RBSE Class 8 English Grammar Future Tense are part of RBSE Solutions for Class 8 English. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 8 English Grammar Future Tense.
Rajasthan Board RBSE Class 8 English Grammar Future Tense
Simple Future Tense
1. पहचान; ये वाक्य भविष्य में होने वाले कार्यों की साधारण सूचना देते हैं। जैसे-
(i) हम अपने पाठों का दोहरान करेंगे।
(ii) वे अजमेर जायेंगे।
2. वाक्य बनाने के नियम:
1. साधारण वाक्य:
नियम–
(i) हमेशा Verb की first form का प्रयोग करें।
(ii) यदि वाक्य का subject, ‘I’ या ‘We’ हो तो ‘shall’ सहायक क्रिया को प्रयोग करें व अन्य subjects के साथ “will’ का प्रयोग करें।
वाक्य बनाने का तरीका:
S + shall/will + V-I + /0 +/C + /A
(i) हम पुस्तकें खरीदेंगे।
We shall buy books.
(ii) वे इस पाठ को पढ़ेंगे।
They will read this lesson,
2. नकारात्मक वाक्य:
S + shall/will + not + V-1 + /0 + /C + /A
(i) मैं बाजार नहीं जाऊँगा।
I shall not go to market.
(ii) आप अपना समय बर्बाद नहीं करेंगे।
You will not waste your time.
3. प्रश्नात्मक वाक्य:
(i) Shall/Will + S + V-1 + 70 + /C + /A?
(ii) Wh’ + shall/will + S + VI+/ (0+/C+/A?
(i) क्या वह अध्यापक बनेगी?
Will she become a teacher?
(ii) वह अध्यापक कब बनेगी?
When will she become a teacher?
4. नकारात्मक-प्रश्नात्मक वाक्य
(i) Shall/Will + S + not + V-1 +/0+ /C + /A?
(ii) Wh’+ shall/will + S + not + V-I+/0+ /C +/A?
(i) क्या वह अध्यापक नहीं बनेगी?
Will, she has not become a teacher?
(ii) वह अध्यापक क्यों नहीं बनेगी?
Why will she not become a teacher?
Future Progressive Tense
1. पहचान: ये वाक्य भविष्य में किसी कार्य के जारी रहने की सूचना देते हैं। जैसे-
(i) हम जून में कश्मीर घूम रहे होंगे।
(ii) वे अगले वर्ष नवीं कक्षा में पढ़ रहे होंगे।
2. वाक्य बनाने के नियम:
1. साधारण वाक्य:
नियम–
(i) हमेशा Verb की -ing form का प्रयोग करें।
(ii) I व We के साथ shall be का प्रयोग करें व शेष subjects के साथ will be का प्रयोग करें।
वाक्य बनाने का तरीका:
S + shall be/will be + V-ing +/O+/C+/A.
(i) हम कल स्टेडियम में अभ्यास कर रहे होंगे।
We shall be practising in the stadium tomorrow,
(ii) किसान अगले माह फसल काट रहे होंगे।
The farmers will be harvesting the crops next month.
2. नकारात्मक वाक्य:
S + shall/will + not + be + V-ing/O + /A.
(i) हम कल अभ्यास नहीं कर रहे होंगे।
We shall not be practising tomorrow.
(ii) वे अगले सप्ताह अजमेर नहीं जा रहे होंगे।
They will not be going to Ajmer next week.
3. प्रश्नात्मक वाक्य
(1) Shall/Wil + S + b + V-ing + /0 + /A?
(ii) “Wh’ + shall/will + S + he + V-ing +/0+/A?
(i) क्या आप कल अजमेर जा रहे होंगे?
Will you be going to Ajmer tomorrow?
(ii) हम नौकरी कब कर रहे होंगे?
When shall we be doing job?
4. नकारात्मक-प्रश्नात्मक वाक्य:
(i) Shall/WWil + S + not + be + V-ing + o + A?
(ii) “Wh’ + shall/will + S + not be + V-ing + / 0 + /A?
