उनसे बहुत प्रसन्न हैं । हम अपने प्रधानाध्यापक पर गर्व करते हैं।
Question 6.
Write a paragraph on ‘My Best Friend’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘मेरा सबसे अच्छा मित्र’ पर एक पैराग्राफ लिखिये:)
(best friend, house, together, doctor, teacher, simple dress, helps, honest, hardworking, punctual, obedient, angry, waste, player)
Answer:
My Best Friend (मेरा प्रिय मित्र)
I read in class VII. I have many friends. Suresh is my best friend. He lives near my house. He reads in my class. We go to school together. His father is a doctor. His mother is a teacher. He puts on simple dress. He helps me in my work. He is honest. He is hard-working. He is punctual in his work. He is obedient. He obeys his elders. He respects his teachers and elders. He never gets angry. He does not waste his time. He is the monitor of the class. He is a good speaker. He is a good player. All the teachers like him. I am proud of him.
हिन्दी अनुवाद – मैं सातवीं कक्षा में पढ़ता हूँ। मेरे अनेक मित्र हैं। सुरेश मेरा सबसे अच्छा मित्र है। वह मेरे घर के पास रहता है । वह मेरी कक्षा में पढ़ता है । हम साथ-साथ स्कूल जाते हैं । उसके पिता डॉक्टर हैं । उसकी माताजी अध्यापिका हैं। वह साधारण वस्त्र पहनता है । वह मेरे काम में मेरी सहायता करता है। वह ईमानदार है। वह परिश्रमी है। वह अपने कार्य में समय का पाबन्द है । वह आज्ञाकारी है। वह अपने से बड़ों की आज्ञा मानता है । वह अपने अध्यापकों तथा बड़ों का सम्मान करता है। वह कभी क्रोधित नहीं होता है। वह अपना समय नष्ट नहीं करता है। वह कक्षा का मॉनीटर है। वह एक अच्छा वक्ता है । वह एक अच्छा खिलाड़ी है। सारे अध्यापक उसे पसन्द करते हैं। मुझे उस पर गर्व है।
Question 7.
Write a paragraph on ‘The Cow’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘गाय’ पर एक पैराग्राफ लिखिये:)
(useful animal, big body, legs, eyes, tail, horns, white, grass, oilcake, sweet milk, curd, butter, sweets, calves, plough)
Answer:
The Cow (गाय)
We have a cow. The cow is a very useful animal. The cow has a big body. She has four legs. She has two eyes. Her ears are very long. Her mouth is very long. Her tail is long. She has two horns on her head. She
is of white colour. She eats grass and oilcake. She gives us sweet milk. Curd, butter, and sweets are made from her milk. Her calves are very useful. They draw our carts. They plough our fields. We love our cow very much.
हिन्दी अनुवाद – हमारे पास एक गाय है। गाय बहुत उपयोगी जानवर है। गाय का शरीर बड़ा होता है। उसके चार टाँगें होती हैं। उसके दो आँखें होती हैं। उसके कान बहुत लम्बे होते हैं। उसका मुँह बहुत लम्बा होता है। उसकी पूँछ लम्बी होती है। उसके सिर पर दो सींग होते हैं । वह सफेद रंग की होती है । वह घास और खली खाती है । वह हमें मीठा दूध देती है। उसके दूध से दही, मक्खन और मिठाईयाँ बनाई जाती हैं। उसके बछड़े बहुत उपयोगी होते हैं । वे हमारी गाड़ियाँ खींचते हैं। वे हमारे खेत जोतते हैं । हम अपनी गाय को बहुत प्रेम करते हैं।
Question 8.
Write a paragraph on ‘The Camel’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘ऊँट’ पर एक पैराग्राफ लिखियेः) ।
(common, useful, ship of the desert, legs, tail, neck, hump, teeth, round feet, sand, leaves, ride, load, draw, ploughs)
Answer:
The Camel (ऊँट)
The camel is very common in Rajasthan. It is a very useful animal here. It is called the ship of the desert. It is a very big animal. It has four long legs. Its tail is very short. Its neck is very long. It has a hump on its back. Its teeth are very sharp. It has padded feet. It can walk on sand very ‘ easily. It eats the leaves of trees. It can live without food and water for many days. People ride on its back. It carries load from one place to another. It draws carts and ploughs fields.
