• Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
  • RBSE Model Papers
    • RBSE Class 12th Board Model Papers 2022
    • RBSE Class 10th Board Model Papers 2022
    • RBSE Class 8th Board Model Papers 2022
    • RBSE Class 5th Board Model Papers 2022
  • RBSE Books
  • RBSE Solutions for Class 10
    • RBSE Solutions for Class 10 Maths
    • RBSE Solutions for Class 10 Science
    • RBSE Solutions for Class 10 Social Science
    • RBSE Solutions for Class 10 English First Flight & Footprints without Feet
    • RBSE Solutions for Class 10 Hindi
    • RBSE Solutions for Class 10 Sanskrit
    • RBSE Solutions for Class 10 Rajasthan Adhyayan
    • RBSE Solutions for Class 10 Physical Education
  • RBSE Solutions for Class 9
    • RBSE Solutions for Class 9 Maths
    • RBSE Solutions for Class 9 Science
    • RBSE Solutions for Class 9 Social Science
    • RBSE Solutions for Class 9 English
    • RBSE Solutions for Class 9 Hindi
    • RBSE Solutions for Class 9 Sanskrit
    • RBSE Solutions for Class 9 Rajasthan Adhyayan
    • RBSE Solutions for Class 9 Physical Education
    • RBSE Solutions for Class 9 Information Technology
  • RBSE Solutions for Class 8
    • RBSE Solutions for Class 8 Maths
    • RBSE Solutions for Class 8 Science
    • RBSE Solutions for Class 8 Social Science
    • RBSE Solutions for Class 8 English
    • RBSE Solutions for Class 8 Hindi
    • RBSE Solutions for Class 8 Sanskrit
    • RBSE Solutions

RBSE Solutions

Rajasthan Board Textbook Solutions for Class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11 and 12

  • RBSE Solutions for Class 7
    • RBSE Solutions for Class 7 Maths
    • RBSE Solutions for Class 7 Science
    • RBSE Solutions for Class 7 Social Science
    • RBSE Solutions for Class 7 English
    • RBSE Solutions for Class 7 Hindi
    • RBSE Solutions for Class 7 Sanskrit
  • RBSE Solutions for Class 6
    • RBSE Solutions for Class 6 Maths
    • RBSE Solutions for Class 6 Science
    • RBSE Solutions for Class 6 Social Science
    • RBSE Solutions for Class 6 English
    • RBSE Solutions for Class 6 Hindi
    • RBSE Solutions for Class 6 Sanskrit
  • RBSE Solutions for Class 5
    • RBSE Solutions for Class 5 Maths
    • RBSE Solutions for Class 5 Environmental Studies
    • RBSE Solutions for Class 5 English
    • RBSE Solutions for Class 5 Hindi
  • RBSE Solutions Class 12
    • RBSE Solutions for Class 12 Maths
    • RBSE Solutions for Class 12 Physics
    • RBSE Solutions for Class 12 Chemistry
    • RBSE Solutions for Class 12 Biology
    • RBSE Solutions for Class 12 English
    • RBSE Solutions for Class 12 Hindi
    • RBSE Solutions for Class 12 Sanskrit
  • RBSE Class 11

Model Papers

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi

April 13, 2022 by Prasanna Leave a Comment

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 20

Students must start practicing the questions from RBSE 12th Chemistry Model Papers Model Paper Set 8 with Answers in Hindi Medium provided here.

RBSE Class 12 Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi

पूर्णांक: 56
समय: 2 घण्टा 45 मिनट

परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश :

  • परीक्षार्थी सर्वप्रथम अपने प्रश्न-पत्र पर नामांक अनिवार्यतः लिखें।
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दी गई उत्तर-पुस्तिका में ही लिखें।
  • जिन प्रश्नों में आन्तरिक खण्ड हैं, उन सभी के उत्तर एक साथ ही लिखें।
  • प्रश्न का उत्तर लिखने से पूर्व प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।

खण्ड – (अ)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर का सही विकल्प चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखें
(i) फलक केन्द्रित घनीय जालक में एक एकक कोष्ठिका में परमाणुओं की संख्या होगी – (1)
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) 5
उत्तरः
(स) 4

(ii) रूबी कॉपर का सूत्र है (1)
(अ) Cu2O
(ब) CuO
(स) CuO2
(द) Cu2O2
उत्तरः
(अ) Cu2O

(iii) कौन-सा धनायन अमोनिया के साथ ऐमीन संकुल नहीं बनाता है? (1)
(अ) Ag+
(ब) Al3+
(स) Cd2+
(द) Cu2+
उत्तरः
(ब) Al3+

(vi) CCl का द्विध्रुव आघूर्ण कितना होता है (1)
(अ) शून्य
(ब) 5.48 BM
(स) 2.29 BM
(द) अनन्त
उत्तरः
(अ) शून्य

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi

(v) SN2 अभिक्रिया में बनता है? (1)
(अ) संक्रमण अवस्था
(ब) कार्बोनियम आयन
(स) कार्बोनायन
(द) मुक्त मूलक
उत्तरः
(अ) संक्रमण अवस्था

(vi) निम्नलिखित में पिक्रिक अम्ल है (1)
(अ) o-हाइड्रॉक्सी बेन्जोइक अम्ल
(ब) m-नाइट्रोबेन्जोइक अम्ल
(स) 2,4,6-ट्राइनाइट्रो फीनॉल
(द) 0, ऐमीनो बेन्जोइक अम्ल
उत्तरः
(स) 2,4,6-ट्राइनाइट्रो फीनॉल

(vii) सुक्रोज का रासायनिक सूत्र है (1)
(अ) C12H22O2
(ब) C12H22O11
(स) C6H22O11
(द) C6H12O6
उत्तरः
(ब) C12H22O11

(viii) विटामिन A का अणुसूत्र है? (1)
(अ) C22H29OH
(ब) C21H30OH
(स) C20H29OH
(द) C22H30OH
उत्तरः
(स) C20H29OH

(ix) विटामिन D का रासायनिक नाम है (1)
(अ) टेकोफेरॉल
(ब) ओसाजोन
(स) कैल्सिफेरॉल
(द) एमिलोपेक्टिन
उत्तर:
(स) कैल्सिफेरॉल

प्रश्न 2.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(i) स्टेनलेस स्टील का संगठन Fe = ________ Ni = __________ तथा Cr = ________ होता है। (1)
उत्तर:
74%, 8%, 18%

(ii) क्रायोलाइट का सूत्र __________. (1)
उत्तर:
Na3AIF6

(iii) आवर्त सारणी के d-ब्लॉक में कुल __________ तत्व उपस्थित हैं। (1)
उत्तर:
40

(iv) प्लैटिनम का एक संकुल सिस-प्लैटिन होता है जिसका सूत्र __________ होता है तथा इसका उपयोग __________ के इलाज में किया जाता है। (1)
उत्तर:
[Cis – Pt (NH3)2 Cl2], कैंसर

प्रश्न 3.
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न
(i) Zn0 गर्म करने पर पीला क्यों दिखाई पड़ता है ? (1)
उत्तर:
ZnO गर्म करने पर ऑक्सीजन का ह्रास करता है तथा ऋणायनों के रिक्त स्थल इलेक्ट्रॉनों द्वारा अध्यासित हो जाते हैं जो दृश्य क्षेत्र से प्रकाश अवशोषित करके पूरक रंग; जैसे-पीला रंग विकिरित करते हैं।

(ii) परासरण दाब किसे कहते हैं ? (1)
उत्तर:
परासरण दाब- किसी विलयन को अर्द्धपारगम्य झिल्ली द्वारा विलायक से पृथक् करके · उसके परासरण को रोकने के लिए विलयन पर कम-से-कम जितना बाह्य दाब लगाना पड़ता है, विलयन का परासरण दाब कहलाता हैं।

(iii) विलयन की मोललता ज्ञात करने का सूत्र लिखिए। (1)
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 1

(iv) ऐजुराइट तथा सिडेराइट अयस्कों का सूत्र लिखिए। (1)
उत्तर:
ऐजुराइट – 2CuCO3.Cu(OH)2,
सिडेराइट – (FeCO3).

(v) लैन्थेनाइडों की सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था लिखिए। (1)
उत्तर:
सभी लैन्थेनाइड तत्व +3 ऑक्सीकरण अवस्था प्रदर्शित करते हैं।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi

(vi) शुद्ध व अशुद्ध ईथरों में कैसे विभेद करेंगे? (1)
उत्तर:
अशुद्ध ईथर KI व स्टॉर्च विलयन के साथ नीला रंग देता है, जबकि शुद्ध ईथर नीला रंग नहीं देता है।

(vii) निम्नलिखित अभिक्रिया के अनुक्रम में x तथा Y को पहचानिए। (1)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 2
उत्तर:
यौगिक X, R – NH2 है व यौगिक Y, RNC हैं।

(viii) निम्नलिखित अभिक्रिया अनुक्रम में A तथा B को पहचानिए। (1)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 3
उत्तर:
A – फीनॉल, B – 2, 4, 6-ट्राइ ब्रोमो फीनॉल है।

खण्ड – (ब)
लघूत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 4.
धात्विक एवं आयनिक क्रिस्टलों के मध्य विभेद कीजिए तथा ये बताइए कि आयनिक ठोस कठोर एवं भंगुर होते है। (1½)
उत्तर:
धात्विक क्रिस्टल और आयनिक क्रिस्टल में अंतर

धात्विक क्रिस्टल आयनिक क्रिस्टल
(i) धातु में संयोजी इलेक्ट्रॉन बँधे नहीं होते, अपितु मुक्त रहते हैं अतः ये ठोस अवस्था में भी विद्युत् का चालन करते हैं। (i) इनमें आयन ठोस अवस्था में गति करने के लिए स्वतन्त्र नहीं होते, अतः ये ठोस अवस्था में कुचालक होते गलित एवं जलीय विलयन में ये विद्युत् का चालन करते हैं क्योंकि इस अवस्था में आयन मुक्त हो जाते हैं।
(ii) इस प्रकार के क्रिस्टल में बन्ध प्रबल व दुर्बल दोनों प्रकार के हो सकते हैं। यह इनमें उपस्थित संयोजी इलेक्ट्रॉन की संख्या एवं करनेल के आकार पर निर्भर करता है। (ii) इनमें बन्ध अत्यधिक प्रबल होते हैं।

(ii) आयनिक ठोस, कठोर व भंगुर होते हैं क्योंकि इनमें प्रबल स्थिर वैद्युत् आकर्षण बल उपस्थित होता है एवं बंध अदिशात्मक होते हैं।

प्रश्न 5.
एक तत्व 400 pm कोशिका के किनारे के साथ f.c.c. क्रिस्टलित होता है। तत्व का घनत्व 7g cm-3 है। तत्व के 280 g में कितने परमाणु वर्तमान हैं? (1½)
उत्तर:
fcc के लिए Z = 4d = 7g cm3 a = 400 pm = 400 × 10-10 cm
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 4

प्रश्न 6.
रॉउल्ट के नियम से धनात्मक एवं ऋणात्मक विचलन का क्या अर्थ है तथा ∆mixH का चिह्न इन विचलनों से कैसे सम्बन्धित है ? (1½)
उत्तर:
जब कोई विलयन सभी सान्द्रताओं पर रॉउल्ट के नियम का पालन नहीं करता तो वह अनादर्श विलयन (non-ideal solution) कहलाता है। इस प्रकार के विलयनों का वाष्प दाब रॉउल्ट के नियम द्वारा निर्धारित किए गए वाष्प दाब से या तो अधिक होता है या कम। यदि यह अधिक होता है तो यह विलयन रॉउल्ट नियम से धनात्मक विचलन (positive deviation) प्रदर्शित करता है और यदि यह कम होता है तो यह ऋणात्मक विचलन (negative deviation) प्रदर्शित करता है।

प्रश्न 7.
उस विलयन की मोलरता की गणना कीजिए, जिसमें 5 g NaOH, 450 mL विलयन में घुला हुआ है। (1½)
उत्तर:
विलेय का द्रव्यमान WB = 5g
विलेय का मोलर द्रव्यमान MB= 40 g/mol
विलयन का आयतन V = 450 mL मोलरता M = ?
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 5
दिये गये विलयन की मोलरता
= 0.278 mol/L है।

प्रश्न 8.
आभासी एकाणुक अभिक्रिया को उदाहरण द्वारा समझाइए। (1½)
उत्तर:
वह अभिक्रिया जिसकी कोटि एक हो परन्तु आण्विकता एक न हो, आभासी एकाणुक क्रिया कहलाती है।
उदाहरणार्थ
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 6
इन दोनों अभिक्रियाओं की कोटि एक है; क्योंकि H2O के सान्द्रण में कोई परिवर्तन नहीं होता, जबकि इनकी आणविकता दो है। अतः ये आभासी .एकाणुक अभिक्रियाएँ हैं।

प्रश्न 9.
किसी अभिक्रिया के 500 K तथा 700 K पर वेग स्थिरांक क्रमशः 0.02 s-1 तथा 0.07s-1 हैं। Ea एवं A की गणना कीजिए। (1½)
उत्तर:
हम जानते हैं कि
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 7
या log 0.02 = log A – 1.904
या -1.699 = logA – 1.904
या 1.904 – 1.699 = log A
या logA = 0.205
या A = Antilog 0.205
A = 1.61

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi

प्रश्न 10.
संक्षेप में स्पष्ट कीजिए कि प्रथम संक्रमण श्रेणी के प्रथम अर्द्ध भाग में बढ़ते हुए परमाणु क्रमांक के साथ +2 ऑक्सीकरण अवस्था कैसे अधिक स्थायी होती जाती है ? (1½)
उत्तर:
संक्रमण तत्व की 3d-श्रेणी के प्रथम अर्द्धभाग में परमाणु क्रमांक के बढ़ने के साथ-साथ IE1 तथा IE2 का योग भी बढ़ता जाता है। अतः मानक अपचायक विभव (Eθ) का मान कम ऋणात्मक होता है। इस कारण M2+ आयन बनाने की प्रवृत्ति भी घट जाती है। Mn की +2 ऑक्सीकरण अवस्था का अधिक स्थायित्व इसके d5 अर्द्धपूरित कक्षक के कारण होता है, वहीं Zn के लिए +2 ऑक्सीकरण अवस्था का अधिक स्थायित्व इसके d10 पूर्णपूरित कक्षक के कारण होता है। इसके अलावा निकिल के लिए + 2 ऑक्सीकरण अवस्था का स्थायित्व इसकी अत्यधिक जलयोजन एन्थैल्पी के कारण है |

प्रश्न 11.
हुण्ड-नियम के आधार पर Ce3+ आयन के इलेक्ट्रॉनिक विन्यास को व्युत्पन्न कीजिए तथा ‘प्रचक्रण मात्र’ सूत्र के आधार पर इसके चुम्बकीय आघूर्ण की गणना कीजिए। (1½)
उत्तर:
हुण्ड-नियम के आधार पर Ce3+ आयन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास निम्नवत् व्युत्पन्न किया जा सकता है
58Ce = [Xe] 4f1 5d1 6s2
Ce3+ =[Xe] 4f1
अत: Ce3+ में केवल एक ही अयुग्मित इलेक्ट्रॉन है अर्थात् n = 1 इसलिए,
चुम्बकीय आघूर्ण (μ) = \(\sqrt{n(n+2)}\)
= \(\sqrt{1(1+2)}\)
= √3 = 1.73 BM

प्रश्न 12.
एक ऐल्कीन C6H12 ओजोनीकरण करने पर दो उत्पाद देती है जिसमें से एक उत्पाद आयोडोफॉर्म परीक्षण देता है लेकिन टॉलेन अभिकर्मक के साथ क्रिया नहीं करता है जबकि दूसरा उत्पाद टॉलेन परीक्षण देता है परन्तु आयोडोफॉर्म परीक्षण नहीं देता। ऐल्कीन की संरचना व नाम लिखिए। (1½)
उत्तर:
ओजोनीकरण के बाद बनने वाला उत्पाद धनात्मक आयोडोफॉर्म परीक्षण देता है, अत: यह एक मेथिल कीटोन होगा जबकि दूसरा उत्पाद एक ऐल्डिहाइड होगा क्योंकि यह टॉलेन परीक्षण देता है। इस ऐल्डिहाइड में कोई भी मेथिल समूह . नहीं होगा क्योंकि यह आयोडोफॉर्म परीक्षण नहीं देता है।

अतः ओजोनीकरण से प्राप्त होने वाले उत्पाद निम्न होंगे-
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 8

प्रश्न 13.
फीनोल तथा ईथर के प्रमुख उपयोग लिखिए। (1½)
उत्तर:
फीनोल के प्रमुख उपयोग निम्नवत् हैं

  • इसका प्रयोग पिक्रिक अम्ल (विस्फोटक) के निर्माण में तथा रेशम व ऊन के रंजन में किया जाता है।
  • इसका प्रयोग साइक्लोहेक्सेनॉल विलायक के निर्माण में किया जाता है।
  • इसका प्रयोग साबुन, लोशन तथा आयण्टमेण्ट में ऐण्टिसेप्टिक के रूप में किया जाता है।
  • इसका प्रयोग ऐजो रंजक, फीनॉल्पथेलीन आदि के निर्माण में किया जाता है।
  • इसका प्रयोग बैकेलाइट प्लास्टिक के निर्माण में किया जाता है।
  • इसका प्रयोग ऐस्प्रिन, सेलॉल आदि औषधियों के निर्माण में किया जाता है।

ईथरों के प्रमुख उपयोग निम्नवत् हैं

  • इनका सर्वाधिक प्रयोग प्रयोगशाला एवं उद्योगों में तेल, रेजिन, गोंद आदि के विलायकों के रूप में किया जाता है।
  • ईथर का प्रयोग सामान्य बेहोशीकारक के रूप में किया जाता है।
  • ऐल्कोहॉल तथा ईथर के मिश्रण का प्रयोग पेट्रोल के विकल्प के रूप में किया जाता है।
  • ईथर का प्रयोग प्रशीतक के रूप में किया जाता है क्योंकि यह वाष्पन पर ठण्डक उत्पन्न करता है। ईथर तथा शुष्क बर्फ (ठोस CO2)-110°C ताप उत्पन्न करता है।
  • ईथर का प्रयोग धुआँरहित पाउडर बनाने में करते हैं। इनका प्रयोग सुगन्धी उद्योग में भी किया जाता

