Rajasthan Board RBSE Class 12 English Writing Factual Description
Factual Description
Factual description किसी घटना या प्रक्रिया को क्रमानुसार विवरण है। यह किसी गतिविधि, प्रयोग या प्रक्रम का एक व्यवस्थित वर्णन होता है।
अपने विचारों को व्यवस्थित तरीके से प्रस्तुत किया जाता है जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण जानकारी को सबसे पहले व कर्म महत्त्वपूर्ण जानकारी को उसके बाद रखा जाता है।
Factual Description लिखते समय निम्न पहलुओं पर ध्यान दें –
(i) शीर्षक (title) को पेज के ठीक बीच में लिखें।
(ii) शीर्षक वे वर्णित विषय के बीच नियत gap रखें।
(iii) भाषा सरल, सुसंगठित, स्पष्ट व बोधगम्य हो।
(iv) शब्द सीमा का विशेष ध्यान रखें।
सामान्यतया निम्नलिखित विषयों पर Factual Description लिखे जा सकते हैं –
(a) Person-Based –
किसी महत्त्वपूर्ण व्यक्ति के जीवन, उसके बौद्धिक तथा भावनात्मक गुणों, उसके जीवन से सम्बंधित किसी महत्त्वपूर्ण घटना पर Factual Description लिखा जा सकता है।
Person
(a) Name of the person
(b) Relationship
(c) Profession
(d) Social background
(e) Physical appearance
(f) Dress
(g) Mental & Moral qualities
(h) Actions
(i) Opinion of others
(b) Place-Based –
किसी महत्त्वपूर्ण स्थान, उसके विशेष गुणों या लक्षणों के आधार पर भी Factual Description लिखा जा सकता है।
(a) Narne of the place
(b) Atmosphere
(c) Features
(d) Importance
(e) Other information (if any)
(c) Object-Based –
किसी वस्तु के रंग, डिजाइन, उसकी उपयोगिता, उसके लक्षण विशेष को व्यक्त करने के लिए भी Factual Description लिखा जा सकता है।
(a) Name of the object
(b) Structural arrangement-shape, size, made of, capacity
(c) Operational details
(d) Value
(d) Event-Based –
Factual Description किसी महत्त्वपूर्ण घटना की भी किया जा सकता है। इसमें हम घटनास्थल, घटना का समय, कार्यक्रमों, मुख्य अतिथि इत्यादि के बारे में जानकारी प्रदान कर सकते हैं।
(a) Name of the event
(b) Time
(c) Chief guest/chairperson
(d) Programmes organised
(e) Any other relevant information
Some Examples Of Factual Descriptions
Question 1.
Write a factual description in about 100 words on “Consuming fresh Food instead of Camed food”.
Answer:
Consuming Fresh Food Instead of Canned Food
There are three main differences between fresh food and canned food:
Fresh food has a great flavour and taste. Canned food, however, loses the flavour because there are some other chemical products added to the natural food before canning.
Canned food loses some of the original fresh food nutrients when stored. It has to be tinned with many preservatives and chemicals that prolong the life and apparent freshness of the food. But these could become toxic if consumed too often.
Canned food is much more expensive than fresh food. Here the benefit of buying tinned food is that it is easier to find.
डिब्बा बंद खाद्य व ताजे खाद्य में तीन मुख्य अंतर हैं –
ताजे भोजन में अत्यधिक सुगंध व स्वाद होता है। डिब्बा बंद भोजन में इसकी बहुत सारी सुगंध व स्वाद नहीं प्राप्त होता है क्योंकि डिब्बे में बंद करने से पहले प्राकृतिक भोजन में और कई दूसरे रासायनिक उत्पाद मिलाये जाते हैं।
डिब्बाबंद खाद्य को जब संग्रहीत किया जाती है उस समय वे ताजे खाद्य के कुछ पोषक तत्वों को खो देते हैं। इन्हें कई संरक्षकों तथा रसायनों के साथ डिब्बा बंद किया जाता है जो इनके जीवन को बढ़ा देते हैं तथा खाद्य की स्पष्ट रूप से ताजगी बनाये रखते हैं। लेकिन यदि इनकी बहुत अधिक सेवन किया जाये तो ये जहर भी बने। जाते हैं।
डिब्बी बंद खाद्य ताजे खाद्य से कहीं अधिक महँगे होते हैं । यहाँ पर डिब्बा बंद खाद्य को खरीदने का फायदा यह है कि इनको पाना आसान है।
Question 2.
Write a factual description in about 100 words on “Global Warming”.