हिन्दी अनुवाद – ऊँट राजस्थान में बहुत आम है। यह यहाँ बहुत उपयोगी जानवर है। यह रेगिस्तान का जहाज कहलाता है। यह एक बहुत बड़ा जानवर होता है। इसके चार लम्बी टाँगें होती हैं। इसकी पूँछ बहुत छोटी होती है । इसकी गर्दन बहुत लम्बी होती है। इसकी पीठ पर कूबड़ होता है । इसके दाँत बहुत तेज होते हैं। इसके पैर गद्दीदार होते हैं । यह बालू पर बहुत आसानी से चल सकता है । यह पेड़ों की पत्तियाँ खाता है। यह कई दिनों तक बिना भोजन व पानी के रह सकता है। लोग इसकी पीठ पर सवारी करते हैं। यह बोझ को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है। यह गाड़ियाँ खींचता है और खेत जोतता है।
Question 9.
Write a paragraph on ‘The Dog’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए कुत्ता’ पर एक पैराग्राफ लिखिये:)
(faithful, country, thin legs, claws, sharp, size and colour, bread and meat, bones, watches, run, swim, hunting, helpful)
Answer:
The Dog (कुत्ता)
The dog is a very faithful animal. It is found in every country. It has four thin legs. The teeth and claws of a dog are sharp. They are of different sizes and colours. It eats bread and meat. It likes bones very much. It is very useful. It watches the house at night. It can run very fast. It can swim well. It is also used in hunting. It is very helpful in tracing out criminals. People keep dogs as pets.
हिन्दी अनुवाद – कुत्ता एक वफादार जानवर होता है। यह प्रत्येक देश में पाया जाता है। इसके चार पतली टाँगें होती हैं। कुत्ते के दाँत तथा पंजे तेज होते हैं। ये विभिन्न आकारों तथा रंगों के होते हैं। यह रोटी और गोश्त खाता है । यह हड्डियाँ बहुत पसन्द करता है । यह बहुत उपयोगी है। यह रात को घरों की रखवाली करता है । यह बहुत तेज दौड़ सकता है। यह अच्छी तरह तैर सकता है। यह शिकार में भी प्रयोग किया जाता है । यह अपराधियों का पता लगाने में बहुत सहायक है। लोग कुत्ते पालते हैं।
Question 10.
Write a paragraph on ‘Diwali’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘दीपावली पर एक पैराग्राफ लिखिये:)
(important festival, Kartik, row of lamps, killing Ravan, clean and whitewash, decorate, sweets and toys, light, worship, markets)
Answer:
Diwali (दीवाली)
Diwali is a very important festival of the Hindus. It takes place in the month of Kartik. The word Diwali means ‘row of lamps’. On this day Shri Ram Chandra returned to Ayodhya after exile of fourteen years. People clean and whitewash their houses and shops. They decorate them with pictures and toys. People buy sweets and toys. They put on new clothes. Children eat sweets. In the night people light lamps, candles and bulbs. They worship goddess Lakshmi. They send sweets to their friends and relatives. They go to see the light in markets.
हिन्दी अनुवाद- दीवाली हिन्दुओं का एक बहुत महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह कार्तिक के महीने में आता है दीवाली शब्द का अर्थ है ‘दीपकों की कतार’ । इस दिन श्री रामचन्द्रजी 14 वर्ष के वनवास से अयोध्या लौटे थे । लोग अपने घरों तथा दुकानों को साफ तथा सफेदी करते हैं। वे इन्हें तस्वीरों और खिलौनों से सजाते हैं। लोग मिठाईयाँ तथा खिलौने खरीदते हैं। वे नये कपडे पहनते हैं। बच्चे मिठाईयाँ खाते हैं। रात को लोग दीपक, मोमबत्तियाँ तथा बल्ब जलाते हैं। वे देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं। वे अपने मित्रों तथा रिश्तेदारों को मिठाईयाँ भेजते हैं। वे बाजार में रोशनी देखने जाते हैं।
Question 11.
