Rajasthan Board RBSE Class 11 English The Magic of The Muse One Act Plays Chapter 2 The Phoenix
RBSE Class 11 English The Magic of The Muse One Act Plays Chapter 2 Textual Activities
Choose the correct option :
Question 1.
Whom does Manab regard as his companion?
(a) Joy
(b) Computer
(c) Bidhu
(d) None of the above
Answer:
(c) Bidhu
Question 2.
What task does Manab ask Bidhu to do first?
(a) To walk around the basement
(b) To stop repeating the word “Boss”
(c) To clean up the kitchen
(d) To remove the saucepan from its own head
Answer:
(c) To clean up the kitchen
Question 3.
What is the Computer’s opinion of Bidhu?
(a) Positive
(b) Negative
(c) Neutral
(d) Can’t say
Answer:
(b) Negative
Question 4.
What does Manab utter to activate the Android (Bidhu)?
(a) Android x319
(b) Android x 219
(c) 219Android x
(d) 219xAndroid
Answer:
(b) Android x 219
Question 5.
Whom does the Computer thank for opening the auxiliary communication channel?
(a) Joy
(b) Daddy
(c) Manab
(d) Bidhu
Answer:
(c) Manab
Question 6.
What is the date of the events of the play?
(a) 20th November, 2014
(b) 20th August, 2014
(c) 20 August, 2004
(d) 20 November, 2004
Answer:
(c) 20 August, 2004
Answer the following questions in 15-20 words each :
Question 1.
Where has Manab been living for the last ten years?
पिछले दस सालों से मानब कहाँ पर रह रहा है?
Answer:
Manab has been living underground in Calcutta for the last ten years.
पिछले दस सालों से मानब कलकत्ता में एक तलघर में रह रहा है।
Question 2.
Who has been Manab’s companion for the last ten years?
पिछले दस सालों से मानब का साथी कौन रहा है?
Answer:
Bidhu, the Android has been Manab’s companion for the last ten years.
बिधु, अन्ड्रॉयड पिछले दस सालों से मानब का साथी रहा है।
Question 3.
How does the computer describe Bidhu?
कम्प्यूटर बिधु को कैसे परिभाषित करता है?
Answer:
The computer describes Bidhu as unintelligent and inoperative.
कम्प्यूटर बिधु को अबुद्धिमान और अचलनीय वर्णित करता है।
Question 4.
Why does Bidhu say that it is hard to clean up the kitchen?
बिधु यह क्यों कहता है कि रसोई को साफ करना कठिन है?
Answer:
Bidhu says that it is hard to clean up the kitchen without looking. His eyes were covered with a saucepan.
बिधु कहता है कि रसोई को बिना देखे साफ करना कठिन है। उसकी आँखें कड़ाही से ढक गई थीं।
Question 5.
What news does the computer give to Manab?
कम्प्यूटर मानब को क्या खबर देता है?
Answer:
Computer tells Manab that he is not the last man. He detects a life from very near his place. It was not before.
कम्प्यूटर मानब को कहता है कि वह अन्तिम व्यक्ति नहीं है। वह उसके स्थान के नजदीक एक जीवन का पता लगाता है। यह पहले नहीं था।
Question 6.
Why does Manab think that he is hallucinating?
मानब यह क्यों सोचता है कि उसे मतिभ्रम हो रहा है?
Answer:
Manab thinks that he is hallucinating because he meets Joy. Joys asks questions but he thinks that it is a machine that asks questions.
मानब सोचता है कि उसे मतिभ्रम हो रहा है क्योंकि वह जॉय से मिलता है। जॉय उससे प्रश्न पूछता है परन्तु वह सोचता है कि यह मशीन है जो प्रश्न पूछती है।
Question 7.
Who is Bidhu?
बिधु कौन है?
Answer:
Bidhu is an Android x 219, it is a robot. बिधु x 219 अन्ड्रॉयड, यह एक रोबोट है।
Question 8.
What request does Manab make to Bidhu towards the end of the play?
मानब एकांकी के अन्त में बिधु से क्या प्रार्थना करता है?