प्रश्न 14.
नीचे प्रदर्शित अम्लों के प्रत्येक युग्म में कौन-सा अम्ल अधिक प्रबल है ? (¾ + ¾ = 1½)
(अ) CH3COOH अथवा CH2FCOOH
उत्तर:
CH3COOH < FCH2COOH FCH2COOH अम्ल CH3COOH की तुलना में प्रबल है। इसका कारण —F का -1 प्रभाव है जोकि O-H आबन्ध में इलेक्ट्रॉन घनत्व घटा देता है जिसके कारण प्रोटॉन आसानी से निकल जाता

(ब) CH2FCOOH अथवा CH2ClCOOH
उत्तर:
CH2FCOOH > CH2ClCOOH F में Cl की अपेक्षा अधिक प्रबल -I प्रभाव पाया. जाता है जिसके कारण FCH2COO– आयन अधिक . स्थायी हो जाता है एवं CH2FCOOH प्रबल अम्ल (CH2ClCOOH की तुलना में) हो जाता है।

प्रश्न 15.
निम्न में विभेद कैसे करेंगे ? (½ + ½ + ½ = 1½)
(अ) n-प्रोपिल ऐल्कोहॉल और आइसोप्रोपिल ऐल्कोहॉल।
उत्तर:
n-प्रोपिल ऐल्कोहॉल आयोडोफॉर्म परीक्षण नहीं देता है जबकि आइसोप्रोपिल ऐल्कोहॉल आयोडोफॉर्म परीक्षण देता है अर्थात् यह I2 तथा NaOH के साथ क्रिया कराने पर आयोडोफॉर्म का पीला अवक्षेप देता है।

(ब) n-ब्यूटिल, sec-ब्यूटिल व tert-ब्यूटिल ऐल्कोहॉल।
उत्तर:
n-ब्यूटिल, sec-ब्यूटिल व tert-ब्यूटिल ऐल्कोहॉल इसके लिए ल्यूकास परीक्षण का उपयोग किया जाता है। तृतीयक ब्यूटिल ऐल्कोहॉल ल्यूकास अभिकर्मक (ZnCl2 + HCl) से क्रिया कराने पर तुरन्त ही धुंधलापन (Cloudiness) उत्पन्न करता है, जबकि द्वितीयक ब्यूटिल ऐल्कोहॉल ल्यूकास अभिकर्मक से क्रिया करने के 5 मिनट बाद धुंधलापन उत्पन्न करता है। n-ब्यूटिल ऐल्कोहॉल ल्यूकास अभिकर्मक से कमरे के ताप पर अभिक्रिया नहीं करता है।

(स) क्लोरोफार्म तथा ऐथेनॉल में।
उत्तर:
क्लोरोफार्म तथा ऐथेनॉल में क्लोरोफॉर्म आइसोसायनाइड परीक्षण देता है जबकि ऐथेनॉल इस परीक्षण को नहीं देता। ऐथेनॉल आयोडोफार्म परीक्षण देता है जबकि क्लोरोफॉर्म इस परीक्षण को नहीं देता है।

खण्ड – (स)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 16.
(अ) अभिक्रिया की कोटि एवं आण्विकता में कोई दो अन्तर लिखिए।
(ब) निम्न अभिक्रिया की कोटि और वेग स्थिरांक की इकाई लिखिए
H + Cl2 → 2HCl
(स) परम ताप 298 K में 10 K की वृद्धि होने पर रासायनिक अभिक्रिया का वेग दोगुना हो जाता है। इस अभिक्रिया के लिए E की गणना कीजिए। (1 + 1 + 1 = 3)
अथवा
(अ) प्रकाश रासायनिक अभिक्रियाओं की कोटि क्या होती है?
(ब) प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई ज्ञात कीजिए।
(स) R → P, अभिक्रिया के लिए अभिकारक की सान्द्रता 0-03 M से 25 मिनट में परिवर्तित होकर 0.02 M हो जाती है। औसत वेग की गणना सेकण्ड तथा मिनट दोनों इकाइयों में कीजिए। (1 + 1 + 1 = 3)
उत्तर:
(अ) अभिक्रिया की कोटि व आण्विकता में अन्तर

अभिक्रिया की कोटि अभिक्रिया की आण्विकता
1. यह भिन्नात्मक संख्या हो सकती है। 1. यह सदैव एक पूर्ण संख्या है।
2. यह शून्य हो सकती है। 2. यह कभी भी शून्य नहीं होती है।
3. अभिक्रिया की कोटि उन अणुओं की संख्या है जिनकी सान्द्रताएँ अभिक्रिया के वेग को निर्धारित करती हैं। 3. यह अभिक्रिया में भाग लेने व वाले अभिकारकों की संख्या है।
4. इसे हम प्रयोगों द्वारा निकालते हैं। 4. यह अभिकारकों की संख्या गिनकर निकाली जाती है।

(ब) अभिक्रिया की कोटि शून्य तथा वेग स्थिरांक की इकाई mol L-1s-1

(स) ताप T1 = 298 K
ताप T2 =308 K
वेग स्थिरांक k2 = 2 × k1
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 9

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi

प्रश्न 17.
(अ) बेन्जिलिक क्लोराइड तथा वाइनिलिक क्लोराइड का संरचना सूत्र लिखिए। इन यौगिकों में क्लोरीन परमाणुओं से जुड़े कार्बन परमाणुओं की संकरण अवस्थाएँ भी लिखिए।
(ब) बेन्जिलिक क्लोराइड, क्लोरोबेन्जीन से अधिक क्रियाशील है। क्यों (2 + 1 = 3)
अथवा
(अ) निम्नलिखित एल्किल हैलाइडों की S1 क्रिया के प्रति क्रियाशीलता के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 10
(ब) निम्नलिखित रासायनिक क्रियाओं को पूर्ण कीजिए एवं उत्पाद लिखिये
(i) CH3-CH2-Cl + KOH (एल्कोहॉली) →
(ii) R-CH = CH2 + HBr (परॉक्साइड) →
(स) ट्राइआयोडोमेथेन (आयोडोफॉर्म) पर एक टिप्पणी लिखिए। (1 + 1 + 1 = 3)
उत्तर:
(अ) (i) बेन्जिलिक क्लोराइड
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 11
(ii) वाइनिलिक क्लोराइड
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 12
(ब) बेन्जिलिक क्लोराइड, क्लोरोबेन्जीन से अधिक क्रियाशील है क्योंकि बेन्जिलिक क्लोराइड SN1 प्रकार की नाभिक स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ देती हैं और अभिक्रिया में बनने वाला बेन्जीन कार्बोनियम आयन अनुनाद द्वारा स्थायी हो जाता है। यही कारण है कि यह अधिक क्रियाशील होते हैं।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 13

प्रश्न 18.
(अ) ऐरोमैट्रिक ऐमीनों की तुलना में ऐलिफैटिक ऐमीन प्रबल क्षारक होते हैं। क्यों?
(ब) डाइऐजोटीकरण अभिक्रिया पर टिप्पणी लिखिए। (1½ + 1½ = 3)
अथवा
(अ) ग्रैबिएल थैलेमाइड संश्लेषण पर टिप्पणी कीजिए।
(ब) निम्नलिखित परिवर्तन निष्पादित कीजिए
(i) नाइट्रोबेन्जीन से बेन्जोइक अम्ल
(ii) बेन्जीन से m-ब्रोमोफीनॉल – (1 + 2 = 3)
उत्तर:
(अ) ऐरोमैटिक ऐमीन की तुलना में ऐलिफैटिक ऐमीन प्रबल क्षारक होते हैं। क्योंकि ऐरोमैटिक ऐमीन में अनुनाद उपस्थित होता है इस कारण एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म बेन्जीन वलय पर विस्थानीकृत हो जाते हैं।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 14
ऐनिलीन में अनुनाद जबकि ऐलिफैटिक ऐमीन में अनुनाद भी उपस्थित नहीं है।

(ब) डाइऐजोटीकरण अभिक्रिया-ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन की अभिक्रिया सोडियम नाइट्राइट व तनु HCl के साथ 0-5°C ताप पर कराने पर बेन्जीन डाइऐजोनियम प्राप्त होता है, इस अभिक्रिया को डाइऐजोटीकरण अभिक्रिया कहते हैं। अर्थात् -NH2, समूह का डाइऐजो समूह में परिवर्तन डाइऐजोटीकरण कहलाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 15

खण्ड – (द)
निबन्धात्मक प्रश्न

प्रश्न 19.
(अ) एकदन्तुर, द्विदन्तुर तथा उभयदन्तुर लिगैण्ड से क्या तात्पर्य है ? प्रत्येक के दो उदाहरण दीजिए।
(ब) निम्नलिखित उपसहसंयोजन सत्ता में धातुओं की ऑक्सीकरण संख्या का उल्लेख कीजिए
(i) [Co(H2O)(CN) (en)2]2+ (ii) [CoBr2(en)2]+
(स) क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धान्त को प्रयुक्त करते हुए समझाइए कि कैसे हेक्साऐक्वामैंगनीज (II) आयन में पाँच अयुग्मित इलेक्ट्रॉन हैं जबकि हेक्सासायनो आयन में केवल एक ही अयुग्मित इलेक्ट्रॉन है। (1 + 2 + 1 = 4)
अथवा
(अ) निम्नलिखित उपसहसंयोजन यौगिकों के IUPAC नाम लिखिए
(i) CO(NH3)6Cl3
(ii) [Co(NH3)5Cl]Cl2
(iii) K3[Fe(CN)6]
(iv) K3[Fe(C2O4)3]
(v) K2[PdCl4]
(vi) Pt(NH3)2 Cl (NH2CH3]Cl
(ब) संयोजकता के आधार पर [Fe(CN)6]4- में आबन्ध की प्रकृति की विवेचना कीजिए। (3 + 1 = 4)
उत्तर:
(अ) एकदन्तुर लिगैण्ड- ऐसा लिगैण्ड जिसमें केवल एक दाता परमाणु होता है, एकदन्तुर लिगैण्ड कहलाता है। उदाहरण-Cl, H2O, NH3, CO, NO3, NO2 आदि। द्विदन्तुर लिगैण्ड-जब लिगैण्ड धातु आयन से दो दाता परमाणुओं द्वारा परिबद्ध होता है तो उसे द्विदन्तुर लिगैण्ड कहते हैं।

उदाहरण-NH2CH2CH2NH2 (एथेन-1, 2डाइऐमीन), C2O42- (ऑक्सेलेट आयन) आदि। उभयदन्तुर लिगैण्ड (Ambidentate ligand)-वह एकदन्तुर लिगैण्ड जो दो भिन्न दाता परमाणुओं द्वारा धातु से जुड़ सकता है, उभयदन्ती लिगैण्ड कहलाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 16

(ब) (i) [Co (H2O) (CN) (en)2]2+
x + 0 + (-1) + 2 × 0 = +2
x – 1 = +2
x = +3

(ii) [CoBr2(en)2]+
x + 2 × (-1) + 2 × 0 = +1
x – 2 = +1
r = +3

(स) [Mn(H2O)6]2+ में Mn की +2 ऑक्सीकरण अवस्था है। इसका विन्यास 3d5 होता है। H2O की उपस्थिति में इन पाँच इलेक्ट्रॉनों का वितरण क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धान्त के आधार पर (t2g)3 (eg)2 है, अर्थात् यहाँ पाँच इलेक्ट्रॉन अयुग्मित रह जाते हैं। CN- लिगैण्ड की उपस्थिति में Mn2+ में 5 इलेक्ट्रॉनों का वितरण (t2g)5 (eg)0 होता है। अर्थात् केवल एक इलेक्ट्रॉन ही अयुग्मित होता है।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi

प्रश्न 20.
एल्डोल संघनन की क्रियाविधि को समझाइए।
अथवा
(अ) आप निम्न परिवर्तन किस प्रकार करेंगे
(i) ब्यूटेन-1-ऑल से ब्यूटेनोइक अम्ल
(ii) 3-नाइट्रो ब्रोमोबेन्जीन से 3-नाइट्रो बेन्जोइक अम्ल
(ब) साइक्लोहेक्सेनकार्बेल्डिहाइड की निम्नलिखित अभिकर्मकों के साथ अभिक्रिया से बनने वाले उत्पादों को पहचानिए
(i) टॉलेन अभिकर्मक
(ii) एथेनॉल का आधिक्य तथा अम्ल
(स) निम्न की संरचना बनाइए तथा IUPAC नाम लिखिए।
(i) ऐडिपिक अम्ल
(ii) सक्सिनिक अम्ल
उत्तर:
ऐल्डोल संघनन की क्रिया विधि-ऐल्डोल संघनन की क्रिया तीन साम्य चरणों में पूर्ण होती है।
पद 1. प्रथम पद में क्षार अम्लीय α हाइड्रोजन परमाणु को निष्कासित करके इनोलेट आयन बनाता है, जो कि अनुनाद द्वारा स्थायित्व प्राप्त करता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 17
पद 2. इनोलेट आयन प्रबल नाभिकरागी होने के कारण ऐसीटेल्डिहाइड के दूसरे अणु के कार्बोनिल समूह पर आक्रमण करता है तथा ऋणायन (I) बनाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 18
पद 3. ऋणायन (I) जल से प्रोटॉन ग्रहण कर ऐल्डोल तथा हाइड्रॉक्साइड आयन बनाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 19
ऐल्डोल संघनन से उत्पाद को तनु अम्लों के साथ गर्म करने पर निर्जलीकरण द्वारा ये α-, β- असंतृप्त । ऐल्डिहाइड तथा कीटोन बनाते हैं। उदाहरणार्थ
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 8 with Answers in Hindi 20

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

April 13, 2022 by Fazal Leave a Comment

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 18

Students must start practicing the questions from RBSE 12th Chemistry Model Papers Model Paper Set 7 with Answers in Hindi Medium provided here.

RBSE Class 12 Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

पूर्णांक: 56
समय: 2 घण्टा 45 मिनट

परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश :

  • परीक्षार्थी सर्वप्रथम अपने प्रश्न-पत्र पर नामांक अनिवार्यतः लिखें।
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दी गई उत्तर-पुस्तिका में ही लिखें।
  • जिन प्रश्नों में आन्तरिक खण्ड हैं, उन सभी के उत्तर एक साथ ही लिखें।
  • प्रश्न का उत्तर लिखने से पूर्व प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।

खण्ड – (अ)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर का सही विकल्प चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखिए

(i) एक धातु फलक केन्द्रित घनीय जालक में क्रिस्टलित होता है। एकक कोष्ठिका की कोर की लम्बाई 408 pm है। धातु परमाणु का व्यास है (1)
(अ) 288 pm
(ब) 408 pm
(स) 144 pm
(द) 204 pm
उत्तरः
(अ) 288 pm

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

(ii) निम्नलिखित में से कौन-सा क्षारीय गालक नहीं है? (1)
(अ) CaCO3
(ब) CaO
(स) Si2O,
(द) Mgo
उत्तरः
(स) Si2O,

(iii) [Pt(NH3 )2 Cl2 ] यौगिक के त्रिविम समावयवियों की संख्या है (1)
(अ) 1
(ब) 2
(स) 4
(द) 3
उत्तरः
(ब) 2

(iv) हैलोऐरीन का उदाहरण है (1)
(अ) CH3Cl
(ब) C6 H5 CH2 Cl
(स) C6 H6 Cl6
(द) C6 H5Cl
उत्तरः
(द) C6 H5Cl

(v) कार्बिलेमीन अभिक्रिया में मध्यवर्ती बनता है (1)
(अ) CH3 Cl
(ब) C6H5CH2Cl
(स) C6 H6Cl6
(द) C6H5Cl
उत्तरः
(स) C6 H6Cl6

(vi) आयोडोफॉर्म परीक्षण देने वाला यौगिक है (1)
(अ) CH3 CH2 COCH2CH3
(ब) (CH3)2 CHOH
(स) CH3CH2COCH6H5
(द) CH3CH2CH2-OH
उत्तरः
(ब) (CH3)2 CHOH

(vii) विटामिन B3, का रासायनिक नाम है (1)
(अ) एस्कॉर्बिक अम्ल
(ब) रिबोफ्लेविन
(स) थायमिन
(द) पाइरीडॉक्सीन
उत्तरः
(स) थायमिन

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

(viii) मानव शरीर में निम्न में से किसका निर्माण नहीं हो सकता है? (1)
(अ) एन्जाइम
(ब) DNA
(स) विटामिन
(द) हार्मोन
उत्तरः
(स) विटामिन

(ix) बायर अभिकर्मक का उपयोग किया जाता है (1)
(अ) ऑक्सीकरण के लिए
(ब) द्वि-बन्ध की जाँच के लिए
(स) ग्लूकोस की जाँच के लिए
(द) अपचयन के लिए
उत्तरः
(अ) ऑक्सीकरण के लिए

प्रश्न 2.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(i) सबसे अशुद्ध आयरन ………………….. है। (1)
उत्तर:
कास्ट आयरन

(ii) फूल्स गोल्ड नाम का उपयोग ………………………. के लिए करते हैं। जो सोने की तरह चमकता है। (1)
उत्तर:
आयरन पायराइट

(iii) Lu(OH)3 की अपेक्षा La(OH)3 ज्यादा ……………………. होता है। (1)
उत्तर:
क्षारीय

(iv) VBT के आधार पर [FeF6]3- संकुल आयन की संरचना …………………………… होती है। (1)
उत्तर:
अष्टफलकीय

प्रश्न 3.
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न
(i) क्रिस्टलीय ठोसों के घनत्व पर शॉट्की तथा फ्रेंकेल दोषों का क्या प्रभाव होता है ? (1)
उत्तर:
शॉट्की दोष की स्थिति में घनत्व घट जाता है, जबकि फ्रेंकेल दोष की स्थिति में यह समान ही रहता है।

(ii) किसी पदार्थ का 1 मोल 500 mL जल में घोला गया। विलयन की मोलरता की गणना कीजिए। (1)
उत्तर:
मोलरता = \(\frac{1 \times 1000}{500}\) = 2M

