RBSE Class 7 English Grammar Present Tense are part of RBSE Solutions for Class 7 English. Here we have given Rajasthan Board RBSE Class 7 English Grammar Present Tense.
Board | RBSE |
Textbook | SIERT, Rajasthan |
Class | Class 7 |
Subject | English |
Chapter | English Grammar |
Chapter Name | Present Tense |
Category | RBSE Solutions |
Rajasthan Board RBSE Class 7 English Grammar Present Tense
1. The Present Indefinite Tense
(Simple Present)
इस Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में ‘ता है’, ‘ती है’, ‘ता हैं’, ‘ते हैं आते हैं।
इस Tense का प्रयोग वर्तमान समय में होने वाले कार्य या आदत के लिए होता है। इन वाक्यों में है, हूँ, हैं की अंग्रेजी is, am, are नहीं आती, क्योंकि ये मुख्य क्रिया के अंश हैं, स्वतन्त्र या भिन्न क्रियाएँ नहीं हैं। जैसे-
He plays. वह खेलता है। They play. वे खेलते हैं। I play. मैं खेलती हूँ।
अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. Affirmative (स्वीकारात्मक) वाक्यों में Third Person के Singular Subjects (He, She, It) के साथ Verb की First Form में -s या -es लगाते हैं और Plural Subjects के साथ Verb की केवल First Form (बिना -s/es) प्रयोग की जाती है।
Pattern : (a) Subject (III Person, Singular) + V1 (s/es) +………
उदाहरणं – She plays.
(b) Subject (III Person, Plural) + V1 +……..
उदाहरण – They write. Boys play.
Note : (a) Verb को Singular बनाने के लिए साधारणतया क्रिया के अन्त में ‘इ’ ही लगता है, परन्तु जिन क्रियाओं के अन्त में ‘o’, ‘ss’, ‘ch’, ‘x’, ‘sh’ या ‘z होता है, उनमें he, she, it और समस्त Singular Subjects (एकवचन कर्ताओं) के साथ प्रयोग की जाने वाली क्रिया के अन्त में ‘-es’ लगाते हैं। जैसे-go से goes, pass से passes, search searches, buzz से buzzes आदि।
(b) यदि क्रिया के अन्त में y के पूर्व व्यंजन (consonant) है तो y को हटाकर -ies लगेगा।
जैसे – worry – worries, carry – carries
2. First Person (I/We) तथा Second Person (You) के साथ Plural Verb (I Form बिना s/ es) का प्रयोग होता है।
Pattern : Subject (I/we/you) + V1 + ….
उदहारण – I play. You swim. We sing.
3. Negative वाक्यों में Third Person, Singular Subject की स्थिति में does not + V1 एवं Third Person, Plural Subjects के साथ do not + v1 को प्रयोग होता है। इसी प्रकार I/we/you/they के साथ भी do not + V1 का प्रयोग किया जाता है।
Note : (1) I → Singular है किन्तु इसके साथ Plural verb का प्रयोग होता है।
(2) Verb of First Form a Plural (बहुवचन) में होता है। जैसे – go, come, आदि। एकवचन बनाने के लिये इसमें -s या -es लगा देते हैं। जैसे – goes, comes, आदि।
Pattern : (a) Subject (III Person, Singular) + does not + V1 +…………….
(b) Subject (III Person, Plural) + do not + V1 +…………….
(c) Subject (I/we/you) + do not + V1 + …………….
उदाहरण –
- Sarita does not sing.
- Boys do not play.
- I/We/You/They do not swim.
4. Interrogative area III Person, Singular Subjects के साथ वाक्य के प्रारम्भ में Does तथा शेष सभी Subjects के साथ वाक्य के प्रारम्भ में Do का प्रयोग करते हैं और वाक्य के अन्त में प्रश्नवाचक चिह्न (?) रखते हैं।
Pattern : Does/Do+ Subject + V1 +……?
जैसे –
- Does Sonal do her work ?
- Do girls play in the sun ?
- Do we respect our elders ?
प्रयोग (Uses) : इस Tense का प्रयोग निम्नलिखित अवस्थाओं में होता है :
- शाश्वत सत्य (Eternal truth या Universal truth) का भाव प्रकट करने के लिए – The sun rises in the east.
- स्थायी (Permanent) कार्य अथवा स्वभाव का बोध कराने के लिए – we hear with our ears.
- आदत (Habit) को भाव प्रकट करने के लिए He often comes late.
- ऐतिहासिक व्रर्तमान (Historic Present) का बोध कराने तथा आँखों देखा हाल सुनाने के लिए –
Now the battle of Panipat begins. - Future Tense में शर्त प्रकट करने के लिए है के साथ तथा समय प्रकट करने के लिए when के साथ Simple Present का प्रयोग होता है। जैसे – If he comes to him, I shall help him.
- पूर्व नियोजित उन भविष्यकालीन कार्यक्रमों को प्रकट करने के लिए जो निश्चित time-table के अनुसार घटित होंगे जैसे – We leave Ajmer tomorrow.
पहचान : इस Tense के वाक्यों में निम्नलिखित Adverbials आते हैं –
We leave After tomorrow.