Answer:
Manab requests Bidhu to come along with him to phoenix towards the end of the play.
मानब एकांकी के अन्त में बिधु को उसके साथ चलने के लिए प्रार्थना करता है।
Answer the following questions in 30-40 words each :
Question 1.
Describe the relationship between Manab and Bidhu.
मानब और बिधु के बीच के सम्बन्धों का वर्णन कीजिए।
Answer:
Manab is a man who lives with Bidhu an Android x 219. They have been living in the underground in Calcutta for the last ten years. Manab talks to Bidhu. He has been his only friend in his ten years loneliness of life. Bidhu works for Manab like cleaning, cooking etc.
मानब एक आदमी है जो बिधु के साथ रहता है यह अन्ड्रॉयड x 219 है जो कि एक रोबोट है। वे कलकत्ता में एक तलघर में पिछले दस सालों से साथ रह रहे हैं। मानब बिधु से बात करता है। वह दस साल के एकाकी जीवन में उसका एकमात्र मित्र रहा है। बिधु मानब के लिए सफाई, खाना बनाना आदि का कार्य करता है।
Question 2.
What makes you think that Bidhu is not a human being but a machine?
आप यह किस प्रकार से सोचते हैं कि बिधु एक मानव जीव नहीं बल्कि एक मशीन है?
Answer:
In the opening of the play when computer and Manab are talking, it comes to mind that Bidhu is also a machine. It is also confirmed when Manab operates. Bidhu. Bidhu also tells that “Activation procedure is starting now.” So Bidhu is a machine.
एकांकी के प्रारम्भ में जब कम्प्यूटर और मानब बात करते हैं तब यह दिमाग में आता है कि बिधु एक मशीन है। यह उसे समय पक्का हो जाता है जब मानब बिधु को चलाता है। बिधु यह भी कहता है कि, “सक्रियता की प्रक्रिया अब शुरू हो रही है। इसलिए बिधु एक मशीन है।
Question 3.
What is Manab’s initial attitude to the computer?
मानब का कम्प्यूटर के प्रति प्रारम्भिक दृष्टिकोण क्या है?
Answer:
Manab initially considers that the computer is intelligent. He can lie. He links the computer for communication purposes. The computer can tell him temperature, news of the world and many more. Manab is totally dependent on the computer initially.
मानब प्रारम्भ में यह सोचता है कि कम्प्यूटर बुद्धिमान है। वह झूठ भी बोल सकता है। वह कम्प्यूटर को सम्पर्क के उद्देश्य से जोड़ता है। कम्प्यूटर उसे तापमान, विश्व की खबरें और बहुत कुछ बता सकता है। मानब प्रारम्भ में कम्प्यूटर पर पूर्णतः निर्भर है।
Question 4.
How does Manab realise that he is not the last man on the earth?
मानब यह कैसे मानता है कि वह पृथ्वी पर अन्तिम जीव नहीं है?
Answer:
Manab realises when he meets Joy that he is not the last man on the earth. Before this the computer also informs him that it has detected a life near to his place. He also meets Joy’s father who tells him about an enclave phoenix. This confirms Manab that there are more lives also.
मानब यह महसूस करता है कि जब वह जॉय से मिलता है कि वह इस पृथ्वी पर अन्तिम मानव नहीं है। इससे पहले कम्प्यूटर उसे सूचना देता है कि उसने उसके स्थान के पास ही एक जीवन का पता लगाया है। वह जॉय के पिताजी से भी मिलता है जो उसे एक मानव बस्ती फीनिक्स के बारे में बताते हैं। यह पक्का करता है कि मानब यह मानता है कि पृथ्वी पर और भी जीवन है।
Question 5.
How does Daddy presuade Manab to go with him to Phoenix ?
डैडी ने मानब को फीनिक्स जाने के लिए किस प्रकार से प्रेरित किया है?
Answer:
Daddy tells manab that he has been living alone in the basement for ten years. What is the use of existence when one cannot do anything for future generation. There is not any right to keep the future generation in ignorance. Daddy tells him that every individual has something to contribute. At last manab agrees to go to Phoenix with him.