(iii) 100 g विलायक में विलेय का मोल घुला है। विलयन की मोललता ज्ञात कीजिए।
उत्तर:
विलयन की मोललता
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 1
= \(\frac{0.1 \times 1000}{1000}\) = 1m

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

(iv) बॉक्साइट अयस्क में उपस्थित किन्हीं दो अशुद्धियों के नाम लिखिए।
उत्तर:
सिलिका (SiO2) व आयरन ऑक्साइड (Fe2O3)

(v) जलीय विलयन में Sc3+ रंगहीन होता है जबकि Ti3+ रंगीन है। कारण लिखिए।
उत्तर:
Sc3+ आयन का बाह्यतम इलेक्ट्रानिक विन्यास 3d0 है, जिसमें कोई अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं है। अतः इसमें इलेक्ट्रॉन का उत्तेजन सम्भव नहीं है। इसलिए रंगहीन है। जबकि Ti3+ का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 3d1 है। जिसमें एक अयुग्मित इलेक्ट्रान होने के कारण उत्तेजन सम्भव है इसलिए Ti3+ आयन रंगीन है।

(vi) ईथर को रंगीन बोतलों में पूर्ण भर कर क्यों रखा जाता है ?
उत्तर:
ईथर वायु व प्रकाश की उपस्थिति में परॉक्साइड का निर्माण करते हैं जो कि अत्यन्त विषैले होते हैं अत: परॉक्साइड को बनने से रोकने के लिए ईथर को रंगीन बोतलों में पूर्ण भर कर रखते हैं।

(vii) विनाइल सायनाइड का संरचनात्मक सूत्र एवं IUPAC नाम लिखिए।
उत्तर:
CH2 = CH – CN विनाइल सायनाइड
IUPAC नाम प्रोप-2-ईन-नाइट्राइल

(viii) मेडियस अपचयन अभिक्रिया समीकरण लिखिए।
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 2

खण्ड – (ब)
लघूत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 4.
NaCl की एक एकक कोष्ठिका में यदि चित्र में दिये गये अक्ष से सभी आयन हटा दिये जायें तो बची एकक कोष्ठिका में कितने-कितने Na+ और Cl–आयन होंगे? (1½)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 3
उत्तर:
NaCl संरचना में C– आयन घन के कोनों और फलकों के केन्द्र पर होते हैं जबकि Na+ आयन किनारों के केन्द्र और घन के केन्द्र पर होते हैं। दिये हुए अक्ष के आयन हटाने पर एक Na+ आयन केन्द्र से और दो Cl– आयन फलकों के केन्द्र से पृथक होंगे अतः
Na+ आयनों की संख्या = 12 × \(\frac{1}{4}\) = 3
Cl– आयनों की संख्या = 8 × \(\frac{1}{8}\) + 4 × \(\frac{1}{2}\) = 3
बची एकक कोष्ठिका में 3 सोडियम आयन (Na+) तथा 3 क्लोराइड आयन (Cl–) होंगे।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

प्रश्न 5.
यह मानते हुए परमाणु एक दूसरे के सम्पर्क में हैं, सरल घनीय धातु के क्रिस्टल में संकुलन क्षमता की गणना कीजिए। (1½)
उत्तर:
एक सरल घनीय धातु क्रिस्टल में घन के कोनों पर उपस्थित परमाणु एक दूसरे को स्पर्श करते हैं।
अतः a = 2r
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 4
a = घन का किनारा तथा r = परमाणु की त्रिज्या है। सरल घनीय एकक कोष्ठिका में उपस्थित परमाणुओं की
संख्या = \(\frac{1}{8}\) × 8 = 1
घन का आयतन = a3 = (2r)3 = 8r3
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 5
= \(\frac{\frac{4}{3} \pi r^{3} \times 1}{8 r^{3}}\) = \(\frac{4 \times 3.14}{3 \times 8}\) = 0.524
या संकुलन क्षमता = 52.4%

प्रश्न 6.
राउल्ट का वाष्य दाब अवनमन नियम लिखिए। इसकी सीमाएँ भी लिखिए। (1½)
उत्तर:
राउल्ट के नियम के अनुसार, “किसी विलयन के वाष्प-दाब का आपेक्षिक अवनमन विलेय पदार्थ के मोल प्रभाज के बराबर होता है।”.
\(\frac{p-p_{s}}{p}\) = \(\frac{n_{1}}{n_{1}+n_{2}}\)
जहाँ, P तथा Ps क्रमशः विलायक तथा विलयन के वाष्प दाब हैं और n1 तथा n2 क्रमशः विलेय तथा विलायक के ग्राम-अणुओं की संख्या है।
सीमाएँ-

  • राउल्ट का नियम तनु विलयनों पर लागू होता है। सान्द्र विलयन राउल्ट के नियम से विचलन प्रदर्शित करते हैं।
  • यह नियम केवल अवाष्पशील पदार्थों के विलयनों पर लागू होता है।
  • वैद्युत-अपघट्यों के विलयनों पर राउल्ट का नियम लागू नहीं होता है।
  • जो पदार्थ विलयनों में संगुणित हो जाते हैं, उन पदार्थों के विलयन भी राउल्ट के नियम का पालन नहीं करते हैं।

प्रश्न 7.
12 g ग्लूकोज को 100 g जल में घोलने पर विलयन का क्वथनांक 100.34°C पाया गया। ग्लूकोज के मोलल उन्नयन स्थिरांक की गणना कीजिए। [C = 12, O = 16, H = 1] (1½)
उत्तर:
∆Tb = \(\frac{1000 \times k_{b} \times w}{m \times W}\)
या kb = \(\frac{\Delta T_{b} \times m \times W}{1000 \times w}\)
दिया है, w = विलेय का द्रव्यमान = 12 g
W = विलायक का द्रव्यमान = 100 g
m = विलेय (ग्लूकोज) का अणुभार = 180
∆Tb = Ts – T0 = 100.34 – 100 = 0.34°C
kb = ?
kb = \(\frac{0.34 \times 180 \times 100}{1000 \times 12}\) = 0.51°C/मोलल

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

प्रश्न 8.
किसी अभिकारक के लिए एक अभिक्रिया द्वितीय कोटि की है। अभिक्रिया का वेग कैसे प्रभावित होगा; यदि अभिकारक की सान्द्रता (अ) दोगुनी कर दी जाये (ब) आधी कर दी जाये। (1½)
उत्तर:
वेग = k[A]2, यदि सान्द्रता = a तो
वेग = ka2

(अ) यदि सान्द्रता दोगुनी कर दी जाये,
[A] = 2a
(वेग)1 = k(a)2
(वेग)2 = k(2a)2
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 6
(वेग)2 = 4 × (वेग)1
अर्थात् वेग चार गुना हो जायेगा।

(ब) यदि सान्द्रता आधी कर दी जाये,
[A] = \(\frac{a}{2}\)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 7
अर्थात् वेग एक चौथाई रह जायेगा।

प्रश्न 9.
प्रथम कोटि की अभिक्रिया से आप क्या समझते हैं? उदाहरण द्वारा समझाइए। (1½)
उत्तर:
प्रथम कोटि की अभिक्रिया-वह अभिक्रिया जिसका वेग केवल एक अभिकारक की सान्द्रता के अनुक्रमानुपाती होता है, प्रथम कोटि की अभिक्रिया कहलाती है। उदाहरणार्थ-निम्नलिखित अभिक्रिया में केवल शक्कर के अणुओं की सान्द्रता परिवर्तित होती है; अतः यह प्रथम कोटि की अभिक्रिया है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 8
प्रथम कोटि की अभिक्रिया का समीकरण निम्नलिखित है
k = \(\frac{2.303}{t}\) log 10\(\frac{a}{a-x}\)
जहाँ a अभिकारक की प्रारम्भिक सान्द्रता तथा (a – x) समय 1 पर सान्द्रता है।

लक्षण:

  • प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक k का मान अभिकारक की सान्द्रता की इकाई पर निर्भर नहीं करता। यह केवल समय की इकाई पर निर्भर करता है।
  • इस अभिक्रिया के लिए log [A]0 /[A] और समय के मध्य ग्राफ खींचने पर एक सरल रेखा प्राप्त होती है। जिसका ढाल \(\frac{k}{2.303}\) है।
  • प्रथम कोटि की अभिक्रिया का अर्द्ध-आयकाल अभिकारकों के प्रारम्भिक सान्द्रण पर निर्भर नहीं करता।
  • अभिक्रिया के पूर्ण होने में अनन्त समय लगता है।
  • अभिकारक की सान्द्रता n गुना बढ़ने पर अभिक्रिया का वेग भी n गुना बढ़ जाता है।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

प्रश्न 10.
निम्न आयनों का चुम्बकीय आघूर्ण ज्ञात कीजिए (¾ + ¾ = 1½)
(अ) M2+ आयन (Z = 29)
(ब) Cr2+ (जलीय) आयन
उत्तर:
(अ) M2+ आयन (Z = 29) कॉपर का आयन है; क्योंकि Cu का परमाणु क्रमांक 29 होता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 9
अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या (n) = 1
चुम्बकीय आघूर्ण (M) = \(\sqrt{n(n+2)}\)
= \(\sqrt{1(1+2)}\) = √3 = 1.732 B.M.

(ब) Cr2+ आयन का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 10
n = 4 चुत्बकीय आघूर्ण µ = \(\sqrt{n(n+2)}\)
= \(\sqrt{4(4+2)}\) = \(\sqrt{4 \times 6}\) = √24
= 4.89 B.M.

प्रश्न 11.
पायरोलुसाइट अयस्क (MnO2) से KMnO4 के विरचन से सम्बद्ध सन्तुलित रासायनिक समीकरणों को लिखिए। (1½)
उत्तर:
चूर्णित पायरोल्यूसाइट वायु की उपस्थिति या किसी ऑक्सीकारक, जैसे-पोटैशियम नाइट्रेट या पोटैशियम क्लोरेट की उपस्थिति में पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड या पोटैशियम कार्बोनेट के साथ अभिक्रिया करता है तो हरे रंग के पोटैशियम मैंगनेट का निर्माण होता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 11
हरे विलयन में से क्लोरीन या ओजोन या कार्बन डाइ-ऑक्साइड की धारा प्रवाहित करने पर मैंगनेट का परिवर्तन परमैंगनेट में हो जाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 12

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

प्रश्न 12.
CH,CHO से निम्नलिखित यौगिक (अ) तथा (ब) प्राप्त करने की रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण तथा नाम लिखिए। (¾ + ¾ = 1½)
(अ) ब्यूट-2-ईनैल
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 13
यह अभिक्रिया एल्डॉल संघनन है।

(ब) क्लोरोफॉर्म।
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 14
यह अभिक्रिया हैलोफॉर्म है।

प्रश्न 13.
फीनॉल की अम्लीय प्रकृति को प्रदर्शित करने के लिए कोई एक रासायनिक क्रिया समीकरण देते हुए लिखिए। (1½)
उत्तर:
फीनॉल अम्लीय है तथा प्रबल क्षारकों के साथ अभिक्रिया करके लवण बनाता है,

उदाहरणार्थ:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 15
फीनॉक्साइड फीनॉल अम्लीय होते हैं, जबकि ऐल्कोहॉल उदासीन होते हैं। इसका कारण यह है कि फीनॉल में – OH समूह ऋण विद्युती फेनिल समूह से जुड़ा है। फेनिल समूह के (-I) प्रभाव तथा –OH समूह के + M प्रभाव के कारण ऑक्सीजन परमाणु आंशिक धनावेश युक्त होता है, अतः इस समूह में से हाइड्रोजन परमाणु H+ के रूप में पृथक् हो सकता है। ऐल्कोहॉलों में -OH समूह धनविद्युती ऐल्किल समूहों से जुड़ा होता है तथा -OH समूह + M प्रभाव प्रदर्शित नहीं करता है, अतः ऐल्कोहॉलों से H+ प्राप्त नहीं होते हैं।

फीनॉल दुर्बल अम्ल है। यह NaHCO3 या Na2CO3 से अभिक्रिया नहीं करता है। यह कार्बोक्सिलिक अम्लों से दुर्बल अम्ल है।

प्रश्न 14.
(अ) कार्बोक्सिलिक अम्ल, फीनॉल से अधिक अम्लीय क्यों हैं?
(ब) ऐल्डिहाइड नाभिकस्नेही योगात्मक क्रियाओं के प्रति कीटोन की तुलना में अधिक क्रियाशील होते हैं। समझाइए। (¾ + ¾ = 1½)
उत्तर:
(अ) कार्बोक्सिलिक अम्ल फीनॉल से अधिक अम्लीय होते हैं क्योंकि फीनॉल के आयनन से प्राप्त फीनॉक्साइड आयन में अनुनाद की तुलना में कार्बोक्सिलिक अम्ल के आयनन से प्राप्त कार्बोक्सिलेट आयन (RCOO) में अनुनादी संरचनाएँ समतुल्य होती है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 16

(ब) एल्डिहाइड नाभिक स्नेही योगात्मक अभिक्रियाओं के प्रति कीटोन की तुलना में अधिक क्रियाशील होते हैं क्योंकि एल्डिहाइड में कार्बोनिल समूह के कार्बन से केवल एक एल्किल समूह जुड़ा होता है, जबकि कीटोन में दो एल्किल समूह जुड़े होते हैं, जिससे + I प्रभाव के कारण कार्बोनिल कार्बन पर धनावेश कम हो जाता है। जिससे कारण नाभिक स्नेही के आक्रमण की सम्भावना कम हो जाती है।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

प्रश्न 15.
निम्नलिखित अभिक्रियाओं में सम्मिलित समीकरण लिखिए (¾ + ¾ = 1½)
(अ) राइमर-टीमैन अभिक्रिया
उत्तर:
राइमर-टीमैन अभिक्रिया-फीनॉल की सोडियम हाइड्रॉक्साइड की उपस्थिति में क्लोरोफॉर्म के साथ अभिक्रिया कराने पर सैलिसिलैल्डिहाइड बनता है। यह अभिक्रिया राइमर-टीमैन अभिक्रिया कहलाती है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 17

(ब) कोल्बे अभिक्रिया।
उत्तर:
कोल्बे अभिक्रिया-फीनॉल की सोडियम हाइड्रॉक्साइड के साथ क्रिया कराने पर बने फीनॉक्साइड आयन की क्रिया CO2 के साथ 400K ताप व 4-7 atm दाब पर कराने से सोडियम सैलिसिलेट बनता है जो कि अम्लीय माध्यम में सैलिसिलिक अम्ल बनाता है। यह अभिक्रिया कोल्बे अभिक्रिया कहलाती है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 18

खण्ड – (स)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 16.
(अ) दर्शाइए कि प्रथम कोटि की अभिक्रिया में अर्द्ध-आयु अभिकारक की सान्द्रता पर निर्भर नहीं करती है।
(ब) एक अभिक्रिया A + B उत्पाद, के लिए वेग नियम r = k [A]1/2 [B]2 से दिया गया है। अभिक्रिया की कोटि क्या है?
(स) प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए समय तथा सान्द्रता के मध्य ग्राफ खींचिए। (1 + 1 + 1 = 3)
अथवा
(अ) समीकरण 2N2O5 → 2N2O4 + O2 हेतु यदि अर्द्धआयु काल 6.93 सेकण्ड है, तो दर नियतांक ज्ञात कीजिए।
(ब) अभिक्रया 3A उत्पाद के लिए वेग व्यंजक दीजिए।
(स) वेग स्थिरांक तथा साम्य स्थिरांक में अन्तर स्पष्ट कीजिए। (1 + 1 + 1 = 3)
उत्तर:
(अ) माना कि t = t1/2, तथा [A] = \(\frac{[\mathrm{A}]_{0}}{2}\)
अतः प्रथम कोटि के लिए,
k = \(\frac{2.303}{t}\)log\(\frac{[\mathrm{A}]_{0}}{[\mathrm{~A}]}\)
मान रखने पर, k = \(\frac{2.303}{t_{1 / 2}}\)log\(\)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 19
अतः प्रथम कोटि की अभिक्रिया हेतु अर्द्ध-आयु सान्द्रता पर निर्भर नहीं करती है।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

(ब) r = k[A]1/2 [B]2
अभिक्रिया की कोटि = \(\frac{1}{2}\) + 2 = \(\frac{5}{2}\)

(स)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 20
उपर्युक्त ग्राफ प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए है।

प्रश्न 17.
(अ) फ्रीडेल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
(ब) विहाइड्रोहैलोजनीकरण या डिहाइड्रोहैलोजेनीकरण पर रासायनिक अभिक्रिया समझाइए।
(स) कारण दीजिए-क्लोरोफॉर्म क्लोरीन यौगिक है फिर भी सह सिल्वर नाइट्रेट विलयन के साथ कोई अवक्षेप नहीं देता है, क्यों? (1 + 1 + 1 = 3)
अथवा
(अ) फ्रेऑन क्या है? इसका पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ता है? (2 + 1 = 3)
(ब) डी. डी. टी. पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
उत्तर:
(अ)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 21
यह अभिक्रिया फ्रीडेल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया कहलाती है।

(ब) ऐल्कोहॉलिक KOH व NaNH2 को गर्म करने पर ऐल्काइन बनते हैं।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 22
इसे विहाइड्रोहैलोजेनीकरण अभिक्रिया कहते हैं।

(स) क्लोरोफॉर्म सहसंयोजी यौगिक है, अत: यह क्लोराइड आयन नहीं देता है। इसलिए यह AgNO3 के साथ किसी प्रकार का अवक्षेप नहीं देता है।

प्रश्न 18.
(अ) डाइऐजोनियम लवण पर टिप्पण लिखिए।
(ब) नाइट्रोबेन्जीन की – NO2 समूह तथा बेन्जीन वलय की एक-एक अभिक्रियाओं के रासायनिक समीकरण लिखिए। (2 + 1 = 3)
अथवा
(अ) एक कार्बनिक यौगिक A के अपचयन से अणुसूत्र C2H7N वाला ऐमीन प्राप्त होता है जो क्लोरोफॉर्म तथा कास्टिक पोटाश के साथ गर्म करने पर तीव्र दुर्गन्ध वाला यौगिक B बनाता है। A तथा B के संरचनात्मक सूत्र तथा नाम लिखिए।
(ब) प्राथमिक ऐमीन का क्वथनांक, तृतीयक ऐमीन से अधिक है, क्यों?
(स) कार्बिलऐमीन अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए। (2 + ½ + ½ = 3)
उत्तर:
(अ) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन का सबसे अधिक क्रियाशील व्युत्पन्न डाइऐजोनियम लवण है जिसका सामान्य सूत्र ArN2+X- होता है।