- in the mornings/evenings आदि।
- on Sundays / Mondays आदि।
- each /every (day / night / week / month …………………आदि)
- once/twice, several times (a day a week / a month etc.)
- always, often, sometimes, usually, generally, seldom, rarely, never, regularly, frequently, daily आदि।
(भूतकालीन बातों को प्रदर्शित करने वाले शब्द-समूह के बिना)
2. The Present Continuous
(Present Progressive) Tense
हिन्दी में इस Tense के वाक्यों में रहा हूँ’, ‘रहा है’, ‘रही है ‘रहे हैं’, ‘हुआ है’, ‘हुई है’, ‘हुए हैं’, ‘हुआ हूँ’, आदि आते हैं यह Tense is, am, are +ing form of the verb से बनता है। जैसे –
I am playing. You are playing. He is playing.
अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. Affirmative Sentences में He, She, It तथा Singular Subject के साथ is तथा we, You, They व Plural Subject के साथ are का प्रयोग होता है, लेकिन I के साथ am का प्रयोग होता है। जैसे –
She is watching TV. I am eating.
We are playing. Children are weeping.
Pattern :
(a) Subject (III Person, Singular) + is + V1 (ing) + ……………………
(b) Subject (III Person, Plural) + are + V1 (ing) + ……………………
(c) we/You + are + V1 (ing) + ……………………
(d) I + am + V1 (ing) + ……………………
2. निषेधात्मक (Negative) वाक्यों में not को is, are, am तथा मुख्य क्रिया के ing रूप (form) के बीच में रखते हैं। जैसे –
- He is not reading a book.
- They are not going to market.
Pattern :
Subject + is/are/am + not + V1 (ing) + ……………
3. प्रश्नवाचक वाक्यों में is, am, are को कर्ता (Subject) से पहले रखते हैं। जैसे –
- Is he playing football ?
- Are they making toys ?
Pattern : Is/Am/Are + subject + V1 (ing) + …….?
प्रयोग (Uses):
1. इसका प्रयोग ऐसे कार्यों के लिए होता है, जो वक्ता के द्वारा व्यक्त किए जाने के समय जारी हों। जैसे
- I am writing letters..
- The child is weeping.
2. यह Tense कभी-कभी निकट भविष्य के अर्थ में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को व्यक्त करने में प्रयुक्त होता है। भविष्यत् काल का बोध कराने वाले शब्दों
(tomorrow, next week आदि) का इस Tense के साथ प्रयोग होता है। जैसे –
Hari is coming here next week.
3. निकट भविष्य की क्रिया दिखाने के लिए going to का भी प्रयोग होता है। ऐसे वाक्यों से कार्य करने के इरादे या सम्भावना का बोध होता है। जैसे –
He is going to start a business.
पहचान : इस Tense में निम्नलिखित Adverbials आते हैं जो इसकी पहचान कराने में सहायक होते हैं :
now, still, today, tonight, these days, now-a-days, at this time, at this moment, at present आदि।
verb के अन्त में ing लगाने के नियम
नियम 1. जिस क्रिया के अन्त में ‘e’ हो उसमें ‘ing’ लगाते समय ‘e’ को हटा दिया जाता है। जैसे –
come + ing = coming take + ing = taking
move + ing=moving write + ing = writing
नियम 2. एक Syllable वाली जिन ‘Verbs’ के अन्त में एक ही Consonant (व्यंजन) हो और उससे पहले केवल एक Vowel (a, e, i, 0, u) हो तो अन्तिम Consonant double हो जाता है। जैसे –
stop + ing = stopping cut + ing = cutting
sit + ing = sitting run + ing = running
नियम 3. यदि Verbs के अन्त में y या ll हो तो ing लगाते समय y या ll हटता नहीं है। जैसे –
(A) fly +ing = flying play +ing = playing
(B) tell + ing = telling kill + ing = killing
नियम 4. अगर अन्तिम अक्षर से पहले दो Vowels हों तो ing लगाते समय अन्तिम अक्षर double नहीं होता है।
read + ing = reading wait + ing = waiting
weep + ing = weeping eat + ing = eating
नियम 5. ऐसे Verbs जिनके अन्त में ie आते हैं, उनमें ing जोड़ने पर ie के स्थान पर y कर देते हैं। जैसे –
lie + ing = lying
die + ing = dying
नियम 6. यदि Verb के अन्त में single vowel + single l’ हो तो ing जोड़ने से पूर्व ‘1’ को double कर देते हैं। जैसे –
quarrel + ing = quarrelling
fulfil + ing = fulfilling
3. The Present Perfect Tense
हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुका है, चुकी है, चुके हैं या लिया है, दिया है आदि शब्द आते हैं। यह Tense have या has तथा क्रिया की Third Form से बनती है। जैसे –
- I have done the work.
- He has learnt his lesson.
अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. III Person, Singular Subject के साथ has + V3 तथा Third Person, Plural Subject के साथ have + V3 का प्रयोग होता है। I, We तथा You के साथ भी have + V3 आता है। जैसे –
- We have completed our work.
- She has cooked food.
- I have read the lesson.