डैडी मानब से कहते हैं कि वह दस साल अकेला बेसमेन्ट में रह रहा है। जब कोई भावी पीढ़ी के लिए कुछ नहीं कर सकता है तो फिर हमारे रहने का क्या तात्पर्य है। हमारी भावी पीढ़ी को अज्ञानता में रखने का कोई अधिकार नहीं है। डैडी उससे कहते हैं कि प्रत्येक व्यक्ति कुछ योगदान करता है। अंत में मानब उसके साथ जाने को सहमत हो जाता है।
Question 6.
What function, according to phoenix, will master computer perform for mankind?
फीनिक्स के अनुसार मुख्य कम्प्यूटर मानव जाति के लिए क्या कार्य करेगा?
Answer:
According to phoenix, the master computer has dedicated itself to human being. It will help to find transport. It will guide them to food and shelter. It will warm mankind against the danger.
फीनिक्स के अनुसार मुख्य कम्प्यूटर ने अपने आपको मानव जाति के लिए समर्पित कर दिया है। यह यातायात पाने में सहायता करेगा। वह उनको भोजन और शरण के लिए निर्देशित करेगा। यह मानव जाति को खतरे के खिलाफ सूचित करेगा।
Answer the following questions in about 150 words each :
Question 1.
What message does the play convey about the relationship between man and machine?
मानव और मशीन के सम्बन्ध के बारे में एकांकी में क्या सन्देश दिया गया है?
Answer:
Man and machine will exist for ever. Man is intelligent and has the ability to create machine. Man is the creator of machines. Man creates machine for his own benefit and luxury. Machines are used by man with his creation of wheel. Man has made marvels with machines. He has done a lot of work for his own development. With his own development man has brought changes in the machines also. The play conveys the message that machines may cause destruction to mankind if these are used excessively and unintelligently. Machines have become an integral part of human life. Bidhu is a need of Manab. Machines are used in this play in such an extent that these have become the cause of his destruction.
But at the same time the machines will be the cause of his rebirth. Machines will guide man at many places whether it is the matter of food or shelter, safety of the life of mankind, will provide him transport etc. Machines will be the cause of the survival of human being in the near future. In the similar manner if the existence of mankind comes to an end, no machine can survive. The life of a machine remains only when it is in use. The computer is left in the play at last which is a death of the machine. Man and machine are interdependent. Both are useful for each other. Thus the relationship of man and machine is everlasting.
मानव और मशीन हमेशा विद्यमान रहेंगे। मनुष्य बुद्धिमान है और उसमें मशीन के निर्माण की योग्यता है। मानव मशीन का रचयिता है। मानव ने मशीन का निर्माण उसके स्वयं के लाभ और विलासिता के लिए करता है। मशीन का उपयोग मानव द्वारा उसके पहिए के निर्माण के साथ किया जा रहा है। मानव ने मशीन की सहायता से अद्भुत कार्य किए हैं। उसने अपने स्वयं के विकास हेतु बहुत सारे कार्य किए हैं। अपने स्वयं के विकास के साथ ही आदमी मशीनों में भी परिवर्तन लाया है। एकांकी यह सन्देश देती है कि मशीन मानव जाति के लिए विनाश का कारण बन सकती है यदि इनका उपयोग अत्यधिक और बिना बुद्धिमानी के किया जाए। मशीन मानव जीवन का एक पूर्ण भाग बन चुकी है। बिधु मनब की एक आवश्यकता है। इस एकांकी में मशीन का उपयोग इस प्रकार से किया गया है कि वे स्वयं उसके विनाश का कारण बनी हैं।
परन्तु उसी समय मशीन मानव के पुनर्जन्म का कारण भी बनेगी। मशीन मानव को कई स्थानों पर निर्देशित करेगी चाहे यह उसके भोजन और शरण का मामला हो, मानव जाति के जीवन की सुरक्षा हो, उसे यातायात के साधन उपलब्ध करवाना हो आदि आदि। मशीनें निकट भविष्य में मानव के जीवन का कारण बनेंगी। इसी प्रकार से यदि मानव जाति का अस्तित्व समाप्त हो जाता है तो कोई भी मशीन जीवित नहीं रह पाएगी। मशीन का जीवन तभी सम्भव है जब इसका उपयोग किया जाए। एकांकी में अन्त में कम्प्यूटर को छोड़ दिया जाता है जो मशीन की मौत ही है। मानव और मशीन अन्योन्याश्रित हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए उपयोगी हैं। इस प्रकार से मानव और मशीन का सम्बन्ध अनन्त है।
Question 2.
