RBSE Solutions for Class 12 Hindi व्याकरण पारिभाषिक शब्दावली is part of RBSE Solutions for Class 12 Hindi. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 12 Hindi व्याकरण पारिभाषिक शब्दावली.
Rajasthan Board RBSE Class 12 Hindi व्याकरण पारिभाषिक शब्दावली
पारिभाषिक शब्दावली से तात्पर्य उन शब्दों से है, जिनका प्रयोग सभी केन्द्रीय व राज्य मंत्रालयों, सरकारी कार्यालयों, स्वायत्त निकायों, सरकारी उपक्रमों आदि में किया जाता है। वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग द्वारा निर्मित पारिभाषिक अथवा प्रशासनिक शब्दावली में सामान्य शब्दों के अतिरिक्त प्रबन्ध, लेखा, वाणिज्य, राजस्व, विधि, सतर्कता, राजनीति, संसद, प्रकाशन, स्वास्थ्य, अभियांत्रिकी आदि से सम्बन्धित आधारभूत शब्द सम्मिलित हैं।
यहाँ प्रमुख शब्द दिए जा रहे हैं –
RBSE Class 12 Hindi पारिभाषिक शब्दावली अभ्यास-प्रश्न
RBSE Class 12 Hindi पारिभाषिक शब्दावली वस्तुनिष्ठ प्रश्न
1. ‘Manuscript’ शब्द का अर्थ है –
(क) लिखावट
(ख) अनुलिपि
(ग) सही प्रति
(घ) पाण्डुलिपि
2. ‘तदर्थ’ शब्द का द्योतक है –
(क) Adhoc
(ख) Vice-versa
(ग) Zonal
(घ) Warrant
3. “Treasury’ का रूपान्तर है –
(क) मताधिकार
(ख) कोष
(ग) अन्वेसण
(घ) प्रतिलिपि
4. Scrutiny’ से आश्य है –
(क) रहस्य
(ख) संवीक्षा
(ग) पर्यवेक्षण
(घ) गणपूर्ति
उत्तर:
- (घ)
- (क)
- (ख)
- (ख)
RBSE Class 12 Hindi पारिभाषिक शब्दावली अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न
प्रश्न 1-3.
निम्न का अंग्रेजी रूपान्तर कीजिए –
(1) (i) प्रस्तावना (ii) परिवीक्षा
(2) (i) मूल्यांकन (ii) कूटवाचन
(3) (i) रूपरेखा (ii) सत्यापन
उत्तर:
(1) (i) Introduction (ii) Probation
(2) (i) Outline (ii) Verification
(3) (i) Outline (ii) Verification
प्रश्न 4-6.
निम्न का आशय है –
(4) (i) Option (ii) Dictation
(5) (i) Context (ii) Copyright
(6) (i) Native (ii) Postpone
उत्तर:
(4) (i) विकल्प (ii) श्रुतलेख
(5) (i) संदर्भ (ii) स्वत्वाधिकार
(6) (i) मूलनिवासी (ii) स्थगित करना
RBSE Class 12 Hindi पारिभाषिक शब्दावली लघूत्तरात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
निम्न प्रशासनिक शब्दावली का हिन्दी रूपान्तरे कीजिए।
- Motion
- Document
- Catalogue
- Circular
उत्तर:
- प्रस्ताव
- दस्तावेज
- सूची
- परिपत्रे
प्रश्न 2.
निम्न शब्दों का अंग्रेजी रूपान्तर बताइये –
- अचार-संहिता
- पिछला बकाया
- नीलामी
- निविदा
उत्तर:
- Code of Conduct
- Backlog
- Auction
- Tender
We hope the RBSE Solutions for Class 12 Hindi व्याकरण पारिभाषिक शब्दावली will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 12 Hindi व्याकरण पारिभाषिक शब्दावली, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Leave a Reply