Rajasthan Board RBSE Class 8 Hindi व्याकरण उपसर्ग
प्रश्न 1.
उपसर्ग किसे कहते हैं? उदाहरण सहित लिखिए
उत्तर:
जो शब्दांश शब्दों से पहले जुड़कर उनके अर्थ में परिवर्तन या विशेषता उत्पन्न कर देते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं, जैसे- ‘अनबन’इसमें ‘अन’ उपसर्ग को ‘बन’ शब्द से पहले रख देने से एक नया शब्द ‘अनबन’ बनता हैजिसका विशेष अर्थ मनमुटाव है
प्रश्न 2.
‘महापुरुष’ एवं ‘उपराष्ट्रपति’ की तरह ‘महा’ एवं ‘उप’ जोड़कर दो-दो नये शब्द बनाइये
उत्तर:
महा–
- महायुद्ध
- महाशक्तिउ
- उपयोग
- उपसचिव।
प्रश्न 3.
निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर लिखिएप्रतिदिन, विजय, सुमार्ग, आहार।
उत्तर:
- प्रतिदिन = ‘प्रति’ उपसर्ग
- विजय = ‘वि’ उपसर्ग
- सुमार्ग = ‘सु’ उपसर्ग
- आहार = ‘आ’ उपसर्ग
प्रश्न 4.
निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर लिखिएअनावश्यक, अभियान, परिकल्पना, सुपुत्र
उत्तर:
‘अन्’ उपसर्ग ‘अभि’ उपसर्ग’परि’ उपसर्ग ‘सु’ उपसर्ग
प्रश्न 5.
निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर लिखिएप्रतिकूल, निवास, दुराचार, सम्मान।
उत्तर:
‘प्रति’ उपसर्ग’नि’ उपसर्ग ‘दुर’ उपसर्ग‘सम्’ उपसर्गप्रश्न 6. निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर लिखिएपराजय, कुकर्म, निर्भय, अभिनेताउत्तर:‘परा’ उपसर्ग ‘कु’ उपसर्ग ‘निर्’ उपसर्ग ‘अभि’ उपसर्ग
प्रश्न 7.
निम्न शब्दों में से किस शब्द में ‘उप’ उपसर्ग लगा है
(क) प्रयत्न
(ख) उपयोग
(ग) आगमन
(घ) निडर
उत्तर:
(ख) उपयोग
प्रश्न 8.
‘दुर्जन’ शब्द में कौनसा उपसर्ग जुड़ा हुआ है
(क) दु
(ख) दुर्
(ग) दुस्
(घ) दु + आ
उत्तर:
(ख) दुर्
प्रश्न 9.
‘अ’ उपसर्ग से बनने वाला शब्द है-
(क) अत्यन्त
(ख) अवतार
(ग) अमूल्य
(घ) अनुज।
उत्तर:
(ग) अमूल्य
प्रश्न 10.
‘मान’ शब्द में कौनसा उपसर्ग जुड़ने पर उसका अर्थ ‘घमण्ड’ हो जायेगा?
(क) अब
(ख) अप
(ग) अभि
(घ) सम्
उत्तर:
(ग) अभि
प्रश्न 11.
‘बद’ उपसर्ग से बनने वाले चार शब्द लिखिए
उत्तर:
बदनाम, बदबू, बदतमीज, बदमिजाज।।
प्रश्न 12,
आ, वि, ना, स उपसर्ग से दो-दो शब्द बनाइए।
उत्तर:
आ-आजन्म, आकाश वि-विनय, विजयना-नाराज, नादानस–सहर्ष, सहित।
प्रश्न 13.
निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर लिखिएअभिमान, अपमान, प्रतिदिन, अनुशासन
उत्तर:
अभिमान = ‘अभि’ उपसर्गअपमान = ‘अप’ उपसर्ग प्रतिदिन = प्रति’ उपसर्ग अनुशासन = ‘अनु’ उपसर्ग
प्रश्न 14.
निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग छाँटकर लिखिए
उत्तर:
Leave a Reply