Comment on the title of the play.
एकांकी के शीर्षक पर टिप्पणी कीजिए।
Answer:
The play written by Abhijit Sircar is entitled as ‘The Phoenix’. It is pronounced as feenix. Phoenix is a mythological bird which is immortal. It remains forever. In the present play there are a few characters who survive in a nuclear holocaust. In the beginning there is only one character with a machine called as Bidhu and the computer. The character thinks that he i.e. Manab alone is the man on the earth. He is the last man on the earth. His computer is linked with the super computer that informs him about more lives. There is an enclave of those survived people. These people are staying at one place they call it as ‘phoenix’. These people who are staying at that place they are the few in the world. Now the sole responsibility falls on
these persons to keep the world going on. That small group can also be called the last group of survived people on the earth. The playwright wants to tell us that these are immortal in a sense who will produce the more mortals. These persons will bring back the life to its main course. After the destruction these people meet from the different parts of the world with the help of the computer. Now they think that they will keep their life going on with the help of the machines they have. They will make a new world full of peace and prosperity. Thus the title of the play is adequate, suitable to the theme of the story of the play. The survived human beings are compared to the mythological bird which is immortal.
अभिजीत सरकार द्वारा लिखित एकांकी का शीर्षक ‘द फीनिक्स’ रखा गया है। इसका उच्चारण फीनिक्स है। फीनिक्स ग्रन्थों में वर्णित एक पक्षी है, जो हमेशा अमर है यह सदैव से ही है। वर्तमान एकांकी में कुछ पात्र हैं। जो एक परमाणु खतरे से बच जाते हैं। प्रारम्भ में केवल एक पात्र एक बिधु नामक मशीन के साथ है और उनके साथ एक कम्प्यूटर है। पात्र यह सोचता है कि वह अर्थात् मानब इस पृथ्वी पर अन्तिम व्यक्ति है। उसका कम्प्यूटर सुपर कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ है जो उसे और अधिक जीवन के बारे में सूचित करता है। इन बचे हुए लोगों की एक मानव बस्ती है। वे लोग एक स्थान पर रुके हुए हैं। वे इसे फीनिक्स के नाम से पुकारते हैं। यह लोग जो उस स्थान पर ठहरे हुए हैं वे इस संसार में बचे हुए ही चन्द लोग हैं।
इन लोगों पर अब पूर्ण उत्तरदायित्व आ गया है जो इस संसार को अनवरत जारी रखेंगे। यह छोटा-सा समूह जिसे पृथ्वी पर बचे हुए लोगों का अन्तिम समूह भी कहा जा सकता है। एकांकी लेखक हमें यह कहना चाहता है कि यह वे अमर लोग हैं जो कि नाशवानों को उत्पन्न करेंगे। यह लोग ही जीवन को मुख्य धारा में वापस लेकर आयेंगे। विनाश के पश्चात् यह लोग विश्व के विभिन्न भागों से एक जगह इकट्ठा होकर मिलते हैं। इसमें कम्प्यूटर उनकी सहायता करता है। अब वे यह सोच रहे हैं कि वे अपने जीवन को उनके पास उपलब्ध मशीनों की सहायता से जारी रखेंगे। वे एक नवीन संसार बनाएंगे जो कि शान्ति और समृद्धि से भरा हुआ होगा। इस प्रकार से एकांकी का शीर्षक उचित और एकांकी की कहानी के उपयुक्त है। बचे हुए मानवों की तुलना ग्रन्थों में वर्णित उस पक्षी से की जाती है जो कि अमर है।
Question 3.