(ब)- NO2 समूह की अभिक्रिया:
नाइट्रोबेन्जीन में नाइट्रोसमूह बेन्जीन वलय से जुड़ा होता है जो एक ऑक्सीकारक समूह है। इस कारण अभिक्रियाओं में इसका अपचयन होता है।

अपचयन:
नाइट्रोबेन्जीन का अपचयन निम्न पदों में होता है
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 23
नाइट्रोबेन्जीन का अपचयन उत्पाद माध्यम के pH और अपचायक की प्रकृति पर निर्भर करता है।

बेन्जीन वलय की अभिक्रिया:
इलेक्ट्रॉन स्नेही प्रतिस्थापना अभिक्रिया नाइट्रोबेन्जीन में – NO2 समूह बेन्जीन वलय से जुड़ा होता है। नाइट्रकरण-नाइट्रोबेन्जीन को सान्द्र नाइट्रिक अम्ल तथा सान्द्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ 95 – 100°C पर गर्म करने पर मैटा-डाइनाइट्रो बेन्जीन बनती है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 24
m- डाइनाइट्रोबेन्जीन m-डाइनाइट्रोबेन्जीन को सधूम नाइट्रक अम्ल और सधूम सल्फ्यूरिक अम्ल के मिश्रण के साथ गर्म करने पर 1, 3, 5-TNB बनती है। यह अभिक्रिया लगभग 5 दिन में पूर्ण होती है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 25

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi

खण्ड – (द)
निबन्धात्मक प्रश्न

प्रश्न 19.
लैन्थेनॉइड आकुंचन क्या है ? लैन्थेनॉइड आकुंचन के कारण तथा परिणाम क्या हैं ? (4)
अथवा
संक्रमण धातुओं के अभिलक्षण क्या हैं ? इन्हें संक्रमण धातु क्यों कहा जाता है ? d-ब्लॉक के तत्वों में कौन से तत्व संक्रमण श्रेणी के तत्व नहीं कहे जा सकते? (4)
उत्तर:
लैन्थेनॉइड आकुंचन-लैन्थेनॉइड श्रेणी में परमाणु क्रमांक के बढ़ने के साथ-साथ परमाण्विक व आयनिक त्रिज्याएँ एक तत्व से दूसरे तत्व तक घटती जाती हैं। इसे लैन्थेनॉइड आकंचन कहते हैं। यहाँ तत्वों की त्रिज्याओं में होने वाली कमी अत्यन्त कम होती है। उदाहरण के लिए, Ce से Lu तक जाने पर परमाण्विक त्रिज्या 183 pm से 173 pm तक ही घटती है अर्थात् पूरी श्रेणी में होने oly hd ehek 10 pm ही है। इसी प्रकार Ce3+ से Lu3+ तक आने पर आयनिक त्रिज्या 103 pm से घटकर 85 pm रह जाती है अर्थात् कमी केवल 14 pm ही है।

कारण-लैन्थेनॉइड श्रेणी में एक तत्व से दूसरे तत्व तक जाने पर नाभिकीय आवेश केवल एक इकाई ही बढ़ता है क्योंकि केवल एक इलेक्ट्रॉन ही परमाणु में जुड़ता है। नये इलेक्ट्रॉन आन्तर 4fउपकोशों में प्रवेश करते हैं। यहाँ एक 4f-इलेक्ट्रॉन का दूसरे 4f-इलेक्ट्रॉन पर परिरक्षण प्रभाव (नाभिकीय आवेश से) f-कक्षकों के अत्यन्त विस्तृत आकार के कारण कम होता है। यद्यपि नाभिकीय आवेश प्रत्येक पद पर एक इकाई बढ़ जाता है, इस कारण प्रत्येक 4f-इलेक्ट्रॉन द्वारा अनुभव किया जाने वाला प्रभावी नाभिकीय आवेश भी बढ़ जाता है। परिणामस्वरूप सम्पूर्ण 4f-इलेक्ट्रॉन कोश प्रत्येक तत्व के जुड़ने पर आकुंचित होता जाता है। परन्तु यह कमी अल्प होती है। इसी कारण परमाणु क्रमांक के बढ़ने पर लैन्थेनॉइडों के आकार में नियमित कमी आती जाती है, जिसे लैन्थेनॉइड आकुंचन कहते हैं।

लन्थेनॉइड आकुंचन के परिणाम-
इसके -निम्नलिखित परिणाम हैं:
(i) द्वितीय तथा तृतीय संक्रमण श्रेणियों में समानता-लैन्थेनॉइड आकुंचन के कारण, इस श्रेणी के बाद के तत्वों (Hf, Ta, W आदि) की परमाणु-त्रिज्याएँ, द्वितीय संक्रमण श्रेणी में स्थित संगत तत्वों (क्रमशः Zr, Nb, Mo, आदि) की आयनिक त्रिज्याओं के एकदम बराबर हो जाती हैं। इसके फलस्वरूप आवर्त सारणी में अत्यन्त निकट समानता वाले Zr-Hf, Nb-Ta तथा MoW जैसे जुड़वां तत्व (Twin-element) पाये जाते हैं। अतः लैन्थेनॉइड आकुंचन ही द्वितीय व तृतीय संक्रमण श्रेणियों में समानता के लिए उत्तरदायी हैं।

प्रश्न 20.
(अ) निम्नलिखित को जल-अपघटन की प्रवृत्ति के बढ़ते हुए क्रम में व्यवस्थित कीजिए
CH3COOC2H5, CH3COCl, (CH3CO)2O CH3CONH2.
(ब) हेल-वोल्हार्ड जेलिंस्की अभिक्रिया का एक उपयुक्त उदाहरण दीजिए।
(स) मेथेनोइक अम्ल तथा ऐसीटिक अम्ल में अन्तर करने वाला एक रासायनिक गुण बताइए।
(द) फॉर्मिक अम्ल अपचायक क्यों है? इसका एक अपचायक गुण लिखिए। (1 + 1 + 1 + 1 = 4)
अथवा
(अ) मोनोकार्बोक्सिलिक अम्लों में अम्लीयता का घटता क्रम क्या है ?
(ब) निम्नलिखित यौगिकों के IUPAC नाम लिखिए
(i) CH3 – COOCH3
(ii) CH3CH2COOCH3
(iii) CH3CONH2
(iv) CH3COCI.
(स) सोडियम बाइकार्बोनेट द्वारा कार्बोक्सिलिक अम्ल व फीनॉल में विभेद किस प्रकार करेंगे?
(द) निम्नलिखित यौगिकों को उनकी अम्लीयता के बढ़ते क्रम में लिखिये
(CH3)2CH-COOH,HCOOH; CH3 – COOH; (CH3)3C – COOH (1 + 1 + 1 + 1 = 4)
उत्तर:
(अ) CH3CONH2 < CH3COOC2H5
< (CH3CO)2O < CH3COCl.

(ब)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 26

(स) मेथेनोइक अम्ल अपचायक के रूप में कार्य करता है, इसलिए अम्लीकृत KMnO4 विलयन के गुलाबी रंग को रंगहीन कर देता है, परन्तु ऐसीटिक अम्ल ऐसा नहीं करता।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 27
ऐसीटिक अम्ल के गुलाबी रंग में कोई परिवर्तन नहीं होता।

(द) फॉर्मिक अम्ल की संरचना में -CHO समूह होता है, इस कारण यह ऐल्डिहाइड के समान अपचायक गुण व्यक्त करता है। यह ऐल्डिहाइड के समान टॉलेन अभिकर्मक को अपचयित करके रजत दर्पण देता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 7 with Answers in Hindi 28

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

April 13, 2022 by Prasanna Leave a Comment

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 15

Students must start practicing the questions from RBSE 12th Chemistry Model Papers Model Paper Set 6 with Answers in Hindi Medium provided here.

RBSE Class 12 Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

पूर्णांक: 56
समय: 2 घण्टा 45 मिनट

परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश :

  • परीक्षार्थी सर्वप्रथम अपने प्रश्न-पत्र पर नामांक अनिवार्यतः लिखें।
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दी गई उत्तर-पुस्तिका में ही लिखें।
  • जिन प्रश्नों में आन्तरिक खण्ड हैं, उन सभी के उत्तर एक साथ ही लिखें।
  • प्रश्न का उत्तर लिखने से पूर्व प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।

खण्ड – (अ)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर का सही विकल्प चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखिए
(i) सरल घन में उपस्थित परमाणुओं द्वारा घेरे गये कुल आयतन का प्रभाज है
(अ) \(\frac{\pi}{4}\)
(ब) \(\frac{\pi}{6}\)
(स) \(\frac{\pi}{3 \sqrt{2}}\)
(द) \(\frac{\pi}{4 \sqrt{2}}\)
उत्तरः
(अ) \(\frac{\pi}{4}\)

(ii) वात्या भट्टी में आयरन ऑक्साइड अपचयित होता है
(अ) SiO2 द्वारा
(ब) C द्वारा
(स) CO द्वारा
(द) CaCO3 द्वारा
उत्तरः
(अ) SiO2 द्वारा

(iii) जटिल यौगिक [Fe(H2O) NO]SO4 में Fe के अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या है-
(अ) 2
(ब) 3
(स) 4
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तरः
(अ) 2

(iv) निम्न में से कौन-सा यौगिक हैलोफॉर्म अभिक्रिया देगा
(अ) मेथेनॉल
(ब) ऐथेनॉल
(स) 1-प्रोपेनॉल.
(द) 1-ब्यूटेनॉल
उत्तरः
(ब) ऐथेनॉल

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

(v) फिन्केलस्टीन अभिक्रिया में होता है
(अ) विहाइड्रोहेलोजेनीकरण
(ब) हाइड्रोजेनीकरण
(स) हैलोजेन विनियम
(द) ऑक्सीकरण
उत्तरः
(स) हैलोजेन विनियम

(vi) ल्यूकास अभिकर्मक का प्रयोग मोनोहाइड्रिक ऐल्कोहॉल के विभेद में किया जाता है
(अ) प्राथमिक
(ब) द्वितीयक
(स) तृतीयक
(द) इनमें से सभी
उत्तरः
(द) इनमें से सभी

(vii) प्रोटीनों में पाये जाने वाले ऐमीनो अम्लों की संख्या है। जिन्हें मानव शरीर संश्लेषित करता है- 1
(अ) 20
(ब) 10
(स) 5
(द) 4
उत्तरः
(ब) 10

(viii) इन्सुलिन किसके उपापचय को नियन्त्रित करता है?
(अ) खनिज
(ब) ऐमीनो अम्ल
(स) ग्लूकोस
(द) विटामिन
उत्तरः
(स) ग्लूकोस

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

(ix) शर्करा के किस कार्बन परमाणु पर हाइड्रॉक्सिल समूह की उपस्थिति अथवा अनुपस्थिति RNA तथा DNA में विभेद करती है?
(अ) दूसरे
(ब) तीसरे
(स) चौथे
(द) पहले
उत्तरः
(अ) दूसरे

प्रश्न 2.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(i) पायराइट से कॉपर निष्कर्षण के दौरान प्राप्त धातुमल मुख्यतः _____________ से बना होता है।
उत्तर:
FeSiO3

(ii) एल्युमीनियम के विद्युत-धातुप में _____________ की छड़ का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर:
ग्रेफाइट

(ii) Cr2+ (जलीय) आयन के चुम्बकीय आघूर्ण का मान _____________
उत्तर:
4.84 BM

(iv) संकुल [Fe(CN)6]4- की आवेश संख्या _____________ होती है।
उत्तर:
-4

प्रश्न 3.
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न
(i) धातुओं की चालकता ताप-वृद्धि से क्यों घट जाती है ?
उत्तर:
ताप-वृद्धि से धातुओं में इलेक्ट्रॉनों के प्रवाह के पथ में करनेल (Kernel) कम्पन करना प्रारम्भ कर देते हैं जिससे प्रवाह में अवरोध उत्पन्न हो जाता है तथा उनकी चालकता घट जाती है।

(ii) ppm क्या होता है ?
उत्तर:
विलेय के भार भागों की वह संख्या जो विलयन के एक मिलियन (106) भार भागों में उपस्थित हो, ppm कहलाती है।

(i) मोलरता की तुलना में मोललता को वरीयता क्यों दी जाती है ?
उत्तर:
इसका कारण है कि मोललता पर ताप का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है एवं यह केवल द्रव्यमानों से सम्बन्धित होती है।

(iv) निकल धातु शोधन के मॉन्ड प्रक्रम से सम्बन्धित रासायनिक अभिक्रियाएँ लिखिए।
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 1

(v) 3d श्रेणी में मैंगनीज अधिकतम संख्या में ऑक्सीकरण अवस्थाएँ दर्शाता है। कारण दीजिए।
उत्तर:
मैंगनीज अपने यौगिकों में बड़ी संख्या में ऑक्सीकरण अवस्थायें प्रदर्शित करता है।
Mn का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 3d54s2 होता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 2
अत: d कक्षकों में अधिकतम पाँच अयुग्मित इलेक्ट्रॉन उपस्थित होने के कारण, यह [+2 +3, +4, +5, +6, +7] अधिकतम ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित करता है।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

(vi) ईथर की वाष्पशीलता, ऐल्कोहॉलों से अधिक क्यों होती है ?
उत्तर:
ईथरों में अन्तराअणुक हाइड्रोजन बन्ध नहीं होते हैं जिस कारण वे संगुणित नहीं हो पाते हैं जबकि ऐल्कोहॉलों में अन्तराअणुक हाइड्रोजन बन्ध उपस्थित होते हैं जिससे वे संगुणित हो जाते हैं और आसानी से वाष्पित नहीं होते। यही कारण है कि ऐल्कोहॉल कम वाष्पशील जबकि ईथर अधिक वाष्पशील होते हैं।

(vii) ऐनिलीन से फेनिल आयसो सायनाइड प्राप्त करने की अभिक्रिया का समीकरण लिखिए।
उत्तर:
C6H5NH2 + CHCl3 + 3KOH → C6H5NC +3KCl + 3H2O

(viii) ऐथेनेमीन से ऐथेनॉल प्राप्त करने की अभिक्रिया का समीकरण लिखिए।
उत्तर:
C2H5NH2 + HNO2 → C2H5OH + N2 + H2O

खण्ड – (ब)
लघूत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 4.
एक ठोस में ऑक्साइड आयन घनीय निविड संकुलित जालक में उपस्थित है, धनायन A केवल 1/6 वां भाग चतुष्फलकीय रिक्ति को अध्यासित करता है, धनायन B केवल 1/3 वाँ भाग अष्टफलकीय रिक्ति को अध्यासित करता है। यौगिक का सूत्र बताइए। (1½)
उत्तर:
घनीय निविड संकुलन में,
जालक में अणुओं की संख्या = N
अष्टफलकीय रिक्तियों की संख्या = N
चतुष्फलकीय रिक्तियों की संख्या = 2N

अतः, ऑक्साइड आयनों की संख्या = N
धनायन A की संख्या = \(\frac{1}{6}\) × 2N = \(\frac{N}{3}\)
धनायन B की संख्या = \(\frac{1}{3}\) × N = \(\frac{N}{3}\)
यौगिक AN/3 : BN/3 : ON
अतः सूत्र = ABO3

प्रश्न 5.
यौगिक MaXb में x फलक केन्द्रित घनीय (fcc) व्यवस्था में है। इसकी एकक कोष्ठिका को चित्र में दिखाया गया है। इसका मूलानुपाती सूत्र क्या है? (1½)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 3
उत्तर:
चूँकि चित्र में M परमाणु 4 किनारों के मध्य बिन्दु और एक केन्द्र पर उपस्थित है, अतः M. परमाणुओं की संख्या = \(\frac{1}{4}\) × 4 + 1 = 2
चूँकि X परमाणु घन के कोनों पर तथा फलकों के केन्द्र पर उपस्थित है अतः
x परमाणुओं की संख्या = \(\frac{1}{8}\) × 8 + \(\frac{1}{2}\) × 6 = 4
अतः सूत्र = M2X4 या MX2

प्रश्न 6.
आदर्श एवं अनादर्श विलयन में अन्तर बताइए। (1½)
उत्तर:
आदर्श एवं अनादर्श विलयन में अन्तर

आदर्श विलयन  अनादर्श विलयन
1. सभी ताप एवं सान्द्रता पर राउल्ट के नियम का पालन करता है।
PA = PA°xA;
PB = PB°xB
1. सभी ताप एवं सान्द्रता पर राउल्ट के नियम का पालन नहीं करता है।
PA ≠ PA°xA;
PB ≠ PBXB
2. मिश्रण के आयतन पर कोई परिवर्तन नहीं होता।
∆Vmix = 0
2. मिश्रण के आयतन में परिवर्तन होता है।
∆Vmix ≠ 0
3. मिश्रण की एन्थैल्पी पर कोई परिवर्तन नहीं होता।
∆Hmix = 0
3. मिश्रण की एन्थैल्पी परिवर्तित हो जाती है।
∆Hmix ≠ 0

प्रश्न 7.
दो द्रवों A तथा B के वाष्प दाब क्रमशः 80 mm तथा 60 mm हैं। A के 3 मोल तथा B के 2 मोल मिलाने पर प्राप्त विलयन का कुल वाष्प दाब क्या होगा? (1½)
उत्तर:
कुल दाब = PA‘ + PB‘
PA‘ = PA × XA = 80 × \(\frac{3}{2+3}\)
= 80 × = 16 × 3 = 48 min
pA‘ = pB × XB = 60 × \(\frac{2}{5}\) = 12 × 2 = 24
कुल दाब = PA‘ + PB‘ = 48 + 24 = 72 mm