Answer:
Global Warming
Global warming is an international issue. It happens when the temperature of the earth shoots up to a higher degree. The major reason for this is greenhouse gases, like, methane, carbon dioxide, nitrous oxide etc. A very good example to explain the greenhouse effect is a car being parked in an area on a sunny day. After some time, when you try to get into the car you could feel the amount of heat inside the car. It is because the sun rays affect the car. The rays that affect the car enter inside but find no way to get back from inside. Likewise, the sun rays raise the temperature of the earth because the earth has very little power to re-emit them. Global warming is a danger that is growing proportionally to human progress but working against it.
ग्लोबल वार्मिग एक अन्तर्राष्ट्रीय मसला है। यह तब होता है, जब पृथ्वी का तापमान उच्चतर स्तर पर पहुँच जाता है। इसका मुख्य कारण ग्रीन हाउस गैसें, जैसे- मीथेन, कार्बन-डाई-आक्साइड, नाइट्रस ऑक्साइड इत्यादि हैं। ग्रीन हाउस प्रभाव को समझने को सबसे अच्छा उदाहरण है एक कार जिसे धूप में खड़ी कर दिया जाये। कुछ देर बाद, जब आप कार में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं तो आप कार के भीतर की गर्मी की मात्रा को महसूस कर सकते हैं। क्योंकि सूर्य की किरणें कार को प्रभावित करती हैं। जो किरणें कार को प्रभावित करती हैं वे कार के भीतर तो। प्रवेश कर जाती हैं लेकिन अन्दर से बाहर आने का कोई रास्ता नहीं पाती हैं। इसी तरह से सूर्य की किरणें पृथ्वी की तापमान इसलिए बढ़ा देती हैं क्योंकि पृथ्वी में उनको निष्कासित करने की इतनी शक्ति नहीं होती है। ग्लोबल वार्मिग एक खतरा है जो, मानवीय प्रगति के अनुरूप ही बढ़ रहा है लेकिन इसके खिलाफ काम कर रही है।
Question 3.
Write a factual description in about 100 words on “Laughter: A Good Medicine.”
Answer:
Laughter: A Good Medicine
Whenever a person is in stress, he/she always needs a stress reliever. When we think of various ways to release stress, laughter scores on the top. It is the most correct statement that laughter is the best medicine. A person can choose it from various stress releasing techniques, but a hearty laugh can do the best. A laughter-filled time releases hormones like endorphins that act in the body to release stress. It helps in better functioning of the heart. A laugh also helps develop muscles and acts as an element of exercise. Further, it creates a healthy frame of mind for the person to work or move on with his work ahead. Thus, it is good medicine to keep us healthy in every way. We should laugh as much as we can.
जब कभी एक व्यक्ति तनाव में होता है तो उसे हमेशा ही किसी न किसी तनाव मुक्त करने वाले साधन की आवश्यकता होती है। जब हम तनाव मुक्त होने के विभिन्न तरीकों पर विचार करते हैं तो हँसी उनमें सबसे ऊपर होती है। यह सबसे सही कथन है कि हँसी (अट्टहास) सबसे अच्छी औषधि है। एक व्यक्ति तनाव मुक्त होने के विभिन्न तरीके अपना ले लेकिन दिली हंसी ही सबसे अच्छा काम कर सकती है। हँसी से भरा समय एन्डोर्फिन जैसे हार्मोन: मुक्त करता हैं जो कि शरीर में तनाव मुक्ति का कार्य करता है। यह हृदय को बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद करता हैं। हँसी मांसपेशियों को विकसित होने में भी मदद करती है तथा व्यायाम जैसा कार्य करती है। और यह व्यक्ति के काम करने के लिए या अपने काम में आगे बढ़ने के लिए स्वस्थ मानसिक ढाँचा तैयार करती है। इस प्रकार से यह हमें हर प्रकार से स्वस्थ रखने की सबसे अच्छी औषधि है। हमें जितना ज्यादा हो सके उतना हँसना चाहिये।
Question 4.
Fruits are very important for health. Write “Four Health Benefits of Water Melon” in about 100 words.
Answer:
Four Health Benefits of Watermelon
Water-melons have tremendous health benefits. Anyone who wants to live a healthy lifestyle should make it a habit to take advantage of it every year. Lycopene is found in watermelon which reduces the risk of prostate cancer and heart disease in people. They contain Vitamin B6: which promotes chemicals in the brain that help people cope with anxiety and panic. They contain Vitamin C. Vitamin A works much like Vitamin C, in that it helps your body fight off infections. It also prevents blindness. As you can see, eating watermelon is almost tantamount to taking a multivitamin every morning. So you should make sure to take advantage of them when they are available.