Draw a character sketch of Manab.
मानब का चरित्र-चित्रण कीजिए।
Answer:
Manab is the protagonist of this play. He lives in basement of Calcutta with his machine name as Bidhu and one computer. He has been living there for the last ten years. He survives in a nuclear holocaust. He considers himself as the last man on the earth. Personality of Manab-Manab is a young man. He is the hero of this play. He has to live in a basement. The world has been destroyed in a nuclear holocaust. Manab’s attitude towards life-Manab considers himself as the last man on the earth. He has been living in the basement a lonely and stale life. He thinks that he is the only one in the world. Life for him is very boring and senseless. When joy meets him, he changes his pessimistic attitude.
He is full of hope and life as well. Company of Manab – Manab is living in the company of machines. One of his close one is Bidhu and the other is the computer. Bidhu is bullied, kicked by Manab. When he leaves for phoenix he takes Bidhu with him. He is always in the search of new company of man. He is successful in his search by finding phoenix. Knowledge of Manab Manab considers himself as jack of all trades. He does not know much about the machines he is living with them. He has the adequate knowledge where to find food and fuel. Manab is representing the society that will depend on machines. These people will not know what is nature’s beauty, what is the beauty of a day. It is the imaginary man of future society presented before us in the form of a hero.
मानब इस एकांकी का नायक है। वह कलकत्ता के एक तलघर में अपनी एक मशीन जिसका नाम बिधु है और एक कम्प्यूटर है उसके साथ रहता है। वह वहाँ पर पिछले दस सालों से रह रहा है। वह एक परमाणु विखण्डन में बच जाता है। वह अपने आपको इस पृथ्वी पर अन्तिम व्यक्ति मानता है। मानब का व्यक्तित्व-मानब एक जवान व्यक्ति है। वह इस एकांकी का नायक है। उसे एक तलघर में। रहना पड़ रहा है। संसार परमाणु विखण्डन में नष्ट हो चुका है। मानब का जीवन के प्रति दृष्टिकोण-मानब अपने आपको इस पृथ्वी पर अन्तिम व्यक्ति मानता है। वह तलघर में एकाकी और बासी जीवन जी रही है। वह सोचता है कि वह संसार में अकेला है। उसके लिए जीवन उदासी से भरपूर और निरर्थक है। जब जॉय उससे मिलता है वह उसके निराशाजनक दृष्टिकोण को बदल देता है। वह जीवन और उम्मीद से परिपूर्ण हो जाता है।
मानब के साथी-मानब मशीनों की संगत में रह रहा है। उसका सबसे निकटतम एक है बिधु और जो दूसरा है वह कम्प्यूटर है। बिधु को मानब के द्वारा परेशान किया और पीटा जाता है। जब वह फीनिक्स की ओर रवाना होता है तो वह बिधु को अपने साथ ले जाता है। वह हमेशा मानव के नवीन साथ की तलाश में रहता है। वह फीनिक्स को पाकर अपनी खोज में सफल रहता है। मानब का ज्ञान-मानब अपने आपको सर्वज्ञ मानता है। वह मशीनों के बारे में जिनके साथ वह रह रहा है अधिक नहीं जानता है। उसके पास पर्याप्त ज्ञान है कि उसे ईंधन और भोजन कहाँ पर मिल सकता है। मानब उस मानव समाज का प्रतिनिधित्व कर रहा है जो कि मशीनों पर निर्भर रहता है। ये लोग नहीं जानेंगे कि प्रकृति को सौन्दर्य क्या है, दिन की सुन्दरता क्या है? यह भावी समाज का काल्पनिक मानव है जिसे , एक नायक के रूप में हमारे सामने प्रस्तुत किया गया है।
Question 4.
Explain the following passage with reference to the context : Helen Yes, but why? For whom? What’s the use of just existing? Listen, Manab, if you don’t want to go for your own sake, at least think of the children.