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

प्रश्न 8.
वेग स्थिरांक पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ? ताप के इस प्रभाव को मात्रात्मक रूप में कैसे प्रदर्शित कर सकते हैं। (1½)
उत्तर:
किसी रासायनिक अभिक्रिया का ताप 10° (दस डिग्री) बढ़ाने पर वेग स्थिरांक के मान में दोगुनी वृद्धि होती है।
आरेनियस ने ताप एवं वेग स्थिरांक के मध्य में निम्न सम्बन्ध स्थापित किया
k = Ae-Ea/RT
यहाँ A = आवृत्ति गुणक या आरेनियस गुणक या पूर्व चरघातांकी गुणक।
R = गैस नियतांक
Ea = सक्रियण ऊर्जा
T = ताप
k = वेग नियतांक

प्रश्न 9.
अभिक्रिया की कोटि और आण्विकता को परिभाषित कीजिए। (1½)
उत्तर:
आणविकता-किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले अभिकारक अणुओं की न्यूनतम संख्या को अभिक्रिया की आणविकता कहते हैं। उदाहरणार्थ-अमोनियम नाइट्राइट को गर्म करने पर होने वाली अभिक्रिया में अमोनियम नाइट्राइट का एक अणु भाग लेता है अतः उसकी आणविकता एक है।
NH4NO2 → 2H2O + N2↑

अभिक्रिया-कोटि-किसी रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थों के अणुओं की वह संख्या जिनका सान्द्रण अभिक्रिया की प्रगति में परिवर्तित होता है, अभिक्रिया की कोटि कहलाती है। उदाहरणार्थ-CH3COOC2H5 + NaOH → CH3COONa + C2H5OH

उपर्युक्त अभिक्रिया में दोनों अभिकारकों के एक-एक अणु की सान्द्रता प्रभावित हो रही है; अतः यह द्वितीय कोटि की अभिक्रिया है परन्तु अभिक्रिया
C12H22O11 + H2O + C6H12O6 + C6H12O6 केवल C12H22O11 की सान्द्रता में परिवर्तन होने पर अभिक्रिया का वेग परिवर्तित होता है। जल (H2O) की सान्द्रता में परिवर्तन का वेग पर कोई प्रभाव नहीं होता है। अतः अभिक्रिया की कोटि एक है।

प्रश्न 10.
ऐक्टिनाइड्स क्या हैं? इन्हें ऐक्टिनाइड्स क्यों कहा जाता है? इनके प्रमुख उपयोग लिखिए।
उत्तर:
f-ब्लॉक तत्त्वों की दो श्रेणियाँ होती हैं1. लैन्थेनाइड श्रेणी तथा 2. ऐक्टिनाइड श्रेणी। ऐक्टिनाइड श्रेणी में थोरियम से लेकर लॉरेन्शियम तक के चौदह तत्त्वों को ऐक्टिनाइड्स कहा जाता
है। ये तत्त्व आवर्त सारणी में ऐक्टिनियम का अनुसरण करते हैं तथा भौतिक व रासायनिक गुणों में उससे समानता भी प्रकट करते हैं। इसलिए इन्हें ऐक्टिनाइड्स कहा जाता है।

ऐक्टिनाइडों के उपयोग

  • यूरेनियम तथा प्लूटोनियम का मुख्य उपयोग नाभिकीय रिएक्टर से परमाणु ऊर्जा उत्पादन में ईंधन के रूप में किया जाता है। प्लूटोनियम का उपयोग परमाणु हथियार बनाने में भी किया जाता है।
  • थोरियम ऑक्साइड का उपयोग चमकने वाले गैस मेन्टल के निर्माण में होता है।
  • यूरेनियम के लवणों का उपयोग हरे रंग के काँच के निर्माण में होता है।
  • थोरियम लवण का उपयोग आजकल कैंसर के उपचार में होता है।

प्रश्न 11.
निम्नलिखित प्रेक्षणों को स्पष्ट कीजिए – (¾ + ¾ = 1½)
(अ) d-श्रेणी के तत्व f-श्रेणी के तत्वों की तुलना में अधिक संख्या में ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित करते हैं।
उत्तर:
d-श्रेणी में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या अधिक होती है जो कि आबन्ध निर्माण में भाग लेते हैं। इसका कारण कम प्रभावी नाभिकीय आवेश होता है। इस कारण से d-ब्लॉक के तत्व अधिक संख्या में ऑक्सीकरण संख्या प्रदर्शित करते हैं। वहीं -ब्लॉक के तत्वों में f-कक्षकों के दुर्बल परिरक्षण प्रभाव के कारण नाभिकीय आवेश अधिक प्रभावी हो जाता है तथा आबन्ध निर्माण में कम इलेक्ट्रॉन भाग लेते हैं, इस कारण :- श्रेणी के तत्व कम मात्रा में ऑक्सीकरण अवस्थाएँ प्रदर्शित करते हैं।

(ब) Cu+ लवण रंगहीन जबकि Cu2+ लवण रंगीन होते हैं।
उत्तर:
Cu+ आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं होते हैं, इस कारण इसमें d-d संक्रमण नहीं होता है। फलस्वरूप Cu+ आयन व इसके लवण रंगहीन होते हैं जबकि Cu2+ आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉन उपस्थित होते हैं, इस कारण d-d संक्रमण आसानी से होता है और Cu2+ आयन रंगीन हो जाते हैं। इन आयनों का व इनके लवणों का रंग नीला होता है।

प्रश्न 12.
(अ) वोल्फ-किश्नर अपचयन पर टिप्पणी लिखिए।
उत्तर:
जब ऐल्डिहाइड या कीटोन के हाइडाजोन को सोडियम ऐथॉक्साइड के साथ 453 K ताप पर गर्म किया जाता है। तब N, गैस निकल जाती है. तथा ऐल्केन बनती है, यह अभिक्रिया वोल्फ किश्नर अपचयन कहलाती है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 4

(ब) कार्बोक्सिलिक अम्लों के क्वथनांक लगभग समान अणुभार वाले ऐल्डिहाइडों तथा कीटोनों से उच्च होते हैं, क्यों ?
उत्तर:
कार्बोक्सिलिक अम्लों में अतिरिक्त H-बन्ध – उपस्थित होने के कारण ये द्विलक बनाते हैं अतः इसका क्वथनांक अधिक होता है।

(स) एथेनॉइक अम्ल की वाष्प प्रावस्था में बनने वाले द्विलक की संरचना बनाइए। (½ + ½ + ½ = 1½)
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 5

प्रश्न 13.
डाइएथिल इथर तथा एथेनॉल मे विभेद कीजिए।
उत्तर:

डाइएथिल ईथर एथेनॉल
1. इसकी गन्ध काफी विशिष्ट होती है। 1. इनकी ऐल्कोहॉलिक गन्ध होती है।
2. यह आयोडोफॉर्म परीक्षण नहीं देता है। 2. यह आयोडो फॉर्म परीक्षण देता है।
3: यह ऑक्सीजन से क्रिया करके परॉक्साइड बनाता है। 3. ऑक्सीजन के साथ क्रिया करके यह परॉक्साइड नहीं बनाता।
4. यह कमरे के ताप पर गैस है। 4. यह कमरे के ताप पर  द्रवीय अवस्था में होता है

प्रश्न 14.
(अ) कीटोनों के क्वथनांक समावयवी ऐल्डिहाइडों से उच्च होते हैं, क्यों? कारण लिखिए।
उत्तर:
कीटोनों में दो इलेक्ट्रॉन विमोचक ऐल्किल समूह उपस्थित होते हैं जबकि ऐल्डिहाइडों में एक समूह उपस्थित होता है जिसके परिणामस्वरूप कीटोनों में ऐल्किल समूह ऐल्डिहाइडों से अधिक ध्रुवीय होता है। अतः कीटोनों के क्वथनांक समावयवी ऐल्डिहाइडों से उच्च होते हैं।

(ब) ऐल्डिहाइड तथा कीटोनों के हाइड्रोजोनों का निर्माण प्रबल अम्लीय माध्यम में नहीं किया जा सकता, क्यों? (¾ + ¾ = 1½)
उत्तर:
हाइड्राजोनों का निर्माण कार्बोनिल यौगिकों की हाइड्राजीन से क्रिया द्वारा होता है जो कि नाभिकस्नेही की तरह कार्य करता है। प्रबल अम्लीय माध्यम में हाइड्राजीन प्रोटॉनीकृत हो जाती है। अतः यह नाभिकस्नेही के समान कार्य करने के योग्य नहीं रहती जिसके परिणामस्वरूप ऐल्डिहाइड तथा कीटोनों को प्रबल अम्लीय माध्यमों में नहीं बनाया जा सकता।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

प्रश्न 15.
एथेनॉल एवं 3-मेथिल पेन्टेन 2-ऑल से प्रारम्भ कर 2-एथॉक्सी 3-मेथिल पेन्टेन के विलियम्सन संश्लेषण की अभिक्रिया। लिखिए। (1½)
उत्तर:
विलियम्सन संश्लेषण SN2 अभिक्रिया है अतः इस संश्लेषण की सफलता के लिए ऐल्किल हैलाइड प्राथमिक (1°) होना चाहिए। अतः ऐल्किल हैलाइड एथेनॉल से प्राप्त होना चाहिए तथा ऐल्कॉक्साइड आयन 3-मेथिल पेण्टेन-2-ऑल से प्राप्त होना चाहिए। पूर्ण संश्लेषण निम्नवत् होगा
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 6

खण्ड – (स)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 16.
(अ) वेग नियम को परिभाषित कीजिए।
(ब) प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए वेग स्थिरांक 60 s-1 है। अभिकारक को अपनी प्रारम्भिक सान्द्रता से घटकर \(\frac{1}{16}\) वाँ भाग रह जाने में कितना समय लगेगा? (1 + 2 = 3)
अथवा
(अ) प्लेटिनम की सतह पर अमोनिया के अपघटन से हाइड्रोजन एवं नाइट्रोजन गैसें प्राप्त होती हैं। शून्य कोटि की इस अभिक्रिया का वेग स्थिरांक 1.5 × 10-4 mol s-1 है तब N2 एवं H2 के बनने का वेग ज्ञात कीजिए।
(ब) (i) अभिक्रिया की कुल कोटि का परिकलन कीजिए जिसका वेग नियत है। वेग = k[NH3]5/2 [O2]1/2.
(ii) किसी रासायनिक अभिक्रिया के वेग को प्रभावित करने वाले दो कारकों को लिखिए। (iii) संघट्टों के प्रभावी संघट्ट होने के लिए दो परिस्थितियाँ लिखिए। (1 + 2 = 3)
उत्तर:
(अ) वह गणितीय व्यंजक जो अभिकारकों की मोलर सान्द्रता पर अभिक्रिया के वेग की प्रायोगिक निर्भरता को व्यक्त करता है, वेग नियम कहलाता है। यदि एक सामान्य अभिक्रिया
aA + bB → उत्पाद
का वेग A की सान्द्रता की घात p तथा B की सान्द्रता की घात q पर निर्भर करता है, तो
वेग =k[A]P [B]
जहाँ k वेग स्थिरांक अथवा दर स्थिरांक है। उपर्युक्त समीकरण को ही वेग नियम कहते हैं।

(ब) प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए,
t = \(\frac{2 \cdot 303}{k}\) log \(\frac{[\mathrm{A}]_{0}}{[\mathrm{~A}]}\)
चूँकि प्रश्नानुसार, अभिकारक प्रारम्भिक सान्द्रता का केवल \(\frac{1}{16}\) वाँ भाग रह जाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 7

प्रश्न 17.
(अ) यद्यपि फीनॉक्साइड आयन की अनुनादी संरचनाएँ कार्बोक्सिलेट आयन की तुलना में अधिक हैं, परन्तु कार्बोक्सिलिक अम्ल फीनॉल की अपेक्षा प्रबल अम्ल है, क्यों
(ब) साइक्लोहेक्सेनकार्बेल्डिहाइड की निम्नलिखित अभिकर्मकों के साथ अभिक्रिया से बनने वाले उत्पादों को पहचानिए
(i) PhMgBr एवं तत्पश्चात् Hgo+
(ii) सेमीकार्बेजाइड एवं दुर्बल अम्ल (1 + 2 = 3)
अथवा
(अ) कार्बोक्सिलिक अम्ल की अनुनादी संरचनाएँ बनाइए।
(ब) एक कार्बनिक यौगिक ‘A’ जिसकी विशिष्ट गन्ध है, NaOH के साथ अभिक्रिया करने पर दो यौगिक ‘B’ तथा ‘C’ बनाता है। यौगिक ‘B’ का अणु सूत्र C7H8O है जो ऑक्सीकरण पर पुनः यौगिक ‘A’ देता है। यौगिक ‘C’ एक अम्ल का सोडियम लवण है जो सोडा लाइम के साथ गर्म करने पर एक ऐरोमैटिक · हाइड्रोकार्बन ‘D’ देता है। A, B,C तथा D की संरचनाएँ प्राप्त कीजिए। (1 + 2 = 3)
उत्तर:
(अ) कार्बोक्सिलेट आयन में ऋणावेश दो ऑक्सीजन परमाणुओं पर विस्थापित होता है जबकि फीनॉक्साइड आयन में ऋणावेश एक ऑक्सीजन परमाणु पर ही विस्थापित होता है, इसलिए फीनॉक्साइड आयन की तुलना में कार्बोक्सिलेट आयन अधिक स्थायी होता है। फलस्वरूप कार्बोक्सिलिक अम्ल फीनॉल की तुलना में प्रबल अम्ल होते हैं।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 8

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

प्रश्न 18.
(अ) ऐनिलीन के डाइएजोटीकरण से क्या अभिप्राय है? अभिक्रिया का समीकरण लिखिये।
(ब) एनिलीन की हिन्सबर्ग अभिकर्मक के साथ होने वाली अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए। (1½ + 1½ = 3)
अथवा
(अ) निम्नलिखित अभिक्रियाओं से प्राप्त मुख्य उत्पादों की संरचनाएँ लिखिए :
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 9
(ब) दिए गए निर्देश के अनुसार निम्नलिखित यौगिकों को व्यवस्थित कीजिए:
(i) जल में विलेयता के बढ़ते क्रम में : (CH3)2 NH, CH3, NH2,C6H5NH,
(ii) जलीय विलयन में क्षारकीय सामर्थ्य के घटते क्रम में : (CH3)3N, (CH3), NH, CH3NH2
(iii) क्वथनांकों के बढ़ते क्रम में : (C2H5)2 N, (C2H5), N, C2H5NH2 (1½ + 1½ = 3)
उत्तर:
(अ) डाइएजोटीकरण-ऐनिलीन एवं नाइट्रस अम्ल की अभिक्रिया द्वारा 273-258 ताप पर बेन्जीन डाइऐजोनियम क्लोराइड को बनाया जाता है। नाइट्रस अम्ल अभिक्रिया मिश्रण में हो सोडियम नाइट्राइट तथा हाइड्रोक्लोरिक अम्ल की अभिक्रिया से उत्पन्न करते हैं। प्राथमिक ऐरोमैटिक ऐमीन के डाइऐजोनियम में परिवर्तन को डाइएजोटीकरण कहते हैं। अस्थायी प्रकृति के कारण डाइऐजोनियम लवण का भण्डारण नहीं करते और बनते ही तुरन्त प्रयोग कर लेते हैं।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 10

(ब) ऐनिलीन की अभिक्रिया निम्न के साथ इस प्रकार होती हैहिन्सबर्ग अभिकर्मक से-बेन्जीन सल्फोनिल क्लोराइड (C6H5SO2Cl) जिसे हिन्सबर्ग अभिकर्मक कहते हैं। प्राथमिक ऐमीन या ऐनिलीन के साथ यह अभिकर्मक सल्फोनैमाइड बनाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 11

खण्ड – (द)
निबन्धात्मक प्रश्न

प्रश्न 19.
(अ) क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धान्त के आधार पर संकुल [Ti(H2O)6]3+ के बैंगनी रंग की व्याख्या कीजिए।
(ब) संयोजकता आबन्ध सिद्धान्त के आधार पर [CO(C2O4)3]– में आबन्ध की प्रकृति की विवेचना कीजिए। (2 + 2 = 4)
अथवा
(अ) [Fe(H2O)6]3+ प्रबल अनुचुम्बकीय है, जबकि [Fe(CN)6]3- दुर्बल अनुचुम्बकीय है। क्यों?
(ब) [CONH3)6]3+ एक आन्तरिक कक्षक संकुल है जबकि [Ni(NH3)6]2+ एक बाहृय कक्षक संकुल है। क्यों?
(स) [CO(NH3)5Cl]SO4 तथा [CO(NH3)5SO4]Cl आयनन समावयव हैं। क्यों? कारण लिखिए। (1½ + 1½ + 1 = 4)
उत्तर:
(अ) क्रिस्टल क्षेत्र सिद्धान्त के अनुसार, [Ti(H2O)6]3+ बैंगनी रंग का होता है, क्योंकि इसमें धातु के d-कक्षक का एक इलेक्ट्रॉन संकुल की निम्नतम ऊर्जा अवस्था (t2g) से उत्तेजित होकर इससे अगले उच्च रिक्त e कक्षक में चला जाता है।

अतः [(t2g)1 (eg)0 → (t2g)° (eg)] संक्रमण अर्थात् d-d संक्रमण के कारण [Ti(H2O)6]3+ बैंगनी रंग का दिखाई देता है।

(ब) [Co(C2O4)3]3- यहाँ Co का परमाणु क्रमांक 27, इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 3d7 4s2 तथा ऑक्सीकरण संख्या (+ 3) है। यहाँ C2O42- एक प्रबल क्षेत्र लिगैण्ड है तथा यह इलेक्ट्रॉनों का युग्मन कर आन्तरिक कक्षक संकुल बनाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 12
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 13
ज्यामितीय – अष्टफलकीय
संकरण – d2sp3
रंग – रंगहीन (अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की अनुपस्थिति के कारण)
चुम्बकत्व – प्रतिचुम्बकीय (अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की अनुपस्थिति के कारण)
संकुल – यह एक आन्तरिक कक्षक (निम्न चक्रण) संकुल है।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi

प्रश्न 20.
(अ) निम्नलिखित यौगिकों को क्वथनांकों के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए
CH3CH2CH2CHO,CH3CH2CH2CH2OH, H5C2 – O – C2H5, CH2CH2CH2CH2CH3
(ब) एक कार्बनिक यौगिक (A) जिसका आण्विक सूत्र C8H8O है, 2, 4-डाइ-नाइट्रोफेनिल हाइड्राजीन (2,4-डी. एन.पी.) अभिकर्मक के साथ नारंगी- लाल अवक्षेप प्रदान करता है और सोडियम हाइड्रॉक्साइड की उपस्थिति में आयोडीन के साथ गर्म करने पर एक पीले रंग का अवक्षेप बनाता है। यह यौगिक टॉलेन-अभिकर्मक अथवा फेहलिंग-विलयन को अपचित नहीं करता और न ही यह ब्रोमीन जल अथवा बेयर अभिकर्मक को वर्णविहीन करता है। यह क्रोमिक अम्ल द्वारा प्रबल ऑक्सीकरण से एक कार्बोक्सिलिक अम्ल (B) बनाता है जिसका आण्विक सूत्र C7H6O2 है। यौगिक (A) व (B) को पहचानिए एवं प्रयुक्त अभिक्रियाओं को समझाइए। (1 + 3 = 4)
अथवा
(अ) निम्नलिखित अभिक्रियाओं से प्राप्त उत्पादों की संरचना लिखिए
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 14
(ब) एथिलबेन्जीन तथा एटाइरीन को बेन्जोइक अम्ल में कैसे परिवर्तित किया जा सकता है?
(स) ऐसीटिलीन का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए। (2 + 1 + 1 = 4)
उत्तर:
(अ) क्वथनांकों का बढ़ता हुआ क्रमऐल्केन <. ईथर < ऐल्डिहाइड < ऐल्कोहॉल अतः CH3CH2CH2CH2CH3 < C2H5 – O – C2H5 < CH3CH2CH2CHO < CH3CH2CH2CH2OH

(ब) यौगिक (A) 2, 4-डी.एन.पी. व्युत्पन्न निर्मित करता है। अतः यह यौगिक कोई ऐल्डिहाइड अथवा कीटोन है। चूँकि यह टॉलेन अभिकर्मक अथवा फेहलिंग विलयन को अपचयित नहीं करता, इसलिए यौगिक (A) एक कीटोन ही होना चाहिए। यौगिक A आयोडोफॉर्म परीक्षण देता है। अतः यह मेथिल कीटोन ही होना चाहिए। यौगिक (A) का आण्विक सूत्र संकेत देता है कि यह अत्यधिक असंतृप्त है। परन्तु फिर भी यह ब्रोमीन जल अथवा बेयर अभिकर्मक को वर्णविहीन नहीं करता। इससे प्रदर्शित होता है कि असंतृप्तता ऐरोमैटिक वलय के कारण है। यौगिक 8 एक कीटोन का ऑक्सीकरण उत्पाद है, अतः यह कार्बोक्सिलिक अम्ल होना चाहिए। यौगिक B का आण्विक सूत्र यह दर्शाता है कि यह बेन्जोइक अम्ल होना चाहिए। अतः यौगिक (A) एक मोनो प्रतिस्थापित ऐरोमैटिक मेथिल कीटोन होना चाहिए। यौगिक (A) का आण्विक सूत्र यह दर्शाता है कि यह फेनिलमेथिलकीटोन (ऐसीटोफीनोन) होना चाहिए। अभिक्रियाएँ निम्न प्रकार से होंगी
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 6 with Answers in Hindi 15

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

April 12, 2022 by Prasanna Leave a Comment

Students must start practicing the questions from RBSE 12th English Model Papers Set 8 with Answers provided here.

RBSE Class 12 English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Time : 2 Hours 45 min.
Max. Marks : 80

General Instruction to the Examinees :

  • Candidates must write first their Roll Nos. on the question paper.
  • All the questions are compulsory.
  • Write the answer to each question in the given answer book only.
  • For questions having more than one part, the answers to those parts are to be written together in continuity.
  • This paper is divided into four sections A, B, C and D. All sections are compulsory.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Section – A

Question 1.
Choose the correct alternative-

(i) What was the rattrap seller doing when the Ironmaster came into the forge? (1)
(a) weeping
(b) reading
(c) sitting
(d) lying
Answer:
(d) lying

(ii) When anybody showed skin eruptions he would receive ……………………………….. (1)
(a) ointment
(b) castor oil
(c) both (a) and
(b) (d) none of these
Answer:
(c) both (a) and

(iii) For the ragpickers, garbage is a kind of ……………………………….. (1)
(a) gold
(b) silver
(c) stone
(d) iron
Answer:
(a) gold

(iv) When M. Hamel was giving to leave the country next day, her sister was : (1)
(a) watering plants
(b) studying in the class
(c) cooking food
(d) packing trunks
Answer:
(d) packing trunks

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

(v) Initially, the narrator started to swim with the help of ……………………………….. (1)
(a) rope
(b) water wings
(c) clothes
(d) nothing
Answer:
(b) water wings

(vi) What did the rattrap seller leave for Edla before going? (1)
(a) a letter
(b) a small rattrap
(c) three ten-kronor notes
(d) all of these
Answer:
(d) all of these

(vii) Nature is like an endless fountain of ……………………………….. drink. (1)
(a) mortal
(b) immortal
(c) cold
(d) hot
Answer:
(b) immortal

(viii) The needle used by aunt is made of ……………………………….. (1)
(a) steel
(b) silver
(c) gold
(d) ivory
Answer:
(d) ivory

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

(ix) Where did  the poet have a security check with her old mother? (1)
(a) at the bus stand
(b) at the railway station
(c) at the airport
(d) at home
Answer:
(c) at the airport

(x) The slum children live in a ……………………………….. street. (1)
(a) open
(b) narrow
(c) wide
(d) beautiful
Answer:
(b) narrow

(xi) The earth can teach us to remain ……………………………….. when every thing seems to be dead. (1)
(a) prosperous
(b) alive
(c) cheerful
(d) sad
Answer:
(b) alive

(xii) The representative of the planters offered to refund ……………………………….. (1)
(a) 10%
(b) 25%
(c) 50%
(d) 100%
Answer:
(b) 25%

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Question 2.
Combine the sentences using the words given in brackets:
(i) This is the pen. I was looking for it. (which) (1)
(ii) I met a man. His leg was broken, (whose) (1)
Answer:
(i) This is the pen which I was looking for.
(ii) I met a man whose leg was broken.

Question 3.
Fill in the blanks by choosing words given in brackets:
(i) Lalita is a scientist a good teacher. (not only .but also/so that/too to) (1)
(ii) I shall teach him he is weak, (because/yet) (1)
(iii) The Second World War in 1939. (broke out/broke into) (1)
(iv) Drinking … his ruin, (brought out/brought about) (1)
(v) (I can repay the amount any moment, (by/at) (1)
(vi) A woman a child is coming here, (with/in) (1)
Answer:
(i) not only but also
(ii) because
(iii) broke out
(iv) brought about
(v) at
(vi) with

Section – B

Question 4.
Read the passage given below and answer the questions that follow:

‘Today’s woman is a highly self-directed person, alive to the sense of her dignity and the importance of her functions in the private domestic domain and the public domain of the world of work. Women are rational in approach, careful in handling situations and want to do things as best as possible. ‘The Fourth World Conference of Women held in Beijing in September 1995 had emphasised that no enduring solution of society’s most threatening social, economic and political problems could be found without the participation and empowerment of women. The 1995 World Summit for Social Development had also emphasised the pivotal role of women in eradicating poverty and mending the social fabric.

The Constitution of India has conferred on women equal rights and opportunities – political social, educational and of employment-with men. Because of oppressive traditions, superstitions, exploitation and corruption, a majority of women are not allowed to enjoy the rights and opportunities, bestowed on them. One of the major reasons for this state of affairs is the lack of literacy and awareness among women.

Education is the main instrument through which we can narrow down the prevailing inequality and accelerate the process of economic and political change in the status of women.

The role of women in a society is very important. Women’s education is the key to a better life in the future. A recent World Bank study says that educating girls is not a charity, it is good economics, and if developing nations are to eradicate poverty, they must educate the girls. The report says that the economic and social returns on investment in education of the girls considerably affect the human development index of the nation. Society would progress only if the status of women is respected and the presence of an educated woman in the family would ensure education of the family itself. Education and empowerment of women are closely related.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Women’s education has not received due care and attention from the planners and policy makers. The National Commission for Women has rightly pointed out that even after so many years of independence, women continue to be treated as the single largest group of backward citizens of India. The role of women in overall development has not been fully understood nor has it been given its full weight in the struggle to eliminate poverty, hunger, injustice and inequality at the national level. Even when we are living in the 21st century, our society still discriminates against women in matters of their rights and privileges and prevents them from participating in the process of national and societal progress. Various committees and commissions have been constituted before and after independence to evaluate the progress in women’s education and to suggest ways and means to enhance the status of women.

(i) Mention some of the qualities of a modem woman. (2)
(ii) Which is the main instrument through which we can narrow down the prevailing inequality for women? (2)
(iii) Mention the recent World Bank study, according to the passage. (2)
(iv) Why have various committees and commissions been constituted before and after independence? (2)
(v) Find the similar word for ‘got’ and antonym for ‘equality’ from the passage. (2)
Answer:
(i) There are two main qualities of a modem woman
(a) She is alive to the sense of her dignity and the importance of her functions.
(b) She is rational in approach and careful in handling situations.
(ii) Education is the main instrument through which we can narrow down the prevailing inequality for women.
(iii) A recent World Bank study says that educating girls is not a charity, it is good economics, and if developing nations are to eradicate poverty, they must educate the girls.
(iv) Various committees and commissions have been constituted before and after independence to evaluate the progress in women’s education.
(v) received inequality.

Question 5.
Read the passage given below and answer the questions that follow:

A priest, of a famous temple on a high hill in Assam was widely known and respected as a great scholar. When he was on his death-bed, he called the trustee of the temple and told him to select and appoint only a ‘human being’ as his successor.

After his death, a day was set for the selection of the new priest. On the scheduled day, starting at dawn, the aspirants started trekking the steep and torturous climb to the temple.

As the route to the temple was difficult full of thorns and stones, many aspirants got minor cuts and bruises on their feet and hands.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

After breakfast, the selection process started. The trustee asked all the aspirants to recite difficult ‘Shlokas’ or verses from the sacred texts. He also asked them to explain various procedures of priesthood. By afternoon, as the selection process was about to end, one young man walked slowly into the temple. The trustee noticed him and asked, “Young man, you are very late. What took you so long? Why are your clothes tom? Why are your feet and hands bleeding badly?”

The young man replied, “I know, sir, I am late and so I cannot participate. But please let me rest a while and let my wounds be treated. Then I will go back.”

But the trustee was curious. He asked- again, “But how did you get hurt so badly, did you follow the same route as the others?”

“Yes, sir, I did”, replied the young man/ (1)’Biit I thought, I must remove all the thorns and sharp stones from the path so that when people come to pray in this temple, they must not get hurt. That is why I got late and hurt myself badly. I apologize for the delay and it will not be fair to the others if I participated.”

The trustee heard him intently, smiled and said, “Congratulations ! You have been chosen. You are a true ‘human being’ to be the successor of our holy priest.”

This statement infuriated the other participants. They demanded, “What do you mean? Are we not human?”

The trustee replied, “Our old priest used to say that even animals know how to watch for their self-interest they know how to-avoid danger, how to search for food and so on. Only a human being knows how to care for others. This young man not only thought about others, but he also cleared the path so that no one would get hurt. So he qualifies as a ‘human being to be the successor of the eat old priest.”

(i) Who did the selection process start? (1)
(ii) What did the trustee ask the aspuans to do? (1)
(iii) I low did the young man get hurt badly
(iv) Why were the aspirants infuriated? (1)
(v) Why was the young man selected as the new priest of the tempie? (1)
Answer:
(i) The selection process started after breakfast.
(ii) The trustee asked all the aspirants to recite difficult ‘Shlokas’ or verses from the sacred text and to explain various procedures of priesthood in the selection test.
(iii) The young man got hurt badly while removing all the thorns and sharp stones from the path of the temple.
(iv) The aspirants were infuriated because the trustee called the young man a true ‘human being’ and chose him as the successor of the holy priest.
(v) The young man was selected as the new priest of the temple because as a human being he not only thought about others but he also cleared the path so that no one would get hurt.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Write the answers of the following in about 20 words:

Question 6.
Why does Derry go back to Mr Lamb? (On the Face of It) (1)
Answer:
Derry finds Mr Lamb’s talks motivating. He leams from him to overcome his sense of inferiority. He likes his company and so goes back to him.

Question 7.
How did Zitkala-Sa feel when her hair was shingled? (Memories of Childhood) (1)
Answer:
Zitkala-Sa felt anguished and ashamed when her long hair was shingled. She was feeling herself like an animal driven by a herder.

Question 8.
What does the third level refer to?
Answer:
The third level refers to another level at the Grand Central Station is New York which the narrator imagined to exist. In reality there were only two levels. Charley imagined that he had accidentally found himself at the third level.

Question 9.
What did the Maharaja do to get more tigers to hunt? (The Tiger King) (1)
Answer:
To get more tigers to hunt, the Maharaja married a princess from a state which had a great population of the tigers.

Question 10.
How were Sadao and Hana married to each other? (The Enemy) (1)
Answer:
Dr Sadao told his father about his love for Hana. His father first confirmed that she was of pure Japanese race. Then they were married.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Write the answers of the following in about 30-40 words:

Question 11.
Why did Gandhiji scold the lawyers? (Indigo) (2)
Answer:
Muzzafarpur lawyers who frequently represented peasant groups in court came to meet Gandhiji. He chided them for charging big fee from the poor sharecroppers. He told them that there was no use to take such matters to the law courts.

Question 12.
How did M. Hamel display his love for the French language? (The Last Lesson) (2)
Answer:
M. Hamel is a great lover of his language. He says that French is the most beautiful language in the world. It is the clearest and the most logical language.

Question 13.
Do we experience things of beauty only for short moments or do they make a lasting impression on us? (A Thing of Beauty) (2)
Answer:
Things of beauty make a lasting impression on us. They are a source of lasting joy, as the poet says in the beginning of the first stanza that ‘a thing of beauty is a joy forever.’ They leave an indelible impression on our minds which goes on increasing.

Question 14.
Why do you think Aunt Jennifer created animals that are so different from her own character? What might the poet be suggesting through this difference? (Aunt Jennifer’s Tigers) (2)
Answer:
Aunt Jennifer has truly created tigers so different from her own character. They pace in sleek chivalric certainty. On the other hand, Jennifer herself is surrounded by the burdensome responsibilities of her married life. They suggest her suppressed feelings.

Question 15.
Why has the mother been compared to the late winter’s moon’? (My Mother at Sixty-six) (2)
Answer:
The late winter’s moon appears dull and shrouded. It loses its brightness. So the poet compares her aged mother’s pale and ashen withered face to the late winter’s moon.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Question 16.
How does Derry react to see Mr Lamb in the garden? (On the. Face of It) (2)
Answer:
Derry had entered the garden thinking it to be a lonely place. When he finds Mr Lamb inside, he feels caught. He explains to Mr Lamb that he did not intend stealing apples.

Question 17.
Why did Bama feel that the elderly man’s behaviour was funny? (Memories of Childhood) (2)
Answer:
While returning home one day, Bama saw an elderly person carrying d food packet by its string. He was keeping the packet away, from him. This way of holdings the packet seemed very funny to her.

Question 18.
How did Charley reach the third level of Grand Central Station? (The Third Level) (2)
Answer:
One evening Charley reached the Grand Central Station. He strangely happened to notice a doorway and followed the steps that led him to the third level of Grand Central Station.

Write the answers of the following in about 60-80 words:

Question 19.
Describe the plight of the children like Saheb that take rag-picking as their way of life. (Lost Spring) (3)
OR
How did the author emerge as a perfect swimmer by hiring an instructor? (Deep Water)
Answer:
Saheb is a small boy who belongs to a family of ragpickers. Children like him are cursed to live a life of sheer poverty. They are devoid of even the basic needs of life. They live in poorly built hutments amidst lots of filth. What to say of nutritious food and proper clothing, even fresh air and water are a luxury to them.

They have to live a life of humiliation. They are made to toil and are treated in a very inhuman way. The very thought of them brings tears to one’s eyes.
OR
The author was determined to overcome his fear of water. Therefore, he hired an instructor to learn swimming and w7as able to shed off his terror step by step. In the first phase, a belt was tightened around him attached to a rope which passed through a pulley. The instructor held the other end of the rope and he swam back and forth.

Next he was taught to exhale under the water and inhale outside the water. After this, the instructor held him at the side of the pool and had him kick with legs for weeks. His legs were now under control.
Thus, emerged a swimmer by integrating all these lessons in one.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Question 20.
Attempt a character sketch of the peddler in the story ‘The Rattrap”. (The Rattrap) (3)
OR
The lesson ‘Indigo’ brings out several qualities of Gandhiji’s character. What are these? (Indigo)
Answer:
His personality – The rattrap peddler was a tall, lean man who lived the life of a vagabond. He was always lost in his own imagination. He wore rags, his cheeks were sunken and hunger gleamed in his eyes.

His livelihood – He went round selling self-made small rattraps of wire. He had some human weaknesses like thievery and begging to fulfil his basic needs. His philosophy – He feels that the world is just like a big rattrap. It exists only for the purpose of setting baits for people and to trap them.

His inner goodness – Influenced with Edla’s good behaviour, he repents over his mistake and returns the money stolen by him.
OR
Gandhiji was a very simple man. He was available even to an illiterate peasant-like Rajkumar Shukla. He did everything systematically. He did not at once plunge into fight. Instead, he first understood the problem and worked out a plan and acted accordingly. The impetus behind all his actions was the plight of the poor and the downtrodden. And as for his courage, it was extraordinary excellence. He was also a good administrator. During his long stay at Champaran, he kept a long-distance watch on his ashram through mail.