तरबूज जबरदस्त स्वास्थ्य लाभकर है। जो कोई भी स्वस्थ जीवन जीना चाहता है उसे प्रतिवर्ष इसका लाभ लेने की आदत बनानी चाहिये। तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है जो लोगों में प्रोस्टेट कैंसर व दिल की बीमारियों के खतरे को कम कर देता है। इनमें विटामिन बी-6 पाया जाता है, इससे मस्तिष्क में वे रसायन बनते हैं जो चिंता व आतंक से लोगों को डटकर मुकाबला करने के लिए मदद करते हैं। इसमें विटामिन-सी पाया जाता है। विटामिन-ए। बहुतं कुछ विटामिन-सी की तरह से कार्य करता है, जो आपके शरीर को संक्रमण से मुक्त रखने में भी मदद करता है। यह अंधेपन को भी रोकती है। जैसा कि आप देख सकते हैं, रोज प्रातः काल तरबूज खाना मल्टीविटामिन खाने के बराबर है। इसलिए आपको निश्चित कर लेना चाहिये कि ये जब उपलब्ध हों तो इनका फायदा उठाना चाहिये।
Question 5.
There are so many forms of exercises for health. Write a factual description in about 100 words on “Rope skipping: A Great Exercise.”
Answer:
Rope skipping: A Great Exercise
Rope skipping is a great cardio exercise that also has excellent effects on your body’s coordination and balance. If you do it regularly, it may increase your resistance. Here are a few benefits of rope skipping: it is a cheap way to lose weight. The skipping rope can be used anywhere. You may take it in your luggage if you travel a lot. You may use it indoors, outdoors, at the gym or at home. All you need is a little bit of space around you. This may turn out to be a great change for those who are bored by doing the same exercises again and again. It’s a fast way to burn calories. Skipping rope involves all muscle groups and helps you strengthen your whole body.
रस्सी कूदना हृदय संबंधी एक बहुत ही अच्छा व्यायाम है जो आपके शरीर के समन्वय तथा संतुलन पर भी बहुत ही अच्छा प्रभाव डालता है। यदि आप इसे नियमित रूप से करते हैं तो यह आपकी प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ा देता है। यहाँ पर रस्सी कूदने के कुछ फायदे दिये जा रहे हैं: वजन घयने का यह एक सस्ता तरीका है। रस्सी कूदना कहीं पर भी किया जा सकता है। यदि आप अत्यधिक यात्रा करते हैं तो आप इसे अपने सामान में साथ ले जा सकते। हैं। इसे आप घर के भीतर, घर के बाहर, जिम में या घर पर काम में ले सकते हैं। जो कुछ भी आपको चाहिये वह है आपके आस-पास थोड़ी-सी जगह। यह उनके लिए बहुत ही बड़ा परिवर्तन होगा जो एक ही एक प्रकार के व्यायाम को कर-करके ऊब गए हैं। कैलोरी को जलाने का यह सबसे तेज तरीका है। रस्सी कूदना आपकी सारी माँसपेशियों के समूह को शामिल कर लेता है तथा आपके पूरे शरीर को मजबूत बनाने में मदद करता है।
Question 6.
Write a factual description in about 100 words on “Merits of City Life.”
Answer:
Merits of City Life
City life has many pros. In a city, houses are built in a planned way. It has wide roads. Every city has electricity. All sorts of shops are there. Anything can be bought or sold easily. All sorts of transport facilities are there. A city has good hospitals. It also has a number of schools and colleges where one can get a good education. There are courts. Good doctors live in a city. In a city, water is supplied regularly. Every city has paks for walking. Poor people support themselves by doing some business or various menial jobs. Even a hawker earns enough. There are public libraries where one can read books and magazines without spending a paisa. There is a sufficient number of policemen to ensure law and order.
शहरी जीवन के अनेक लाभ हैं। शहरों में घर, सुनियोजित ढंग से बने होते हैं। यहाँ चौड़ी सड़कें होती हैं। हर शहर में बिजली होती है। यहाँ हर प्रकार की दुकानें होती हैं। कोई भी वस्तु आसानी से खरीदी और बेची जा सकती है। यहाँ यातायात के सभी साधन मौजूद रहते हैं। शहर में अच्छे अस्पताल होते हैं। अनेक स्कूल और कॉलेज भी होते हैं, जहाँ अच्छी शिक्षा ग्रहण की जा सकती है। यहाँ कचहरियाँ होती हैं। अच्छे डॉक्टर शहर में ही रहते हैं । शहर में नियमित रूप से जलापूर्ति होती है। हर शहर में टहलने के लिए पार्क होते हैं। गरीब लोग किसी न किसी तरह का रोजगार कर अपना जीवन-यापन करते हैं। यहाँ तक कि एक फेरीवाला भी काफी कमा लेता है। शहर में सार्वजनिक पुस्तकालय होते हैं जहाँ बिना कुछ खर्च किये व्यक्ति पुस्तक अथवा पत्रिकाएँ पढ़ सकता है। कानून-व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए काफी संख्या में पुलिस रहती है।
Question 7.