Answer:
Reference to Context – These lines have been taken from Indian born English playwright Abhijit Sircar’s famous play ‘The Phoenix’. This is a one-act play which has brought him award from British Council. These lines are spoken by Daddy, an another character of this play. When he talks to Manab. In these lines Manab and Daddy are discussing about going to phoenix.
Explanation – Daddy asks Manab why he is not going to phoenix. For whom he is staying behind in the basement. He is living a lonely and state life. What is the reason behind it? Daddy tells him that if Manab wants to exist what is the purpose and use of his existence. This existence of life is senseless and worthless. Daddy insists on Manab that he thinks of the future generation. He should go to phoenix for the sake of the new society. They both have seen the nature’s beauty and the future generation has also the similar right. These two lines of the dialogue are full of the message of the life. There is a kind of hope. These lines also describe the good and optimistic attitude of the speaker.
Critical Commentary – These lines are very simple and easy but these convey a nice message for the future generation. The selection of the words are from the day to day conversation of the man. These are unique lines that tell optimistic character of the speaker.
सन्दर्भ और प्रसंग-यह पंक्तियाँ भारत में जन्मे अंग्रेजी के नाटककार अभिजीत सरकार के प्रसिद्ध नाटक ‘द फीनिक्स’ से ली गई है। यह एक अंक का नाटक है जिसने उसे ब्रिटिश काउन्सिल से पुरस्कार दिलवाया था। यह पंक्तियाँ डैडी नामक एक दूसरे पात्र के द्वारा बोली जा रही हैं जब वह मानब से बात करता है। इन पंक्तियों में मानब और डैडी फीनिक्स में जाने को लेकर चर्चा कर रहे हैं। व्याख्या-डैडी मानब से पूछते हैं कि वह क्यों नहीं फीनिक्स जा रहा है। वह किसके लिए इस तलघर रुक रहा है। वह एकाकी और बासी जीवन जी रहा है। इसके पीछे क्या कारण है? डैडी उससे कहते हैं कि यदि मानब विद्यमान रहना चाहता है तो उसके अस्तित्व का उद्देश्य और उपयोग क्या है? जीवन का यह अस्तित्व बेकार और बिना कीमत का है।
डैडी मानब पर जोर डालते हैं कि वह भावी पीढ़ी के बारे में सोचता । है। उसे नवीन समाज की रक्षा हेतु फीनिक्स जाना चाहिए। उन दोनों ने प्रकृति की सुन्दरता को देखा है और भावी पीढ़ी को भी यही अधिकार है। संवाद की यह दो पंक्तियाँ जीवन के सन्देश से भरी हैं। इसमें एक प्रकार की उम्मीद है। यह पंक्तियाँ वक्ता के अच्छे और आशावादी दृष्टिकोण को वर्णित करती हैं। आलोचनात्मक टिप्पणी-यह पंक्तियाँ सरल और सादी हैं परन्तु यह भावी पीढ़ी का एक सुन्दर उदाहरण देती हैं। मानव के दैनिक जीवन से शब्दों का चयन किया गया है। यह विशिष्ट पंक्तियाँ वक्ता के आशावादी चरित्र के बारे में बताती हैं।
RBSE Class 11 English The Magic of The Muse One Act Plays Chapter 2 Additional Questions
Answer the following questions in 60 words each :
Question 1.
How was the life of Manab ?
मानब का जीवन कैसा था?
Answer:
Manab was living a solitary life. He was living in a baseinent in Calcutta. There were two machines who were his friends, these were the robot computers. His life was stale. He ate tinned food. He vandalised petrol pumps for fuel. He had to go far away in the city in search of fuel and food. He often played with one of a robot computer named Bidhu. It was the only companion in his joy and sorrow.