Question 21.
How would you describe the behavior of the Maharaja’s minions towards him? Do (- you find them truly sincere towards him or are they driven by fear when they obey him? Do we find a similarity in today’s political order? (The Tiger King) (3)
OR
How will you justify Sadao’s decision of helping Tom escape free? (The Enemy)
Answer:
The Maharaja orders his Dewan to find out a tiger at any cost. Being afraid of losing his job, the poor Dewan brings a tiger from the zoo. The Maharaja misses his last target (the hundredth tiger). The hunters instead of telling him the truth, shoot the tiger themselves. Otherwise they could lose their jobs. Same is the political order of today. The employees are not truly sincere to the government. Their main aim is to keep their officers pleased to win their favour.
OR
This decision of Dr Sadao was the decision of a kind soul. I find it the most suitable decision a doctor could take. He took this bold step with the moral support of the General.

The general would not like to see Dr Sadao in any trouble because he could need Dr Sadao any time in his personal treatment. In this way his decision of making Tom escape free was right.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Question 22.
What is the message of the play ‘On the Face of It’? (On the Face of It) (3)
on
Hama’s experience is that of a victim of the caste system. What kind of discrimination does Kala-Sa’s experience depict? What are their responses to their respective situations? (Memories of Childhood)
Answer:
The play gives the message that due respect should be given to the physically impaired people. We should treat them as normal persons and help them keep their self respect.

The physically impaired persons should also not foster inferiority complex. They should think of themselves as normal members of the society.
OR
The experiences of Bama and Zitkala-Sa depict the humiliation suffered by the oppressed people of the society. They both are from marginalised communities.

Bama suffers from the evil of untouchability prevailing in India. The people of her caste have to bow low to the so-called upper caste people. Bama fights against this situation by studying hard and attaining a high position. Zitkala-Sa is a native Indian in America. She sees the Americans imposing their culture on other communities living in their country. Her long and thick hair is shingled against her will. As a child, she opposed the act by kicking and scratching.

Section – D

Question 23.
Your parents and you are in search of a bride for your elder brother. Write an advertisement to get it published in the matrimonial columns of a newspaper. (4)
OR
The Principal, Sunshine Public School, Dindigul has invited the Inspector of Police (Iraffic) to deliver a lecture on ‘Road Safety’ in her school. Draft a notice informing rhe students to assemble in the school auditorium.
Answer:
Bride Wanted
Reputed affluent Brahmin family seeks very beautiful, fair, professionally qualified, good natured, homely girl for tall, handsome, vegetarian, non-smoker, Anshik-Manglik, 23/160 MBA from UK (full time), Area Manager, MNC Car Co., 12 lacs p.a. & residing in own flat at Mumbai, caste no bar. Send photo and biodata to: Box No – 72881 or E-Mail- matri2308@gmail.com
OR
Sunshine Public School, Dindigul April 12, 20…
Notice
Lecture On Road Safety
All the students are hereby informed that our school has invited Mr Mohan Verma, the Inspector of Police (Traffic), to deliver a lecture on ‘Road Safety’. The seminar will take place in the school auditorium at 11.00 am on April 14, 20_ _

All students are advised to assemble in the school auditorium in time.

Dr Mahima Gupta
Principal

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Question 24.
Put the following information in the form of a report in about 100 words : (4)
(1) Vinoba Nagar, (2) roads dirty, (3) pits full of stagnant water, (4) drains overflow, f (5) heaps of rubbish and filth, (6) mosquitoes and flies, (7) epidemics may break out.
OR
Translate the passage into Hindi.
The word ‘discipline’ means the training of the mind to produce self-control and habits of obedience. A disciplinarian trains himself in accordance with rules. He subjects himself to a certain mode of life. Discipline is needed in all walks of life but it is urgently needed in a family. If a family is disciplined, it will lead to its progress and prosperity.

I Discipline is a very important factor in the educational institutions. It is needed in schools, colleges and universities. As students come from different families, cultures and religions, they are required to be more disciplined.

Order and safety which are the first and foremost factors for the growth and development of civilization are not possible without discipline.
Answer:

Report on Insanitary Conditions
(by Yatharth, a reporter)

Sriganganagar, July 8 Most of the roads and streets in Vinoba Nagar of Purani Abadi are dirty. The ^weepers do not perform their duty. There are pits full of water. The drains are over flowing and blocked. There are heaps of garbage everywhere. The entire locality is full of mosquitoes. Lack of sanitation is a recurring problem in the area. Rainy season is also approaching. During rainy season the problem becomes more serious. Any mishappening may take place any time. Some epidemics may break out if necessary steps are not immediately taken by the authorities. The inhabitants of the locality are in great trouble.
OR
अनुशासन शब्द का अर्थ है-आत्मनियन्त्रण और आज्ञापालन की आदत डालने के लिए मस्तिष्क का प्रशिक्षण। एक अनुशासनप्रिय व्यक्ति स्वयं को नियमों के अनुरूप प्रशिक्षित करता है। वह एक खास तरह का जीवन जीने लगता है। जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन की आवश्यकता है परन्तु परिवार में इसकी आवश्यकता बहुत ज्यादा है। यदि परिवार अनुशासित है तो वह विकसित एवं समृद्ध होगा। अनुशासन वर्तमान शिक्षा संस्थाओं में एक महत्त्वपूर्ण घटक है। इसकी विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्व-विद्यालयों में आवश्यकता है। क्योंकि विद्यार्थी विभिन्न परिवारों, संस्कृतियों और धर्मों से आते हैं, तो उनसे अधिक अनुशासित होने की अपेक्षा की जाती है। व्यवस्था और सुरक्षा जो कि सभ्यता की वृद्धि एवं विकास में प्रमुख घटक हैं, अनुशासन के बिना सम्भव नहीं है।

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Question 25.
Imagine that you are Shasharik Dubey from Jodhpur. Write a letter to the Editor of Lokswami expressing grief over the children committing crimes. (4)
OR
Write a letter on behalf of M/s Sita Ram Om Prakash, 18 Chaura Rasta, Jaipur to M/s Gupta & Sons, 14-A/21, Kanhaiya Street, Sikar sending quotation for woolen clothes and their rates of discount and terms regarding payment.
Answer:
P-51 Shri Ram Marg Jodhpur
12 December 20_ _
The Editor
The Lokswami
Jodhpur

Subject : Children committing crimes

Dear Sir,
Time and again we read about children committing crimes (e.g. the four boys accused of stabbing another boy….now being tried as adults). My question is where are the parents and why are they not being brought up to answer and be responsible for their child’s behavior?

Children learn by example. Sometimes that example is by something hot ‘being done or a parent not standing up for a principle.

Parents need be held accountable for their children committing such types of wicked crimes.

Yours faithfully
Shashank

OR
M/s Sita Ram Qm Prakash
18 Chaura Rasta
Jaipur
16 January 20_ _
M/s Gupta & Sons
14-A/21 Kanhaiya Street
Sikar
Subject – Reply about quotation for woollen clothes

Dear Sirs,
With reference to your letter asking quotation for woollen clothes, we are sending you the following quotations :

Items Quantity Scheme/Discount Amount
Sweaters 1 dozen + 1 piece ₹ 1512/-
Caps 1 dozen + 2 piece ₹ 138/-
Socks 1 dozen + 2 piece ₹ 312/-

We accept payment only through RTGS/NEFT in advance.

RBSE 12th English Compulsory Model Paper Set 8 with Answers

Yours faithfully
For M/s Sita Ram Dm Prakash
Prabhu Dayal
(Manager)

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

April 12, 2022 by Fazal Leave a Comment

Students must start practicing the questions from RBSE 12th Chemistry Model Papers Model Paper Set 5 with Answers in Hindi Medium provided here.

RBSE Class 12 Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

पूर्णांक: 56
समय: 2 घण्टा 45 मिनट

परीक्षार्थियों के लिए सामान्य निर्देश :

  • परीक्षार्थी सर्वप्रथम अपने प्रश्न-पत्र पर नामांक अनिवार्यतः लिखें।
  • सभी प्रश्न करने अनिवार्य हैं।
  • प्रत्येक प्रश्न का उत्तर दी गई उत्तर-पुस्तिका में ही लिखें।
  • जिन प्रश्नों में आन्तरिक खण्ड हैं, उन सभी के उत्तर एक साथ ही लिखें।
  • प्रश्न का उत्तर लिखने से पूर्व प्रश्न का क्रमांक अवश्य लिखें।

खण्ड – (अ)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न

प्रश्न 1.
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर का सही विकल्प चयन कर उत्तर पुस्तिका में लिखिए
(i) एक ठोस यौगिक XY की NaCl संरचना है। यदि धनायन की त्रिज्या 100 pm है तो ऋणायन (Y) की त्रिज्या होगी
(अ) 275.1 pm
(ब) 322.5 pm
(स) 241.5 pm
(द) 165.7 pm
उत्तरः
(स) 241.5 pm

(ii) भर्जन किया जाता है
(अ) ऑक्साइड अयस्क में
(ब) सिलिकेट अयस्क में
(स) सल्फाइड अयस्क में
(द) कार्बोनेट अयस्क में।
उत्तरः
(स) सल्फाइड अयस्क में

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

(iii) [Co(NH3)4 Cl2] Br2 एवं [Co(NH3)4 Br2] Cl2 का युगल दर्शाएगा-
(अ) बंधनी समावयवता
(ब) हाइड्रेट समावयवता
(स) आयनन समावयवता
(द) उपसहसंयोजन समावयवता
उत्तरः
(स) आयनन समावयवता

(iv) फॉस्जीन है
(अ) PH3
(ब) POCl3
(स) CS
(द) COCl2
उत्तरः
(द) COCl2

(v) क्लोरोफॉर्म का प्रयोग होता है
(अ) एक कीटनाशक के रूप में
(ब) एक फफूंदीनाशक के रूप में
(स) औद्योगिक विलायक के रूप में
(द) अवशोषक के रूप में
उत्तरः
(स) औद्योगिक विलायक के रूप में

(vi) फीनॉल का 0.20% विलयन निम्न में से किस रूप में कार्य करता है?
(अ) ऐन्टीसेप्टिक
(ब) प्रतिऑक्सीकारक
(स) ज्वरनाशक
(द) ऐन्टीबायोटिक
उत्तरः
(अ) ऐन्टीसेप्टिक

(vii) वसा के साथ आँत में अवशोषित होने वाले विटामिन हैं-
(अ) A, D
(ब) B, C
(स) A, C
(द) B, D
उत्तरः
(अ) A, D

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

(viii) बायोटीन यीस्ट में पाये जाने वाला कार्बनिक पदार्थ है। इसे अन्य किस नाम से पुकारते हैं?
(अ) विटामिन H
(ब) विटामिन K
(स) विटामिन E
(द) विटामिन B12
उत्तरः
(अ) विटामिन H

(xi) वह विटामिन जो न तो जल में और न ही वसा में विलेय है-
(अ) बायोटीन
(ब) थायमीन
(स) कैल्सीफेरॉल
(द) ये सभी
उत्तरः
(अ) बायोटीन

प्रश्न 2.
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(i) मैट में मुख्यतः ……………………… होता है।
उत्तरः
Cu2s + FeS

(ii) कॉपर का प्रमुख अयस्क ……………………….. है।
उत्तरः
चैलको पायराइट

(iii) Mn2+ में उपस्थित कुल अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या ……………….. है।
उत्तरः
5

(iv) K2SO4.Al2(SO4)3 24H2O के जलीय विलयन में उपस्थित आयनों के नाम ………………….. तथा ………………………… हैं।
उत्तरः
K+, Al3+, SO42-

प्रश्न 3.
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न
(i) किस प्रकार के यौगिक शॉट्की दोष दर्शाते हैं ? दो उदाहरण दीजिए।
उत्तर:
यह दोष उन क्रिस्टलों में पाया जाता है जो उच्च आयनिक यौगिक होते हैं, जिनमें धनायनों तथा ऋणायनों के आकारों में बहुत अधिक अन्तर नहीं पाया जाता है; जैसे-NaCl, KBr, KCI, CsCl आदि।

(ii) साधारणतया किसी विलायक में विलेय को घोलने पर उसका क्वथनांक बढ़ जाता है। क्यों? उचित कारण दीजिए।
उत्तर:
किसी विलायक में कोई अवाष्पशील पदार्थ घोलने पर विलयन का वाष्पदाब कम हो जाता है, जिसके परिणामस्वरूप विलयन का क्वथनांक बढ़ जाता है।

(iii) समपरासरी विलयन किसे कहते हैं?
उत्तर:
ऐसे विलयन, जिनके परासरण दाब समान ताप पर समान हों, समपरासरी विलयन कहलाते हैं। दो समपरासरी विलयनों को अर्द्ध-पारगम्य झिल्ली द्वारा पृथक् करने पर परासरण नहीं होता हैं|

(iv) कॉपर के दो प्रमुख अयस्कों के नाम तथा सूत्र लिखिए।
उत्तर:
कॉपर के दो प्रमुख अयस्क क्यूप्राइट (Cu2O) व कॉपर पायराइट (CuFeS2) हैं।

(v) Cr2+ एक प्रबल अपचायक है क्यों, कारण दीजिए।
उत्तर:
Cr2+ एक प्रबल अपचायक है क्योंकि Cr2+ से Cr2+ बनने में 4 का 3 में परिवर्तन हो जाता है। इनका t2g3 विन्यास अधिक स्थायी है।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

(vi) इलेक्ट्रॉन आकर्षी समूह का फीनॉल की अम्लता पर क्या प्रभाव पड़ता है?
उत्तर:
फीनॉल में बेन्जीन वलय पर इलेक्ट्रॉन आकर्षी समूह उपस्थित होने पर फीनॉल की अम्लीयता बढ़ जाती है।

(vii) यूरिया का संरचनात्मक सूत्र बनाइए एवं IUPAC नाम लिखिए।
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 1

(viii) नाइट्रो बेन्जीन का Zn + HCl की उपस्थिति में अपचयन पर अभिक्रिया समीकरण लिखिए।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 2

खण्ड-(ब)
लघूत्तरात्मक प्रश्न

प्रश्न 4.
KBr का घनत्व 2.75g cm-3 है। एकक कोष्ठिका के कोर की लम्बाई 654 pm है। दिखाइये कि KBr फलक केन्द्रित घनीय संरचना है। (1½)
उत्तर:
d = \(\frac{n m}{\mathrm{~N}_{\mathrm{A}}(a)^{3}}\)
दिया हुआ है-d = 2.75 g cm-3
a = 654 pm = 6.54 × 10-8cm,
M = 39 + 80 = 119g mol-1
n = \(\frac{\mathrm{d} \times \mathrm{N}_{\mathrm{A}} \times \dot{a}^{3}}{M}\)
= \(\frac{2.75 \times 6.023 \times 10^{23} \times\left(6.54 \times 10^{-8}\right)^{3}}{119}\)
= 3.9 ≈ 4
चूंकि कणों की संख्या = 4 है जोकि फलक केन्द्रित घनीय संरचना में होते हैं। अत: KBr की संरचना फलक केन्द्रित घनीय है।

प्रश्न 5.
(अ) षट्कोणीय क्रिस्टल तन्त्र हेतु अक्षीय कोणों के मान लिखिए।
(ब) सिलिकॉन में बोरोन अपमिश्रित करने पर किस प्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त होता है? समझाइए। (¾ + ¾ = 1½)
उत्तर:
(अ) षट्कोणीय क्रिस्टल तन्त्र हेतु अक्षीय कोण-
α = β = 90°, γ = 120°

(ब) सिलिकॉन में बोरोन अपमिश्रित करने पर pप्रकार का अर्द्धचालक प्राप्त होता है। Si में चार संयोजी इलेक्ट्रॉन होते हैं। B जिसके संयोजी कोश में तीन इलेक्ट्रॉन होते हैं, वह निकट के Si परमाणुओं से तीन बन्ध बना पाता है। इस प्रकार प्रत्येक B परमाणु पर एक इलेक्ट्रॉन न्यून छिद्र बन जाता है। इलेक्ट्रॉन न्यून होने के कारण यह छिद्र धन आवेशित बन जाता है। विद्युत क्षेत्र के प्रभाव में निकट के Si परमाणु से इलेक्ट्रॉन आकर इस छिद्र को भरता है, परिणामस्वरूप उस स्थान पर धनात्मक छिद्र बन जाता है। इलेक्ट्रॉन इन धनात्मक छिद्रों के माध्यम से धनात्मक इलेक्ट्रोड की ओर गमन करते हैं और ऐसा प्रतीत होता है कि धनात्मक छिद्र ऋणात्मक इलेक्ट्रोड की ओर गमन कर रहे हैं। इस प्रकार के अर्द्धचालक p-प्रकार के अर्द्धचालक कहलाते हैं।

प्रश्न 6.
परासरण क्या है ? परासरण दाब के लिए व्यजंक लिखिए। (1½)
उत्तर:
विलायक के अणुओं का अर्द्धपरासरण झिल्ली में होकर शुद्ध विलायक से विलयन की ओर या तनु विलयन से सान्द्र विलयन की ओर स्वतः प्रवाह परासरण कहलाता है। परासरण दाब के लिए व्यंजक PV = nRT
जहाँ P = विलयन का परासरण दाब (वायुमण्डल में)
V = विलयन का आयतन (लीटर में)
n = विलेय के मोलों की संख्या
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 3
T = परमताप और R = विलयन स्थिरांक = 0.082 लीटर-वायु/डिग्री/मोल

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

प्रश्न 7.
27°C ताप पर यूरिया के 0.01 M विलयन का परासरण दाब ज्ञात कीजिए। (1½)
[R = 0.0821 L atmk-1 mol-1]
उत्तर:
परासरण दाब (π) = RT
π = CRT
यहाँ C = 0.01 M
R = 0.0821 L atm K-1 mol-1
T = 27°C + 273 = 300 K
अतः π = 0.01 × 0.0821 × 300
= 0.2463 atm

प्रश्न 8.
एक अभिक्रिया A के प्रति प्रथम तथा B के प्रति द्वितीय कोटि की है।
(अ) अवकलन वेग समीकरण लिखिए।
(ब) B की सान्द्रता तीन गुनी करने से वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
(स) A तथा B दोनों की सान्द्रता दोगुनी करने से वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? (½ + ½ + ½ = 1½)
उत्तर:
(अ) अभिक्रिया की दर या वेग
= \(\frac{d x}{d t}\) = K[A][B]2
यहाँ अवकलन वेग समीकरण,
दर = k[A][B]2

