RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 सरल द्विविमीय आकृतियाँ Additional Questions is part of RBSE Solutions for Class 6 Maths. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 9 सरल द्विविमीय आकृतियाँ Additional Questions.
Board | RBSE |
Textbook | SIERT, Rajasthan |
Class | Class 6 |
Subject | Maths |
Chapter | Chapter 9 |
Chapter Name | सरल द्विविमीय आकृतियाँ |
Exercise | Additional Questions |
Number of Questions | 16 |
Category | RBSE Solutions |
Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 9 सरल द्विविमीय आकृतियाँ Additional Questions
बहुविकल्पीय प्रश्न
प्रश्न 1.
यदि दो प्रतिच्छेदी रेखाएँ परस्पर लम्ब हैं, तो उनके बीच का कोण होगा।
(i) 60°
(ii) 45°
(iii) 90°
(iv) 180°
प्रश्न 2.
एक कोण जिसकी माप समकोण से अधिक और ऋजुकोण से कम हो, कहलाता है।
(i) न्यूनकोण
(ii) अधिककोण
(iii) सम्पूर्ण कोण
(iv) कोई नहीं
प्रश्न 3.
तीन असमान भुजाओं से घिरी आकृति होगी।
(i) समबाहु त्रिभुज
(ii) विषमबाहु त्रिभुज
(iii) समकोण(RBSESolutions.com)त्रिभर
(iv) समद्विबाहु त्रिभुज
प्रश्न 4.
चार समकोण समचतुर्भुज कहलाता है।
(i) वर्ग
(ii) समचतुर्भुज
(iii) समान्तर चतुर्भुज
(iv) आयत
प्रश्न 5.
पाँच भुजाओं से बने बहुभुज का नाम होगा।
(i) पंचभुज
(ii) षट्भुज
(iii) चतुर्भुज
(iv) अष्टभुज
प्रश्न 6.
एक कोणीय आकृति को आवर्धन शीशे के द्वारा देखने से आकृति दिखाई देती है।
(i) कोण बड़ा
(ii) कोण छोटा
(iii) कोण पर(RBSESolutions.com)कोई फर्क नहीं
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :
1. (iii)
2. (ii)
3. (ii)
4. (i)
5. (i)
6. (iii)
रिक्त स्थान भरिए
प्रश्न 1.
(i) दो प्रतिच्छेदी रेखाओं के बीच का कोण 90° हो तो वे रेखाएँ …………. होती हैं।
(ii) यदि त्रिभुज का एक(RBSESolutions.com)कोण 90° का हो तो वह …………. कहलाता है।
(iii) चार भुजाओं वाली आकृति को …………. कहते हैं।
(iv) …………. आकृतियों का क्षेत्रफल एवं परिमाप ज्ञात किया जा सकता है।
(v) बंद आकृति के अन्दर के भाग को …………. किनारे पर स्थित भाग को …………. तथा बाह्य भाग को …………. कहते हैं।
(vi) तीन अथवा तीन से(RBSESolutions.com)अधिक भुजाओं से घिरी आकृति को …………. कहते हैं।
(vii) जिस चतुर्भुज के आमने-सामने की भुजाएँ बराबर हों व प्रत्येक कोण समकोण हो वह …………. कहलाता है।
(viii) जिस चतुर्भुज की चारों भुजाएँ बराबर एवं प्रत्येक कोण समकोण हो …………. कहलाता है।
हल :
(i) परस्पर लम्ब
(ii) समकोण त्रिभुज
(iii) चतुर्भुज
(iv) बन्द
(v) अभ्यन्तर, परिसीमा, बहिर्भाग
(vi) बहुभुज
(vii) आयत
(viii) वर्ग।
अति लघु/लघु उत्तरीय प्रश्न
प्रश्न 1.
न्यून कोण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जिस कोण की माप 90° से कम हो, उसे न्यूनकोण कहते हैं।
प्रश्न 2.