Write a paragraph on ‘A Hockey Match’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए एक हॉकी मैच’ पर एक पैराग्राफ लिखिये:)
(hockey match, proper dress, strong, field, shook, whistle, score, good player, over, won)
Answer:
A Hockey Match (एक हॉकी मैच)
Last Tuesday our school team played a hockey match with the players of Jain School. The players were in proper uniforms. Both the teams were very strong. I also played in the match. At 4 p.m. both teams entered the field. At 4:30 the referee blew his whistle. Now the match began. Both of the teams were playing well. For some time none of them could score a goal. Our captain was a good player. He hit the ball and it went into the goal post. Rival team could not score a single goal till the end. The game was over. Our team won the match.
हिन्दी अनुवाद – पिछले मंगलवार को हमारे स्कूल की टीम ने जैन स्कूल के खिलाड़ियों के साथ एक हॉकी मैच खेला । खिलाड़ी उचित पोशाक में थे। दोनों टीमें बहुत मजबूत थीं । मैं भी मैच में खेला । चार वजे दोनों टीमों ने मैदान में प्रवेश किया । साढे चार बजे निर्णायक ने सीटी बजाई । अब मैच प्रारम्भ हुआ । दोनों टीमें अच्छी तरह खेल रहीं थीं । कुछ समय तक उनमें से कोई भी टीम गोल न कर सकी । हमारा कप्तान एक अच्छा खिलाड़ी था । उसने गेंद को मारा और वह गोल में चली गई। विरोधी टीम अंत तक एक भी गोल नहीं कर सकी । खेल समाप्त हो गया । हमारी टीम ने मैच जीता।
Question 12.
Write a paragraph on ‘A Picnic’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘पिकनिक पर एक पैराग्राफ लिखिये:)
(Sunday, weather, picnic, garden, canal, cycles, sun, birds, flowing, monkeys, rest, tea, biscuits, songs, enjoyed)
Answer:
A Picnic (पिकनिक) It was Sunday.
The weather was pleasant. We decided to go on a picnic. The place was a garden near a canal. We got up early in the morning. We went there on our bicycles. The sun was shining. The birds were chirping on the trees. The canal was flowing. There were monkeys on the trees. We reached there and took rest. Then we bathed in the canal. We prepared tea. We took tea with biscuits and sweets. We sang songs. We cooked food and ate it. We enjoyed the day.
हिन्दी अनुवाद – यह रविवार का दिन था मौसम सुहावना था। हमने पिकनिक पर जाने का निश्चय किया। वह स्थान नहर के पास एक बाग था हम सुबह जल्दी उठे। हम वहाँ अपनी साइकिलों पर गये। सूर्य चमक रहा था। चिड़ियाँ पेड़ों पर चहचहा रही थीं। नहर बह रही थी पेड़ों पर बन्दर थे । हम वहाँ पहुँचे और आराम किया तब हम नहर में नहाये। हमने चाय तैयार की हमने चाय, बिस्कुट और मिठाईयों के साथ ली । हमने गाने गाये हमने खाना पकाया वे खाया हमने दिन का आनन्द लिया।
Question 13.