मानब एक एकाकी जीवन जी रहा था। वह कलकत्ता में एक तलघर में रहता था। वहाँ पर दो मशीनें थीं जो उसकी दोस्त थीं। यह रोबोट कम्प्यूटर्स थे। उसका जीवन नीरसं था। वह डिब्बाबन्द भोजन करता था। वह ईंधन के लिए पेट्रोल पम्प को नष्ट कर देता था। उसे भोजन और ईंधन की तलाश में शहर में दूर तक जाना पड़ता था। वह बिधु नामक एक रोबोट कम्प्यूटर के साथ खेलता था। वह सुख और दुःख में उसका एकमात्र साथी था।
Question 2.
What type of computers did Manab have ?
मानब किस प्रकार के कम्प्यूटर्स रखता था?
Answer:
There were two computer Manab had with him. These were the robot computers. Manab had named one as Bidhu and the other was the Super Computer. Bidhu was a robot that did his small works. The Super computer was a big one that informed him everything about the outside world. It was linked with a satelite. The super computer informed Manab about the small boy joy and his Daddy. It also told him about weather and all other things.
मानब अपने साथ दो कम्यूटर रखता था। यह रोबोट कम्प्यूटर्स थे। मानब ने एक का नाम बिधु रख रखा था और दूसरा सुपर कम्प्यूटर था। विधु एक रोबोट था जो उसके सारे कार्य करता था। सुपर कम्प्यूटर एक बड़ा कम्प्यूटर था जो उसे बाहरी संसार के बारे में सूचनाएँ देता रहता था। यह उपग्रह से जुड़ा हुआ था। सुपर कम्प्यूटर ने मानब को छोटे बालक जॉय और उसके पिता के बारे में बताया था। यह उसे मौसम और अन्य दूसरी चीजों की सूचनाएँ देता था।
Question 3.
How was Manab’s reaction on the knock at the door ?
दरवाजे पर खटखटाहट की आवाज पर मानब की क्या प्रतिक्रिया थी?
Answer:
Manab was living alone in the basement of Calcutta city. The computer Bidhu informed that there was a knock at the door. He reacted in a general way. He never expected anybody as he knew that he was alone and last in the world. He told Bidhu that it was his hallucination. He had been living there for the last ten years. He never expected any knock at the door. When he saw Joy the little boy he was surprised.
मानब कलकत्ता शहर के तलघर में अकेला रह रहा था। कम्प्यूटर बिधु ने उसे खटखटाहट की सूचना दी। उसने सामान्य रूप से प्रतिक्रिया की। उसने कभी किसी अन्य की उम्मीद नहीं की क्योंकि वह जानता था कि वह अकेला है। उसने उसे कहा कि यह उसका भ्रम था। वह वहाँ दस साल से रह रहा था। उसने कभी दरवाजे पर खटखटाहट की आशा नहीं की। जब उसने छोटे बच्चे जॉय को देखा तो वह खुश हुआ था।
Question 4.
How was the relation of Bidhu and Manab ? How did Manab treat Bidhu ?
मानब और बिधु का सम्बन्ध कैसा था? मानब ने विधु के साथ कैसा व्यवहार किया?
Answer:
Manab and Bidhu were living in the basement for a long time. Bidhu was the companion who did his odd works. Manab bullied Bidhu. Bidhu adressed Manab as ‘boss’. Manab reacted strongly over it. He ordered Bidhu and forbade him to call him boss. When Manab was leaving for Phoenix, he took Bidhu with himn. Manab was attached emotionally with Bidhu that he could not leave him there.
मानब और विधु तल घर में लम्बे समय से रह रहे थे। बिधु उसका वह साथी था जो उसके छोटे-मोटे कार्य कर देता था। मानब ने बिधु को भयभीत किया। विधु मानब को ‘बॉस’ कहकर सम्बोधित करता था। मानब इस पर बहुत अधिक प्रतिरोध करता था। उसने बिधु को आदेश दिया था और उसे बॉस कहने से मना किया था। जब मानब फीनिक्स जा रहा था, वह बिधु को उसके साथ ले गया था। मानब बिधु के साथ भावुकता से सम्बन्धित था कि वह उसे वहाँ नहीं छोड़ सकता था।
Question 5.
What news the newcomer had brought for Manab ?
नव आगन्तुक मानब के लिए क्या खबर लाता है?