Write a factual description on “Demerits of City Life” in about 100 words.
Answer:
Demerits of City Life
The benefits of city life are shared by the rich. They are not for poor people. The poor live in slums, huts, etc. They do not get even pure air, what to speak of other good things. They often fall victim to diseases. They can’t afford to live in good houses. Due to heavy traffic pollution also burgeons there. There are more crimes in a city than in a village. In a city, accidents are common. In a village, people live in a friendly way. In a city, this fellow feeling is found nowhere. All good things in a city are for the rich. The poor can’t afford to enjoy them. In short, a city is a heaven for the rich but a hell for the poor.
शहर की सुविधाओं का भोग धनी लोग ही करते हैं। गरीबों के लिए सुविधाएँ नहीं हैं। गरीब तो गन्दी बस्तियों, झोंपड़ियों इत्यादि में रहते हैं। दूसरी अच्छी चीजों की तो बात ही छोड़ दीजिये, उन्हें शुद्ध हवा तक नसीब नहीं होती। वे अक्सर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। वे अच्छे घरों में नहीं रह सकते। भारी यातायात के कारण वहाँ प्रदूषण भी बढ़ता है। शहर में गाँव से ज्यादा अपराध होते हैं। शहर में, दुर्घटनाएँ होना सामान्य बात है। गाँव में लोग मित्रवत् हिल-मिल कर रहते हैं। शहर में, इस सौहार्द का सर्वत्र अभाव रहता है। शहर की सभी अच्छी वस्तुएँ केवल धनी लोगों के लिए हैं। गरीब के पास उन्हें भोगने के साधन नहीं हैं। संक्षेप में, शहर धनवानों के लिए स्वर्ग है पर गरीबों के लिए नरक।
Question 8.
Write a factual description ill about 100 words on “The Golden Temple” situated in Amritsar.
Answer:
The Golden Temple
The ‘Golden Temple’ is a sacred place for the Sikhs. It is situated in Amritsar. It is as prominent as ‘Darbar Sahib’. The temple stands in the middle of a pool which was dug by Guru Ram Das in 1589. This pond is called ‘Amrit Kund’ or ‘The Pool of Immortality’. A marble bridge leads to the temple. Its dome is covered with golden plates. The sacred book of the Sikhs ‘The Guru Granth Sahib,’ is placed inside the temple. A Granthi recites verses from it. In front of the temple stands the Akal Takhat or the ‘Throne of God.’ From all over India people come to visit this holy place.
स्वर्ण मन्दिर सिखों का पवित्र स्थान है। यह अमृतसर में स्थित है। यह ‘दरबार साहिब’ जितना ही महत्त्वपूर्ण है। मन्दिर एक तालाब के मध्य में स्थित है जिसे गुरु राम दास द्वारा 1589 में खोदा गया था। यह तालाब ‘अमृत कुण्ड’ यी ‘अमरता का तालाब’ कहलाती है। एक संगमरमर की पुल मन्दिर तक ले जाता है। इसका गुम्बद सोने की चद्दरे से मढी हुआ है। सिखों की पवित्र ग्रंथ ‘गुरु ग्रंथ साहिब’, मन्दिर में रखा हुआ है। एक ग्रंथी इसके छन्दों को पढ़ती रहती है। मन्दिर के सामने अकाल तख्त या ‘भगवान का ‘सिंहासन’ रखा हुआ है। सम्पूर्ण भारतवर्ष से लोग इस पवित्र स्थान पर आते हैं।
Question 9.
Your friend has been issued an ATM card for the first time. Give instructions to him for operating it for various purposes in about 100 words.
Answer:
How to Use ATM
Insert the ATM card in the slot indicated on the machine. Take it out if the machine allows otherwise wait for the completion of the transaction. Select the language in which you want to ‘interact. Enter the Personal Identification Number (PIN) when ATM prompts. When the PIN is typed, the ATM processes the information and guides you for conducting transactions. Then options appear on the screen. Choose the appropriate option amongst Fast Cash/Withdrawal/ Pin change/Mini Statement which serves your purpose. When you are done, please collect the card if you have not been able to do it earlier. Keep your ATM card safe for using next time.