Write a paragraph on ‘Mahatma Gandhi’ using the words given in the brackets :
(कोष्ठकों में दिये गये शब्दों का प्रयोग करते हुए ‘महात्मा गाँधी’ पर एक पैराग्राफ लिखिये:)
(great leader, Father of the Nation, born, Diwan, religious lady, school, High School, England, South Africa, National Congress, movements, prison, free, shot dead)
Answer:
Mahatma Gandhi (महात्मा गाँधी)
Mahatma Gandhi was a great leader. He is called the Father of the Nation. He was born on October 2, 1869 at Porbandar in Gujarat. His father was a Diwan. His mother was a religious lady. He was sent to school at the age of seven. He passed the High School exam at the age of seventeen. Then he went to England to study law. He went to South Africa for practice. Then he joined the National Congress. He led the freedom movement. He was sent to prison many times. India became free in 1947. On January 30, 1948 he was shot dead by Nathuram Godse.
हिन्दी अनुवाद – महात्मा गाँधी एक महान नेता थे । वह राष्ट्रपिता कहलाते हैं । उनको जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात में पोरबन्दर में हुआ था। उनके पिता दीवान थे। उनकी माता एक धार्मिक महिला थीं । सात वर्ष की उम्र में उन्हें स्कूल भेजा गया। उन्होंने 17 वर्ष की आयु में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की । तब वह कानून पढ़ने के लिए इंग्लैण्ड गये। वह वकालात के अभ्यास के लिए दक्षिण अफ्रीका गये। तत्पश्चात् वह राष्ट्रीय कांग्रेस में सम्मिलित हो गये । उन्होंने स्वाधीनता आन्दोलन का नेतृत्व किया। उन्हें बहुत बार जेल भेजा गया। 1947 में भारत स्वतन्त्र हो गया। 30 जनवरी, 1948 को उन्हें नाथूराम गोडसे के द्वारा गोली मार दी गई।
Question 14.
Write a paragraph in about 100 words on ‘The Indian Farmer’. Use thefollowing words:
village, important, corn, hard-working, gets up, ploughs, sows, waters, simple dress, simple food, small house, weathers.
Answer:
The Indian Farmer (भारतीय किसान)
A farmer lives in the village. He is a very important person. He grows corn for us. He is very hardworking. He works from morning till evening. He gets up early in the morning. He goes to his field with his bullocks. He ploughs his field. He sows the seeds. He waters his field. He is a very simple man. He wears dhoti and kurta. His food is very simple. He lives in a small house. It is made of mud. He has to work in all the weathers.
हिन्दी अनुवाद – किसान गाँव में रहता है । वह बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति है । वह हमारे लिए अनाज उगाता है । वह बहुत परिश्रमी होता है । वह सुबह से शाम तक कार्य करता है । वह सुबह जल्दी उठता है । वह अपने बैलों के साथ अपने खेत पर जाता है । वह अपना खेत जोतता है । वह बीज बोता है । वह अपने खेत में पानी देता है । वह एक बहुत साधारण व्यक्ति है । वह धोती और कुर्ता पहनता है । उसका खाना बहुत सादा होता है । वह एक छोटे-से घर में रहता है । यह मिट्टी का बना होता है। उसे हर मौसम में काम करना पड़ता है।
Question 15.
Write a paragraph in about 100 words on ‘A Visit to a Zoo’. Use the following words: You may take help of the following questions to elaborate your paragraph :
- Where did you go to visit the zoo ?
- How was the entry ?
- What were the birds doing there?
- What did you see other than the birds ?
- How did you like it?
Answer:
A Visit to a Zoo (चिड़ियाघर की यात्रा)
Last year I went to Jaipur with my father. My father took me to the zoo. The entry was by tickets. We bought our tickets and entered through the gate. Different kinds of birds were twittering there. There were many strange birds. There were swans, cranes and ducks. We saw tortoises, crocodiles and fish. The lions, tigers, bears and panthers were in cages. There were zebras, stags and deer. We also saw elephants, camels, horses and donkeys. Owls, foxes, cuckoos and hawks were also there. I liked the zoo very much.