(ब) माना कि [A] = a, [B] = b
चूँकि [B] की सान्द्रता तीन गुनी कर दी गई है, अतः
वेग = k [A] [B]2.
(वेग)1 = ka × b2 …….(i)
[B] = 3b, तब
(वेग)2 = ka × (3b)2 …….(i)
समी. (i) व (ii) से,
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 4
अर्थात् अभिक्रिया का वेग नौ गुना बढ़ जायेगा।

(स) [A] तथा [B] दोनों की सान्द्रता दोगुनी करने पर,
[A] = 2a, [B] = 2b, तब
(वेग)1 = ka × b2 ……(iii)
(वेग)2 = k × 2a × (2b)2 …(iv)
समी. (ii) व (iv) से,
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 5
अर्थात् अभिक्रिया का वेग आठ गुना हो जायेगा।

प्रश्न 9.
रासायनिक अभिक्रिया में 10°C ताप वृद्धि से वेग स्थिरांक में लगभग दोगुनी वृद्धि हो जाती है। नामांकित वितरण वक्र से समझायें। (1½)
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 6
किसी पदार्थ के तापमान में वृद्धि द्वारा सक्रियण ऊर्जा से अधिक ऊर्जा प्राप्त संघट्ट करने वाले अणुओं की संख्या के मान में वृद्धि होती है।
जैसा किं चित्र से स्पष्ट है कि वक्र में (i + 10) ताप पर सक्रियण ऊर्जा या इससे अधिक ऊर्जा प्राप्त अणुओं को प्रदर्शित करने वाला क्षेत्रफल लगभग दोगुना हो जाता है अतः अभिक्रिया वेग दोगुना हो जाता है।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

प्रश्न 10.
कारण बताइए
(अ) निर्जल कॉपर सल्फेट सफेद है, परन्तु हाइड्रेटेड कॉपर सल्फेट नीला है, क्यों?
(ब) Zn2+ आयनों के लवण सफेद, परन्तु Cu2+ के नीले होते हैं, क्यों? (¾ + ¾ = 1½)
उत्तर:
(अ) हाइड्रेटेड कॉपर सल्फेट में [Cu (H2O)4]2+ आयन पाया जाता है जो कि नीले रंग का होता है तथा यहाँ Cu2+ आयन मुक्त होता है जबकि निर्जल कॉपर सल्फेट में Cu2+ आयन मुक्त नहीं होता है, इस कारण यह सफेद रंग का होता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 7

(ब) Zn2+ आयनों के लवण सफेद किन्तु Cu2+ के नीले होते हैं क्योंकि Zn2+ आयनों में d-कक्षक पूर्ण रूप से भरे होते हैं; अंत: यहाँ d-d संक्रमण सम्भव नहीं होता है। जबकि Cu2+ आयनों में अयुग्मित इलेक्ट्रॉन की उपस्थिति के कारण d-d संक्रमण सम्भव है। इस कारण ये संक्रमण के लिए दृश्य प्रकाश से लाल रंग के प्रकाश को शोषित कर लेते हैं तथा नीले रंग के प्रकाश को उत्सर्जित करते हैं जिससे ये नीले रंग के दिखाई देते हैं।

प्रश्न 11.
निम्न के कारण लिखिए
(अ) मैंगनीज (Z = 25) की तृतीय आयनन ऊर्जा अनापेक्षित रूप से उच्च होती है। क्यों ?
(ब) जलीय विलयन में Ti(Z = 22) की सर्वाधिक स्थायी ऑक्सीकरण अवस्था +4 होती है। क्यों.? (¾ + ¾ = 1½)
उत्तर:
(अ) मैंगनीज जिसका परमाणु क्रमांक 25 है, का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास [Ar] 4s2 3d5 है, जबकि दो इलेक्ट्रॉनों के निकल जाने के बाद Mn का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास Mn2+ = [Ar] 3d5 रह जाता है अर्थात् d-कक्षक अर्द्धपूरित होकर स्थायी विन्यास . प्राप्त कर लेता है। अतः तृतीय इलेक्ट्रॉन को Mn2+ से निकालने के लिए अत्यधिक उच्च ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि Mn की तृतीय आयनन ऊर्जा अनापेक्षित रूप से उच्च होती है।

(ब) Ti (Z = 22) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास [Ar] 3d24s2 होता है। चार इलेक्ट्रॉनों के निकल जाने के बाद विन्यास स्थायी उत्कृष्ट गैस आर्गन के समान हो जाता है। अतः Ti की +4 ऑक्सीकरण अवस्था सर्वाधिक स्थायी होती है।

प्रश्न 12.
समीकरण सहित परिभाषित कीजिए:
(अ) राइमर-टीमन अभिक्रिया
(ब) फ्रीडेल-क्राफ्टस ऐसीटिलन अभिक्रिया (¾ + ¾ = 1½)
उत्तर:
(अ) जब फीनॉल की क्रिया क्लोरोफार्म तथा क्षार के साथ 333 – 343 K ताप पर कराते हैं तो हाइड्रॉक्सी बेन्जेल्डिहाइड प्राप्त होता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 8

(ब) बेन्जीन या प्रतिस्थापित बेन्जीन से-निर्जल | ऐलुमिनियम क्लोराइड की उपस्थिति में बेन्जीन या प्रतिस्थापित बेन्जीन, अम्ल क्लोराइड के साथ अभिक्रिया कर संगत कीटोन देते हैं। यह अभिक्रिया प्रीडेल-क्राफ्ट्स ऐसीटिलन अभिक्रिया (Friedal Craft’s Acylation reaction) कहलाती है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 9

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

प्रश्न 13.
निम्नलिखित अभिक्रियाओं के उत्पाद/उत्पादों को लिखिए (¾ + ¾ = 1½)
(अ)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 10
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 11

(ब)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 12
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 13

प्रश्न 14.
(अ) किस प्रकार के ऐल्डिहाइड कैनिजारो अभिक्रिया देते हैं?
(ब) श्मिट अभिक्रिया द्वारा प्राथमिक ऐमीन कैसे बनायी जाती है? रासायनिक समीकरण भी दीजिए। (½ + ½ + ½ = 1½)
उत्तर:
(अ) ऐल्डिहाइड जिनमें 2-हाइड्रोजन नहीं होती, जैसे फॉर्मेल्डिहाइड तथा बेन्जेल्डिहाइड, कैनिजारो अभिक्रिया देते हैं।
(ब) कार्बोक्सिलिक अम्ल को हाइड्राजोइक अम्ल (N3H) के साथ सान्द्र H2SO4 की उपस्थिति में गर्म करने पर प्राथमिक ऐमीन बनती है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 14

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

प्रश्न 15.
निम्नलिखित अभिक्रिया के उत्पादों की संरचना लिखिए (¾ + ¾ = 1½)
(अ)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 15
उत्तर:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 16

(ब)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 17
उत्तर:
NaBH4 एक दुर्बल अपचायक है। यह ऐल्डिहाइड/ कीटोन को अपचयित कर सकता है, परन्तु एस्टर को नहीं।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 18

खण्ड – (स)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

प्रश्न 16.
(अ) आहेनियस समीकरण के आधार पर Ink एवं 1/T के मध्य आरेख बनाइए।
(ब) एक यौगिक के 1 मोल से प्रारम्भ करने पर यह ज्ञात हुआ कि 1 घण्टे में अभिक्रिया तीन-चौथाई पूर्ण हो जाती है। वेग स्थिरांक की गणना कीजिए यदि अभिक्रिया प्रथम कोटि का अनुसरण करती है। (1½ + ½ = 3)
अथवा
(अ) दर्शाइए कि प्रथम कोटि अभिक्रिया के लिए 75% पूर्ण होने में लगा समय अर्द्ध आयु का दुगुना होता है।
(ब) किसी अभिक्रिया R → P के लिये विशा ने R की सान्द्रता एवं समय के मध्य एक ग्राफ खींचा। इस ग्राफ के आधार पर निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए.
(i) वक्र का ढाल क्या इंगित करता है?
(ii) वेग स्थिरांक की इकाई क्या है? (1½ + ½ = 3)
उत्तर:
(अ) In k एवं \(\frac{1}{T}\) के मध्य आरेख
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 19

(ब) प्रथम कोटि की अभिक्रिया के लिए,
k = \(\frac{2.303}{t}\) log\(\frac{a}{a-x}\)
a = 1 मोल,, a – x = 1 – \(\frac{3}{4}\) = \(\frac{1}{4}\) मोल,
t = 1 घण्टा
k = \(\frac{2.303}{1}\) log\(\frac{1}{\frac{1}{4}}\) = 2.303 log 4
= 1.386 प्रति घण्टा

प्रश्न 17.
(अ) वु अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
(ब) एक अणुक नाभिक स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया की क्रियाविधि समझाइए। (1½ + ½ = 3)
अथवा
(अ) हंसडीकर अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
(ब) (i) बेंजिल क्लोराइड में हैलोजन परमाणु से बंधित कार्बन की संकरित अवस्था लिखिए।
(ii) द्विअणुक नाभिक स्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया की क्रियाविधि समझाइए। (1 + 2 = 3)
उत्तर:
(अ) शुष्क ईथर में हैलो एल्केन की क्रिया सोडियम से कराने पर ऐल्केन बनते हैं जिसमें सम संख्या में कार्बन परमाणु होते हैं इसे वु अभिक्रिया कहते हैं-
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 20

(ब) एक अणुक नाभिकस्नेही प्रतिस्थापन अभिक्रिया दो पदों में पूर्ण होती है-
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 21
यह एक प्रथम कोटि अभिक्रिया है क्योंकि अभिक्रिया का वेग धीमे पद पर निर्भर करता है अतः वेग = K[RX]
उदाहरण: तृतीयक ब्यूटिल ब्रोमाइड का जल अपघटन
(CH3)3C – Br + H2O → (CH3)3C – OH + HBr

क्रियाविधि:
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 22

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

प्रश्न 18.
(अ) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीनों की नाइट्रस अम्ल से क्रिया लिखिए।. (ब) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन को गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण से नहीं बनाया जा सकता है, क्यों?(1 + 2 = 3)
अथवा
(अ) ट्राइमेथिलेमीन तथा n-प्रोपिलेमीन का अणुभार समान होता है लेकिन ट्राइमेथिलेमीन निम्न ताप 276 K) तथा n-प्रोपिलेमीन अधिक ताप (322 K) पर उबलता है। क्यों।
(ब) क्या होता है जब R – N = C का जल अपघटन अम्लीय माध्यम में किया जाता है? रासायनिक समीकरण लिखिए।
(स) नाइट्रोबेन्जीन के उदासीन माध्यम में अपचयन की अभिक्रिया लिखिए। (1 + 1 + 1 = 3)
उत्तर:
(अ)
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 23

(ब) ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन को गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण के द्वारा नहीं बनाया जा सकता है। क्योंकि गैब्रिएल थैलिमाइड संश्लेषण कार्बनिक हैलोजन यौगिक पर थैलिमाइड ऋणायन द्वारा नाभिकरागी अभिक्रिया पर निर्भर करता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 24
ऐरिल हैलाइड सरलता से नाभिकरागी प्रतिस्थापन अभिक्रियाएँ नहीं दर्शाते हैं अतः ऐरोमैटिक प्राथमिक ऐमीन गैब्रिएल थैलिमाइड अभिक्रिया द्वारा नहीं बनाये जा सकते हैं।

खण्ड – (द)
निबन्धात्मक प्रश्न

प्रश्न 19.
(अ) FeSO4 विलयन तथा (NH4)2SO4 विलयन का 1 : 1 मोलर अनुपात में मिश्रण Fe2+ आयन का परीक्षण देता है, परन्तु CuSO4, व जलीय अमोनिया का 1:4 मोलर अनुपात में मिश्रण Cu2+ आयनों का परीक्षण नहीं देता। समझाइए, क्यों ?
(ब) संयोजकता आबन्ध सिद्धान्त के आधार पर समझाइए कि वर्ग समतलीय संरचना वाला [Ni(CN)4]2- आयन प्रतिचुम्बकीय है तथा चतुष्फलकीय ज्यामिति वाला [NiCl4]2- आयन अनुचुम्बकीय है। (2 + 2 = 4)
अथवा
(अ) [NiCl4]2- अनुचुम्बकीय है जबकि [Ni(CO)4] प्रति चुम्बकीय है; यद्यपि दोनों की चतुष्कलकीय हैं। क्यों?
(ब) वर्ग समतली [Pt(CN)4]2- आयन में अयुग्मित इलेक्ट्रॉनों की संख्या बताइए। (3 + 1 = 4)
उत्तर:
(अ) FeSO4 विलयन तथा (NH4)2SO4 विलयन का 1 : 1 मोलर अनुपात में मिश्रण द्विक लवण बनाता है। यह द्विक लवण FeSO4.(NH4)2SO4.6H2O (मोहर लवण) है जो विलयन में आयनित होकर Fe2+ आयन देता है! इसलिए यह Fe2+ आयनों का परीक्षण देता है।
CuSO4 व जलीय विलयन का 1 : 4 मोलर अनुपात में मिश्रण संकर लवण बनाता है जिसका सूत्र [Cu (NH3)4]2+ है। संकुल आयन, [Cu(NH3)4]2+ आयनित होकर Cu2+ आयन नहीं देता है। इसलिए यह Cu2+ आयनों का परीक्षण नहीं देता।

(ब) [Ni(CN)4]2- का चुम्बकीय व्यवहार
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 25
उपर्युक्त संकुल [Ni(CN)4]2- में कोई भी अयुग्मित इलेक्ट्रॉन नहीं है अतः यह प्रतिचुम्बकीय है।
[NiCl4]2- का चुम्बकीय व्यवहार-इसमें Cl– एक दुर्बल क्षेत्र लिगैण्ड है। इस कारण यह इलेक्ट्रॉनों का युग्मन नहीं करता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 26
उपर्युक्त संकुल अनुचुम्बकीय है क्योंकि इसमें अयुग्मित इलेक्ट्रॉन उपस्थित हैं।

RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi

प्रश्न 20.
(अ) प्रयोगशाला में फॉर्मेल्डिहाइड बनाने की अभिक्रिया दीजिए। इसकी (1) सान्द्र NaOH घोल तथा (ii) अमोनिया के साथ होने वाली अभिक्रियाओं को समीकरण सहित समझाइए।
(ब) एक कार्बनिक यौगिक Aजिसका अणुसूत्र C5H10 है, ब्रोमीन जल को रंगहीन करता है। यौगिक A अपचयन करने पर 2 मेथिल ब्यूटेन और ओजोनीकरण करने पर ऐथेनल तथा प्रोपेनोन देता है। यौगिक A की पहचान कीजिए। सम्बन्धित अभिक्रियाओं के समीकरण दीजिए। (2 + 2 = 4)
अथवा
(अ) ग्लेशियल ऐसीटिक अम्ल का निर्माण किस प्रकार किया जाता है, अभिक्रिया समीकरण दीजिए तथा परीक्षण को समझाइए।
(ब) फॉर्मेल्डिहाइड तथा ऐसीटेल्डिहाइड में अन्तर लिखिए। (3 + 1 = 4)
उत्तर:
(अ) प्रयोगशाला में फॉर्मेल्डिहाइड बनाना-मेथिल ऐल्कोहॉल के उत्प्रेरित ऑक्सीकरण द्वारा प्रयोगशाला में फॉमेल्डिहाइडउ (HCHO) बनाया जाता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 27

(i) सान्द्र NaOH घोल से अभिक्रिया – फॉर्मेल्डिहाइड की सोडियम हाइड्रॉक्साइड (NaOH) के सान्द्र विलयन से क्रिया कराने पर मेथिल ऐल्कोहॉल और सोडियम फॉर्मेट बनता है।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 28
यह अभिक्रिया कैनिजारो अभिक्रिया कहलाती है।

(ii) अमोनिया से अभिक्रिया: फॉर्मेल्डिहाइड सान्द्र अमोनिया के साथ अभिक्रिया करके हेक्सामेथिलीन टेट्राऐमीन बनाती है। जिसे हेक्सामीन या यूरोट्रापिन कहते हैं।
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 29

(ब) यौगिक के अणुसूत्र C5H10 ये इसके
RBSE 12th Chemistry Model Paper Set 5 with Answers in Hindi 30
होने की सम्भावना लगती है। चूँकि ओजोनीकरण के उपरान्त एथेनैल तथा प्रोपेनोन बनता है तथा यह ब्रोमीन जल को रंगहीन करता है। इससे यौगिक की असंतृप्त होने की पुष्टि होती है।

यौगिक के अपचयन से 2-मेथिल ब्यूटेन बनता है।

« Previous Page
Next Page »

Primary Sidebar

Recent Posts

  • RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 6 Decimal Numbers Additional Questions
  • RBSE Solutions for Class 11 Psychology in Hindi Medium & English Medium
  • RBSE Solutions for Class 11 Geography in Hindi Medium & English Medium
  • RBSE Solutions for Class 3 Hindi
  • RBSE Solutions for Class 3 English Let’s Learn English
  • RBSE Solutions for Class 3 EVS पर्यावरण अध्ययन अपना परिवेश in Hindi Medium & English Medium
  • RBSE Solutions for Class 3 Maths in Hindi Medium & English Medium
  • RBSE Solutions for Class 3 in Hindi Medium & English Medium
  • RBSE Solutions for Class 4 Hindi
  • RBSE Solutions for Class 4 English Let’s Learn English
  • RBSE Solutions for Class 4 EVS पर्यावरण अध्ययन अपना परिवेश in Hindi Medium & English Medium

Footer

RBSE Solutions for Class 12
RBSE Solutions for Class 11
RBSE Solutions for Class 10
RBSE Solutions for Class 9
RBSE Solutions for Class 8
RBSE Solutions for Class 7
RBSE Solutions for Class 6
RBSE Solutions for Class 5
RBSE Solutions for Class 12 Maths
RBSE Solutions for Class 11 Maths
RBSE Solutions for Class 10 Maths
RBSE Solutions for Class 9 Maths
RBSE Solutions for Class 8 Maths
RBSE Solutions for Class 7 Maths
RBSE Solutions for Class 6 Maths
RBSE Solutions for Class 5 Maths
RBSE Class 11 Political Science Notes
RBSE Class 11 Geography Notes
RBSE Class 11 History Notes

Copyright © 2023 RBSE Solutions

 

Loading Comments...