मशीन में दर्शाये हुए खांचे में ATM कार्ड डालो। यदि मशीन ऐसा करने दे तो इसे बाहर निकाल लो अन्यथा लेन-देन पूरा होने का इंतजार करो। जिस भाषा में आप प्रक्रिया करना चाहते हैं उसे चुनो। जबे ATM माँगे तो अपनी व्यक्तिगत पहचान संख्या PIN डालो। जब PIN डाल दी जाती है तो ATM की प्रक्रिया शुरू हो जाती है वे आपको लेन-देन करने की प्रक्रिया के बारे में बताती जाती है। तब स्क्रीन पर विकल्प दिखाई देते हैं। जो भी आपका उद्देश्य हो उसके अनुसार Fast Cash / आहरण PIN बदलना संक्षिप्त विवरण में से उचित विकल्प चुनो। जब आप करे चुके होते हैं तो कृपया कार्ड ले लें, यदि आप पहले नहीं ले पाये हों तो। अगली बार उपयोग करने हेतु अपने ATM कार्ड को सुरक्षित रखें।
Question 10.
Write a factual description in about 100 words on “The Taj Mahal”, one of the seven wonders of the world.
Answer:
The Taj Mahal
The Taj Mahal is the most extravagant monument built as a symbol of eternal enduring love. Standing on the banks of the Yamuna, the Taj, one of the seven wonders of the world, overlooks the Agra Fort. The Taj Mahal is known as the finest example of enchanting architecture and aesthetic beauty. Completed in 1653, it was built by the Emperor Shah Jahan in memory of his beloved wife, Mumtaz Mahal. If one wants to capture the beauty of the Taj the epitome of love, one should visit it at dawn or dusk. The glittering Taj in the moonlit night entices the viewers. Thousands of visitors from all over the world come to visit this great building throughout the year.
अनन्त प्यार के प्रतीक के रूप में बनी ताजमहले सबसे महंगा स्मारक है। विश्व के सात आश्चर्यों में से एक, ताज, यमुना के तट पर स्थित है जो आगरी के किले से दिखाई देता है। ताजमहल मोहक शिल्पकला तथा सुन्दरता को सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है। 1653 में पूर्ण हुए, इसे सम्राट शाहजहाँ द्वारा अपनी प्रिय पत्नी, मुमताज महल की याद में बनवाया गया था। यदि कोई प्यार के सार, इस ताज को देखना चाहता है तो उसे इसे सूर्योदय या सूर्यास्त के समय देखने जाना चाहिये। चाँदनी रात में ताज की चमक दर्शकों को लुभाती है। विश्व भर से हजारों पर्यटक पूरे वर्ष इस भव्य इमारत को देखने आते हैं।
Question 11.
Write a factual description of ‘Flood Scene’ in about 100 words.
Answer:
A Flood Scene
In the month of September 2014, there was heavy rainfall in the mountains of Kashmir Valley. The river Jhelum and Chenab were in spate. The entire Kashmir Valley and populated “part of Jammu were submerged in water. Huge buildings and other costly hotels crumbled down. There was much loss of life and property. The Indian Army and other social workers rescued drowning people. Still, many people lost their lives. Rapid relief work checked to spread of epidemics after floods. People throughout the country sympathized with the people of Jammu and Kashmir.
वर्ष 2014 के सितम्बर मास में कश्मीर घाटी के पहाड़ों पर बड़ी भारी वर्षा हुई। झेलम और चिनाब नदियों में बाढ़ आई। समस्त कश्मीर घाटी और जम्मू की कुछ भाग पानी में डूब गया। विशाल इमारतें और दूसरे कीमती होटल टूट-टूट करे गिर गये। प्राणों की और ज्यादादों को भारी नुकसान हुआ। भारतीय सेना और दूसरे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डूबते लोगों को बचाया फिर भी बहुत से लोगों की जान चली गई। तत्काल व त्वरित राहत कार्य द्वारा बाढ़ के बाद महामारी के फैलने को रोका गया। पूरे देश के लोगों ने जम्मू और कश्मीर के लोगों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की।
Question 12.
Write a factual description of ‘low celebrated my Birthday
Answer:
How I Celebrated My Birthday
My birthday is a very important day in my life. After taking the blessings of my parents, I go to the temple to pray to God to give me blessings. Like every year, it was celebrated by my parents on the 10th of March. Many friends and relatives were invited to attend the function. In the evening they all came to my home. I welcomed them all. I cut a big cake. Seventeen candles were lighted as I had turned seventeen. Some of my friends sang and danced. I got a number of presents from my friends and relatives. All the guests enjoyed the feast. Then they took leave. I enjoyed myself very much.