हिन्दी अनुवाद – पिछले वर्ष मैं अपने पिताजी के साथ जयपुर गया । मेरे पिताजी मुझे चिड़ियाघर ले गये । प्रवेश टिकटों से था । हमने अपनी टिकटें खरीदी और दरवाजे में से प्रवेश किया। वहाँ विभिन्न प्रकार की चिड़ियाँ चहचहा रही र्थी । वहाँ कई अनोखी चिड़ियाँ थीं । वहाँ हंस, सारस और बतखें थीं । हमने कछुआ, मगर और मछलियाँ देखीं। शेर, चीते, रीछ और तेंदुए पिजरों में थे । वहाँ जेबरा, बारहसिंगा और हिरन थे । हमने हाथी, ऊँट, घोड़े तथा गधे देखे उल्लू, लोमड़ियाँ, कोयल तथा बाज भी वहाँ थे । मुझे चिड़ियाघर बहुत अच्छा लगा ।।
Question 16.
Write a paragraph in about 100 words on ‘A Village Fair’. Use the following words:
(small fair, occasion, villagers, gods, goddesses, worship, gather, temporary, useful, entertainment, sweets, country, communications, importance, adjoining.)
Answer:
A Village Fair (गाँव का मेला)
A village fair is often a small fair held on a particular occasion. It is held in an open space. People from adjoining villages gather there. Generally there is a river. They bathe in the river and worship some gods or goddesses. Men, women and children from villages gather there. Temporary shops are there. Villagers buy things useful to them. A number of shops of sweets are there. Such a fair is useful from many points of view. In a country like ours it is very useful.
हिन्दी अनुवाद – गाँव का मेला अक्सर एक छोटा मेला होता है जो किसी विशेष अवसर पर लगता है । यह एक खुले मैदान में लगता है । अगल-बगल के गाँवों से लोग इस मेले में आते हैं। सामान्यतः वहाँ कोई नदी होती है । लोग नदी में स्नान करते हैं और कुछ देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। ग्रामीण पुरुष, महिलाएँ तथा बच्चे इस मेले में आते हैं। अस्थायी दुकानें लगायी जाती हैं । ग्रामवासी अपनी
आवश्यकता की वस्तुएँ खरीदते हैं । मिठाइयों की अनेक दुकानें होती हैं । अनेक दृष्टिकोणों से ऐसा मेला उपयोगी . होता है। हमारे जैसे देश में यह अत्यन्त उपयोगी है ।
Question 17.
Write a paragraph in about 100 words on ‘A Rainy Day’. You may take help of the following questions to elaborate your paragraph :
- When was it raining ?
- What happened on that day ?
- How did you reach the school ?
- How many students reached there?
- What was declared in the end ?
Answer:
A Rainy Day (बरसात का एक दिन)
It was the day of August 10. It had been raining since morning. It rained so heavily that it was not possible to go out even with an umbrella. Father did not go to office. At about ten, the rain stopped for a while. I started for school. But soon, it began to rain again. Anyhow I reached school. Only a few students turned up. They met the headmaster and requested him to declare the day as a rainy day. School was closed. I returned home happily. There was water everywhere. I was glad to have a holiday.
हिन्दी अनुवाद – यह 10 अगस्त का दिन था। सुबह से ही वर्षा हो रही थी। इतने जोर से वर्षा हो रही थी कि छाता लेकर भी बाहर निकलना सम्भव नहीं था पिताजी कार्यालय नहीं गये । दस बजे के लगभग वर्षा थोड़ी देर के लिए रुकी। मैं स्कूल के लिए रवाना हुआ। पर थोड़ी देर के बाद । ही वर्षा फिर शुरू हो गयी किसी तरह मैं स्कूल पहुँचा ।
बहुत थोड़े विद्यार्थी आये थे उन्होंने प्रधानाध्यापक से भेंट की और उनसे अनुरोध किया कि उस दिन को बारिश का दिन घोषित कर दें। स्कूल बन्द हो गया मैं आनन्दित होकर घर लौटा । हर जगह पानी ही पानी था छुट्टी हो जाने के कारण मैं प्रसन्न था ।
We hope the given RBSE Class 7 English Writing Paragraph Writing will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 7 English Writing Paragraph Writing, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Leave a Reply