ऋजुकोण किसे कहते हैं ?
उत्तर :
जिस कोण की माप 180° होती है, उसे ऋजुकोण कहते हैं।
प्रश्न 3.
एक त्रिभुज में कितने समकोण हो सकते हैं?
उत्तर :
एक।
प्रश्न 4.
घूर्णन किसे कहते हैं ?
उत्तर :
घड़ी की सुई का एक पूरा चक्कर 1 घूर्णन कहलाता है। यह 360° का कोण बनाता है जो सम्पूर्ण कोण कहलाता है।
प्रश्न 5.
दिए गए त्रिभुजों का उनकी(RBSESolutions.com)भुजाओं के आधार पर प्रकार बताइए।
हल :
(a) समद्विबाहु त्रिभुज
(b) विषमबाहु त्रिभुज
(c) समबाहु त्रिभुज
(d) समबाहु(RBSESolutions.com)त्रिभुज
(e) समद्विबाहु त्रिभुज
(f) विषमबाहु त्रिभुज
प्रश्न 6.
दिए गए त्रिभुजों का उनके कोणों के आधार पर प्रकार बताइए।
हल :
(i) अधिककोण त्रिभुज
(ii) समकोण त्रिभुज
(iii) अधिककोण त्रिभुज
(iv) न्यूनकोण त्रिभुज
(v) न्यूनकोण त्रिभुज
(vi) न्यूनकोण(RBSESolutions.com)त्रिभुज
(vii) समकोण त्रिभुज
(viii) अधिककोण त्रिभुज
प्रश्न 7.
प्रत्येक बहुभुज का नाम लिखिए।
हल :
(a) चतुर्भुज
(b) त्रिभुज
(c) पंचभुज
(d) अष्टभुज
प्रश्न 8.
जाँच कीजिए कि निम्न में से कौन-सी आकृतियाँ बहुभुज हैं। यदिइनमेंसेकोई बहुभुज नहीं है, तो कारण बताइए।
हुल :
(a) नहीं, क्योंकि यह एक खुली आकृति है।
(b) हाँ, क्योंकि यह रेखाखण्डों से बनी बन्द आकृति है।
(c) नहीं, क्योंकि यह बन्द(RBSESolutions.com)आकृति रेखाखण्डों से नहीं बनी है।
(d) नहीं, क्योंकि यह बन्द आकृति रेखाखण्डों से नहीं बनी है।
प्रश्न 9.
माचिस की तीलियों की सहायता से त्रिभुज बनाने को प्रयत्न कीजिए। इनमें से कछ आकृति में दिखाए गए हैं। क्या आप निम्न से त्रिभुज बना सकते हैं?
(a) माचिस की 3 तीलियाँ
(b) माचिस की 4 तीलियाँ
(c) माचिस की 5 तीलियाँ
(d) माचिस की 6 तीलियाँ
(ध्यान रखिए कि आपको प्रत्येक स्थिति में सभी(RBSESolutions.com)उपलब्ध माचिस की तीलियों का उपयोग करना है। प्रत्येक स्थिति में त्रिभुज के प्रकार का नाम बताइए। यदि आप त्रिभुज नहीं बना पाते हैं, तो उसके कारण के बारे में सोचिए।
हल :
(a) हाँ, एक समबाहु त्रिभुज बना सकते हैं।
(b) नहीं, (क्योंकि त्रिभुज की दो भुजाओं का योग तीसरी भुजा से अधिक होता है)
(c) हाँ, एक समद्विबाहु त्रिभुज बना सकते हैं।
(d) हाँ, एक समबाहु त्रिभुज(RBSESolutions.com)बना सकते हैं।
We hope the RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 सरल द्विविमीय आकृतियाँ Additional Questions will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 6 Maths Chapter 9 सरल द्विविमीय आकृतियाँ Additional Questions, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Leave a Reply