मेरे जीवन में मेरा जन्मदिन अत्यधिक महत्वपूर्ण दिन है। अपने माता-पिता के आर्शीवाद लेने के पश्चात् मैं भगवान से आर्शीवाद लेने मंदिर जाता हूँ। हर साल की भाँति मेरा जन्मदिन 10 मार्च को मेरे माता-पिता द्वारा मनाया गया। इस समारोह में सम्मिलित होने के लिए अनेक मित्र एवं सम्बन्धी आमंत्रित थे। शाम के समय सभी मेरे घर पर आये। मैंने सभी को स्वागत किया । मैंने एक बड़ी केक काटा। सत्रह मोमबत्तियाँ जलाई गर्थी, क्योंकि मैं सत्रह वर्ष का हो गया था। मेरे कुछ मित्रों ने गाने गाये तथा नृत्य किया। मित्रों एवं सम्बन्धियों से मुझे अनेक उपहारे मिले। सभी मेहमानों ने दावत को आनन्द लिया। तत्पश्चात् उन्होंने विदा ली । मुझे बड़ा आनन्द आया।
Question 13.
Write a factual description of ‘Annual Diy organised in your school” in about 100 words.
Answer:
Annual Day Organised in Our School
Recently on the 10th of February, our school celebrated ‘Annual Day’ with great pomp and show. Our school compound was decorated with colourful flags. Music and songs filled the air. The students were in their best attire. The function started with the welcoming of the Chief Guest, the D. M. As soon as he came the students marched to the beat of the drum. D. M. watched the parade. He hoisted the flag. Then he spoke a few words. After a tea party for the Chief Guest and other invitees, the day’s programme concluded with a fine cultural programme. Lastly, the Principal thanked the chief guest and the invites.
हाल ही में 10 फरवरी को हमारे स्कूल ने धूमधाम से ‘Annual Day’ मनाया। स्कूल कम्पाउन्ड को रंग-बिरंगी झंडियों से सजाया गया। सारा वातावरण संगीतमय हो गया। विद्यार्थी अपनी अच्छी पोशाक में थे। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी के स्वागत के साथ यह समारोह प्रारंभ हो गया। जैसे ही वे आए छात्रों ने परेड निकाल कर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी परेड को देखते रहे। उन्होंने झण्डा लहराया। तब उन्होंने कुछ शब्द कहे। मुख्य अतिथि व आगन्तुकों द्वारा चाय नास्ता करने के बाद एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगन्तुकों व मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया।
Question 14.
A students’ union was formed in your school. Different portfolios were given to students. Write the functions of the students of different portfolios in about 100 words. (S.S. Exam 2013)
Answer:
Students’ Union
Last Monday a students’ union was formed in my school. Different portfolios were given to students. Each portfolio was to do different function, they were as follows:
- The president of the union will work as the head. He will keep watch on the functions of all other portfolios.
- Education Minister will look after the educational facilities. If there are vacant periods, he will manage it with the help of the senior students.
- Defence Minister will keep watch on the security of the students and their articles like books, Tiffin, bicycles, etc.
- Home Minister will maintain the law and order of the school. He will be responsible for the peace and harmony among the students.
In this way it is hoped that it will work successfully.
गत सोमवार को मेरे विद्यालय में विद्यार्थियों के संगठन का गठन किया गया। विद्यार्थियों को विभिन्न विभाग सौंपे। गये। प्रत्येक विभाग को भिन्न भिन्न कार्य करना था, जो इस प्रकार से थे।
- संगठन का अध्यक्ष मुखिया के रूप में कार्य करेगा। वह दूसरे सभी विभागों के कार्यों पर नजर रखेगा।
- शिक्षा मंत्री शिक्षा सुविधाओं को देखेगा। यदि रिक्त कालांश है तो वह वरिष्ठ विद्यार्थियों की सहायता से व्यवस्था करेगा।
- रक्षा मंत्री विद्यार्थियों की तथा उनके सामानों जैसे पुस्तकों, टिफिनों, साईकिलों इत्यादि की सुरक्षा पर नजर रखेगा।
- गृह मंत्री विद्यालय की कानून व व्यवस्था को बनाये रखेगा। वह विद्यार्थियों के मध्य में शांति व मधुर संबंध के लिए उत्तरदायी होगा।
इस प्रकार से यह आशा की जाती है कि यह सफलतापूर्वक कार्य करेगा।
Question 15.
Write a factual description in about 100 words on SCOUTING OR NCC OR NSS CAMP. (Anyone) (S. S. Supp. Exam 2013)
Answer:
National Cadet Corps (NCC)
The future of our country is hidden in the hands of our youths. We think that it is the duty of the Government to guide them properly. National Cadet Corps (NCC) is one of such organisations which train our youths in the right direction. Keeping in view this motto, NCC should be made compulsory in all schools in the country. NCC trains the youths to defend the honour of the country. Many youths are getting an opportunity to show their leadership qualities through NCC. NCC opens new avenues for adventure, We cannot deny the fact that many NCC cadets played a vital role in 1962 Indo-China War and in 1965 and 1971 Indo-Pak War to preserve the freedom of the country.