Answer:
The newcomer is the father of the small child Joy. Joy entered with his Daddy into the room. His Daddy told Manab that there is an enclave of human being, named Phoenix. The newcomer the father of Joy, told Manab to accompany them. They were ready to go to that enclave. They wanted to do something for the new generation. Manab did not want to go there. But Daddy persuaded him to accompany them.
नवआगंतुक छोटे बच्चे जॉय के पिता थे। जॉय अपने डैडी के साथ कमरे में घुसा। उसके पिता ने मानब से कहा कि वहाँ एक मानव बस्ती है, उसका नाम फीनिक्स है। नवआगन्तुक, जॉय के पिताजी, मानब को अपने साथ चलने को कहते हैं। वे वहाँ चलने के लिए तैयार थे। वे नयी पीढ़ी के लिए कुछ करना चाहते थे। मानब वहाँ नहीं जाना चाहता था। परन्तु पिता ने उसे साथ चलने के लिए प्रेरणा दी।
Answer the following questions in 80 words each :
Question 1.
How did Manab amended the limping of Bidhu ?
मानब ने बिधु के लंगड़ाने को किस प्रकार से ठीक किया?
Answer:
Bidhu was limping for sometime. Manab wanted an instrument so that he could amend the limping of Bidhu. One day a little boy whose name was Joy came to Manab. He had a rucksack with him. There were many things in his rucksack. Joy had a Philips screwdriver in his bag along with the other things. Manab saw the things of Joy. He found the philips screwdriver there. He wanted to use that to amend the limping of Bidhu. Manab tightened the screws of Bidhu. This stopped the limping of Bidhu. In this way Manab amended the limping of Bidhu.
बिधु थोड़े समय से लंगड़ा रहा था। मानब को एक यंत्र की आवश्यकता थी जिससे कि वह उसके लंगड़ाने को ठीक कर सके। एक दिन एक छोटा लड़का जिसका नाम जॉय था वह मानब के पास आया। उसके पास एक पीट्ट बैग था। उसके पीई बैग में बहुत सारी चीजें थीं। जॉय के पास अन्य वस्तुओं के अलावा एक फिलिप्स का पेचकस उसके बैग में था। मानब ने जॉय की वस्तुएँ देखीं। उसने वहाँ पर फिलिप्स का पेचकस पाया। वह उसे बिधु के लंगड़ाने को ठीक करने के लिए प्रयोग में लेना चाहता था। मानब ने बिधु के पेच कस दिए। इससे बिधु का लंगड़ाना बन्द हो गया था। इस प्रकार से मानब ने बिधु का लंगड़ापन ठीक किया था।
Question 2.
How was the description of Phoenix by Daddy ?
डैडी के द्वारा फीनिक्स का वर्णन कैसा था?
Answer:
Daddy told Manab about the enclave of human being. The name of the enclave was Phoenix. It was situated somewhere in the Middle East. It was the residence of many scientists. These scientists were those who survived. They have been guiding the people to Phoenix. They had a computer with them. With the help of this computer they were guiding the people towards the Phoenix. They were collecting all the people there who survived in the destruction. Those scientists had also guided Daddy. Later Daddy, his son Joy and Manab went to Phoenix.
डैडी ने मानब को मानव बस्ती के बारे में बताया। इस मानव बस्ती का नाम फीनिक्स था। यह मध्य पूर्व में कहीं पर स्थित थी। यह बहुत से वैज्ञानिकों का निवास स्थान था। यह वे वैज्ञानिक थे जो बच गए थे। वे लोगों को फीनिक्स की ओर निर्देशित कर रहे थे। उनके पास एक कम्प्यूटर था। इस कम्प्यूटर की सहायता से वे लोगों को फीनिक्स की ओर निर्देशित कर रहे थे। वे सभी लोगों को वहाँ पर इकट्ठा कर रहे थे जो कि विनाश में बच गए थे। इन वैज्ञानिकों ने डैडी को भी निर्देशित किया था। बाद में डैडी, उसका पुत्र जॉय और मानब फीनिक्स चले गए थे।