(i) क्या हम कल अजमेर नहीं जा रहे होंगे?
Shall we not be going to Ajmer tomorrow?
(ii) वे कल अभ्यास क्यों नहीं कर रहे होंगे?
Why will they not be practising tomorrow?
Future Perfect Tense
1. पहचान: ये वाक्य भविष्य में किसी निश्चित समय पर कार्य के पूरा हो जाने की सूचना देते हैं। जैसे-
(i) मैं 2019 तक दसवीं कक्षा पास कर चुका होऊंगा।
(ii) वे रात 10 बजे तक अपना कार्य समाप्त कर चुके होंगे।
2. वाक्य बनाने के नियम:
1. साधारण वाक्य:
नियम–
(i) हमेशा Verb की third for का प्रयोग करें।
(ii) I’ व ‘We’ के साथ shall have सहायक क्रिया का प्रयोग करें तथा शेष सभी subjects के साथ will have का प्रयोग करें।
वाक्य बनाने का तरीका:
S + will have/shall have + V-III + /0+/C + /A.
(i) वह 2019 तक अध्यापिका बन चुकी होगी।
She will have become a teacher by 2019,
2. नकारात्मक वाक्य:
s + shall/will + no + have + VIII + /0+ /C +/A.
(i) वह 2019 तक अध्यापिका नहीं बन चुकी होगी।
She will not have become a teacher by 2019.
3. प्रश्नात्मक वाक्य:
“Wh’ + /Shall/Will + S + have + V-III + /0 + /C + /A?
(i) हम आठवीं कक्षा कब पास कर चुके होंगे?
When shall we have passed the 8th class?
4. नकारात्मक-प्रश्नात्मक वाक्य:
“Wh + /Shall/Will + S + not + have + V-III + /0 + /C + /A?
(i) क्या आप 2019 तक दसवीं कक्षा नहीं पास कर चुके होंगे?
Will you not have passed the 10th class by 2019,
Future Perfect Progressive Tense
1. पहचान: ये वाक्य किसी कार्य के भविष्य में आरंभ होने व भविष्य में ही जारी रहने की सूचना देते हैं। इसमें point of time (निश्चित समय) या period of time (समयावधि) का उल्लेख भी होता है।
(i) हम 2017 से नवीं कक्षा में पढ़ रहे होंगे।
(ii) कल वह एक घंटे से भोजन पका रही होगी।
2. वाक्य बनाने के नियम:
1. साधारण वाक्य:
नियम–
(i) हमेशा Verb की -ing form का प्रयोग करें।
(ii) व We के साथ shall have been सहायक क्रिया का प्रयोग करें तथा शेष सभी subjects के साथ will have been का प्रयोग करें।
(iii) ‘since’ का प्रयोग ‘निश्चित समय’ (point of time) के साथ च “for’ का प्रयोग ‘समयावधि’ (period of time) के साथ करें।
वाक्य बनाने का तरीका:
S + shall have been/will have been + V-ing + / 0+ IA
(i) हम 2017 से नर्वी कक्षा में पढ़ रहे होंगे।
We shall have been studying in the 9th class since 2017.
2. नकारात्मक वाक्य
S + shall/will + not + have been + V-ing +/0 +/A
(i) हम सोमवार से विद्यालय 7.00 बजे नहीं जा रहे होंगे।
We shall not have been going to school at 7.00 a.m. since Monday.
3. प्रश्नात्मक वाक्य:
“Wh’+ /Shall/Will + S + have been + V-ing + /0 +/A?
(i) क्या सीमा एक घंटे से भोजन पका रही होगी?
Will Seema have been cooking food for an hour?
4. नकारात्मक-प्रश्नात्मक वाक्य:
“Wh’+ /Shall/Will + S + not + have been + V -ing + /0+ IA?
(i) टीमें सोमवार से मैच क्यों नहीं खेल रही होंगी?
Why will teams not have been playing the match since Monday?
We hope the given RBSE Class 8 English Grammar Future Tense will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 8 English Grammar Future Tense, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Leave a Reply