हमारे देश का भविष्य हमारे युवाओं के हाथों में छुपा है। हमें लगता है यह सरकार का कर्तव्य है कि उन्हें समुचित दिशा निर्देशन दिया जाये। NCC ऐसा ही एक संगठन है जो हमारे युवाओं को सही दिशा दिखाता है। इस उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए NCC को देश के सभी विद्यालयों में अनिवार्य कर दिया जाना चाहिए। NCC युवाओं को देश के सम्मान की रक्षा करना सिखाती है। NCC के माध्यम से बहुत से युवाओं को अपने नेतृत्व के गुण के प्रदर्शन का अवसर मिल रहा है। NCC साहसिक कारनामों के नये अवसर प्रस्तुत करती है। हम इस तथ्य से इनकार नहीं कर सकते कि 1962 के भारत-चीन युद्ध व 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्ध में NCC ने हमारी स्वतंत्रता को बचाये रखने में अति महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई।
Question 16.
Write a factual description of ‘Your School Morning Assembly in about 100 words. (S.S. Exam 2015)
Answer:
School Morning Assembly
Morning Assembly is the most important feature of the school curriculum where students learn the value of collective prayer and are exposed to the need to inculcate moral values and ensure a good start of the day. They are guided to the path of spiritualism through education talks. Meditation and introspection form an integral feature of the morning assembly.
- Classes hold assemblies on all five days. It includes talks on general knowledge and current affairs.
- Students must reach the school premises before the commencement of the morning assembly.
विद्यालयी पाठ्यचर्या में प्रात:कालीन समागम का बहुत महत्व है जहाँ विद्यार्थी. सामूहिक प्रार्थना तथा नैतिक मूल्यों के महत्व को समझते हैं और दिन की अच्छी शुरूआत को सुनिश्चित करते हैं। शैक्षिक वार्तालाप द्वारा उनका. आध्यात्मिक मार्गदर्शन भी होता है। ध्यान और आत्मनिरीक्षण इस प्रातःकालीन समागम के अविभाज्य अंग होते हैं।
- कक्षाओं में पाँचों दिन समागम होते हैं। इसमें सामान्यज्ञान तथा सामयिक विषयों पर वार्ता होती है।
- प्रात:कालीन समागम के प्रारम्भ होने से पूर्व विद्यार्थियों को स्कूल में पहुँच जाना चाहिए।
Question 17.
Write a factual description in about 100 words on the topic”Pleasures of morning walk’. (S.S. Exam 2016)
Answer:
Pleasures of Morning Walk Morning walk has so many advantages. It is the best exercise for our health. It keeps our mind fresh and fit. It increases our efficiency of doing our work continuously throughout the day. It also keeps so many diseases away. Doctors often advise their patients mostly the old ones. to take morning walk regularly. As there is little pollution in the morning, we can breathe pure oxygen into our lungs. In the morning, the environment is calm. We enjoy the beauty of nature at this time. It is a tonic for body and mind. It costs nothing but gives us a wealth of health. So we should take the pleasure of Morning Walk each day.
प्रात:काल के घूमने के अनेक लाभ हैं। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए सर्वोत्तम exercise है। यह हमारे शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ्य रखता है। यह अनेक रोगों को भी भगाता है। डॉक्टर अपने मरीजों को विशेषकर वृद्धजनों को नियमित रूप से टहलने की सलाह देते हैं। चूंकि इस वेला में प्रदूषण नहीं होता, हम शुद्ध ऑक्सीजन को फेंफड़ों में ले सकते हैं। प्रात:काल शांत वातावरण होता है। हम प्रकृति की सुन्दरता का इस समय आनंद उठाते हैं। यह हमारे शरीर व मस्तिष्क के लिए एक टॉनिक की तरह है। टहलने में कुछ भी खर्च नहीं होता पर यह हमें स्वास्थ्य-धन प्रदान करता है। अतः हमें प्रतिदिन प्रातःकाल घूमने के आनंद को लेना चाहिए।
Question 18.
Write a factual description in about 100 words on ‘A House on Fire’. (S.S. Exam 2017)
Answer:
A House on Fire
Suddenly the cries and shrieks of people were heard at 3.30 p.m. Several ladies and children were weeping bitterly. It attracted the attention of people in the neighbouring houses. They reached the spot. A house was on fire. People were running here and there. Goods were being thrown out from the house. Many sleeping children were taken out. People were throwing water on the fire. Some people were throwing sand on the fire. Flames were shooting up from the burning house. There was smoke everywhere. The fire brigade arrived and controlled the fire within half an hour. Luckily, everybody was safe.