Pattern :
(a) Subject (III Person, Singular) + has + V3 + ……………..
(b) Subject (III Person, Plural) + have + V3 + ……………..
(c) Subject (I/We/You) + have + V3 + ……………..
2. निषेधात्मक वाक्यों में not का प्रयोग have/has और मुख्य क्रिया के बीच में होता है। जैसे –
- He has not taken food.
- I have not learnt the poem.
Pattern : Subject + has/have + not + V3 + …………….
3. प्रश्नवाचक वाक्यों में have तथा has का प्रयोग Subject से पहले होता है तथा मुख्य क्रिया को प्रयोग Subject के बाद होता है। जैसे –
- Have you learnt your lesson ?
- Has Sita sung a song ?
Pattern : Has/Have + Sub + V2 + …………. ?
प्रयोग (Uses) :
1. इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए होता है, जो अभी हाल में ही समाप्त हुआ हो। ऐसे वाक्यों में बहुधा just, recently, already का प्रयोग किया जाता है। जैसे –
- He has just gone out. वह अभी-अभी बाहर गया है।
- I hope recently read this novel. मैंने सल में ही यह उपन्यास पढ़ा है।
2. इसका प्रयोग ऐसे कार्य के लिए भी होता है जो भूतकाल में प्रारम्भ हुआ हो और अब भी जारी हो। इसके साथ प्रायः for और since का प्रयोग होता है। जैसे –
- He has been here for two weeks. वह दो सप्ताह से यहाँ है (और अब भी यहीं है)।
- I have eaten nothing for four days.
मैंने चार दिन से कुछ नहीं खाया है।”
3. इस Tense का प्रयोग उन कार्यों के लिए होता है जो भूतकाल में पूरे हो गये हों पर उनका प्रभाव वर्तमान समय में भी दिखाई देता हो या महसूस किया जा सके। जैसे – The Chetak Express has arrived. चेतक एक्सप्रेस आ चुकी है (अभी भी यह प्लेटफार्म पर है)।
पहचान :
इस Tense के साथ वर्तमान काल. का बोध कराने arst you to already, just, just now, recently, so far, lately, yet, this week/ month/year, आदि का प्रयोग होता है। जैसे –
- He has saved 200 rupees this week.
- My sister has not got up yet.
- Have you seen my mother lately ?
- He has not come so far.
Note : yet तथा so far का प्रयोग केवल Negative वाक्यों में ही होता है।
4. The Present Perfect Continuous Tense
ऐसे कार्य जो वक्ता द्वारा व्यक्त किए जाने के समय जारी हों और जिनका कुछ अंश पूरा हो चुका हो, Present Perfect Continuous Tense में शामिल किए जाते हैं।
अंग्रेजी में अनुवाद करने के नियम
1. Third Person, Singular Subject of Ang has been + V1 (ing) तथा शेष सभी Subjects के साथ have been + V1 (ing) का प्रयोग होता है। अक्सर इन वाक्यों में for/since के बाद समय दिया हुआ होता है।
Pattern : (a) Subject (III Person, Singular) + has + been + V1 (ing) + object + for/since + time.
(b) Subject (III Person, Plural) + have + been + V1 (ing) + object + for/ since + time.
(c) Subject (I/We/You) + have + been + V1 (ing) + object + for/since + time.
- I have been reading for two hours.
- He has been working since 3 o’clock.
- They/You/We/I have been playing since noon.
2. निषेधात्मक वाक्यों में not का प्रयोग has/have और been के मध्ये होता है। जैसे –
- He has not been living in this house for four years.
- They have not been playing since morning.
Pattern : Subject + has/have + not + been + V1 (ing) + ………..
3. प्रश्नवाचक वाक्यों में has तथा have का प्रयोग Subject (कर्ता) से पहले होता है। जैसे –
Have you been learning your lesson for two hours ?
Has she been teaching in this school for twelve years ?
Pattern : Has/Have + Subject + been +V1 (ing) + ……….?
प्रयोग (Uses) : इस Tense का प्रयोग ऐसे कार्य के लिए होता है जो भूतकाल में आरम्भ हुआ हो और अब भी जारी हो। इस Tense में प्रायःfor/since (अनिवार्यतः नहीं) के बाद में समय दिया होता है। यदि समय नहीं दिया होता है तो वाक्य Present Continuous Tense में माना जाता है। निम्नलिखित वाक्यों को देखिए –
- It is raining. वर्षा हो रही है। = (Present Continuous Tense)
- It has been raining for two hours. वर्षा दो घण्टे से हो रही है। (Present Perfect Continuous Tense)
पहचान : इस Tense में साधारणतः since और for का प्रयोग होता है। since का प्रयोग निश्चित समय (point of time) के लिए तथा for का प्रयोग समय की अवधि (period of time) के लिए होता है। जैसे –
- Hari has been playing with a ball for two hours. (period of time)
- Sita has been reading her books since morning. (point of time)
We hope the given RBSE Class 7 English Grammar Present Tense will help you. If you have any query regarding Rajasthan Board RBSE Class 7 English Grammar Present Tense, drop a comment below and we will get back to you at the earliest.
Leave a Reply