दोपहर को 3 बजकर 30 मिनट पर अचानक लोगों की चीख पुकार सुनाई दी। बहुत से स्त्री बच्चे बिलख-बिलखकर रो रहे थे। इसने आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों का ध्यान आकृष्ट किया वे घटनास्थल पर पहुँचे। एक घर जले रहा था। लोग इधर-उधर दौड़ रहे थे। घरों से सामान बाहर फेंका जा रहा था। बहुत से सोये हुये बच्चों को बाहर लाया गया। लोग आग पर पानी फेंक रहे थे। कुछ लोग आग पर रेत फेंक रहे थे। जलते हुए घर से आग की ऊँची-ऊँची लपटें उठ रहीं थीं। हर तरफ धुआँ ही धुआँ था। अग्निशमन दस्ता वहाँ पहुँचा और आधे घण्टे के अन्दर आग पर काबू पा लिया गया। भाग्यवश, सब सुरक्षित थे।
Question 19.
Write a factual description of a railway platform in about 100 words with the help of following inputs: (Sample Paper 2018)
Platform ticket ………………… hue and cry………………… gathering ………………… honking noise of vendors………………… whistling sound………………… rushing ………………… long queues at the ticket windows ………………… bookstall ………………… moving trains.
Answer:
A Railway Platform
The railway platform is a place where trains arrive and depart and passengers on board or detrains for travelling. We can enter a platform after buying a proper ticket or platform ticket. It is a place of great hue and cries when it is time for the train. The gathering of passengers and their relatives or friends who come either to see off or receive can be seen there. There are many vendors who. try to sell their products by honking. When the train arrives or departs it whistles. At that time rushing can be seen at the utmost. Long queues can be seen at the booking windows. People buy books from bookstalls. When the train departs away it becomes a deserted place.
रेलवे प्लेटफॉर्म वह स्थान है जहाँ रेलगाड़ियों का आगमन और प्रस्थान होता है तथा यात्री यात्रा के लिए (उनमें) चढ़ते या उतरते हैं। हम उपयुक्त टिकट या प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं। जब किसी रेलगाड़ी का समय होता है तब यह बहुत कोलाहलपूर्ण स्थान होता है। वहाँ यात्रियों तथा उनको विदा करने या स्वागत करने हेतु आने वाले उनके सम्बन्धियों या मित्रों की भीड़ देखी जा सकती है। वहाँ बहुत से फेरी वाले होते हैं जो चिल्लाकर अपने सामान बेचने का प्रयास करते हैं। जब ट्रेन आती या जाती है तो यह सीटी बजाती है। उस समय अत्यधिक धक्का-मुक्की देखी जा सकती है। टिकट खिड़कियों पर लम्बी-लम्बी लाइनें देखी जा सकती हैं। लोग बुकस्टॉलों से पुस्तकें खरीदते हैं। जब ट्रेन चली जाती है, तो यह (प्लेटफॉर्म) एक सूना (जनविहीन) स्थान हो जाती है।
Question 20.
Write a factual description in about 100 words on ‘A Road Accident’. (S.S. Exam 2018)
Answer:
A Road Accident
A car was running at a high speed on the highway in the morning. All of a sudden a child came in front of it. The driver tried to stop the car without giving any signal: A loaded truck was also running behind the car. The truck driver could not control the truck. As a result, it hit the car badly. But fortunately, none received serious injuries. Three passengers of the car and its driver were taken to hospital. They were treated for minor injuries there. But the rear part of the car was badly damaged. The truck driver tried to escape but was arrested on the spot by the public. He was then handed over to the police.
प्रात:काल एक कार बहुत तेज गति से हाईवे पर दौड़ रही थी। अचानक एक बालक इसके सामने आ गया। चालक ने बिना कोई संकेत देते हुए कार को रोकने का प्रयास किया। कार के पीछे एक लदा हुआ ट्रेक भी चल रहा था। टूक चालक ट्रक को नियंत्रित नहीं कर पाया। परिणामस्वरूप इसने कार में बुरी तरह टक्कर मारी। लेकिन सौभाग्यवश किसी को भी गम्भीर चोट नहीं आयी। कार के तीन यात्री तथा इसका चालक अस्पताल ले जाये गये। वहाँ उनकी छोटी-मोटी चोटों का उपचार किया गया। लेकिन कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक ने बच निकलने की कोशिश की लेकिन उसे घटनास्थल पर ही लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। फिर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
Leave a Reply